Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Dehat209115

कानपुर देहातः दुकानदार ने मालिक के बेटे पर मारपीट करने का लगाया आरोप

Feb 05, 2025 16:00:42
Rajpur, Uttar Pradesh

सिकंदरा कस्बा निवासी अनीश ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि उसने कस्बे के शास्त्री नगर में एक दुकान किराए पर ली थी। जिसका किराया वह समय पर दे रहा है। बुधवार को दुकान मालिक का पुत्र करीब आधा दर्जन लोगों के साथ दुकान पर आकर हमला बोल दिया और जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान कुछ पैसे भी गायब हो गए। सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASABDUL SATTAR
Dec 05, 2025 04:46:30
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर- झांसी रक्सा थाना क्षेत्र के शिवपुरी हाईवे पर करौंदी माता मंदिर के पास सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। युवक अपनी साली और महिला रिश्तेदार के साथ फलदान कार्यक्रम से लौट रहा था। तभी पीछे से एक ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वी/ओ.1- झांसी के ग्राम मानपुर में रहने वाला मृतक शशिकांत राजपूत अपनी पत्नी अंजना के साथ साढूभाई की बहन के फलदान समारोह में शामिल होने नैंसी गार्डन आया था। इसके बाद वह रक्सा स्थित एक रिश्तेदार के यहां गया था। यहां से शशिकांत अपनी साली संस्कृति और पूजा व उसके 10 साल के बेटे के साथ वापस नैंसी गार्डन नगरा जा रहा था। करौंदी माता मंदिर के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे शशिकांत सीधे ट्रक के नीचे आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पूजा, ऋतिक और संस्कृति सड़क की दूसरी ओर जा गिरे। जिससे वह बच गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Dec 05, 2025 04:45:56
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर डहरे टुसु का आयोजन 4 जनवरी 2026 को होने जा रहा है, जिसको लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक साकची के आमबगान मैदान मे किया गया, इस डहरे टुसु मे लाखों की संख्या मे कुड़मी समाज के लोग शामिल होंगे, जिसमे ज्यादातर महिलाएं होंगी, इस बार डहरे टुसु मे महिलाएं अपनी आत्म रक्षा को लेकर पारंपरिक हथियार के साथ शामिल होंगी, यह डहरे टुसु सराइकेला के गमहरिया से निकल कर पैदल सभी लोग जमशेदपुर के आमबगान मैदान पहुंचेंगे, अध्यक्ष बिनय महतो ने बताया कि इस बार इस पर्व का आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि जो पिछले दिनों सराइकेला मे लव जिहाद का मामला सामने आया था, उस पर पर्व मे शामिल सभी महिलाओं को जागरूक किया जाएगा, ताकि इस प्रकार की घटना दुबारा नहीं हो सके, साथ ही इस महाजुटान मे धर्म परिवर्तन को लेकर भी समाज की महिलाओं को जागरूक किया जाएगा, 20 किलोमीटर की इस दुरी पर जगह जगह स्टॉल लगा कर डहरे टुसु मे शामिल महिलाओं को पानी चाय नास्ता का वेवस्था रहेगा
0
comment0
Report
SKSACHIN KASABE
Dec 05, 2025 04:45:30
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Dec 05, 2025 04:39:34
Munger, Bihar:अवैध आरा मिल पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर से मिल ध्वस्त—गोल लकड़ी व उपकरण जब्त, मालिक पर प्राथमिकी मुंगेर: tगंगटा थाना क्षेत्र के दरियापुर वन पंचायत स्थित जमघट गांव में अवैध रूप से संचालित आरा मिल पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मिल को जड़–मूल से ध्वस्त कर दिया। हवेली खड़गपुर रेंज पदाधिकारी रॉबिन आनंद के नेतृत्व में टीम ने अनुमंडल क्षेत्र के चार आरा मिलों सहित कई दुकानों में भी एक साथ छापेमारी की। जमघट में की गई कार्रवाई के दौरान आरा मिल परिसर से भारी मात्रा में गोल लकड़ी और विभिन्न उपकरण बरामद हुए। इसके बाद वन विभाग ने बुलडोजर चलवाकर अवैध आरा मिल को पूरी तरह समाप्त कर दिया तथा सभी सामग्रियों को जब्त कर लिया। मिल मालिक दीपक कुमार के विरुद्ध गंगटा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विभाग ने छापेमारी के दौरान अन्य स्थानों से भी अवैध गोल लकड़ी बरामद की है, जिसके आधार पर संबंधित थाना क्षेत्रों में कई लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। रेंज पदाधिकारी ने बताया कि आरा मिल संचालन के लिए लाइसेंस में केवल 18 इंच तक की चीरा लकड़ी काटने की अनुमति होती है। गोल लकड़ी चीरना पूरी तरह प्रतिबंधित है। नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी मिल मालिकों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा ताकि वे भविष्य में अनुज्ञापन प्राप्त न कर सकें। कार्रवाई में हवेली खड़गपुर, गंगटा और शामपुर वन क्षेत्र के बनपाल तथा अन्य वनकर्मी शामिल साथ ही गंगटा और खरगपुर थाना पुलिस बल भी अभियान में मौजूद थे।
95
comment0
Report
KJKunal Jamdade
Dec 05, 2025 04:39:01
Shirdi, Maharashtra:नाशिक - पुणे रेल्वे संगमनेर–मंचर–चाकण मार्गेच व्हावी अशी मुख्य मागणी.. आमदार सत्यजित तांबे यांचा मोठ्या जन आंदोलनाचा इशारा.. रेल्वे मार्ग बदलल्याने तीव्र नाराजी... व्यापारी असोसिएशन हॉलमध्ये सर्वपक्षीय बैठक आणि ‘यलगार’ची घोषणा... भू संपादन होवून शेतकऱ्यांना भरपाई देवूनही काम होत नसल्याचा आरोप... जीएमआरडी प्रकल्पामुळे रेल्वेमार्ग बदलला मात्र अनेक प्रकल्पाजवळ रेल्वे मार्ग... स pahya मोहीम, डिजिटल पिटीशन आणि ऑनलाईन कॅम्पेनिंग सुरू... अभी नही तो कभी नही - संगमनेरकरांचा निर्णायक इशारा... खासदार अमोल कोल्हेंचा फोन करून आंदोलनाला पाठिंबा, लोकसभेत पुन्हा मागणी करणार असल्याची कोल्हे यांची ग्वाही....
79
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 05, 2025 04:38:05
98
comment0
Report
Advertisement
Back to top