Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Dehat209306

Kanpur Dehat - रसूलाबाद क्षेत्र में लकड़ी माफिया वृक्षों की कर रहे अवैध कटान, वीडियो वायरल

Jan 17, 2025 18:40:01
Rasulabad, Uttar Pradesh
कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील क्षेत्र में वृक्षों की अवैध कटान करते लकड़ी माफिया का वीडियो वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो में लकड़ी माफियाओं हरे-भरे वृक्षों की अवैध कटान करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के समस्तपुर न्योराज के मजरा सुखरामपुर गांव का बताया जा रहा है। वहीं संबंधित विभाग के अधिकारी मामले से बेखबर दिखाई दे रहे हैं।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAshwani Kumar
Jan 22, 2026 03:21:24
Bhagalpur, Bihar:एंकर- भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के एस एम बालिका उच्च विद्यालय से लापता हुई दोनों बच्चियां अब तक नहीं मिल पाई है। पुलिस ने अब उसकी कुशल बरामदगी के लिए दिन रात एक कर दी है। बबरगंज के महेशपुर की सोनाक्षी और वारसलीगंज की जिया कुमारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है हांलांकि एसएसपी ने दावा किया है की पुलिस सारे कड़ियों को जोड़ते हुए दोनों के नजदीक तक पहुँच गयी है। कई स्टेशन पर दोनों ने टिकट कटाये है उसका भी सबूत पुलिस को मिला है। तीन जिलों में पुलिस छापेमारी कर रही है। सिटी एसपी के नेतृत्व में 3 डीएसपी व गठित एसआईटी टीम जाँच कर रही है। समलैंगिकता , ह्यूमन ट्रैफिकिंग या कुछ और कई बिंदुओ पर पुलिस की जाँच जारी है। घटना के आज 15 दिन हो गए है परिजनों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि पुलिस बच्चियों को सकुशल लाएगी।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Jan 22, 2026 03:20:20
Chittorgarh, Rajasthan:बार एसोसिएशन ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए सांकेतिक कार्य बहिष्कार किया। राजस्व मामलों को ऑनलाइन पेश करने के निर्णय के विरोध में अधिवक्ताओं ने यह विरोध दर्ज कराया। एसडीएम राजेश सुवालका को ज्ञापन देकर 12 जनवरी 2026 को लिए गए निर्णय का विरोध बताया गया। अधिवक्ताओं का कहना है कि यह फैसला बिना किसी अभिभाषक संघ से विमर्श किए लागू किया गया, जो राजस्व कोर्ट मैन्युअल के विपरीत है। इससे गरीब काश्तकारों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा और अधिवक्ताओं के अधिकार प्रभावित होंगे। बार संघ ने 21 से 23 जनवरी तक न्यायिक कार्यों से विरत रहने का सर्वसम्मत निर्णय लिया है। इस दौरान अध्यक्ष मनोज कुमार जाट सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Jan 22, 2026 03:19:04
Ranchi, Jharkhand:आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दौरे को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में न तो सुरक्षित माहौल है और न ही व्यापार के लिए अनुकूल वातावरण। ऐसे में सरकार किस निवेशक को झारखखंड लाना चाहती है, यह बड़ा सवाल है। सुदेश महतो ने कहा कि निवेश के लिए केवल संसाधन काफी नहीं होते, बल्कि स्पष्ट रोडमैप और भरोसेमंद वातावरण जरूरी है। लेकिन राज्य में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। सचिवालय के आसपास से लेकर औद्योगिक शहरों तक अपहरण जैसी घटनाएं हो रही हैं, जिससे निवेशकों का भरोसा टूट रहा है। उन्होंने कहा कि उद्योगपति वहीं निवेश करते हैं, जहां सुरक्षा, स्थिर सरकार और फ्रेंडली माहौल हो। जमीन और रैयतों से जुड़े मुद्दे आज भी अनसुलझे हैं, जिससे सरकार केवल मुखदर्शक बनी हुई है। सुदेश महतो ने कहा कि जब तक रैयतों के सम्मान और सहमति के साथ स्पष्ट नीति नहीं बनेगी, तब तक कोई भी उद्योगपति झारखंड में निवेश करने नहीं आएगा。
0
comment0
Report
PSPrabhanjan Singh
Jan 22, 2026 03:18:50
Masaurhi, Bihar:पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़। एक अपराधी को लगी गोली। घटनास्थल पर बाइक और पिस्टल। मसौढ़ी में मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नजदीक लाला बीघा गांव के समीप पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ गई जिसमें एक अपराधी को गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना गुरुवार अहले सुबह की है। अपराधी बाइक पर सवार थे, जिन्होंने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की। अपराधियों द्वारा पुलिस पर गोली चलाई गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई। एक अपराधी को गोली लगी। पटना के सिटी एसपी ने बताया कि जख्मी अपराधी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है, जो बेऊर थाना क्षेत्र से पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ। उसका पीछा किया गया और मसौढ़ी थाना क्षेत्र में घिरे होने पर उसने पुलिस पर फायरिंग की。
0
comment0
Report
Jan 22, 2026 03:18:38
Sisahaniya, Uttar Pradesh:सिद्धार्थनगर जिले के मुख्यालय स्थित कलक्ट्रेट परिसर में किसान यूनियन टिकैत गुट के पदाधिकारियों ने की मासिक बैठक। इस बैठक के दौरान सभी ने किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की। वहीं इस बैठक के दौरान मीडिया से बात करते हुए किसान यूनियन के पदाधिकारी ने बताया कि आज किसान दिवस पर बैठक का आयोजन किया गया था। लेकिन किसान यूनियन द्वारा इसका बहिष्कार किया गया है क्योंकि इस बैठक में जिले के प्रमुख अधिकारी जिलाधिकारी व सीडीओ नदारद थे इस कारण बहिष्कार किया गया और कहा गया कि जब किसान दिवस मे जिले के प्रमुख अधिकारी ही नही होंगे तो वह अपनी समस्या किससे कहेंगे। इसके अलावा अन्य समस्याओं को लेकर भी जानकारी दी।
0
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Jan 22, 2026 03:17:53
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:जिल्हा परिषद व पंचायत समिती निवडणुकीच्या उमेदवारी अर्ज दाखल करण्याच्या शेवटच्या दिवशी छत्रपती संभाजी नगरच्या पैठणमध्ये राजकीय हायड्रामा पाहायला मिळाला. बुधवारी दुपारी सव्वातीन वाजेच्या सुमारास 'एबी फॉर्म' स्वीकारण्याच्या कारणावरून भाजप आणि शिंदेसेनेच्या पदाधिकाऱ्यांमध्ये थेट निवडणूक निर्णय अधिकारीांच्या दालनातच जोरदार खडाजंगी झाली. या गोंधळामुळे निवडणूक प्रक्रिया तब्बल अर्धा तास ठप्प झाली होती. दुपारी ३ वाजेपर्यंतची मुदत संपल्यानंतर केवळ आवारात उपस्थित असलेल्यांचेच अर्ज स्वीकारले जात होते. याचवेळी भाजपचे दत्तात्रय गोर्डे चार उमेदवारांचे एबी फॉर्म घेऊन आले. मात्र, शिंदेसेनेक्‍या पदाधिकाऱ्यांनी यावर तीव्र आक्षेप घेतला, त्यामुळं गोंधळ झाला..
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Jan 22, 2026 03:17:22
Munger, Bihar:मुंगेर: आम जन-मानस को सरकार द्वारा संचालित विकासपरक, कल्याणकारी एवं जनोपयोगी योजनाओं का त्वरित लाभ दिलाने के उद्देश्य से संग्रामपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अंबेडकर भवन में बुधवार को जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर की अध्यक्षता में जन-सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निष्पादन के निर्देश दिए। कई मामलों का मौके पर ही समाधान करते हुए लाभुकोें को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। जन-सुनवाई में प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य, आईसीडीएस, सामाजिक सुरक्षा, श्रम, पंचायत स्तरीय योजनाएं, भूमि विवाद, पेयजल, कृषि, विद्युत, राशन कार्ड, जीविका सहित अन्य योजनाओं से जुड़े 50 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से अनेक आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया, जबकि शेष मामलों के त्वरित निपटारे के लिए प्रक्रिया प्रारंभ की गई। कार्यक्रम में अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी तारापुर राकेश रंजन कुमार सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने कहा कि ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का उद्देश्य योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है, ताकि आम जनता को बार-बार प्रखंड, अनुमंडल या जिला मुख्यालय का चक्कर न लगाना पड़े और उनकी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही हो सके। जन-सुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 9 लाभुकों को आयुष्मान कार्ड, 60 लाभुकों को चश्मा तथा 5 दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड वितरित किए गए। श्रम विभाग द्वारा पांच लाभुकों को लेबर कार्ड प्रदान किए गए, वहीं विवाह वित्तीय सहायता एवं मृत्यु उपरांत लाभ के तहत पात्र लाभुकों को चेक सौंपे गए।
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Jan 22, 2026 03:17:02
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र के नया बाजार रामटेकरी रोड फिरंगी चौक में चोरों ने बीती रात बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गये. इन चोरों ने करीब 25 लाख रुपये के गहने और नगद की चोरी कर ली है. इस मामले में जुगसलाई थाना में एक एफआइआर दर्ज किया गया है. नया बाजार निवासी सुखविंदर सिंह सग्गु ने बताया कि उनके घर में शादी थी. इस कारण बहुत मेहमान आये हुए थे. इसी बीच 21 जनवरी की सुबह करीब 3 बजे एक अज्ञात चोर द्वारा उनके घर में घुसकर चोरी कर ली गयी. सीसीटीवी में भी यह घटना कैद हुई है. चोरी की गयी सामान में सोने का 60 ग्राम का दो कड़ा, 30 ग्राम का दो पीस सोने का अंगुठी, 20 ग्राम का सोने की चेन, 5 ग्राम का सोने का लॉकेट, 4 पीस 40 ग्राम का कान की बाली, 12 पीस 150 ग्राम का चांदी की चूड़ी, 10 हजार रुपये कीमत की दो घड़ियाँ और 30 हजार रुपये नगद की चोरी की है. इस मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है.
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Jan 22, 2026 03:16:46
Nawada, Bihar:नवादा कोर्ट ने फर्जी आधार-सिम और चोरी की बाइक मामले में अभियुक्त को 2 साल 8 महीने की सजा सुनाई नवादा जिले में फर्जी पहचान दस्तावेजों और चोरी की संपत्ति से जुड़े गंभीर मामले में न्यायालय ने कड़ा फैसला सुनाया है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (ACJM-4) ने अभियुक्त राजा कुमार (पुत्र रामलाल यादव, निवासी कटिहार जिला) को भारतीय दंड संहिता की धारा 414 (चोरी की संपत्ति छिपाने/बेचने में सहायता) के तहत दो वर्ष आठ महीने के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। मामला 19 मई 2023 का है, जब नगर थाना को गुप्त सूचना मिली कि ब्लॉक कार्यालय और एसबीआई शाखा के पास संदिग्ध व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकाइलों के साथ हरकतें कर रहे हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीन अभियुक्तों को दो चोरी की बाइकों सहित गिरफ्तार किया। तलाशी में फर्जी आधार कार्ड और फर्जी सिम कार्ड बरामद हुए, जो साइबर फ्रॉड, ठगी और अन्य अपराधों में इस्तेमाल होते थे। कांड संख्या 749/2023 दर्ज कर जांच हुई।पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य, गवाह बयान और बिहार पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर तेज विचारण सुनिश्चित किया।
0
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Jan 22, 2026 03:16:30
Latehar, Jharkhand:पुलिस को अफ़ीम की खेती करने अफ़ीम के माफियाओ के विरुद्ध बड़ी करवाई की है । लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी बरियातू थाना क्षेत्र के बालूभांग पंचायत व गुरूवे गांव बड़े पैमाने पर अफीम के तस्कर अफीम की खेती किया गया है । सूचना के बाद पुलिस की टीम गठित की गई पुलिस टीम का नेतृत्व एसडीपीओ विनोद रवानी थाना प्रभारी रंजन कुमार और एसएसबी पुलिस बल ने बरियातू थाना क्षेत्र बालुभांग गुरवे गांव ड्रोन कैमरे के माध्यम से सर्च अभियान चलाकर 20 एकड़ वन /गैर मजुरवा भुमि पर लगे अवैध अफीम/पोस्ता के पौधों को ट्रैक्टर चलाकर, लाठी-डंडों से पिटकर नष्ट किया गया। वही पूरे मामले में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी सूचना के बाद पुलिस की टीम अफीम की खेती करने वाले तस्करों के विरुद्ध बड़ी करवाई की है ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top