Kanpur dehat - सरकारी एंबुलेंस सेवा के इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियनों का प्रशिक्षण
कानपुर देहात, मेडिकल कॉलेज नवीन भवन के सभागार में 21 फरवरी से शुरू हुए 108 एवं 102 एंबुलेंस सेवा के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियनो के प्रशिक्षण में मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य सज्जन लाल वर्मा ने उपरोक्त प्रशिक्षण के तीसरी बैच के प्रशिक्षण का माता सरस्वती के चित्र पर माला पहनाकर व दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया. इस दौरान उपरोक्त एंबुलेंस सेवा के उच्च अधिकारियों की ओर से उक्त एंबुलेंस सेवा के जिला प्रोग्राम मैनेजर सुनील कुमार ने बताया है कि यह प्रशिक्षण पूरे प्रदेश में 19 क्लस्टरों चल रहा है. इस प्रशिक्षण के माध्यम से इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियनो को और ज्यादा सक्रिय करने का प्रयास किया जा रहा है एवं उन्हें विभिन्न प्रकार की चिकित्सीय जानकारियां दी जा रही।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|