Kanpur Dehat - बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर ,एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति की पहल
कानपुर देहात में चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने एक नई पहल शुरू की है. इस पहल के तहत नागरिकों को अपने घर या दुकान बंद करने से पहले थाने में सूचना देनी होगी. पुलिस अधीक्षक ने सभी नागरिकों को एक खुला पत्र जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि जो लोग कुछ दिनों के लिए बाहर जा रहे हैं, वे अपने नजदीकी थाने या चौकी में इसकी जानकारी दें. पुलिस ऐसे बंद घरों और दुकानों पर विशेष नजर रखेगी. जिले में पिछले कुछ समय से खाली घरों और बंद दुकानों में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं. इस स्थिति से निपटने के लिए एसपी मूर्ति ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को नई व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|