Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Dehat209303

कानपुर देहातः मारपीट का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

Dec 09, 2024 13:31:15
Rura, Uttar Pradesh

एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो पक्षों में किसी बात को लेकर मारपीट हो रही है। बताया जा रहा है कि कानपुर देहात के रुरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VVvirendra vasinde
Nov 27, 2025 02:48:34
Noida, Uttar Pradesh:बड़वानी-आदिवासी युवती को मुस्लिम युवक द्वारा भगा कर ले जाने का आरोप,हिंदू और आदिवासी संगठन ने शहर थाने पहुंचकर एसडीओपी को दिया ज्ञापन मुस्लिम युवक पर कार्रवाई करने की मांग सेंधवा शहर में रहने वाली ग्रामीण क्षेत्र की आदिवासी युवती को मुस्लिम युवक द्वारा भगा कर ले जाने का मामला सामने आया है जिसके बाद युवती के परिजन हिंदू संगठन और आदिवासी संगठन के लोगो के साथ शहर थाने पहुंचे जहां उन्होंने एसडीओपी और शहर थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर मुस्लिम युवक पर कार्रवाई की मांग की परिवार ने बताया कि तौसीफ नामक मुस्लिम युवक उनकी बेटी को बहला फुसलाकर ले गए और उसके साथ जबरन विवाह करने का दबाव बना रहा हमें आशंका है कि हमारी बेटी लव जिहाद का शिकार हुई है परिवार और संगठन के लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की वही शहर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि लड़की बालिग है हमने उससे बात करी है फिलहाल युवती को वन स्टॉप सेंटर में सुरक्षित रखा गया है हमने परिजनों को समझाइश दी है कि अगर युवती की तरफ से कोई शिकायत दर्ज कराई जाती है कि उसके साथ किसी तरह का दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन किया गया है तो निष्पक्ष रूप से कार्रवाई की जाएगी
76
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Nov 27, 2025 02:47:57
61
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Nov 27, 2025 02:47:46
87
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 27, 2025 02:46:38
57
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Nov 27, 2025 02:45:49
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:छत्रपती संभाजी नगर मध्ये सार्वत्रिक बदली प्रक्रियेत खोटी कागदपत्रे सादर करून लाभ मिळवणाऱ्या जिल्हा परिषदेच्या ९ शिक्षकांना निलंबित करण्यात आले आहे. मुख्य कार्यकारी अधिकारीांनी ही कारवाई केली. हा फक्त संवर्ग-२ मध्ये गैरव्यवहार उघड झाला असून संवर्ग १ व ३ मध्ये घोटाळाही लवकरच बाहेर येणार आहे असे सांगण्यात येते. जिल्हा परिषद शिक्षक सार्वत्रिक बदली प्रक्रियेत एकूण ३५०० हजार शिक्षकांच्या बदल्या झाल्या आहेत. मात्र, अनेक शिक्षकांनी चुकीच्या पद्धतीने व अधिकारी, दलालांच्या संगनमताने बदल्या करून घेतल्या आहेत. यासाठी त्यांनी खोटी वैद्यकीय प्रमाणपत्रे, दुर्गम भाग, अंतर कमी नोंदवून, तारीख आदी माहिती चुकीची टाकून लाभ घेतल्याच्या तक्रारी दाखल झाल्या होत्या. तर, जिल्हा परिषदेच्या चौकशीत २९ शिक्षकांनी कमी अंतर दाखवून व ३१ शिक्षकांनी चुकीची माहिती नोंदवून बदलीचा लाभ घेतल्याची नोंद आहे, त्यामुळं या प्रकरणात चौकशी झाली आणि ही कारवाई करण्यात आली.
75
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 27, 2025 02:45:27
81
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Nov 27, 2025 02:32:26
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली के बिथरी चैनपुर इलाके में बुधवार रात उड़ला गांव के पास स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री में अचानक आग लग गयी। आग की ऊंची लपटें दूर तक दिखाई दीं, जिससे आस-पड़ोस के लोग घरों से बाहर निकल आये और पूरे इलाके में दहशत फैल गयी। फैक्ट्री से धुआँ उठता दिखा। कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन फैक्ट्री में प्लाईबोर्ड और कच्चे लकड़ी के बड़े स्टॉक होने के कारण आग कुछ ही मिनटों में भीषण रूप ले ली। तेज हवा की वजह से आग एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक फैल गयी। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुँच गईं; टीम आग को काबू करने की कोशिश कर रही है। आग की तेज लपटों के कारण स्थानीय लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आये। पुलिस भी मौके पर पहुँच गई है। फैक्ट्री का नाम शास्त्री इंटरप्राइजेज है।
61
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Nov 27, 2025 02:32:08
Jaunpur, Uttar Pradesh:जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र में एक हृदयविदारक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बारातियों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। यह घटना मुफ्तीगंज बाजार के पास हुई, जब वाराणसी से जौनपुर की ओर जा रही बारात खुशी के माहौल में आगे बढ़ रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई हैं। हादसे में कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान वाराणसी कैंट थाना क्षेत्र के निवासियों—45 वर्षीय बबलू सोनकर, 35 वर्षीय श्यामलाल सोनकर पुत्र मुरली सोनकर और 45 वर्षीय राजू सोनकर पुत्र विजय सोनकर के रूप में हुई है। दुर्घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तत्काल सक्रिय हो गए और अस्पताल पहुंचकर राहत व उपचार व्यवस्था का जायज़ा लिया। जहाँ एक ओर बारात में शामिल लोग खुशियों से सराबोर होकर समारोह में पहुंचने की तैयारी कर रहे थे, वहीं इस भीषण हादसे ने तीन परिवारों में गहरा मातम पसार दिया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि बरतिया से भारी अनियंत्रित कार गड्ढे पलटने से तीन लोगों की मौत हो गया है और कई लोग गंभीर रूप से घायल है घटना की जानकारी मिलती ही तत्काल पुलिस मौके पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल भेजा जहां प्राथमिक की इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिए गए और आगे की कार्रवाई की जा रही।
117
comment0
Report
Advertisement
Back to top