Back
कानपुर देहातः मारपीट का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
Rura, Uttar Pradesh
एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो पक्षों में किसी बात को लेकर मारपीट हो रही है। बताया जा रहा है कि कानपुर देहात के रुरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NJNEENA JAIN
FollowJul 12, 2025 10:39:53Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....12.7..2025
Name....Neena jain
Location.... saharanpur
anchor....
सहारनपुर में 6 साल बाद डबल मर्डर केस में न्यायालय ने हत्या आरोपी सहित 3 लोगों को सुनाई उम्र कैद की सजा।
सहारनपुर में पत्रकार और उसके भाई की हत्या के मामले में सहारनपुर कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, पत्रकार की हत्या करने वाले महिपाल सैनी उसकी पत्नी और बेटे को उम्र कैद और आरोपी के पिता को 6 महीने की कोर्ट ने सजा सुनाई है, 18 अगस्त सन 2019 को हत्या की वारदात को दिया गया था अंजाम, आरोपियों ने घर में घुसकर आशीष और उसके भाई को उतारा था मौत के घाट।
सहारनपुर कोर्ट ने पत्रकार आशीष धीमन और उसके भाई आशीष धीमान की हत्या के मामले में एक बड़ा फैसला सुनाया है कोर्ट ने इस दौरह हत्याकांड में एक ही परिवार के तीन लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई है,वही कोर्ट ने हत्या आरोपी के पिता को 6 माह की सजा सुनाई है, पूरा मामला 18 अगस्त सन 2019 के कोतवाली नगर क्षेत्र के माधव नगर का है, जहां पर पत्रकार आशीष धीमान अपने पूरे परिवार के साथ रहता था, जिसका अपने पास के ही रहने वाले महिपाल सैनी से नाली में गोबर और कचरा फेंकने को लेकर विवाद हुआ था, इसके बाद हत्या आरोपी महिपाल ने अपने पिता के लाइसेंस सी पिस्टल से पत्रकार आशीष और उसके भाई पर गोली चला दी थी जिसमें दोनों की मृत्यु हो गई थी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए महिपाल को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन अब 6 साल बाद कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए महिपाल उसकी पत्नी और बेटे को दोषी करार दिया है और इनको उम्र कैद की सजा सुनाई है, वही हत्या आरोपी के पिता को पुलिस ने 6 महीने की सजा सुनाई है क्योंकि हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार उसी का लाइसेंस पिस्टल था।
बाइट- अमित त्यागी, अधिवक्ता सहारनपुर
0
Share
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowJul 12, 2025 10:39:47Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत लगी नल जल योजना से करर गांव के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पानी कुआं का गंदा पानी पीने को है मजबूर।
वीओ - कैमूर जिले के अधौरा पहाड़ी पर करर गांव में नल जल योजना ठप पड़ गई है। यह इलाका बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान का क्षेत्र है। लगभग 20 से 25 लाख रुपए की लागत से सौर ऊर्जा से ग्रामीणों को स्वच्छ पानी देने के लिए 5 साल पहले योजना को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना के तहत लगाया गया था। लेकिन 5 माह से यह योजना बंद पड़ा है ना तो क्षेत्र के मंत्री जमा खान ही शुद्ध ले रहे हैं और ना ही विभाग के पदाधिकारी इस पर ध्यान दे रहे हैं। इस बारिश के मौसम में करर गांव के ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है।
जी मीडिया से खास बातचीत में करार गांव की महिला मीना देवी ने कहा पांच साल से यह टंकी लगा है लेकिन पांच माह से बंद पड़ा है। घर का खाना बनाने और पीने के लिए नदी के पानी का उपयोग करते हैं। साफ पानी नहीं मिलता है। हमलोग चाहते हैं कि साफ पानी हमलोग को मिले, 50 घर से ऊपर यहां लोग रहते हैं।
एवं ग्रामीण बचाउ यादव बताते हैं यह अधौरा प्रखंड का करर गांव है 5 साल से नल जल योजना के तहत पानी की टंकी लगी है लेकिन चार महीने से बंद पड़ा हुआ है। नदी से गंदा पानी लाकर खाना बनता है और वही हम लोग पीते भी हैं। बंद होने के बाद कोई भी अधिकारी इसे देखने के लिए नहीं आए। लगभग 50 से अधिक घरों को पानी देने के लिए लगा था। हम लोग को पानी चाहिए इसके खराब हो जाने से बहुत परेशानी हो गई है। यहां पर दो चापाकल लगा था दोनों बिगड़ गया है उसको भी नहीं बनाया गया है।
पीएचईडी एग्जीक्यूटिव रवि प्रकाश बताते हैं यह योजना जो नल जल की लगी है उसमें कुछ तकनीकी खराबी के कारण बंद है। पहले योजना चल रही थी फिलहाल किस कारण से बंद है सोलर स्कीम है दीखवा कर चालू करा लिया जाएगा। इस योजना से 25 से 30 घरों को पानी दिया जाता है। इस गांव में दूसरी योजना चल रही है वहां से लोग पानी ले सकते हैं। इसे भी बहुत नल जल चालू कराया जाएगा जो लगभग 20 से 25 लाख रुपए की लागत से इस योजना को लगाया गया था। अगर जरूरत पड़ा तो टैंकर से भी पानी दी जाएगी। अभी जरूरत नहीं पड़ी है ।
बाइट - रवि प्रकाश - पीएचईडी एग्जीक्यूटिव
- बचाउ यादव - ग्रामीण करर
- मीना देवी - ग्रामीण महिला
..... वॉक थ्रू......
0
Share
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 12, 2025 10:39:380
Share
Report
GYGAUKARAN YADU
FollowJul 12, 2025 10:39:22Bemetara, Chhattisgarh:
बेमेतरा ब्रेक
दाढ़ी थाना के चिल्फी में ट्रैक्टर में फंसकर एक व्यक्ति की हुई मौत
खेत में दवाई डालने गया हुआ युवक
युवक के गमछा ट्रैक्टर में फसने की वजह से दम घुटने से हुई मौत
मृतक का नाम प्रेम दास बारले पिता ननकु दास उम्र 55 वर्ष
दाढ़ी थाना की पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी
0
Share
Report
SBSharad Bhardwaj
FollowJul 12, 2025 10:39:15Delhi, Delhi:
दक्षिण-पश्चिम जिले एंटी बर्गलरी ऑपरेशन सेल की टीम ने टोपी गैंग" के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया
120 से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरों की जाँच और तकनीकी जानकारी जुटाने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया
चोरी के दो मोबाइल फ़ोन, नगदी और अपराध में इस्तेमाल की गई दो काली टोपी बरामद।
लोकेशन... साउथ कैम्पस
एंकर...दक्षिण-पश्चिम जिले एंटी बर्गलरी सेल की टीम ने "टोपी गैंग" के दो शातिर चोरों, नितिन कुमार और हिमांशु कुमार को गिरफ्तार किया है। राजपुर, कानपुर, उत्तर प्रदेश निवासी है उनकी गिरफ्तारी के साथ, दो चोरी के मोबाइल फोन, नगदी और अपराध में प्रयुक्त दो काली टोपी बरामद की गईं दोनों चोर टोपी गैंग के सदस्य है DCP अमित गोयल ने बताया घटना पिछले महीने जून 4 को शिकायतकर्ता द्वारा साउथ कैंपस थाने में कांता जनरल स्टोर से एक मोबाइल फोन चोरी होने के संबंध में ई-एफआईआर दर्ज कराई पुलिस ने मामला दर्ज कर इंस्पेक्टर रामकुमार की टीम ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण शुरू किया। स्थानीय खुफिया और तकनीकी जानकारी भी जुटाई गई। इन प्रयासों के आधार पर, "टोपी गैंग" के दो चोरों की पहचान नितिन कुमार और हिमांशु कुमार के रूप में हुई, जो दोनों राजपुर, कानपुर, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं पुलिस की पूछताछ के दौरान, उन्होंने बताया कि वे अपराध करते समय अपना चेहरा छिपाने के लिए काली टोपी पहनते थे। वे बाज़ारों में दुकानों को निशाना बनाते थे - एक सदस्य दुकानदार को निशाना बनाता था जबकि दूसरा मोबाइल फोन और अन्य गैजेट जैसी कीमती चीज़ें चुरा लेता था। उनकी निशानदेही पर, चोरी के दो मोबाइल फोन, नगदी और दो काली टोपियाँ बरामद की गईं। मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। बडा खुलासा किया आरोपी नितिन कुमार और हिमांशु कुमार, दोनों राजपुर, कानपुर, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। खराब आर्थिक स्थिति के कारण, वे अपने साले के गिरोह "टोपी गैंग" के साथ आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गए। वे आदतन चोर हैं और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे अपराध के दौरान अपनी पहचान छिपाने के लिए काली टोपी पहनते थे. दिल्ली पुलिस आगे जांच करते हुऐ टोपी गैंग सदस्य की जांच.मे जुटी हुई है
0
Share
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 12, 2025 10:39:06Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र - कुरुक्षेत्र के गांव निवारासी से मिला खजाना, गांव के कई लोगों व काम करें मजदूरों को मिले चांदी के पुराने सिक्के।
कुरुक्षेत्र के कस्बा लाडवा के गांव निवारासी में खुदाई से खजाना मिलने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि गांव के प्राचीन शिव मंदिर से मिट्टी उठाकर रास्ते पर डाली गई थी वहां पास के खेतों में काम कर रहे मजदूर को उसे मिट्टी से चांदी के सिक्के मिले जैसे ही यह खबर गांव वालों तक पहुंची तो गांव की पुरुष ,महिलाएं व बच्चे सिक्कों की तलाश में खुदाई करने पहुंच गए और ऐसा माना जा रहा है कि गांव के कई लोगों व मजदूरों को इस मिट्टी चांदी के सिक्के मिल चुके हैं। या सिलसिला पिछले तीन-चार दिन से जारी है आज भी लोग यहां पर सिक्कों की तलाश में खुदाई कर रहे हैं।
गांव वालों का कहना है कि यहां से करीब 10 किलो चांदी अब तक अलग-अलग लोगों को मिल चुके है वही इस खबर की सूचना के बाद मंदिर से मिट्टी उठाने के काम को बंद करने का भी दावा किया जा रहा है।
हमने 11 वर्षीय पूजा से बात की जिनको कल एक चांदी का सिक्का मिला था, पूजा सिक्का दिखाते हुए बता रही है कि उनके अलावा भी दूसरे लोगों को इस प्रकार के सिक्के मिले हैं। पूजा जो सिक्का का दिख रही है वह सन 1903 का सिक्का है।
वही जब इस बारे लाडवा नायब तशीलदार से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिव मंदिर प्राचीन है,जिसका प्रबंधन प्रशाशन के हाथ में है ,हालांकि उन्होंने किसी खजाने के मिलनी की बात पर बोलते हुए कहा कि उन्हें इस बारे कोई जानकारी नहीं है।
बाइट : सुलोचना गांव निवारासी
बाइट : ममता गांव निवारासी
बाइट : पूजा गांव निवारासी
बाइट : रजनी निवारासी
0
Share
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 12, 2025 10:38:56Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। शाहबाद ब्लॉक के राज.उच्च. माध्यमिक विद्यालय मझारी में प्रवेश उत्सव जागरूकता को लेकर रैली का आयोजन किया गया। गांव के लोगों को नारों के माध्यम से शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। जिसमें स्कूल टीचरों और बच्चों द्वारा भागीदारी निभाई गई। विकास संवाद समिति एवं क्राई अमेरिका के सहयोग से रविकांत भार्गव के निर्देशानुसार अनुसार नए सत्र 2025 में बच्चों के नव नामांकन एवं शिक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर रैली निकली गई जिसमें विकास संवाद समिति के कार्मिक रामचंद्र माली एवं प्रिन्सिपल मोनू मीणा, अध्यापिका रोशनी यादव, पूजा, अध्यापक संतोष सहरिया द्वारा रैली में सहयोग किया गया।
0
Share
Report
TKTANAY KHANDELWAL
FollowJul 12, 2025 10:37:13Ranchi, Jharkhand:
ANCHOR-- झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर लगातार सवाल खड़े होते रहते हैं। राज्य के अलग-अलग जिलों से शिकायत आती है कि डॉक्टरों की कमी के कारण लोगों को सही समय पर इलाज नहीं हो पाता है। वही इस कमी को दूर करने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा कदम उठाया है और राज्य में 126 विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी और 91 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की नियुक्ति करने जा रहा है । यह सभी डॉक्टर सुपर स्पेशलिस्ट होंगे जो कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करेंगे । 22 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी सभी चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपने जा रहे हैं। इस नियुक्ति से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में सामूहिक स्वास्थ्य केंद्रों को और भी बेहतर किया जाएगा।
VO 1 -- इसको लेकर स्वास्थ मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य बनने के बाद स्वास्थ्य पर जो ध्यान देना चाहिए था वह नहीं दिया गया और मुझे जब जवाबदेही मिली है निचले स्तर से स्वास्थ्य को मजबूत करने का काम कर रहा हूं। जो लोगों को देखने को मिल रहा है कई मेडिकल कॉलेज और रिम्स 2 और अब सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर 126 डॉक्टर जिनको मैं दूसरे स्टेट से लाने का काम किया है मैंने उनको कहा कि आप झारखंड जाकर क्यों नहीं काम कर रहे हैं आपको क्या चाहिए वह सब कुछ मैं देने को तैयार हूं । बड़े पैमाने पर डॉक्टर आए और सिलेक्शन हो चुका है 126 डॉक्टर जो स्पेशलिस्ट होंगे राज्य में योगदान देंगे। मैंने उनको कहा की सैलरी आपको जो चाहिए वह मैं दूंगा जहां पोस्टिंग चाहिए वह मैं दूंगा और सुरक्षा भी दूंगा और उन्होंने जो कहा वह मैंने उनको देने का काम किया है मैंने उनको कहा कि शहरी क्षेत्र ही नहीं आपको आदिवासी बहुल क्षेत्र में भी जाना होगा मुझे व्यवस्था ठीक करना है हॉस्पिटल ठीक करना है सिर्फ पॉलिटिक्स और राजनीति से दूर रहना चाहते हैं हेल्थ में राजनीति नहीं आनी चाहिए लोगों को बचा नहीं पा रहे हैं सरकारी अस्पताल से लोग पढ़ते हैं लेकिन सेवा प्राइवेट हॉस्पिटल में देना चाहते हैं मैंने उनसे रिक्वेस्ट किया कि जब आप सरकारी अस्पताल से पढ़ना चाहते हैं पढ़ते हैं तो सेवा भी सरकारी अस्पताल में देना चाहिए ।
बाइट//इरफान अंसारी, स्वास्थ मंत्री
VO 2-- इसको लेकर राज्य के स्वास्थ सचिव अजय सिंह ने भी बताया कि राज्य में स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर की काफी कमी है। सुपर स्पेशलिस्ट की पढ़ाई सिर्फ रिम्स में होती है जो कि हमारे पास सिर्फ नौ सीट है। Specialist डॉक्टर हर साल 200 से ज्यादा निकलते हैं। हम सरकारी अस्पतालों के अनुसार डॉक्टरों की वैकेंसी निकल रहे हैं और कोटेशन के अनुसार नियुक्ति कर रहे हैं। प्राइवेट डॉक्टर भी अगर चाहे तो सरकारी अस्पतालों में परामर्श दे सकते हैं उनको भी हम प्राइवेट के जितना ही पैसा दे रहे हैं। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में प्राइवेट डॉक्टर सरकारी अस्पतालों से जुड़ रहे हैं । वही उन्होंने बताया कि चाईबास सदर अस्पताल में कोलकाता के कार्डोलिस्ट आते है जिनको सरकार प्रति मरीज भुक्तान करती है।
बायर//अजय सिंह, स्वास्थ सचिव
FINAL VO-- एक बात साफ है कि राज्य में स्वास्थ व्यवस्था पर जो सवाल खड़े होते थे उनको दूर करने के लिए अब विभाग पूरी कोशिश कर रहा है। हालांकि अब प्राइवेट डॉक्टरों को भी विभाग उतने ही पैसे दे रहा है जितना उनको अपने संस्थान में मिलते थे । तो अब विभाग की भी उम्मीद यही है कि जो मरीज प्राइवेट अस्पताल जाते थे वो अब सरकारी अस्पताल में इलाज करा सके ।
1
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 12, 2025 10:36:56Chhatarpur, Madhya Pradesh:
छतरपुर
भारी बारिश से हाईवे के रेलवे क्रॉसिंग के ब्रिज के अंदर पानी भरा ,बीस फुट से ज्यादा पानी भरने से यातायात बाधित ,खजुराहो से बमीठा रास्ता हुआ बंद ,ब्रिज के नीचे नीचे डूबी यात्री बस, बस में सवार यात्री अपनी जान बचाते हुए नजर आए ,प्रशासन बेखबर।
0
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 12, 2025 10:36:48Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। शहर के जमालपुरा रोड पर सडक़ निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी मशीन से क्षेत्र से गुजर रही पेयजल सप्लाई की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके कारण पाइप लाइन से पानी का फव्वारा फूट गया। देखते ही देखते हजारों गैलन पानी व्यर्थ बह गया और पंजाबी जीन क्षेत्र की पेयजल वितरण व्यवस्था बाधित हो गई। उधर इस संदंर्भ में जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पार्षद हेमन्त कुमावत मौके पर पहुंचे तथा जलदाय विभाग को फोन कर पेयजल सप्लाई बंद करवाई। निर्वतमान पार्षद हेमन्त कुमावत ने बताया कि जमालपुरा क्षेत्र में सडक़ निर्माण का कार्य चल रहा है। शनिवार को जेसीबी मशीन की सहायता से सडक़ की खुदाई की जा रही थी। इस दौरान सडक़ के नीचे से गुजर रही पेयजल पाइप लाइन की क्लिप टूट गई और पाइप से पानी का फव्वारा फूट पड़ा। पाइप लाइन से बहते पानी को रोकने के लिए जलदाय विभाग को फोन कर सप्लाई बंद करवाई गई। जिसके कारण पंजाबी जीन की सप्लाई बाधित हो गई। शीघ्र ही क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को दुरूस्त करवा कर क्षेत्र की बाधित सप्लाई को पुन: सुचारू करवा दिया जाएगा।
BITE_हेमन्त कुमावत निवर्तमान पार्षद
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 12, 2025 10:36:40Agra, Uttar Pradesh:
12 जुलाई आगरा
लूट का खुलासा
आगरा में सुबह सैर पर निकले आलू व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम दिया गया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी चेक किए और 24 घंटे में लूट का खुलासा किया है
लोकेशन आगरा
रिपोर्टर कपिल अग्रवाल
एंकर कल यानी 11 जुलाई को आलू व्यापारी रोज की तरफ सुबह सवेरे टहलने निकले थे तभी घात लगाए बैठे लुटेरों ने व्यापारी की चैन लूट की बतादत को अंजाम दे फरार हो गए,सूचना मिलते ही इलाकाई पुलिस भी मौके पर पहुंचे है और आसपास लगे दर्जनों सीसीटीवी खंगाले जिसके बाद पुलिस को लुटेरों का सुराग लगा,पुलिस ने 24 घंटे से कम समय में लूट की घटना का खुलासा कर दिया।
डीसीपी सिटी ने बताया कि ताजगंज क्षेत्र में चैन लूट की घटना को अंजाम देने वालों गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए नाबालिग लुटेरों ने बताया कि महंगे मोबाइल और महंगे शौक ने उन्हें लुटेरा बना दिया,लूटी गई चैन लुटेरों ने एक सुनार को 2 लाख 70 हजार की बेची थी,पुलिस ने दोनों नाबालिग लुटेरों को तो गिरफ्तार कर लिया है अब पुलिस उस सुनार की तलाश में जुटी है जो ऐसे अपराधियों से समान की खरीद फरोख्त करती है
बाइट सोनम कुमार/डीसीपी सिटी आगरा
0
Share
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 12, 2025 10:36:31Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन--चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
सर्च ऑपरेशन में वायु सेना को फाइटर प्लेन जगुआर क्रैश मामले मिली बड़ी सफलता,
सर्च ऑपरेशन में क्रैश जगुआर का ब्लैक बॉक्स खोज पाने में सेना हुई सफल,
ब्लैक बॉक्स खोजने में 4 दिन से जारी वायु सेना का सर्च अभियान था जारी,
दिल्ली गुजरात और सूरतगढ़ वायु सेना की टीमें लगी थी कॉबिंग सर्च अभियान में,
ब्लैक बॉक्स की खोजबीन में वायु सेना की टीम ओर स्थानीय प्रशासन भी रहे थे मौजूद,
फाइटर जेट के रूट पर चलाया था कौबिंग सर्च ऑपरेशन,
भानुदा रोही में गिरा था आईएएफ का जगुआर फाइटर जेट।
चूरू। जिले के भानुदा गांव के पास सिकराली रोड पर 9 जुलाई को वायुसेना के फाइटर जेट क्रैश हादसे के बाद ब्लैक बॉक्स की तलाशी अभियान को आज 72घण्टे बाद सफलता मिल गई हैं। वायु सेना का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश मामले में आखिरकार फाइटर जेट का ब्लैक बॉक्स मिल गया। चार दिन से लगातार वायु सेना का सर्च अभियान ब्लैक बॉक्स ढूंढने में लगा हुआ था। आज वायु सेना की विशेष टीम भी भानुदा गांव पहुंची। इससे पहले लगातार ब्लैक बॉक्स को ढूंढने के लिए दिल्ली, गुजरात व सूरतगढ़ वायु सेना की टीमें लगी हुई थी। कल से आजतक चले तीन बार कौबिंग सर्च ऑपरेशन के बाद टीम को बड़ी सफलता मिली है। टिम ने फाइटर जेट के आगे और पीछे के रूट पर लगातार कोंबिग सर्च ऑपरेशन चलाया जिसके बाद आज सेना को सफलता मिल गई। वहीं बीते शुक्रवार को भी दिनभर सर्च अभियान जारी रहा। देर शाम तक वायुसेना को ब्लैक बॉक्स नहीं मिला। जिसके चलते सेना के सहयोग के लिए एसडीएम रामकुमार वर्मा ने भानुदा, हामूसर, सिकराली व पाबूसर गांव में सार्वजनिक घोषणा करवाई कि यदि किसी को प्लेन से संबंधित कोई पार्ट्स मिला है तो वे उसे वायु सेना के जवानों को सौंप दें। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी, बल्कि उचित इनाम दिया जाएगा। शुक्रवार सुबह वायु सेना का हेलिकॉप्टर भानूदा के स्कूल के मैदान में उतरा, जिसमें अधिकारियों सहित 22 जवान थे। ब्लैक बॉक्स की तलाशी के लिए स्थानीय ग्रामीणों से सेना के अधिकारियों ने मदद के लिए गांव के 30-40 लोगों की आवश्यकता जताई गई। इस पर ग्रामीण भी जवानों के साथ जेट के पार्ट्स की तलाश में जुट गए। जवानों ने खेतों व जंगल में पांच किमी पैदल चलकर सर्च किया। घटना के प्रत्यक्षदर्शी रुघाराम भुवाल को बुलाकर पूरी स्थिति को पुनः समझा और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों से भी जानकारी जुटाई। राजलदेसर पुलिस का जाब्ता मौके पर रहा। वहीं अब ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद संभवतः वायुसेना के फाइटर जेट क्रैश हादसे के राज हैं वो खुल जाएंगे। इस दुखद हादसे में भारतीय वायुसेना (IAF) के 2 जाबाज पायलट भी शहीद हो गए थे। हादसे में हरियाणा के रोहतक निवासी स्क्वाड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह सिंधु (44) और राजस्थान के पाली निवासी फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषि राज सिंह (23) को हमने इस हादसे में खो दिया । हादसे का पता लगाने के लिए IAF ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया है।
सूत्रों की माने तो दो तीन दिन तक वायु सेना इस क्षेत्र को अपने कब्जे में रख कर विमान का मलबा एकत्रित किया जाएगा। इस दौरान सेना के अधिकारी हादसे को लेकर अपनी ओर से सभी तरह से पूरी जांच करेंगे।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
0
Share
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowJul 12, 2025 10:36:23Kota, Rajasthan:
कोटा
इतिहास से छेड़छाड़ के खिलाफ NSUI का उग्र प्रदर्शन
एंकर...राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की कक्षा 12वीं के पाठ्यक्रम से "आजादी के बाद स्वर्णिम भारत" अध्याय में कांग्रेस के योगदान को हटाने के विरोध में आज कोटा विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर NSUI ने जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर इतिहास से छेड़छाड़ और छात्रों को पक्षपाती जानकारी देने का आरोप लगाया। विशाल मेवाड़ा ने कहा कि कांग्रेस का स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्र निर्माण में ऐतिहासिक योगदान है, जिसे पाठ्यक्रम से हटाना शिक्षा के साथ अन्याय है।
प्रदर्शन में पूर्व जिलासचिव स्वप्निल शर्मा, निरंजन योगी, मोहित वाल्मीकि, रिद्धम शर्मा सहित कई छात्र नेता शामिल रहे। इसके अलावा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जयेश श्रृंगी, यूथ कांग्रेस प्रदेश समन्वयक शुभम गुर्जर, छात्रसंघ अध्यक्ष अर्पित जैन, उपाध्यक्ष शुभम नागर, महासचिव हेमंत अकोदिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
BITE जिला अध्यक्ष विशाल मेवाड़ा
0
Share
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 12, 2025 10:36:05Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन पुलिस ने एटीएम से बैटरियां चोरी करने वाले गिरोह का किया भांडाफोड़,
चोरी की 10 बैट्री सहित उरई कोतवाली पुलिस ने पकड़े 4 शातिर चोर,
चोरों के कब्जे एक तमंचा भी पुलिस ने किया बरामद,
रात के समय एटीएम के केबिन का ताला तोड़कर देते थे बैट्री चोरी की वारदात को अंजाम,
उरई व डकोर कोतवाली क्षेत्र के कई एटीएम को बनाया था चोरों ने निशाना,
सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने पहचान कर चारों चोरों की गिरफ्तारी की,
उरई कोतवाली क्षेत्र के झांसी रोड से पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार।
0
Share
Report
DBDEVENDRA BISHT
FollowJul 12, 2025 10:35:39Almora, Uttarakhand:
Devendra Singh
Almora
Anchor - त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में अव्यवस्था और सरकारी गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने भाजपा और कांग्रेस पर उत्तराखंड की मूल अवधारणा के विपरीत कार्य करने का आरोप लगाया।
प्रेस वार्ता में पीसी तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड की परिकल्पना एक पहाड़ी राज्य के रूप में हुई थी, जहां ग्रामीण विकास को प्राथमिकता दी जानी चाहिए थी, लेकिन दोनों प्रमुख दलों ने केवल सत्ता की राजनीति की।
उन्होंने बताया कि उपपा ऐसे प्रत्याशियों का समर्थन कर रही है जो ग्रामीण विकास की सोच रखते हैं और राज्य के मूल उद्देश्य के अनुरूप काम करना चाहते हैं।
बाइट - पीसी तिवारी, केंद्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी
0
Share
Report