Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Fatehabad125050

घग्घर नदी में बढ़ता जलस्तर, क्या फिर होगी तबाही?

Ajay Mehta
Jul 01, 2025 04:05:42
Fatehabad, Haryana
फतेहाबाद (हरियाणा)। एंकर रीड - शिवालिक क्षेत्र में हो रही बरसात से घग्घर नदी में आया बरसात पानी, घग्घर नदी के तटीय क्षेत्र के नजदीक रहने वालों लोग सहमे, मानसून सीजन में रौद्र रूप धारण कर लेती है घग्घर नदी, 200 से अधिक गांवो, ढाणियां और शहरी क्षेत्र होते है प्रभावित, 2023 में भी घग्घर में आई भीषण बाढ़ से बड़े पैमाने पर हुई थी तबाही वॉयस - बरसात का सीजन शुरू होते ही घग्घर नदी के किनारे रहने वाले लोगो मे चिंता की रेखाएं दिखने लगती हैं। शिवालिक क्षेत्र हो लगातार हो रही बरसात के कारण घग्घर नदी में जलस्तर बढ़ने लगा है, हालांकि अभी नदी में जल स्तर नदी की क्षमता से कही कम है मगर लोग अभी से ही चिंतित दिख रहे हैं। घग्घर नदी के तटीय क्षेत्र के आसपास बसे लोगो का कहना है कि शासन और प्रशासन अगर समय रहते नदी के तट बांधो को मजबूत कर दे और नदी और इसे सहायक नाले रंगोई के रखरखाव अगर अच्छे ढंग से कर तो घग्गर उनके लिए वरदान साबित हो सकती है, मगर न तो समय रहते नदी में।सफाई करवाई जाती है और ने इसके तटबंधों की मरम्मत। लोगो का कहना है कि हर वर्ष जिला प्रशासन दावा करता है कि बरसाती सीजन और बाढ़ से निपटने के सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं, मगर जैसे नदी और रंगोई में जलस्तर बढ़ने लगता है तब दावों की पोल भी खुलनी शुरू हो जाती है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 की बाढ़ ने जो तांडव मचाया उसके बारे में सोचकर ही सिहरन दौड़ जाती है। बतां दे कि दो वर्ष पूर्व आई बाढ़ से जिले के 200 से अधिक गांव, ढाणियां और शहरी क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित हो गए थे, कई दिनों तक गांव और शहरों के संपर्क भी एक दूसरे से टूट गया था, खेतो में खड़ी फसल तबाह हो गई थी, ग्रामीणों के मकान, पशु, टयूबवेलो को नुकसान पहुंचा था, जिसे लोग अभी तक भूल नही पाए हैं। अब बरसात का सीजन शुरू होते ही एयर घग्घर में बरसाती पानी आने के साथ लोगो की चिंताएं बढ़ने लगी हैं। बाइट - रवि रतिया शहरवासी (लाल टीशर्ट) बाइट - जसवीर चौहान पार्षद, रतिया (ब्लैक टीशर्ट) बाइट - गुरप्रीत पार्षद, रतिया (क्रीम टीशर्ट)
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement