Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Dehat209303

कानपुर देहातः रूरा थाने के एसएसआई लक्ष्मण सिंह का हुआ तबादला

Dec 22, 2024 13:55:01
Rura, Uttar Pradesh

कानून व्यवस्था को सुदृण बनाये रखने के लिए जिले के SP बीबीजीटीएस मूर्ति ने पुलिस महकमे में कुछ उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है जिसमें थाना रूरा के एसएसआई लक्ष्मण सिंह तबादला किया गया। चेयरमैन रुरा रामजी गुप्ता ने उन्हें प्रतीक चिन्ह और शॉल देकर और साथ ही स्टाफ के लोगों ने फूलमाला पहनाकर विदाई दी।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSunny Kumar
Sept 19, 2025 05:33:30
Patna, Bihar:पटना ब्रेकिंग राज्य में होने वाले चुनाव को देखते हुए बिहार पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें नशा के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है.. राज्य के सभी जिलों में बिहार पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है.. इस दौरान 39694 वाहनों को चेक किया गया.. इस दौरान 5395 वाहनों को समन करते हुए.. 67 लाख 89 हजार ₹600 फाइन की राशि वसूली गई है.. इस दौरान भारी मात्रा में शराब भी जप्त किए गए... नशीली पदार्थ को भी जप्त किया गया है... इसके अलावे राज्य के विभिन्न हिस्सों से आर्म्स की जप्ती भी हुई... 770 वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है.. बिहार पुलिस मुख्यालय में इसकी जानकारी दी है.. byte : कुंदन कृष्णन ADG मुख्यालय...
0
comment0
Report
SKShrawan Kumar Soni
Sept 19, 2025 05:32:52
Barwadih, Jharkhand:पलामू के मेदिनीनगर स्थित समाहरणालय सभागार में सांसद विष्णुदयाल राम की अध्यक्षता में DISHA कमिटी की मैराथन बैठक हुई, सुबह 10 बजे से शुरू हुई बैठक रात्रि 7 बजे तक हुई। बैठक में मंत्री राधा कृष्ण किशोर, विधायक आलोक चौरसिया, विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता, विधायक संजय सिंह यादव, विधायक नरेश सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक सिंह टूटू, डीसी समीरा एस., एसपी रिष्मा रमेशन, डीडीसी जावेद हुसैन समेत कई गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं जिले के सभी वरीय अधिकारी शामिल हुए। बैठक में पलामू में चल रही विकास योजनाओं की गहन समीक्षा की गई, वहीं कई योजनाओं के स्वीकृति को लेकर सहमति बनीं। मीडिया से बात करते हुए अध्यक्ष सह सांसद विष्णुदयाल राम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार पोषित योजनाओं को लेकर समीक्षा की गई है, वहीं कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा भी की गई है। वहीं मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि खनन के ओवरलोडिंग से जो सड़के खराब है रही है, उसको लेकर डीएमओ और अन्य अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। वहीं डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि कई अधिकारी जनप्रतिनिधि का कॉल नहीं उठाते हैं, सही से अपना कार्य नहीं करते हैं, वहीं दुर्गापूजा को लेकर चैनपुर सड़क के मरम्मती का आदेश दिया है। जबकि हुसैनाबाद विधायक संजय सिंह यादव ने भी खराब सड़कों को लेकर मुद्दा उठाया। बाइट - विष्णुदयाल राम, सासंद सह अध्यक्ष DISHA बाइट - राधा कृष्ण किशोर, वित्त मंत्री सह छत्तरपुर विधायक बाइट - आलोक चौरसिया, डालटनगंज विधायक बाइट - संजय सिंह यादव, हुसैनाबाद विधायक
0
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Sept 19, 2025 05:30:25
Chandrapur, Maharashtra:Feed slug :--- 1909ZT_CHP_CLARIFICATION ( single file sent on 2C)  टायटल:-- काँग्रेस नेते खा. राहुल गांधी यांच्या पत्रकार परिषदे नंतर चंद्रपूरच्या जिल्हा माहिती कार्यालया माध्यमातून स्पष्टीकरण, राजुरा विधानसभा मतदारसंघात बोगस मतदार नोंदणीचा मोठा प्रयत्न प्रशासनाच्या सतर्कतेमुळे हाणून पाडण्यात आल्याचा खुलासा अँकर:-- काँग्रेस नेते खा. राहुल गांधी यांच्या पत्रकार परिषदे नंतर चंद्रपूरच्या जिल्हा माहिती कार्यालया माध्यमातून स्पष्टीकरण देण्यात आले आहे. चंद्रपूर जिल्ह्य़ातील राजुरा विधानसभा मतदारसंघात बोगस मतदार नोंदणीचा मोठा प्रयत्न प्रशासनाच्या सतर्कतेमुळे हाणून पाडण्यात आला आहे. कमी कालावधीत मोठ्या संख्येने ऑनलाईन अर्ज दाखल झाल्यानंतर मतदार नोंदणी अधिकाऱ्यांनी तात्काळ पावले उचलली आणि चौकशीत तब्बल ६ हजार ८६१ अर्ज बोगस असल्याचे स्पष्ट झाले. या सर्व अर्जांमध्ये गंभीर त्रुटी होत्या. अर्जदार संबंधित पत्यावर नसणे,अर्जदार अस्तित्वातच नसणे,आवश्यक कागदपत्रे आणि छायाचित्रे न सादर करणे, या सर्व कारणांमुळे हे अर्ज नामंजूर करण्यात आले. मतदार नोंदणी अधिकारी तथा तहसीलदार राजूरा यांनी जिल्हा कार्यालयास अहवाल दिल्यानंतर, जिल्हा निवडणूक अधिकाऱ्यांनी चौकशीस आदेश दिले. परिणामी पोलिस स्टेशन राजूरा येथे गुन्हा दाखल करून फौजदारी चौकशी सुरू करण्यात आली आहे. आशीष अम्बाडे झी मीडिया चंद्रपूर 
0
comment0
Report
Sept 19, 2025 05:29:02
1
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Sept 19, 2025 05:20:25
Jaipur, Rajasthan:बारां दंपती से लूट के मामले में आरोपी गिरफ्तार एंकर-बारां के शाहबाद क्षेत्र के देवरी पुलिस ने दंपती से लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी अभिषेक अंडासु ने बताया कि गत 12 सितंबर को कस्बाथाना थाना क्षेत्र के बीलखेड़ा माल निवासी हाकम जाटव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह और उसकी पत्नी रवीना, जो प्रयत्न संस्था में कार्यरत हैं, मंडी सांभर सिंगा गांव से बाइक से घर लौट रहे थे। मटियाखारा गांव के पास तीन लोगों ने उनकी बाइक रोक ली। एक आरोपी ने हथियार दिखाकर हाकम और उसकी पत्नी से सोने के टॉप्स, मंगलसूत्र, नथ, नकद राशि, मोबाइल और बाइक लूट ली और देवरी की ओर भाग गए। एएसपी राजेश चौधरी और डीएसपी रिछपाल मीणा के निर्देशन में थानाधिकारी योगेश शर्मा के नेतृत्व में टीम बनाई गठित की गई। आरोपी रामलाल लोढ़ा निवासी बढेरा, थाना बदरवास जिला शिवपुरी मप्र को बापर्दा गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में थानाधिकारी योगेश शर्मा, एएसआई भगवान सिंह, कांस्टेबल रोनक सिंह, राधेश्याम और सुरेंद्र सिंह आदि शामिल थे।
3
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 19, 2025 05:19:45
Tonk, Rajasthan:टोंक टोंक के 28 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा तीन दिन तक छह पारियों में संपादित होगी परीक्षा । एंकर - राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जा रही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा शुक्रवार सुबह से शुरू हुई टोंक में 28 केंद्रों पर 66 हजार 240 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड अगले तीन दिनों में 6 पारियों में यह परीक्षा देंगे जिसके लिए 5 सतर्कता दलों के गठन के साथ ही 47 ऑब्जर्वर ओर 1350 वीक्षक लगाए गए है सरकारी परीक्षा केंद्रों पर 1 ऑब्जर्वर तो वही निजी परीक्षा केंद्रों पर दो ऑब्जर्वर तैनात किए गए है इस परीक्षा में परीक्षार्थी के लिए दो घंटे पूर्व एंट्री हुई वही पहली पारी में 9 बजे गेट बंद कर दिए गए । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर आज से शुरू हुई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक तैयारियों कर ली गई और शुक्रवार 19 सितंबर से 21 सितंबर तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए 66 हजार 240 अभ्यर्थी टोंक के 28 परीक्षा केंद्रों पर रजिस्टर्ड है । यह परीक्षा प्रदेश की ये सबसे बड़ी परीक्षा मानी जा रही है। परीक्षा समन्वयक एडीएम रामरतन सौकरिया ने बताया कि परीक्षा शुक्रवार की सुबह दस बजे शुरू हो हुई। ऐसे में परीक्षार्थियों को पहली पारी में सुबह 9 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिला जबकि 8 बजे से प्रवेश देना शुरू कर दिया गया था । प्रथम पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक व द्वितीय पारी दोपहर बाद 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। परीक्षा की प्रत्येक पारी में 11040 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय पर 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इनमें 9 राजकीय परीक्षा केंद्र व 19 निजी कॉलेज व स्कूलों में बनाए गए केंद्र शामिल है। जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसके दूरभाष नंबर 01432-247478 है। इसके अलावा स्ट्रांग रूम से 28 परीक्षा केंद्रों तक पेपर वितरण के लिए प्रति पारी 14 पेपर कॉर्डिनेटर की नियुक्ति की जा चुकी है। सभी 28 परीक्षा केंद्रों पर कुल 47 ऑब्जर्वर (प्रत्येक राजकीय संस्थान पर 1 व निजी संस्थान पर 2 आब्जर्वर नियुक्त किए गए है। परीक्षा केन्द्रों पर प्रभावी निगरानी रखने के लिए 5 सतर्कता दल का गठन कर प्रति पारी 1350 वीक्षक नियुक्त किए जा रहे है।
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Sept 19, 2025 05:18:45
Pali, Rajasthan:मारवाड़ जंक्शन पाली इनफॉर्मर सुरेश पवार जिला रिपोर्ट संदीप राठौड़ @Palisandeep_ @sureshpava81319 प्रशासन की अनदेखी के चलते ग्रामीणों को बनाना पड़ा नदी की रपट पर कच्चा पुल चार गांवो का रास्ता किया आवागमन के लिए शुरू मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में इस बार तेज बरसात के चलते अरावली से निकलने वाले कंटालिया नदी के निकट 4 गावो के बीच पड़ने वाले गांव ओमजी ओढ़ा और थल के बीच बनी नदी में तेज-बहाव के चलते नदी रपट पुलिया टूटकर बह गया जिससे इन गांवों का आवागमन बंद हो गया स्थानीय 4 गांवो के ग्रामीणों ने बार-बार प्रशासन से अवगत कराया लेकिन किसी ने उनकी ओर ध्यान नहीं दिया, ऐसे में इन चार गांव के ग्रामीणों ने अपने स्तर पर राशि एकत्र कर जेसीबी मशीन द्वारा मात्र दो दिनों में 100 मीटर नदी रपट पर कच्चा पुलिया बना दिया और रास्ता खोला जिससे बच्चों को स्कूल आने-जाने में एवं ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा हो सके मारवाड़ जंक्शन तहसील के ग्राम पंचायत कंटालिया और बोरी मादा के रावता का मुड़िया, ओम जी का ओढ़ा ,बंजारों का मुड़िया, सुरावास गांव के छात्र-छात्राओं को भारी समस्याएं उठानी पड़ रही थी नदी की तेज बहाव से टूटे रपट पुल की वजह से रास्ता बंद थे कंटालिया नदी से निकलने वाली और इन गांवों को बीच में पड़ते वाली इस नदी पर पुल बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही परंतु सरकारे बदली पर इस नदी की तस्वीर और ग्रामीणों की तकदीर नहीं बदली, आखिर में गांववासियों ने बीड़ा उठाया और अपने स्तर पर 2 दिन में 100 मीटर इस नदी पर कच्चा पुल और रास्ता बना दिया स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी भी जताई । बाईट ग्रामीण
2
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 19, 2025 05:17:42
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Sept 19, 2025 05:17:27
Jaipur, Rajasthan:जयपुर  राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है। परीक्षा 19 से 21 सितंबर तक राज्यभर में आयोजित की जाएगी। तीन दिनों तक चलने वाली इस भर्ती परीक्षा में रिकॉर्डतोड़ 24.81 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा 38 जिलों में 1300 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। Vo.... 1 राजधानी जयपुर इस परीक्षा का सबसे बड़ा केंद्र है। यहां 4.50 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जयपुर में परीक्षा के लिए कुल 200 केंद्र बनाए गए हैं, जहां हर पारी में लगभग 75 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। कुल मिलाकर परीक्षा 6 पारियों में आयोजित होगी।भर्ती परीक्षा को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए चयन बोर्ड ने सख्त इंतजाम किए हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र अपने साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी। केवल ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी ही अभ्यर्थी ले जा सकेंगे। वहीं, प्रश्न पत्र परीक्षा के 24 घंटे बाद यानि 22 सितंबर को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। Bite-/-- अभ्यर्थी ग्राफिक्स.....  राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा शुरू। 19 से 21 सितंबर तक आयोजित होगी परीक्षा,  परीक्षा में 24.81 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे,  38 जिलों में करीब 1300 केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा,  जयपुर में 200 केंद्रों पर 4.50 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा,  जयपुर में हर पारी में करीब 75000 अभ्यर्थी से देंगे परीक्षा,  अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र अपने साथ ले जाने की होगी पाबंदी, परीक्षा के पेपर 24 घंटे बाद वेबसाइट पर होंगे अपलोड,  हर पारी में थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था के बीच से गुजरना होगा अभ्यर्थियों को,  बायोमैट्रिक और फेस स्कैनिंग की जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा अभ्यर्थियों को,  Vo.... 2 सुरक्षा के लिहाज से इस बार अभ्यर्थियों को बायोमैट्रिक और फेस स्कैनिंग प्रक्रिया से गुजरने के साथ। चयन बोर्ड ने थ्री लेयर जांच व्यवस्था लागू की है। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर एंट्री परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले ही बंद कर दी गए हालांकि अभ्यर्थियों को असुविधा नहीं हो इसलिए परीक्षा केदो पर 2 घंटे पहले बुलाया गया था। परीक्षा को शांतिपूर्ण सुरक्षित आयोजित करवाने के लिए SOG, पुलिस, जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, परिवहन और रेलवे सहित कई विभागों को जिम्मेदारी दी गई है। राजधानी सहित प्रदेशभर में परीक्षा शांतिपूर्ण और नकलमुक्त कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। Bite---- अभ्यर्थी Vo----3 अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रोडवेज ने भी विशेष इंतजाम किए हैं। दस दिनों तक रोडवेज सेवा अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क रखी गई है, ताकि उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुँचने में किसी तरह की परेशानी न हो।आज सुबह 10 बजे से पहली पारी की परीक्षा शुरू हो चुकी है। लाखों अभ्यर्थियों के सपनों से जुड़ी यह परीक्षा राज्य की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षाओं में मानी जा रही है। परीक्षा की सुरक्षा को लेकर सभी की निगाहें इस परीक्षा पर टिकी हुई हैं। Vo..... 4  पहली पारी में आयोजित होने वाली चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा शुरू हो चुकी है परीक्षा में अधिकांश अभ्यर्थी सभी परीक्षा केंद्रों पर समय से पहले पहुंच गए,,, जिसके चलते बिना किसी सुविधा के थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुजरते हुए परीक्षा कक्षा में पहुंचे,,, लेकिन कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी रहे जो अंतिम समय में दौड़ते भागते परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और गेट पर ताला लगा देखकर मायूस होकर लौट गए,, हालांकि परीक्षा केंद्र प्रशासन से उन्होंने लंबी गुहार लगाई लेकिन परीक्षा के नियमों के चलते उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ा,, PTC
0
comment0
Report
ATArun Tripathi
Sept 19, 2025 05:16:38
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Sept 19, 2025 05:16:29
Chandigarh, Chandigarh: *चंडीगढ़ ब्रेकिंग* *हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने राहुल गांधी के टवीट और उससे पहले कि गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर दिया बयान* गैर जिम्मेदाराना बातें राहुल गांधी करते है *राहुल गांधी का उद्देश्य है कि देश मे किसी प्रकार से अव्यवस्था फैल जाए* *कांग्रेस के लोगों ने कहा जैसे बांग्लादेश और नेपाल में हुआ वैसा भारत मे ऐसा हो सकता है* इसका दुख उन्हें है कि देश तरक्की कर है ईवीएम की बात राहुल गांधी ने कहा लेकिन ईवीएम उनके समय मे लाया गया था इसमें हैक करने की कोई बात नही हुई है , वोट कटने के लिए बीएलओ 2 हर पार्टी का होता है जो वोट कटने की जानकारी देता है आज से 20 से 30 साल पहले गांवो में चौधरी गरीब आदमी को वोट डालने से पहले कह देते थे तुम्हारी वोट आई मान ली गई बैलेट की बात यह कहते है मगर हरियाणा राज्यसभा में खुद वोट खराब काँग्रेस ने करवाई *बांग्लादेश के लोगो के वोट कटने का दुःख है* झारखंड के मुख्यमंत्री और बंगाल के मुख्यमंत्री के बयान सभी के सामने है *यह बंगलादेश के लोगो को अधिकार देना चाहते है कि सरकार किसकी बने इसका फैसला घुसपैठिये करेंगे* राष्ट्रविरोधी व्यवहार इनका है , *राहुल और सोनिया अगर 10 साल के डेटा निकाल लें तो देखेंगे विदेशियों के सम्पर्क में है उनकी संस्थाओ से मुलाकात करते है* यह शक्तियां देश मे गड़बड़ी करना चाहती है-- कंवरपाल गुर्जर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top