Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Dehat209303

कानपुर देहातः मारपीट का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

Dec 09, 2024 13:31:15
Rura, Uttar Pradesh

एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो पक्षों में किसी बात को लेकर मारपीट हो रही है। बताया जा रहा है कि कानपुर देहात के रुरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ACAshish Chaturvedi
Oct 15, 2025 14:51:30
Karauli, Rajasthan:सड़क पर जल भराव की समस्या को लेकर लोगों ने लगाया जाम हिण्डौन के मंडावरा रोड पर पिछले दो वर्षों से चली आ रही जलभराव की समस्या को लेकर भाजपा नेता विष्णु प्रजापत के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। जाम के कारण सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। जिसके बाद हिण्डौन नगर परिषद की टीम ने मौके पर पहुंचकर जल निकासी शुरू की और समझाइश के बाद जाम खुला। उल्लेखनीय है कि मंडावरा रोड पर जलभराव से सड़क पर करीब 1 किलोमीटर तक गंदा पानी भरा हुआ था। बारिश न होने के बावजूद नालियों का पानी सड़क पर फैला हुआ है जिससे वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को भारी परेशानी हो रही थी। जल भराव के कारण सड़क के दोनों और दुकानदारों का व्यवसाय भी पूरी तरह ठप हो चुका है। इसके अलावा कॉलोनी में आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है। दो दिन पूर्व जलभराव की समस्या को लेकर विष्णु प्रजापत पानी की टंकी पर चढ़ गया था। इस दौरान उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जल निकासी की मांग की। जिस पर प्रशासन ने दो दिन में समस्या समाधान का आश्वासन दिया। लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने के कारण बुधवार को जाम लगा दिया। जिसके बाद नगर परिषद की टीम ने जेसीबी से पानी की निकासी शुरू की और जाम खुलवाया। लोग इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन, प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम, डीएलबी मंत्री झাবर सिंह खर्रा को भी ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
0
comment0
Report
AAAkshay Anand
Oct 15, 2025 14:51:10
Noida, Uttar Pradesh:पटना एयरपोर्ट मारपीट विक्रम विधानसभा क्षेत्र से आए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के नेताओं पर विक्रम विधानसभा का टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया उसके बाद उनके गाड़ी पर चढ़ने की कोशिश की इसी दौरान दूसरा अच्छा भी सामने आ गया और जमकर दो गुटों के बीच मारपीट हो गई मारपीट का लाइव वीडियो सामने आया है किस तरीके से मारपीट हुआ है उसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई है काफी देर तक हंगामा मारपीट होता रहा देर शाम पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं में मारपीट हुई है। एयरपोर्ट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, कृष्ण अल्लावरु, शकील अहमद का विरोध किया गया है। बिक्रम से आए कार्यकर्ताओं ने टिकट बेचने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेताओं ने पप्पू यादव के समर्थक मनीष को एयरपोर्ट पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। मनीष दिल्ली से लौटे कांग्रेस के नेताओं को रिसीव करने पहुंचे थे। इस दौरान शकील अहमद को लोगों ने घेर लिया। किसी तरह बचकर वो उनकी गाड़ी से एयरपोर्ट से निकले।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Oct 15, 2025 14:50:42
Delhi, Delhi:गोपाल राय, पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट को समाज के लोग या सरकार हो सबकी एक ही चिंता है प्रदूषण का स्तर कम होना चाहिए। 2018 में भी सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीन पटाखे की अनुमति दी थी, लेकिन पुलिस ने सही तरीके से इंप्लीमेंट नहीं की थी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को सही तरीके से इंप्लीमेंट सरकार को करना होगा अब उनके पास दिल्ली पुलिस भी है। सनातन बीजेपी नहीं थी तब भी था सनातनी का ज्ञान बीजेपी ना बाटे। सरकार कोई एक्शन नहीं ले रही है कोई विंटर एक्शन प्लान नहीं बनाएं प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। डस्ट पॉल्यूशन वाहनों से होने वाला प्रदूषण पराली के लिए क्या इंतजाम किया है कुछ सरकार नहीं कर रही है
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Oct 15, 2025 14:50:14
Delhi, Delhi:SC- 18-21 अक्टूबर तक पटाखों को चलाने की इजाज़त सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में ग्रीन पटाखों की सशर्त अनुमति दी SC-केवल कुछ निश्चित स्थानों पर ही ग्रीन पटाखों की बिक्री होगी SC- फर्जी पटाखें पाए जाने पर पटाख लाइसेंस रद्द होंगे दिल्ली एंकर... देश मे सबसे बड़ा त्यौहार दीवाली है ऐसे मे पटाखों को लोगो उलझन मे थे चेहरे उदास थे पटाखे इस बार जला सकते या नहीं कोर्ट ने प्रतिबंध लगा रखा था आज दिल्ली वासियो के चेहरे ख़ुशी लौट आई है सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीन पटाखों को लेकर अनुमति दे दी है स्कूल ने 18 -21 अक्टूबर तक पटाखों को चलाने की इजाज़त दी है सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में ग्रीन पटाखों की सशर्त अनुमति दी SC-केवल कुछ निश्चित स्थानों पर ही ग्रीन पटाखों की बिक्री होगी SC- फर्जी पटाखें पाए जाने पर पटाख लाइसेंस रद्द होंगे SC--रात 6 से 10 बजे के बीच पटाखे छोड़े जा सकेंगे दिल्ली के लोगो बोले दीवाली धूमधाम ग्रीन पटाखों के साथ मनाएंगे
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 15, 2025 14:49:30
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Oct 15, 2025 14:49:00
Noida, Uttar Pradesh:बूंदी ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई आयोजित जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टरेट सभागार में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण योजनान्तर्गत व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालयों का शीघ्र निर्माण करवाकर जियो टैगिंग करवायी जावे। ग्रामीण सेवा शिविरों में प्राप्त आवेदन पत्रों का भौतिक सत्यापन करवाकर पात्र परिवारों के नाम पोर्टल पर जोड़ा जाकर, उनकी जियो टैगिंग करवाई जावें। शौचालय से वंचित राजकीय विद्यालयों में शीघ्र CSC/शौचालय स्वीकृत कर निर्माण कार्य करवाये जाएं。
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Oct 15, 2025 14:48:27
Hanumangarh, Rajasthan:हनुमानगढ़ में एक बार फिर एक वृद्ध को डिजिटल अरेस्ट का शिकार बनाया गया। साइबर ठगों ने रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी को क्राइम ब्रांच मुंबई के नाम से व्हाट्सएप कॉल कर उनके नाम से सिम जारी होने और मनी लॉन्ड्रिंग की बात कहकर फर्जी अरेस्ट वारंट भेज ठगी की गई है। बड़ी बात यह कि ठगों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा जाँच के आदेश की भी बात कह कर पीड़ित को डराया गया। वृद्ध को चार दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 45 लाख रुपए की ठगी की गई। ASP जनेश तंवर ने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाने में मुकदमा कर जांच शुरू कर दी गई है, साथ ही उन्होंने आमजन से जागरूक रहने की अपील की और ऐसी कॉल पर तुरंत बिना डरे पुलिस को सूचना देने की बात कही।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 15, 2025 14:48:04
Tonk, Rajasthan:टोंक... सचिन पायलट बोले अंता का चुनाव हम जीतेंगे बिहार में NDA की होगी हार अंता का चुनाव प्रदेश सरकार के दो साल के कार्यकाल के टेस्ट होगा:- सचिन पायलट नरेश मीणा की चुनोती के सवाल पर पायलट बोले सबको छूट है चुनाव लड़ने की । भजन लाल सरकार पर सचिन पायलट का निशाना । टोंक पंहुचने पर सचिन पायलट टोंक पंहुचे जंहा पर पायलट ने 3 करोड़ 80 लाख की लागत से बने आधुनिक एथेलेटिक ट्रेक ओऱ इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण किया इस दौरान पायलट ने युवाओ से नशे की लत से दूर रहकर खेलो में टोंक ओऱ देश का नाम करने का आव्हान किया और कहा जो भी सुविधाओ की जरूरत होगी में हमेशा तैयार हूं वही मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने अंता सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के नाम की घोषणा पर कहा यह उनका आंतरिक मामला है पर वंहा चुनाव सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हो रहा है पायलट ने कहा अंता में हम चुनाव जीतेंगे ओऱ यह चुनाव प्रदेश सरकार के दो साल के कार्यकाल के टेस्ट होगा आज राजस्थान के हालात किसी से छिपे नही है अस्पताल से लेकर सड़क पर आग लग रही है स्कूलों में हादसे हो रहे है खांसी की दवाई से बच्चो की मौत हो रही है सरकार लोगो की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकामयाब रही है । सचिन पायलट,राष्ट्रीय महासचिव कांग्रेस टोंक पंहुचने पर सचिन पायलट ने खेल स्टेडियम के ट्रек ओऱ इंडोर स्टेडियम के लोकार्पण के बाद खिलाड़ियों से बात की ओर उनसे स्टेडियम की समस्याएं सुनी वही मीडिया से बात करते हुए पायलट ने नरेश मीणा की चुनोती पर कहा कि सबको छूट है चुनाव लड़ने की लेकिन मैं मानता हूं मुख्य मुकाबला वंहा भाजपा और कांग्रेस में होगा वही बिहार के चुनाव परिणाम को लेकर पायलट ने कहा बिहार की जनता बदलाव का मन बना चुकी है और इंडिया गठबंधन ने सही से सीटों का बंटवारा भी कर लिया है । सचिन पायलट ने बच्चे से क्यो कहा में ही सचिन हु :- बुधवार की शाम सचिन पायलट टोंक पंहुचे ओर खेल स्टेडियम में एथेलेटिक ट्रेक ओर इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण किया लेकिन उससे ठीक पहले टोंक के तारण गांव में बड़ा दिलचस्प वाक्या पेश आया जब लोग पायलट के स्वागत में सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे इसी दौरान एक छोटे बच्चे के मुंह से सिर्फ सचिन निकला तो पायलट बच्चे के पास पंहुचे ओर कहा बोलो में ही हु सचिन बच्चा समझ कुछ नही समझ पाया पायलट ने बच्चे को दुलार किया और लोगो ने जमकर ठहाका लगाया की पायलट साहब के बच्चे भी दीवाने है....
0
comment0
Report
NSNeha Sharma
Oct 15, 2025 14:47:30
Jaipur, Rajasthan:दिवाली के अवसर पर पीतल -कांसे के बर्तनों की मांग अधिक दिवाली को लेकर बाजारों में रौनक पीतल और कांसे के बर्तनों की कर रहे हैं खरीदारी धनतेरस ,दिवाली की पूजा में तांबे- पीतल के बर्तनों की डिमांड पूजा की ज्योत, थाली और पारंपरिक बर्तन की डिमांड नेहा जोशी जयपुर इस साल पीतल और कांसे के बर्तनों की मांग पिछले वर्षों की तुलना में बहुत ज्यादा है, पिछले साल जो पूजा की थाली 400 रुपये में बिक रही थी, इस बार उनके दाम कम हुए हैं, जिसके बाद उनकी मांग बढ़ती जा रही है। व्यापारियों का कहना है कि बर्तनों पर जीएसटी में कमी ने भी खरीदारी को बढ़ावा दिया है। जो बर्तन किलो के हिसाब से बिकते हैं, उनके दाम 20 से 30 रुपये प्रति किलो कम हो गए हैं, अन्य बर्तनों पर 150 से 200 रुपये तक की राहत मिली है। बाजार में दुकानों पर इस वजह से ग्राहकों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। जयपुर के गलियारों में सुनहरी चमक लिए सजाए गए बर्तन और ग्राहकों की चहल-पहल इस बात का संकेत दे रहे हैं कि इस बार दिवाली पर पारंपरिक बर्तनों की खनक हर घर तक जाएगी。
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Oct 15, 2025 14:47:08
Jaipur, Rajasthan:क्या वसुंधरा और मदन राठौड़ के बीच उलझा भाजपा का टिकट वसुंधरा राजे के बयान पर मदन राठौड़ का बड़ा खुलासा आखिर मदन राठौड़ को ये कहने की नौबत क्यों आई दिनभर वसुंधरा राजे के आवास से लेकर प्रदेश कार्यालय तक टिकट के दावेदारों ने दौड़ लगाई। वसुन्धरा राजे के आवास पर पूर्व मंत्री प्रभूलाल सैनी के पहुंचते ही अटकलें लगने लगीं कि प्रभूलाल सैनी को भाजपा का उम्मीदवार बनाया जा रहा है। वसुंधरा राजे से लंबी मुलाकात के बाद प्रभूलाल सैनी जब राजे के आवास से बाहर निकले तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी और सैनी आत्मविश्वास से लबरेज थे। खुद को टिकट मिलने का भरोसा भी दिख रहा था पर टिकट के इंतजार में शाम हो गई। जब सूर्यास्त के समय बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाई तो लगा कि प्रत्याशी की घोषणा का इंतजार खत्म होगा, पर यहां भी मदन राठौड़ ने मीडिया कर्मियों को खाली हाथ लौटा दिया। कल वसुंधरा राजे ने टिकट को लेकर कहा था...अंता के टिकट का फैसला सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ करेंगे। आज मदन राठौड़ से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा...वसुंधरा जी चाहती हैं कि मैं टिकट का एलान करूं तो मैं टिकट की घोषणा करने को तैयार हूं। मदन राठौड़ ने अंता के टिकट में हुई देरी की बात स्वीकार की। अपने बचाव में प्रदेशाध्यक्ष ने कहा...हम लंबी मंत्रणा के दौर से गए हैं जो जनता की पसंद का उम्मीदवार होगा, वो मैदान में उतारा जायेगा। हमने राय मशविरा कर आलाकमान को नाम भिजवाया है माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे चुनावी तैयारियों में हुई देरी से नाखुश हैं तो भजनलाल शर्मा और मदन राठौड़ राजे की पसंद के चेहरे को चुनावी मैदान में उतारने पर अड़े हैं इस वजह से पार्टी को उम्मीदवार घोषित करने में देरी हुई है। इस पर राठौड़ बोले, जल्द पार्टी उम्मीदवार की घोषणा करेगी। निर्णय सामूहिक होगा। सबने मिल बैठकर इस बारे में चर्चा की है। देर रात तक भाजपा की टिकट की घोषणा संभव। बीजेपी का टिकट आज ही घोषित होने की संभावना है दोपहर में ही सीएम भजनलाल शर्मा, वसुंधरा राजे मदन राठौड़ राधामोहन अग्रवाल समेत पार्टी के दिग्गज नेताओं की वीसी के जरिये बैठक हुई जिसमें नाम तय कर पार्टी आलाकमान को भिजवा दिया गया माना जा रहा है कि आज ही भाजपा अपने उम्मीदवार का एलान करेगी। भैया की नामांकन रैली पर मदन राठौड़ ने बोला हमला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस नेताओं के आज की रैली में लगाए गये आरोपों पर जमकर हमला बोला... कांग्रेस के नेता रटी रटाई बातें दोहरा रहे हैं उन्हें आईने में झांकना चाहिए। हमारी सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है। कांग्रेस के पास आज कोई मुद्दा नहीं है। कांग्रेस के नेताओं ने अंता में भ्रामक प्रचार किया जबकि उनको सच जानना चाहिए। उनके भीतर के नेता भरतसिंह भाया को भ्रष्टतम नेताओं में शुमार करते थे। जनता के बीच वो खुलकर कहते थे भाया रे भाया खूब खाया। भरत सिंह आदर्श राजनेता थे कांग्रेस के नेता भ्रष्ट नेता की तारीफ कर रहे हैं। जातिगत गणित है कांग्रेस की नीतिगत सोच नहीं है कांग्रेस की
0
comment0
Report
NSNiroj Satapathy
Oct 15, 2025 14:46:30
Koraput, Odisha:କୋରାପୁଟ - ପୁଣି ଜୟପୁର ପୋଲିସ କୁ ଆଉ ଏକ ବଡ ସଫଳତା । ଆଣ୍ଟି କ୍ରାଇମ ଅପରେସନ ରେ ବନ୍ଧା ହେଲା ଦୁର୍ଦ୍ଦାନ୍ତ ଗଞ୍ଜେଇ ଅପରାଧି ଲାଲ ବାହାଦୁର ଦାର୍ଜି। ଏହି ଅପରାଧି ନାଁରେ ପୂର୍ବରୁ 20 ରୁ ଅଧିକା କେଶ ରହିଛି । ଲାଲ ବାହାଦୁର ଦର୍ଜି ଙ୍କ ସମେତ ଆଉ ଚାରିଜଣ ଅପରାଧି ବି ଧରା ପଡିଛନ୍ତି। ପୋଲିସ ଏମାନ ଙ୍କ ପାଖରୁ 2 ଟି ବନ୍ଧୁକ ସମେତ 350 କିଲୋ ଗଞ୍ଜେଇ ଜବତ କରିଛି। ଏଥି ସହିତ ଏକ ଚାରି ଚକିଆ ଗାଡି, 2 ଟି ମେଗାଜିନ ଓ 4 ଟି ଜୀବନ୍ତ ଗୁଳି ବି ଜବତ କରିଛି। ପୋଲିସ ହାତରେ ଆଉ ଜଣେ ଦୁର୍ଦ୍ଦାନ୍ତ ଅପରାଧି ହୃଦାନନ୍ଦ ନାୟକ ( ପ୍ରିନ୍ସ ) ଧରା ପଡ଼ିଛି। ଯାହା ନାଁରେ ପୋଲିସ ଜାତୀୟ ସୁରକ୍ଷା ଆଇନ ରେ ମାମାଲା ରୁଜୁ କରିଛି। ଏହି ଅପରାଧୀ ନାମରେ ପୂର୍ବରୁ ବିଭିନ୍ନ ସ୍ଥାନ ରେ 17 ରୁ ଅଧିକା ମାମଲା ରହିଥିବା ପୋଲିସ ତରଫରୁ ସୂଚନା ମିଳିଛି。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top