Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Dehat209121

प्रीमियम दूध डेयरी चालक पर अज्ञात हमलावरों ने किया जानलेवा हमला

Jun 11, 2024 08:38:43
Gajner, Uttar Pradesh
कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर में देर रात प्रीमियम दूध डेयरी की गाड़ी के चालक पर जानलेवा हमला कर मौके से फरार हो गए। वहीं घटना की जानकारी चालक ने डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। दूध डेयरी संचालक ने मौके पर पहुंचकर चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RTRAJENDRA THACKER
Sept 16, 2025 01:17:43
Sadhara, Gujarat:એન્કર :- કચ્છમાં શિક્ષકોની ઘટ મામલે મુન્દ્રાના મોખા ટોલનાકા ખાતે વિરોધ પ્રદર્શન કરવામાં આવ્યું હતું.... આશાપુરા ચેરીટેબલ ટ્રસ્ટ દ્વારા શિક્ષકોની ઘટ મામલે મોખા ટોલનાકા ખાતે ચક્કાજામ કરીને વિરોધ નોંધાયો હતો ...કચ્છ જિલ્લામાં સૌથી વધારે શિક્ષકોની ઘટ છે તેને લઈને ઘણા સમયથી આંદોલન ચાલી રહ્યું છે....રાજ્ય સરકારે 4100 શિક્ષકોની ખાસ ભરતીની જાહેરાત કરી છે પરંતુ હજુ સુધી કચ્છ જિલ્લામાં માત્ર 1000 શિક્ષકોની જગ્યા ભરાઈ છે... જેને લઈને આજે મોખા ટોલનાકા ખાતે આશાપુરા ચેરીટેબલ ટ્રસ્ટ દ્વારા હાથમાં બેનર અને સૂત્રોચાર સાથે વિરોધ નોંધાવ્યો હતો... વિરોધ પ્રદર્શનને લઈને પોલીસનો ચુસ્ત બંદોબસ્ત ગોઠવી દેવામાં આવ્યો હતો... ટોલનાકા પર ચક્કાજામ કરતા વાહનોની લાંબી કતારો લાગી હતી... આ દરમિયાન પોલીસે વિરોધ કરી રહેલા 50 જેટલા આગેવાનોની અટકાયત કરીને પોલીસ સ્ટેશન લઈ જવામાં આવ્યા હતા..... કચ્છ જિલ્લામાં સૌથી વધારે શિક્ષકોની ઘટ સતાવી રહી છે... શિક્ષકોની ઘટ ના કારણે કચ્છમાં શિક્ષણનું સ્તર કથળી રહ્યું છે ત્યારે કચ્છ જિલ્લામાં ઝડપથી શિક્ષકોની ભરતી કરવામાં આવે તેવી માંગ સાથે આજે વિરોધ કર્યો હતો.. આપને જણાવી દઈએ કે આશાપુરા ચેરીટેબલ ટ્રસ્ટ દ્વારા છેલ્લા ઘણા સમયથી શિક્ષકોની ઘટ મામલે આંદોલન ચલાવવામાં આવી રહ્યું છે... આ મામલે અગાઉ મુખ્યમંત્રી , શિક્ષણ વિભાગ અને કચ્છ કલેકટરને આવેદનપત્ર પાઠવવામાં આવ્યું હતું ...આગામી દિવસોમાં કચ્છમાં શિક્ષકોની ભરતી નહીં કરવામાં આવે તો આંદોલન વધુ ઉગ્ર બને તેવુ લાગી રહ્યું છે... વોક થ્રુ - રાજેન્દ્ર ઠક્કર બાઈક:-01 ગજેન્દ્રસિંહ જાડેજા- પ્રમુખ આશાપુરા ચેરીટેબલ ટ્રસ્ટ બાઈટ -: 02 મંજુલા આહીર - સ્થાનિક ઉમેદવાર
1
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 16, 2025 01:16:14
Damoh, Madhya Pradesh:लड़कियों को स्वरोजगार से जोड़ने की अनूठी पहल, कॉलेज में दिया जा रहा ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण.. एंकर/ स्वावलंबी राष्ट्र और स्वावलंबी नारी का नारा आत्मसात करते हुए लड़कियों को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य को लेकर सूबे में लगातार कोशिशें की जा रही हैं और इन कोशिशों के परिणाम स्वरूप आज नारी शक्ति आत्मनिर्भर भी हो रही है। इसी दिशा में प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने सरकारी कालेजों में पढ़ने वाली छात्राओं को शिक्षा के साथ साथ रोजगारोन्मुखी शिक्षा देने का भी बीड़ा उठाया है। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के तहत लड़कियों को कई तरह के रोजगार से जोड़ने की मुहिम चल रही है। दमोह जिले में इस योजना के तहत जिले के सबसे बड़े महिला महाविद्यालय के एन कालेज में महीने भर का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। इस कार्यक्रम में कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जा रहा है। कालेज प्रबंधन ने जिले की सबसे फेमस ब्यूटीशियन को आमंत्रित कर लड़कियों को प्रशिक्षण दिलाने का काम किया है। इस दौरान छात्राओं ने रुचि लेकर मेकअप करना सीखा तो इसमें खास माने जाने वाले दुल्हन मेकअप को बारीकी से सीखने की कोशिश की। कालेज के प्राचार्य के मुताबिक लड़कियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ये कार्यक्रम बेहद खास है और इसमें छात्राएं रुचि भी के रही है और आने वाले कल में इसके अच्छे परिणाम आएंगे। बाइट/ निहारिका ( छात्रा के एन कालेज दमोह) बाइट/ सीमा दुबे ( ब्यूटीशियन दमोह) बाइट/ एन पी नायक ( प्राचार्य के एन कालेज दमोह)
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 16, 2025 01:16:06
Damoh, Madhya Pradesh:देर रात पुलिस ने जब्त की अवैध शराब, तीन आरोपी गिरफ्तार.. एंकर/ दमोह जिले में तेजी से फैल रहे नशे के अवैध कारोबार के बीच देर रात जिले की हिंडोरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जब तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई है। दरअसल नाइट गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बाइक से शराब की तश्करी की जा रही है, पुलिस ने जाल बिछाया और लियाकत, सरफराज और अरमान खान को पास से एक बोरे में भरी अवैध शराब की 396 बोतले जब्त की गई है। हिंडोरिया पुलिस के मुताबिक ये अवैध शराब इलाके के ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाय के लिए ले जाई जा रही थी। फ़िलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और एक बड़े गिरोह तक पहुंचने की उम्मीद पुलिस को है। बाइट/ धर्मेंद्र सिंह गुर्जर ( थाना प्रभारी हिंडोरिया दमोह)
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 16, 2025 01:15:53
Sagar, Madhya Pradesh:रफ्तार के कहर ने ढाई साल के मासूम की जान.. एंकर/ सागर से बड़ी खबर है जहां दमोह सागर स्टेट हाइवे पर परसोरिया में एक सड़क हादसे में ढाई साल के मासूम की जान चली गई। सोमवार की देर शाम ढाई साल के मासूम आयुष को लेकर उसके नाना टॉफी दिलाने दुकान पर ले जा रहे थे तभी सड़क पर तेज रफ्तार थार कार ने मासूम को कुचल दिया। गंभीर हालत में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। आयुष नरसिंहपुर जिले का रहने वाला है और कुछ दिन पहले अपने नाना के घर परसोरिया आया था। इस सड़क हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है, सानौधा पुलिस ने कार को जब्त करने के साथ कार चला रहे अमन जैन को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही हे। बाइट/ भरत सिंह ठाकुर ( थाना प्रभारी सानौधा सागर)
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 16, 2025 01:15:44
Noida, Uttar Pradesh:*Lucknow* *गोतस्कर और पुलिस की मुठभेड़, एक गिरफ्तार* लखनऊ में पुलिस और गो तस्करों की मुठभेड़ हुई जिसमें एक गोतस्कर घायल हुआ। जिसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। उसके बाकी साथी अंधेरे का फायदा उठा भागने में कामयाब रहे। 12 सितम्बर को इलाके में गो कशी की घटना घटी थी जिसे लेकर लोगों ने शिकायत की थी। ममल्स में 5 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश की जा रही थी। लखनऊ पुलिस को एक मुखबिर खास के द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग फिर से गोकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई और चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान बदमाशों का पुलिस से आमना-सामना हुआ तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया। जवाब में पुलिस ने अपने बचाव में फायर किया और गोली वसीम को लगी जिससे वो घायल हुआ। उसके बाकी साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। वसीम पर गोकशी के कई मामले पहले से दर्ज है।
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Sept 16, 2025 01:15:36
Shajapur, Madhya Pradesh:रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाजापुर जिला मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूर उज्जैन जिले के ग्राम सनकोटा में सोमवार रात 8 बजे एक कंटेनर ने पांच गायों को रौंद दिया और उसके बाद कंटेनर ने ग्राम बंजारी के समीप एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर सवार बद्रीलाल पिता कालूराम 54 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य घायल है। पांच गायों और एक ग्रामीण की मौत से आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे 52 पर चक्का जाम कर दिया। वे सड़क पर बैठ गए। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए जमकर नारेबाजी भी की। कुछ लोगों ने अपने वाहन को निकालने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट तक की । घटना का वीडियो बना रहे एक राहगीर का मोबाइल भी तोड़ दिया गया। घटना की जानकारी लगते ही शाजापुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई लेकिन घटनास्थल तराना थाना क्षेत्र का होने से वहां के एसडीएम और एसडीओपी पुलिस बल के साथ दो घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के समय पर न पहुंचने से ग्रामीण नाराज हो गए। गायों के शवों को उठाने के लिए जेसीबी और नगरपालिका का वाहन आया तो ग्रामीणों ने उन्हें नहीं उठाने दिया। करीब 2 घंटे बाद तराना एसडीओपी भविष्य भास्कर और तराना एसडीएम बृजेश सक्सेना मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी,तब जाकर करीब 2.5 घंटे बाद जाम खुल सका। तराना एसडीएम से ग्रामीणों ने लिखित में लिया और एसडीएम ने लिखकर दिया मंगलवार को सुबह 10 बजे आकर नेशनल हाईवे के अधिकारियों से चर्चा कर यहां पर स्पीड ब्रेकर बनवाया जाएगा और हाईवे पर घूम रही आवारा गायों को गौशाला में भेजा जाएगा। एसडीएम के लिखित आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। चक्काजाम के दौरान चार एंबुलेंस और कारों को ग्रामीणों ने निकलना दिया। हाईवे पर करीबन 10 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। ग्रामीणों का आरोप था हाईवे पर घूम रही आवारा गायों के लिए कलेक्टर उज्जैन को आवेदन देकर शिकायत भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मामले में तराना एसडीओपी भविष्य भास्कर ने बताया यह घटना रात करीब 8 बजे की है। सनकोटा में नेशनल हाईवे पर कुछ गायें बैठी हुई थी। इसी दौरान शाजापुर की तरफ से तेज गति में आए अज्ञात कंटेनर के चालक ने 5 गायों को रौंद दिया। ग्रामीणों ने कंटेनर को रोकने की कोशिश की तो वह तेज गति में वहां से भाग निकला। इसके बाद कंटेनर ने ग्राम टीटोड़ी के पास एक बाइक को टक्कर मार दी । इससे बाइक सवार बद्रीलाल पिता कालूराम 54 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी और एक अन्य घायल है। पुलिस ने कंटेनर चालक बबलू निवासी एटा यूपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। बाईट-01 बृजेश सक्सेना एसडीएम तराना बाईट-02 भविष्य भास्कर एसडीओपी तराना बाईट-03 स्थानीय बाईट-04 स्थानीय बाईट-05 कंटेनर चालक
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Sept 16, 2025 01:15:21
Shajapur, Madhya Pradesh:रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाजापुर जिला मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूर उज्जैन जिले के ग्राम सनकोटा में सोमवार रात 8 बजे एक कंटेनर ने पांच गायों को रौंद दिया और उसके बाद कंटेनर ने ग्राम बंजारी के समीप एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर सवार बद्रीलाल पिता कालूराम 54 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य घायल है। पांच गायों और एक ग्रामीण की मौत से आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे 52 पर चक्का जाम कर दिया। वे सड़क पर बैठ गए। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए जमकर नारेबाजी भी की। कुछ लोगों ने अपने वाहन को निकालने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट तक की । घटना का वीडियो बना रहे एक राहगीर का मोबाइल भी तोड़ दिया गया। घटना की जानकारी लगते ही शाजापुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई लेकिन घटनास्थल तराना थाना क्षेत्र का होने से वहां के एसडीएम और एसडीओपी पुलिस बल के साथ दो घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के समय पर न पहुंचने से ग्रामीण नाराज हो गए। गायों के शवों को उठाने के लिए जेसीबी और नगरपालिका का वाहन आया तो ग्रामीणों ने उन्हें नहीं उठाने दिया। करीब 2 घंटे बाद तराना एसडीओपी भविष्य भास्कर और तराना एसडीएम बृजेश सक्सेना मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी,तब जाकर करीब 2.5 घंटे बाद जाम खुल सका। तराना एसडीएम से ग्रामीणों ने लिखित में लिया और एसडीएम ने लिखकर दिया मंगलवार को सुबह 10 बजे आकर नेशनल हाईवे के अधिकारियों से चर्चा कर यहां पर स्पीड ब्रेकर बनवाया जाएगा और हाईवे पर घूम रही आवारा गायों को गौशाला में भेजा जाएगा। एसडीएम के लिखित आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। चक्काजाम के दौरान चार एंबुलेंस और कारों को ग्रामीणों ने निकलना दिया। हाईवे पर करीबन 10 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। ग्रामीणों का आरोप था हाईवे पर घूम रही आवारा गायों के लिए कलेक्टर उज्जैन को आवेदन देकर शिकायत भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मामले में तराना एसडीओपी भविष्य भास्कर ने बताया यह घटना रात करीब 8 बजे की है। सनकोटा में नेशनल हाईवे पर कुछ गायें बैठी हुई थी। इसी दौरान शाजापुर की तरफ से तेज गति में आए अज्ञात कंटेनर के चालक ने 5 गायों को रौंद दिया। ग्रामीणों ने कंटेनर को रोकने की कोशिश की तो वह तेज गति में वहां से भाग निकला। इसके बाद कंटेनर ने ग्राम टीटोड़ी के पास एक बाइक को टक्कर मार दी । इससे बाइक सवार बद्रीलाल पिता कालूराम 54 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी और एक अन्य घायल है। पुलिस ने कंटेनर चालक बबलू निवासी एटा यूपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। बाईट-01 बृजेश सक्सेना एसडीएम तराना बाईट-02 भविष्य भास्कर एसडीओपी तराना मनोज जैन शाजापुर मौके से वॉक थ्रू बाईट-03 स्थानीय बाईट-04 स्थानीय बाईट-05 कंटेनर चालक
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Sept 16, 2025 01:13:32
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Sept 16, 2025 01:01:39
Dehradun, Uttarakhand:1609ZUP_doon_cloud burst ब्रेकिंग देहरादून भारी वर्षा के चलते कारलीगाढ सहस्त्रधारा में रात्रि में बादल फटने की घटना; जिला प्रशासन का रेस्क्यू एंड रिलीफ ऑपरेशन जारी जिला प्रशासन ने आसपास के लोगों को रात में ही सुरक्षित स्थान पर किया शिफ्ट घटना की सूचना मिलते ही डीएम सविन बंसल ने संभाली कमान; रात ही विभागों से समन्वय कर; मौके पर भी भेजी रेस्क्यू टीमें एसडीआरएफ; एनडीआरफ; लोनिवि; द्वारा साजो सामान जेसीबी उपकरण सहित रेस्क्यू ऑपरेशन जारी घटना में कुछ दुकान बह गई है; जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है दो लोग मिसिंग बताये जा रहे हैं जिनकी खोजबीन जारी है आपदा के दृष्टिगत अलर्ट मोड में जिला प्रशासन; आईआरएस सिस्टम से जुड़े विभाग सक्रिय मोड में डीएम के निर्देश पर एसडीएम कुमकुम जोशी रात्रि में ही पहुंची घटनास्थल पर
1
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Sept 16, 2025 01:01:27
Patna, Bihar:रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--पटना के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में दो महीने 12 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक कोर्ट में चार्जशीट दाखिल नहीं कर सकी है। हालांकि कानूनी तौर पर पुलिस के पास अभी समय बचा है। इस बीच मामले के मुख्य आरोपी अशोक साव और शूटर उमेश राय ने नार्को एनालिसिस और ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराने से इनकार कर दिया है। पटना पुलिस ने दोनों के खिलाफ इन जांचों के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार 12 सितंबर को हुई सुनवाई में अदालत ने दोनों से राय मांगी। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपनी खराब स्वास्थ्य स्थिति का हवाला देते हुए जांच से इनकार कर दिया। ऐसे में फिलहाल पुलिस की पड़ताल इस दिशा में आगे नहीं बढ़ पाएगी और नार्को टेस्ट या ब्रेन मैपिंग संभव नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि 4 जुलाई 2025 को गांधी मैदान थाना क्षेत्र में खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। WT के साथ
1
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Sept 16, 2025 01:01:03
Jehanabad, Bihar:MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 16-09-2025 SLUG - MURDER A.INTRO - बड़ी खबर जहानाबाद से है जहां दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता को उसके पति ने गोली मारकर हत्या कर दिया है और मौके से फरार हो गया। घटना विशुनगंज थाना क्षेत्र के अल्लाहगंज गांव की है। मृतका अनूप चौधरी की पत्नी प्रतिमा कुमारी बताई जाती है। घटना के संबंध में मृतका के भाई ने बताया कि वह अपने बहन की शादी वर्ष 2022 में हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार अल्लाहगंज निवासी अनूप चौधरी के साथ किया था। शादी के बाद दोनों के एक बच्ची भी हुई। इसी बीच ससुराल वाले खास कर महिला के पति 5 लाख रुपया का मांग करने लगा। परिजनों ने बताया कि दहेज की मांग पूरी करने के लिए उनके परिवार ने कुछ रकम भी दी थी, लेकिन अनूप की मांगें बढ़ती ही गईं। प्रताड़ना से तंग आकर प्रतिमा कुछ समय के लिए अपने मायके चली गई थी। रविवार को अनूप, प्रतिमा को वापस ससुराल ले जाने के लिए उसके मायके पहुंचा। जहां परिजनों के समझाने-बुझाने के बाद वह प्रतिमा को अपने घर लेकर चला गया जहां आज उसकी गोली मारकर हत्या कर दिया और मौके से फरार हो गया। परिजनों का आरोप है कि उसे दो गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही विशुनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। ब Byte-मृतका के परिजन
4
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Sept 16, 2025 01:00:44
Bettiah, Bihar:Reporter ____dhananjay dwivedi Anchor ______ बेतिया से खबर है जहां बेतिया पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है पुलिस ने 6 घंटे के अंदर अपहृत पांच वर्षीय आर्यन को गोरखपुर से बरामद कर लिया है अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है देर रात्रि करीब एक बजे बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने मासूम आर्यन को उसके माता पिता को सुपुर्द कर दिया है बता दे की कल लौरिया थाना अंतर्गत एक निजी स्कूल से नर्सरी क्लास के छात्र आर्यन का अपहरण हो गया था जिसकी सूचना मिलने पर बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में टीम का गठन किया टीम ने स्कूल के शिक्षक सहित दो लोगों से पूछताछ की पुलिस के जांच में खुलासा हुआ की अपहरणकर्ता ने स्कूल के शिक्षक को फोन कर बताया की बच्चे को उसके पिता बुला रहे है शिक्षक ने जबाव दिया की पिता आकर स्कूल से बच्चे को घर ले जाए 12 बजे तक जब बच्चा घर नहीं पहुंचा तब परिजन स्कूल पहुंचे जहां बच्चा नहीं मिला बच्चा नौ बजे टिफिन के समय ही गायब हो गया था उसका बैग स्कूल में ही था बच्चे के पिता अनूप श्रीवास्तव ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जिस नंबर से अपहरणकर्ता ने शिक्षक को फोन किया था वह नंबर दो दिन पहले लिया गया था पुलिस के जांच में मोबाइल नंबर दो दिन का था जिससे बेतिया एसपी को यह पता चल गया की यह अपहरण की वारदात को प्लानिंग कर अंजाम दिया गया है पुलिस ने मोबाइल नंबर को ट्रेस करना शुरू कर दिया एसडीपीओ विवेक दीप को यह जानकारी मिली की अपहरणकर्ता बच्चे को ट्रेन से लेकर गोरखपुर निकल गया है एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गोरखपुर जीआरपी और गोरखपुर एसएसपी से मदद मांगी जीआरपी और स्थानीय पुलिस की मदद से बच्चा को सकुशल गोरखपुर स्टेशन से बरामद कर लिया गया और अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया हालाकि एसडीपीओ विवेक दीप अपहरणकर्ता से 40 किमी की दूरी पर पीछे पीछे पीछा कर रहे थे अपहरणकर्ता काफी शातिर था उसने बच्चा का ड्रेस भी बदल दिया था देर रात्रि एक बजे बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने जब बच्चे को उसकी मां को सुपुर्द किए तो वह पल बेहद भावुक कर देने वाला था मां अपने बच्चे को गले लगा रोने लगी बच्चा सुबह नौ बजे से अपने मां से अलग था मां के लिए बच्चा काफी रो रहा था बेतिया पुलिस की दरियादिली भी देखने को मिली है एक बजे रात में ही बच्चे की मां को लौरिया से बुला मां और बेटे को मिलाया गया बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया की बच्चे का अपहरण प्लानिंग कर की गई थी दो दिन पहले अपहरणकर्ता ने नया मोबाइल नंबर लिया था अपहरण के बाद बच्चे का ड्रेस भी बदल दिया गया था अपहरण की सूचना पर एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में टीम बनाया गया जिसमे बेतिया पुलिस को सफलता मिली है अपहरणकर्ता से पुलिस पूछताछ कर रही है की वह बच्चे का अपहरण क्यों और किस मकसद से किया था बेतिया एसपी ने बताया की लौरिया थानाध्यक्ष भी कल छुट्टी पर थे और नरकटियागंज एसडीपीओ भी छुट्टी पर थे ऐसे में एसडीपीओ विवेक दीप जिन्हे सिंघम कहा जाता है उन्ही के नेतृत्व में टीम बनाया गया और पुलिस को यह सफलता 6 घंटे के अंदर मिल गई पुलिस की इस कार्यवाही की चारो तरफ प्रशंसा हो रही है बाइट__ डॉक्टर शौर्य सुमन_एसपी
1
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Sept 16, 2025 01:00:16
Delhi, Delhi:विसुअल्स -- सीसीटीवी, सभी घायलों की वीडियो, थाना वेलकम शॉट्स इलाके में लोगों की भीड़ यमुनापार का उत्तर पूर्वी जिला के थाना वेलकम इलाके अंतर्गत सुभाष पार्क में बाइक हटाने को लेकर हुए विवाद में हैवानियत की हद पार कर देने वाली वारदात सामने आई है. यह वारदात रोंगटे खड़े कर देने वाली है। जहाँ दो पहिया वाहन (बाइक) हटाने के लिए कहने से नाराज़ पड़ोसी लड़कों नें एक परिवार पर पालतू कुत्ते से हमला कराया साथ ही लोहे की रोड और डंडे से पिटाई कर डाली. इस मामले में महिला समेत 6 लोग घायल हुए हैं. एक शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित चेतन राठौड़ ने बताया कि रविवार रात तकरीबन 11:30 बजे गली के बाहर खड़ी बाईक को पार्किंग में लगाने के लिए उनके पिता 53 वर्षीय अरविंद राठौड़ गली में गए. उनके घर के बाहर पड़ोसी शालू स्वामी अपनी बाइक पर अपने दो साथियों के साथ बैठा हुआ था. पिता ने शालू स्वामी को बाइक हटाने के लिए कहा, जिससे नाराज होकर उसने अपने पड़ोसी के साथ गाली गलोच की. चेतन राठौड़ ने बताया कि इसके बाद उसके पिता ऊपर अपने घर फ्लैट में आ गए. चेतन राठौड़ ने कहा कि उसने शालू स्वामी को फोन कर पिता के साथ की गई बदतमीजी के बारे में पूछा तो उसने उसे नीचे बुलाया जब वह नीचे पहुंचा तो शालू ने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, बीच बचाव करने के लिए उसके भाई उसके पिता चाचा और चचेरा भाई भी पहुंचा इस बीच शालू का एक साथी घर गया और वहां से कुत्ता, रोड और लाठी लेकर वापस आया, इसके बाद तीनों ने मिलकर उसके परिवार के सभी सदस्यों के हैवानियत की साथ मारपीट की, उन पर कुत्ता छोड़ा गया, कुत्ते ने परिवार के लगभग सभी सदस्यों पर हमला किया और उन्हें बुरी तरीके से नोच डाला. परिवार का कहना है कि एक तरफ जहां कुत्ता उन्हें दबोचता दूसरी तरफ आरोपीय उसे पर लोहे के रोड और डंडे से वार करते रहे हैं. उन्होंने परिवार की महिलाओं को भी नहीं छोड़ा. परिवार का कहना है कि हमले में परिवार के 6 सदस्य बुरी तरीके से जख्मी हुए हैं इनमें अरविंद की हालत गंभीर एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनका हाथ पैर को आरोपियों ने तोड़ दिया है. पंडित परिवार का आरोप है कि हमले के बाद पुलिस से शिकायत की गई है लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई तक नहीं की है. वही एक तरफ दिल्ली सरकार कुत्तों को लेकर गंभीर बनी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ इस तरीके की वारदात सामने आती है तो कहीं ना कही अब लोगों में कुत्तों का खौफ बनता चला जा रहा है। rakesh chawla north east delhi 9999186003
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top