Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Dehat209101

KANPUR DEHAT - एकमुश्त शास्ति समाधान योजना का उठाए लाभ, आरटीओ प्रशासन की अपील

Jan 11, 2025 07:56:42
Akbarpur, Uttar Pradesh

एक मुश्त समाधान योजना के तहत शत-प्रतिशत छूट के साथ कमर्शियल वाहनों का बकाया टैक्स जमा करने को लेकर एआरटीओ परिवहन प्रशांत कुमार तिवारी ने वाहन स्वामियों को बकाया टैक्स जमा करने को लेकर जागरूक किया। एआरटीओ प्रशांत कुमार तिवारी ने कहा कि छोटे वाहनों पर ₹200 और बड़े वाहनों पर ₹500 के सोल का पंजीकरण करा कर वाहन स्वामी अपना बकाया टैक्स जमा कर एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठा सकते हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DKDAVESH KUMAR
Nov 26, 2025 07:17:58
Delhi, Delhi:अजय महावर, दिल्ली भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति TT भाजपा हमेशा चुनावी मूड में रहती है 12 वार्डो का चुनाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हमें उम्मीद है कि दिल्ली की जनता का ध्यान है जो ट्रिपल इंजन की सरकार है इसी के प्रतिनिधि हमारा काम करेंगे केंद्र में पीएम मोदी और दिल्ली में रेखा गुप्ता अच्छा काम कर रही है तो लोग चाहते हैं कि यह काम आगे भी जारी रहे। 12 वार्ड में उपचुनाव में से हम 11 सीटों पर चुनाव जीतेंगे हमें पूरा भरोसा है। आम आदमी पार्टी का इस नगर निगम के उपचुनाव में खाता भी नहीं खुलेगा। प्रदूषण पिछले 27 साल में हम सत्ता में दिल्ली में नहीं थे 11 साल जो सत्ता में रहे वो हमसे सवाल पूछ रहे हैं, हमें समय दे, यमुना में हमने छठ पूजा करवाई परिवर्तन दिख रहा है। प्रदूषण पर भी काम कर रहे हैं इलेक्ट्रिक बस शुरू की है। थोड़ा समय लगेगा दिल्ली की हवा बेहतर भी होगी बाइट: आशीष सूद – कैबिनेट मंत्री, दिल्ली सरकार दिल्ली बीजेपी में आज MCD उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रबन्धन की बैठक हुई जिसके बाद मंत्री आशीष सूद ने कहा: ये एक रेगुलर बैठक है। मैं कार्यकर्ता के नाते, हमारी पार्टी ने दिल्ली में हो रहे चुनावों के दृष्टिकोण से, चुनावों की समीक्षा के दृष्टिकोण से यहां बैठक थी। भारतीय जनता पार्टी इन 12 सीटों पे चुनाव लड़ रही है और दिल्ली के विकास के लिए जनता से वोट मांग रही है। जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। भारी बहुमत से बीजेपी जीतने वाली है।
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Nov 26, 2025 07:17:42
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर : भावांतर योजना और यूनिटी मार्च कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सीएम ने संविधान दिवस की प्रदेश और देशवासियों को बधाई दी कहा देश के संविधान पर हम सबको गर्व हैं प्रधानमंत्री ने संविधान को नमन कर शपथ लिया संविधान के पवित्र आत्मा के साथ प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा हैं संविधान की मूल आत्मा को पूरा करने का काम प्रधानमंत्री मोदी पूरा कर रहे हैं सौभाग्य का दिन है आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 जयंती हैं और 900 किलोमीटर की यूनिटी यात्रा मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है आज लौह पुरुष सरदार पटेल को देश एकजुटता के साथ स्मरण कर रहा है भावांतर योजना किसान भाइयों के लिए बड़ी सौगात है इससे किसानों को भी फायदा मिल रहा है और सरकार को भी भावांतर योजना के तहत आज जिन किसान भाइयों को ये राशि मिलेगी उन सबको मेरी अपनी ओर से बधाई BYTE- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Nov 26, 2025 07:17:27
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 26, 2025 07:17:05
Dholpur, Rajasthan:सरमथुरा , धौलपुर सरमथुरा कस्बे के समाजसेवी भगवान लाल गर्ग ने अपने निवास पर गरीब एवं असहाय लोगों को गर्म कंबल वितरण किए। समाजसेवी के द्वारा प्रतिवर्ष इसी तरह से ही गरीब एवं असहाय लोगों की सेवा के लिए लगातार कार्य की जाती है। इस बारे में समाजसेवी भगवान लाल गर्ग ने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए उनके द्वारा यह प्रयास किया गया है क्योंकि हमने देखा है कि पैसे वाले तो सर्दी से बचाव के लिए अपने लिए गर्म कपड़े, रजाई आदि खरीद लेते हैं मगर गरीब एवं असहाय लोग पैसे के अभाव में अपने लिए ये सब नहीं खरीद सकते हैं इसको ध्यान में रखते हुए हम सभी को यह प्रयास जरूर करने चाहिए जिससे किसी भी असहाय व्यक्ति को सर्दियों में कोई परेशानी न उठानी पड़े।
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Nov 26, 2025 07:16:49
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Nov 26, 2025 07:15:51
Washim, Maharashtra:वाशिम च्या मंगरुळपीर तालुक्यातील स्वासीन गांवातील पती पत्नी चा विहिरीत बुडून मृत्यू झाल्याची हृदय द्रावक घटना घडली आहे. स्वासीन गांवातील अमोल जगताप आणि त्यांची पत्नी सीमा जगताप यांच्या मध्ये काल सायंकाळ दरम्यान वाद झाला त्या नंतर पत्नी सीमा जगताप ने घरा पासून काही अंतरावर असलेल्या एका शेतातील विहिरीत उडी मारली तिच्या पाठो पाठ तिचा पती अमोल जगताप ही गेला आणि त्याने पत्नी ला वाचविण्यासाठी विहिरीत उडी मारली मात्र पत्नी ला वाचविण्यासाठी गेलेल्या पती आणि त्याची पत्नी या दोघांचा ही पाण्यात बुडून मृत्यू झाला. अमोल जगताप आणि त्यांची पत्नी सीमा जगताप घरून निघून गेल्याने गावकऱ्यांनी त्यांचा शोध घेतला असता सीमा जगताप ची चप्पल शेतातील विहिरी बाहेर दिसली त्या नंतर त्या विहिरीत सीमा जगताप आणि अमोल जगताप चा शोध घेण्यात आला मात्र अंधार पडल्याने त्या विहिरीतील शोधकार्य बंद करण्यात आले. आज सकाळी पिंजर च्या संत गाडगेबाबा आपत्कालीन पथकाने शोधकार्य सुरू केल्या नंतर त्या विहिरीतुन पती पत्नीचा मृत देह शोधून वर काढण्यात आला. पती पत्नी मधील किरकोळ वादातून विहिरीत बुडून पती आणि पत्नी च्या झालेल्या मृत्यू मुळे त्यांचा एक 15 वर्षाचा मुलगा तसेच एक 12 वर्षांची मुलगी पोरकी झाली आहेत. या घटनेमुळे स्वासीन गांवात शोक कळा पसरली असून मंगरुळपीर पोलीस पुढील तपास करत आहेत.
0
comment0
Report
SASARWAR ALI
Nov 26, 2025 07:01:36
Muju, Jeonbuk State:कोरिया ब्रेक।नशीली दवाओं की तस्करी के मामले में विशेष न्यायालय (एनडीपीएस एक्ट) के तहत आरोपी शिवप्रसाद साहू को दोषी करार दिया गया है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेश कुमार तिवारी ने इस मामले में निर्णय सुनाते हुए दोषी को 15 साल की सजा और 2 लाख जुर्माना लगाया, साथ ही जब्त की गई संपत्तियों को न्यायालय में प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। यह प्रकरण 18 अक्टूबर 2024 का है। दोपहर लगभग 3 बजे, थाना पटना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम गिरजापुर स्थित अटल तिराहा के पास एक व्यक्ति बाइक क्रमांक सीजी 16 सी 6486 से भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाओं का परिवहन कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने कार्रवाई की और संदिग्ध वाहन को रोका।चालक की पहचान शिवप्रसाद साहू के रूप में हुई। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से पीयेवॉन स्पास प्लस कैप्सूल के 17520 बरामद किया था।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Nov 26, 2025 07:01:03
Noida, Uttar Pradesh:हरियाणा के लाखनमाजरा में नेशनल बास्केटबॉलर हार्दिक की मौत एक हादसा नहीं, भाजपा सरकार के सिस्टम द्वारा की गई एक हत्या है । हार्दिक हरियाणा की युवा प्रतिभा भी था, एक बेटा भी और एक होनहार नौजवान भी । क्या भाजपा सरकार माँ बाप को उनका बेटा वापस दे पायेगी? CM श्री नायब सैनी की भी सीधी जुम्मेवारी है । क्या श्री सैनी जबाब देंगे -: 1. लखनमाजरा के सभी खिलाड़ी मेंटेनेंस की माँग व सुविधाओं को लेकर श्री नायब सैनी से तीन महीने पहले मिले पर हुआ कुछ नहीं- वही ढाक के तीन पात। इस आपराधिक लापरवाही का क्या कारण है? 2. अगर आप स्टेडियम का एक पोल भी नहीं ठीक कर सकते तो सरकार क्या खाक चलाओगे? 3. जिला खेल अधिकारी कह रहे हैं कि इस स्टेडियम सहित चौदह स्टेडियमों के लिए ₹2.1 करोड़ का बजट है? तो फिर जरा ये बताइये की ये खर्च क्यों नहीं हुआ? एमपीएलएड का बजट भी नहीं लगाया ।अगर सरकार ये बजट खर्चती और मेंटेनेंस करती तो हार्दिक की जान बच सकती थी। भाजपा सरकार में इसका जुम्मेवार कौन है? 4. क्या श्री नायब सैनी बतायेंगे कि देश के स्पोर्ट्स के ₹3,397 करोड़ बजट से मोदी सरकार ने हरियाणा को केवल ₹88 करोड़ ही क्यों दिये (जबकी गुजरात को दिये ₹608 करोड़), जबकी देश के आधे से अधिक मेडल हरियाणा के खिलाड़ी लाते हैं ? हरियाणा जबाब मांगता है ।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 26, 2025 07:00:52
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top