Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Dehat209101

गांव में शौचालय निर्माण में घोटाला, 18 शौचालय पाए गए अधूरे

Nov 16, 2024 02:13:32
Mati Kishunpur, Uttar Pradesh

प्रदेश सरकार ने 2017 में हर गरीब को शौचालय देने की योजना शुरू की थी, जिसके तहत ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान ने ठेकेदार के जरिए शौचालय का निर्माण कराया। लेकिन ठेकेदार ने शौचालयों का अधूरा निर्माण किया और ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान ने मिलकर सरकारी धन का गबन किया। यह मामला तब सामने आया जब गांव के एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की। जांच के दौरान एडीओ पंचायत ने पाया कि ग्राम पंचायत के एक ही मजरे में 18 शौचालय अधूरे थे। अब इस मामले में जांच जारी है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBIRENDRA SINHA
Jan 28, 2026 03:03:39
Banka, Bihar:सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम। बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के डटवाटी गांव में एक युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान डटवाटी गांव निवासी दिलीप यादव के पुत्र पियूष कुमार उम्र लगभग 18 वर्ष के रूप में हुई। मृतक के भाई गुलशन कुमार ने बताया कि पियूष रोज की तरह अहले सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकला था, सुबह करीब 5:00 बजे सूचना मिली कि डुमरामा हाई स्कूल के समीप किसी अज्ञात वाहन ने पीयूष को जोरदार टक्कर मार दिया और वाहन चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि पीयूष की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था।
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Jan 28, 2026 03:02:28
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Jan 28, 2026 03:02:15
Gonda, Uttar Pradesh:खबर गोंडा से है। गोंडा जिले में देर रात से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है हल्की हवाओं के साथ गोंडा में रुक-रुक कर बरसात हो रही है। देर रात से हो रही बरसात के कारण गोंडा के तापमान में गिरावट आई है इसके साथ ही साथ गोंडा में ठंड बढ़ गई है। देर रात से लगातार रुक-रुक कर हो रही बरसात के कारण गेहूं किसानों को काफी फायदा हुआ है। अब गेहूं किसानों को अपने खेत की सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी। बरसात होने के कारण करने के बाद पर निकलने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं विद्यालय पढ़ने जाने वाले बच्चों को भी काफी दिक्कतें हो रही हैं। मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ घंटे में तेज बरसात होने को लेकर के अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही साथ आकाशीय बिजली गिरने को लेकर की भी लोगों को चेतावनी जारी की गई है。
0
comment0
Report
HCHEMANT CHAPUDE
Jan 28, 2026 03:01:52
Shirur, Maharashtra:पुणे जिल्ह्यात शरद पवारांच्या राष्ट्रवादीला मोठा धक्का बसलाय. तळेगाव ढमढेरे जिल्हा परिषद गटातील शरद पवारांच्या राष्ट्रवादीचे नेते राहुल कर्पे आणि सारिका कर्पे यांनी शेकडो कार्यकर्त्यांसह उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदें यांच्या उपस्थितीत शिवसेनेत पक्ष प्रवेश केलाय. त्यामुळे शिरूर हवेली विधानसभा मतदारसंघात शरद पवारांच्या राष्ट्रवादीला हा मोठा धक्का मानला जाोय; तर कर्पे च्या पक्ष प्रवेशाने शिंदेच्या शिवसेनेची मोठी ताकद वाढलीय. या पक्षप्रवेशानंतर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी कर्पेसोबत रुणे जिल्हा परिषद निवडणुकी संदर्भात चर्चा केली. शिरूर हवेली विधानसभा मतदारसंघातील अनेक दिग्गज नेत्यांना उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी आपल्याकडे खेचल्याने पुणे जिल्हा परिषद निवडणुकीवरती शिंदेंच्या शिवसेने लक्ष केंद्रीत केल्याचं पहायला मिळतंय.
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Jan 28, 2026 03:01:18
Pakur, Jharkhand:पाकुड़ ओर साहिबगंज के लिए बड़ी राहत की खबर है... अब शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव पाकुड़ में होगा... साथ ही विक्रमशिला एक्सप्रेस के मेल के लिए पाकुड़ से भागलपुर तक एक लोकल ट्रेन भी चलाई जाएगी... वनांचल एक्सप्रेस में एसी प्रथम श्रेणी तथा साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी में एक बोगी एसी थ्री टियर जोड़ने पर भी सहमति बनी है... पाकुड़ में बंद पड़े एक्सीलेटर को चालू करना... इसके अलावे साहिबगंज में लोको शेड का निर्माण, साहिबगंज में पूर्वी व पश्चिमी आरओबी का टेंडर शीघ्र जारी करने पर सहमति बनी है... पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देवस्कर के साथ हावड़ा में हुई वार्ता में बनी... पूर्व रेलवे के सीपीआरओ शिवराम मांझी ने इसकी पुष्टि की है... हावड़ा में हुई वार्ता में पाकुड़ एवं साहिबगंज जिले के शिष्टमंडल ने भाग लिया... जिसमें महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी, लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू, झामुमो के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा, पाकुड़ एवं साहिबगंज के पत्थर व्यवसायी ओर चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि शामिल थे... वार्ता में सहमति बनने के बाद बंद पत्थर तथा कोयला की रैक लोडिंग भी पुनः शुरू करने पर सहमति बनी है... इन मांगो पर बनी सहमति... 1. पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव... 2. पाकुड़ से भागलपुर के लिए लोकल ट्रेन, जो दिल्ली जाने वाली ट्रेन को मेल देगी... 3. पाकुड़ में बंद पड़े एक्सीलेटर को चालू... 4. साहिबगंज में पूर्वी व पश्चिमी आरओबी का टेंडर शीघ्र जारी करना... 5. साहिबगंज में लोको शेड का निर्माण... 6. वनांचल एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी का एक पूरा कोच देना... 7. साथ ही साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी में एक बोगी एसी थ्री टियर जोड़ने सहित भविष्य में अन्य ट्रेनों के ठहराव पर भी फिलहाल सहमति बनी है...
0
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Jan 28, 2026 03:00:55
Gumla, Jharkhand:*गुमला में कुपोषण के खिलाफ “आदि-फूल सुपोषित अभियान” का शुभारंभ, उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की संवेदनशील पहल* गुमला। कुपोषण से जूझ रहे सैम/मैम श्रेणी के बच्चों को स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य देने की दिशा में गुमला जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की पहल पर जिले में “आदि-फूल सुपोषित अभियान” का जिला स्तरीय शुभारंभ किया गया。 इस अभियान का उद्देश्य कुपोषित एवं जोखिमग्रस्त बच्चों के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार, उनके पोषण स्तर की निगरानी तथा समग्र विकास सुनिश्चित करना है。 शुभारंभ कार्यक्रम में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, राज्य स्तर के प्रतिनिधि, महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मी, आंगनवाड़ी सेविकाएं एवं बड़ी संख्या में माताएं उपस्थित रहीं。 कार्यक्रम की शुरुआत जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमार द्वारा अभियान की पृष्ठभूमि, उद्देश्य एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया की जानकारी के साथ की गई。 इस अवसर पर उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने कहा कि बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास ही समाज के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। कुपोषण बच्चों की क्षमता को सीमित करता है, इसलिए इसका उन्मूलन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है。 उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल एक योजना नहीं, बल्कि बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का सामूहिक प्रयास है। इसमें माताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि पोषण और देखभाल की शुरुआत परिवार से होती है। उन्होंने सभी विभागों और जमीनी स्तर पर कार्यरत कर्मियों से संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया。 कार्यक्रम में झारखंड राज्य पोषण मिशन के राज्य समन्वयक द्वारा राज्य स्तर पर संचालित पोषण कार्यक्रमों की जानकारी दी गई और समुदाय आधारित प्रयासों को प्रभावी माध्यम बताया गया。 कार्यक्रम के दौरान माताओं, आंगनवाड़ी सेविकाओं एवं लेडी सुपरवाइजरों के साथ खुला संवाद आयोजित किया गया, जिसमें पोषण से जुड़ी भ्रांतियों, व्यवहारगत चुनौतियों एवं स्थानीय समाधानों पर चर्चा हुई। उपायुक्त ने जमीनी स्तर से मिले सुझावों को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया。 कार्यक्रम के अंत में टेक-होम राशन का वितरण कर अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई。 उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से कुपोषित बच्चों की पहचान, उनके पोषण स्तर में सुधार, माताओं की जागरूकता बढ़ाने और आंगनवाड़ी तंत्र को सशक्त बनाकर गुमला जिले को कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जाएंगे।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Jan 28, 2026 03:00:38
Patna, Bihar:देश में बिहार सहित पूर्वी हिस्से पर जेट स्ट्रीम के प्रभाव के कारण राज्य में अगले دو दिनों में मौसम में तेजी से उतार-चढ़ाव होने के आसार हैं। उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। पश्चिमी-पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और सिवान में वज्रपात की आशंका है। 29 और 30 जनवरी को उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य बिहार में कुछ एक स्थानों पर घने कोहरे के भी आसार हैं। अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के अनेक स्थानों के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। इसके बाद अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट का पूर्वानुमान है। अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के अनेक स्थानों के न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है। इसके बाद राज्य के कई स्थानों के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Jan 28, 2026 03:00:20
Begusarai, Bihar:जितेंद्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में चोरी के आरोप में एक युवक को लोगों ने पकड़कर बेरहमी से पीट दिया। यह पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र के नगर निगम चौक के पास की बताई जा रही है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोप है कि युवक ने एक दुकान से सामान चोरी किया था। चोरी करते रंगेहाथ पकड़े जाने के बाद दुकानदार ने युवक को पकड़ लिया और गुस्से में आकर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई शुरू कर दी। मौके पर मौजूद लोग भी धीरे-धीरे जुटने लगे और कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी का माहौल बन गया।तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह दुकानदार युवक का कॉलर पकड़कर उसे पीट रहा है, जबकि आसपास लोग तमाशबीन बने नजर आ रहे हैं। बाद में कुछ समझदार लोगों ने बीच-बचाव कर दुकानदार को शांत कराया। इसी बीच मौका पाकर आरोपी युवक वहां से भागने में सफल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस हरकत में आ गई और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान और घटना की सच्चाई खंगाल रही है।इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि कानून हाथ में लेना कितना खतरनाक हो सकता है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jan 28, 2026 02:50:53
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर नीमकाथाना कांग्रेस जिला कार्यालय का उद्घाटन। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष और जयपुर संभाग प्रभारी रमेश खंडेलवाल और जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण घसिया ने किया उद्घाटन। सीकर जिला के नीमकाथाना में जिला कांग्रेस कार्यालय का कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ओर जयपुर संभाग प्रभारी रमेश खंडेलवाल और जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण घसिया ने फीता काटकर कार्यकालय का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। कार्यक्रम में पूर्व पालिका उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया, कांग्रेस जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष नूर दिन कुरैशी ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाअध्यक्ष राम कुंवार यादव, जिला एस सी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष गुरु दयाल वर्मा सहित अनेक कांग्रेस के कार्यकर्ता ओर पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया और पंचायत ओर निकाय चुनावों में एक साथ मजबूती के चुनाव लड़ कर नीमकाथाना में कांग्रेस परचम लहराया। जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण घसिया ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने राजनीतिक द्वेषता से नीमकाथाना जिले को हटा कर लोगों के साथ कुठाराघात किया उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही जिले की फिर से सौगात दी जाएगी।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jan 28, 2026 02:50:37
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top