Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Dehat209306

Kanpur Dehat - रसूलाबाद क्षेत्र में लकड़ी माफिया वृक्षों की कर रहे अवैध कटान, वीडियो वायरल

Jan 17, 2025 18:40:01
Rasulabad, Uttar Pradesh
कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील क्षेत्र में वृक्षों की अवैध कटान करते लकड़ी माफिया का वीडियो वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो में लकड़ी माफियाओं हरे-भरे वृक्षों की अवैध कटान करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के समस्तपुर न्योराज के मजरा सुखरामपुर गांव का बताया जा रहा है। वहीं संबंधित विभाग के अधिकारी मामले से बेखबर दिखाई दे रहे हैं।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MGMOHIT Gomat
Nov 02, 2025 06:48:12
0
comment0
Report
Nov 02, 2025 06:48:03
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज जालौन सरसेला गौशाला का दर्दनाक सच! महेवा ब्लॉक की सरसेला गौशाला से सामने आईं हृदयविदारक तस्वीरें! गौसेवा के नाम पर चल रही घोर लापरवाही का खुलासा, गौशाला में कई दिन से ना पानी, ना चारा — गायें भूख-प्यास से दम तोड़ने को मजबूर! ग्राम प्रधान और सचिव पर लगे गंभीर आरोप! ग्राम निधि से चारा और रख-रखाव के नाम पर लाखों रुपये निकाले गए, लेकिन मैदान में हकीकत — सिर्फ सड़ी घास और मरी हुई गायों की लाशें! ग्रामीणों का कहना – “प्रधान और सचिव ने गौसेवा को बनाया कमाई का जरिया, पैसा हजम, गायें खत्म!” जमीन पर पड़ी सूखी हड्डियों जैसी गायों की लाशें प्रशासन और गौसेवकों की संवेदनहीनता की पोल खोल रही हैं। गौशाला में महीनों से न कोई चारा पहुँचा, न पशुचिकित्सक आया। स्थानीय ग्रामीणों की मांग
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Nov 02, 2025 06:47:52
Sitapur, Uttar Pradesh:यूपी के सीतापुर में सपा के पूर्व विधायक हरगोविंद भार्गव का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल ऑडियो में सपा के पूर्व विधायक हरगोविंद भार्गव पर व्यापारी से गाली गलौज करने का आरोप लगा है आपको बता दें कि व्यापारी मंदिर निर्माण के लिए पूर्व सपा विधायक से चंदा मांगने गया था। व्यापारी का आरोप है कि पूर्व सपा विधायक ने भगवान को गाली दी और बोले मैं भगवान को नहीं मानता। दोनों का बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ऑडियो में दोनों ही एक दूसरे पर आरोप लगाते दिखाई दे रहे हैं और बहस करते नजर आ रहे हैं इतना ही नहीं उल्टा सपा के पूर्व विधायक हरगोविंद भार्गव सिधौली कोतवाली पहुंच जाते हैं और व्यापारी पर अभद्रता और गाली गलौज का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देते हैं पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है यह पूरा मामला सिधौली कोतवाली क्षेत्र का है। वही इस पूरे मामले पर पूर्व सपा विधायक हरगोविंद भार्गव का कहना है किसी दिवाकर गुप्ता के नाम से फिरौती और दान देने की कॉल आई उसे दिवाकर गुप्ता ने चार-पांच फोन की मैं सिधौली आ चुका था मैं कोतवाली आया था। तहरीर दे दी है फिलहाल व्यापारी और पूर्व सपा विधायक का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है。
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 02, 2025 06:47:23
Jaipur, Rajasthan:नीमराना (कोटपूतली-बहरोड़) दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फौलादपुर पुलिया के पास सुबह एक कंटेनर और डंपर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बजरी से भरा डंपर पलट गया, जिससे हाईवे पर बजरी फैल गई। हालांकि दोनों वाहनों के चालक सुरक्षित बच गए और बड़ा हादसा होने से टल गया। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की पेट्रोलिंग ड्यूटी इंचार्ज देवेंद्र कुमार यादव ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे हादसे की सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि रसोई के इलेक्ट्रिक सामान से भरे कंटेनर से टकराने के बाद बजरी लदा डंपर पलट गया था। कंटेनर का एक्सल सॉफ्ट बेरिंग टूट जाने से अचानक वाहन संतुलन खो बैठा और पीछे से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे डंपर पलट गया। हादसे के बाद मार्ग पर यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ। हाइड्रा मशीन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में करवा कर यातायात बहाल कराया गया।
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Nov 02, 2025 06:46:37
Rudraprayag, Uttarakhand:केदार घाटी में हरिबोदनी, ईगास बग्वाल पर स्वंम नारायण भगवान पहॅूचते हैं स्नान करने संगम स्थल पर। केदारघाटी में स्नान करने के बाद शुरू ुहो जाती हैं पाड़व लीला का मंचन। दो से तीन महिने तक चलता रहता है केदारघाटी में पांडण्व नृत्य, पाडण्वों द्धारा छोडे गये अस्त्र-शस्त्रों की पूजा की जाती है। हरेन्द्र नेगी स्लग- नारायण भगवान का स्नान स्पेशल पैकेज हरेन्द्र नेगी एंकर। रुद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत दरमोला में देव निशान व पांडवों के गंगा स्नान के साथ पांडव नृत्य का आगाज शुरू हो गया है। इसके बाद भक्तों के जयकारों के साथ देव निशानों ने अपने गतंव्य दरमोला गांव के लिए प्रस्थान किया। विगत वर्षों की भांति इस बार एकादशी की पूर्व संध्या पर दरमोला, तरवाडी, स्वीली-सेम गांव के ग्रामीण देव निशानों को पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ गंगा स्नान के लिए अलकनंदा-मंदाकिनी के तट पहुंचे। यहां पर ग्रामीणों ने रात्रिभर जागरण करने के साथ पुजारी ने देवताओं की चार पहर की पूजा-अर्चना संपन्न की। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया। शनिवार को ग्रामीणों ने भगवान बद्रीविशाल, लक्ष्मीनारायण, शंकरनाथ, तुंगनाथ, नागराजा, हीत देवता, चामुंडा देवी, ब्रहमडुंगी, भैरवनाथ समेत कई देवी देवताओं के निशानों के साथ ही पांडवों के अस्त्र-शस्त्रों का स्नान कराया गया। जिसके उपरान्त पुजारी व अन्य ब्राह्मणों ने भगवान बद्री विशाल समेत सभी देवताओं की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विशेष पूजा अर्चना शुद्धिरकण किया गया। तथा यहां पर हवन व आरती के साथ देवताओं का तिलक किया गया। तथा देव निशानों को श्रृंगार कर फूल मालाओं से सुशोभित किया गया। यहां उपस्थित स्थानीय भक्तों के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान देव निशानों ने नृत्यकर भक्तों को आशीर्वाद भी दिया। इसके पश्चात सभी देव निशानों ने ढोल नगाडों के साथ अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान किया। ग्राम पंचायत दरमोला में प्रत्येक वर्ष अलग-अलग स्थानों पर पांडव नृत्य आयोजन होता है। एक वर्ष दरमोला तथा दूसरे वर्ष राजस्व गांव तरवाड़ी में पांडव नृत्य का आयोजन होता है। इस वर्ष दरमोला गांव में देव निशानों की स्थापना कर पांडव नृत्य का शुभारंभ हो गया है। मान्यता है कि देव उठनी एकादशी के दिन भगवान नारायण पांच महीने की निन्द्रा से जागते हैं। तथा भगवान ने तुलसी के साथ विवाह किया था। जिससे इस दिन को शुभ माना गया है। सदियों से चली आ रही परम्परा के अनुसार आज तक गांव में पांडव नृत्य का आयोजन करते आ रहे हैं। इस अवसर पर पुजारी कीर्तिराम डिमरी, आचार्य शंशाक शेखर, गिरीश डिमरी, जसपाल सिंह, एनएस कप्रवान, राकेश पंवार, लक्ष्मी प्रसाद डिमरी, हरि प्रसाद डिमरी, वाणी विलास डिमरी, भक्ति डिमरी, जयपाल सिंह, कुंव‌र सिंह, केवल सिंह, विनोद पंवार, संतोष रावत, विजय सिंह, जीत सिंह पंवार, समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित थी। बाइट।।डॉ आचार्य शंशाक शेखर, बाइट।। गिरीश डिमरी, बाइट।।जसपाल सिंह स्थानीय
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Nov 02, 2025 06:46:20
Farrukhabad, Uttar Pradesh:नगर पालिका की लापरवाही ने फिर खड़ा किया सवाल फर्रुखाबाद नगर पालिका क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर एक बार फिर प्रशासनिक लापरवाही खुलकर सामने आई है। पक्कापुल से मछरट्टा रोड तक चल रहे चोक नाला खोलने के कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा घटित हुआ है। जानकारी के मुताबिक, नगर पालिका की निगरानी में गहरे नाले की खुदाई हो रही थी। उसी दौरान एक गोवंश करीब 20 फीट गहरे नाले में गिर गया है। मौके पर मौजूद नगर पालिका कर्मियों की प्रतिक्रिया सुस्त रही, जिसके बाद स्थानीय लोग खुद मैदान में उतर आए। घंटों की मशक्कत और मानवीय प्रयासों के बाद गोवंश को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जिससे नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। नगर पालिका के चीफ इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह की ओर से कोई तुरंत कार्रवाई न होना नागरिकों में नाराजगी का कारण बन गया है। यह घटना सिर्फ एक हादसा नहीं है, बल्कि उस व्यवस्था का आईना है जो शहर की सफाई तो करती है, मगर सुरक्षा की व्यवस्था करना भूल जाती है। जिस नाले में पशु गिरा, वहां न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया था, न ही किनारों पर बैरिकेडिंग की गई थी। स्थानीय नागरिकों ने कहा है कि नगर पालिका को सिर्फ काम पूरा करने की जल्दबाजी नहीं, बल्कि जनता और पशुओं की सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए। यह घटना प्रशासन को चेतावनी है कि विकास कार्यों के साथ जिम्मेदारी और संवेदना भी जरूरी है।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 02, 2025 06:45:46
Patna, Bihar:लोकेशन पटना अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर NDA के नेताओं की चुप्पी पर राज्यसभा सांसद संजय यादव ने कहा विधि व्यवस्था का मामला पूरे बिहार में क्या है समस्त देश देख रहा है. आरा में पिता पुत्र की हत्या हुई रोहतास में कई राउंड गोलियां चली. अखबार खून से सने हुए हैं कोई भी अखबार का पेड़ उठा कर देख लीजिए अपराधी घटनाओं का जिक्र मिलेगा. बीजेपी और NDA के लिए आत्म मंथन और चिंतन का विषय है. तेजस्वी यादव ने हर हफ्ते क्राइम बुलेटिन जारी किया है और उसको बिहार सरकार ने प्रमाणित भी किया है. 2023 की एनसीआरबी की रिपोर्ट देखेंगे उनमे में पांच राज्य है और उन पाँचो राज्यों भाजपा शासित राज्य है. बिहार अपराध गरीबी और पलायन में टॉप पर है. साक्षरता दर में सबसे नीचे है. उद्योग धंधे सबसे कम बिहार में है या 20 वर्षों की सरकार में है. प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, पूरे देश के भाजप शासित मुख्यमंत्री, मंत्री, केंद्र मंत्री यह सब बिहार में डेरा जमाये हुआ है. 17 महीने के लिए जब तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री थे तो उन्होंने एक लकीर खींची की कैसे नौकरी दिया जाता है. 2020 में उन्होंने 10 लाख नौकरियां की घोषणा की तो लोग उसे असंभव बताते थे. बजट कहां से आएगा इसको लोग प्रश्न उठते थे लेकिन तेजस्वी यादव ने मात्र 17 महीना में करके दिखाया. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के सामने पूरी प्लान समझाये की नौकरियां कैसे कब कहां किस रूप में देंगे. एक सकारात्मक राजनीति की शुरुआत तेजस्वी यादव ने की. बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया हमने कहा हर परिवार में एक सरकारी नौकरी देंगे वही सवाल जवाब है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने कहा था कि हम सामाजिक न्याय करेंगे तो लोग कहते थे कि बाघ और बकरी को एक ही घाट पर पानी कैसे पिलाएंगे. उन्होंने पिलाया और उसका परिणाम आप देख रहे हैं. लालू जी ने सामाजिक न्याय किया और तेजस्वी जी कह रहे हैं कि हम आर्थिक न्याय करेंगे. बिहार में उद्योग धंधे है नहीं ग़रीबी बेरोजगारी और पलायन में बिहार नंबर वन है. तेजस्वी यादव जब इसको हटाने की बात कर रहे हैं तो लोग उसको असंभव बता रहे हैं अगर यह असंभव है तो संभव कौन करेगा. बिहार और केंद्र में आपकी सरकार है और आप कह रहे है कि असंभव है. तेजस्वी जी ने कहा है कि उनको घोषणा पत्र नहीं सॉरी पत्र जारी करना चाहिए था. आज प्रधानमंत्री जी आ रहे हैं और उन लोगों को बताना चाहिए कि पिछले 11 वर्षों में उन्होंने पूरे देश में नौकरी नहीं दिया वह केवल बिहार में दे देंगे यह बड़ी सवाल है कि नहीं. रेलवे में नौकरियां किसने बंद की सेना में अग्नि वीर की योजना कौन लेकर के आया. बिहार में उद्योग धंधे किसने नहीं लगाया है . इन सभी सवालों का जवाब प्रधानमंत्री को देना होगा. देश के गृह मंत्री पटना में बैठे हुए हैं और उनका एक प्रत्याशी हत्या कर रहा है. लोकतंत्र में कभी भी ऐसा हुआ है जिनका नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ रही है उनके मुख्य से घोषणा पत्र की घोषणा या उच्चारण भी सुना है. और ऐसा भी कभी हुआ है कि आप 26 सेकंड में घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं और आपकी क्या घोषणा है क्या ब्ल Lup्रिंट है आप जनता को बात ही नहीं रहे हैं. दुर्भाग्यपूर्ण है और सब लोग समझ रहे हैं और देख रहे हैं.
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Nov 02, 2025 06:40:27
Delhi, Delhi:दिल्ली में आम आदमी की सेहत पर संकट गहराता जा रहा है। मोहल्ला क्लीनिकलों के बंद होने से जहां आम नागरिकों की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं ठप पड़ गई हैं, वहीं इन क्लीनिकलों में काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारी आज सड़कों पर हैं... बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आश्वासन के बावजूद इन कर्मचारियों को अब तक रोजगार नहीं मिला है। कभी गरीबों और आम जनता के लिए ‘जीवनरेखा’ बने दिल्ली के मोहल्ला क्लीनीक आज खुद वेंटिलेटर पर हैं। करीब 800 से ज्यादा कर्मचारी, जो वर्षों तक इन क्लीनिकलों में डॉक्टर, फार्मासिस्ट, नर्स मोहल्ला क्लीनिक असिस्टेंट (MCA) व मल्टी टास्क वर्कर (MTW) जैसे अहम कामों में जुड़े कर्मचारियों को टर्मिनेट लेटर दे दिया गया है। अब अपने हक और रोज़गार की लड़ाई सड़कों पर लड़ रहे हैं। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फैले इन मोहल्ला क्लीनिकलों को राजधानी की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ माना जाता था। लेकिन पिछले कुछ महीनों में पुराने मोहल्ला क्लीनिकलों के बंद होने और नए “आयुष्मान अयोग्य मंदिर” नाम से क्लीनिकल खोलने की घोषणा के बाद हालात और बिगड़ गए हैं। दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का दावा था कि नए केंद्रों में पुराने कर्मचारियों को समायोजित किया जाएगा, मगर ज़मीनी हकीकत कुछ और है। कर्मचारियों का कहना है “हमने बरसों लोगों की सेवा की है, महामारी के वक्त भी डटे रहे… आज सरकार हमें सड़कों पर छोड़ गई है। नौकरी छिन गई, घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया। बेरोजगार हुए कर्मचारियों में ज़्यादातर डॉक्टर, फार्मासिस्ट, नर्स, मोहल्ला क्लीनिकल असिस्टेंट (MCA) व मल्टी टास्क वर्कर (MTW) डेटा एंट्री ऑपरेटर, लैब टेक्नीशियन और सपोर्ट स्टाफ हैं। दिल्ली सरकार के नए ढांचे में इनके लिए कोई स्पष्ट नीति नहीं है, जबकि कई क्लीनिकल महीनों से बंद पड़े हैं और स्थानीय लोग इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों की लंबी कतारों में खड़े हैं। पहले मोहल्ला क्लीनिकल पास में था, बच्चों से लेकर बुज़ुर्ग तक वहीं इलाज करवा लेते थे। अब तो छोटी बीमारी के लिए भी अस्पताल जाना पड़ता है।
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Nov 02, 2025 06:32:29
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:सऊदी मुठभेड़ में मौत मामला, गोली लगते ही विजय ने भेजा था वॉइस नोट, कहा नहीं बचूंगा, गिरिडीह में प्रवासी श्रमिक की मौत साऊदी अरब में गोली लगने से हो गईं. गिरिडीह जिले के डुमरी के मधगोपाली पंचायत के दुधपनिया निवासी प्रवासी श्रमिक विजय कुमार महतो की मौत आठ दिनों पहले हो गईं. मौत के बाद से विजय की लाश सऊदी में ही पड़ी है. वहीं उसके घर में मातम का माहौल है. पत्नी बसंती देवी के आंसू इन आठ दिनों में एक बार भी नहीं ठहरा. रोते - रोते बसंती की आंखें सूज गईं है. मां सावित्री देवी भी सुध - बुध खो चुकी है. जबकि पिता सूर्य नारायण महतो भी अंदर से टूट चुका. इस दर्द के बीच बसंती ने पत्रकारों से बातचीत की. बताया कि 15 अक्तूबर की शाम को उनके पति का वॉइस मैसेज आया था. मैसेज में कहा था कि ' पुलिस किसी और पर गोली चला रही थी. लेकिन गोली गलती से मुझे लग गई'. बताया कि विजय हुंडई इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत थे. पिछली दफा भी वे साऊदी ही गए थे. इस बार दिसम्बर 2024 में उन्होंने रांची से फ्लाइट पकड़ी थी. वे यह कह कर गए थे कि डेढ़ साल में लौटेंगे तो कुछ बेहतर होगा लेकिन वहां उनकी मौत हो गईं. बताया कि 15 अक्तूबर को उनके पति का वॉइस मैसेज आया था. बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां 24 अक्तूबर उन्होंने दम तोड़ दिया. मृतक के पिता कहते है कि उसका बेटा कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर कार्यस्थल पर सामग्री एकत्र करने गए था. तभी वहां स्थानीय पुलिस की मुठभेड़ हो रही थी और वहां से गुजर रहे उसके पुत्र विजय कुमार महतो को गोली लग गईं. कहा कि उनके पुत्र की मौत के लिए कम्पनी जिम्मेवार है. ऐसे में उन्हें मुआवजा चाहिए साथ ही साथ पुत्र का शव भी. इनका कहना है कि यहां बेहतर रोजगार नहीं मिलने के कारण ही उसका दो बेटा साऊदी में काम करने गए थे जिसमें एक की मौत ही हो गईं. डुमरी के विधायक जयराम कुमार महतो भी मृतक के परिजनों से मिले. उन्होंने परिजनों से बात. भारतीय दूतावास, सऊदी अरब के राजदूत को पत्र लिखकर मामले की निष्पक्ष जांच और मृतक के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है. विधायक ने अपने पत्र में कहा है कि विजय कुमार महतो का पार्थिव शरीर को शीघ्र भारत लाने की व्यवस्था हो. शोकग्रस्त परिवार को कानूनी व वित्तीय सहायता दी जाए. विधायक ने कहा कि दूतावास की त्वरित कार्रवाई से मृतक के परिवार को न्याय और राहत मिलेगी. उनकी बात राज्य के कई सम्बधित लोगो को पत्र लिख कर मामले की संज्ञान लेने की बात कही है.
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 02, 2025 06:31:02
Noida, Uttar Pradesh:राजगढ़ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध खनन व हरे पेड़ों की कटाई पर 10 वाहन जप्त अलवर। राजगढ़ वन विभाग ने अवैध खनन और हरे पेड़ों की कटाई पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 10 वाहनों को जप्त किया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी राहुल फौजदार ने बताया कि नाका सदर और डोरोली क्षेत्र में अवैध खनन एवं निर्गमन पर सख्ती करते हुए 6 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा गया और रेंज कार्यालय में खड़ा कराया गया। इसके पहले भी दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पत्थरों के अवैध खनन और परिवहन करते हुए पकड़ी जा चुकी हैं। वहीं हरे पेड़ों की कटाई कर अवैध रूप से लकड़ी ले जाते दो अन्य वाहन भी जप्त किए गए। कार्यवाही में वन विभाग के दिलीप सिंह, जसवंत सिंह, जगदीश प्रसाद और हरीश तिवाड़ी सहित अन्य कार्मिक शामिल रहे। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन व वृक्ष कटाई के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top