Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Dehat209303

कानपुर देहातः रुरा पुलिस ने 25 हजार के इनामी आरोपी को हरियाणा से किया गिरफ्तार

Feb 01, 2025 12:12:53
Rura, Uttar Pradesh

मुखबिर की सूचना पर थाना रुरा पुलिस ने गुड़गांव हरियाणा से 25,000 रुपए के इनामी आरोपी रविकुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी को माननीय न्यायालय के सामने पेश किया गया।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASArvind Singh
Oct 19, 2025 09:09:02
Sawai Madhopur, Rajasthan:ज जिला-सवाई माधोपुर खबर लोकेशन-छाण हैडलाइन:-जयपुर से श्योपुर जा रही शिव शक्ति ट्रेवल्स की बस में उठा धुंए का गुबार मची अफरा तफरी, बस से सवारियों को नीचे उतारकर धुंए पर कंप्रेशन से पाया काबू, बड़ा हादसा टला। सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे -552 पर स्थित छाण गांव में जयपुर से श्योुपर की तरफ जा रही शिव शक्ति ट्रेवल्स बस में अचानक से धुंआ का गुबार उठने से बस में सवारियों के बीच अफरा तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि धुआं के गुबार का सवारियों को तुरंत पता चल गया। उसके बाद बस चालक ने बस को छाण गांव में तुरंत रोक कर सवारियों को जल्दी से नीचे उतारा। इसके बाद बस स्टैंड पर लगे कंप्रेसर से बस के धुएं पर काबू पाया गया। बस में सवार यात्री रमेश, कमल ओर सुरेंद्र आदि ने बताया कि बस सुबह जयपुर से चली थी और श्योपुर की तरफ जा रही थी। छाण गांव में अचानक से धुंआ बस के अंदर भरने लगा जिससे बस में सवार लोगों में अफरा तफरी मच गयीं। छाण बस स्टैंड पर मौजूद ग्रामीणों ओर छाण पुलिस चौकी जाप्ता तुरंत बस के पास पहुंचे ओर उसके बाद में बस में धुआं पर कंट्रोल पाया। छाण चौकी पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चौकी के सामने लाकर खड़ा कर दिया। परिचालक ने बताया कि बस में ऑयल गर्म हो गया था जिसके कारण बस में धुंआ का गुबार उठा आगजनी की कोई घटना नहीं गठित हुईं। खबर:- बस में उठे धुंए के गुबार के बाद लोग दहशत में आ गए बस में सवार लोगो ने RTO ओर DTO से मांग की है कि सवाई माधोपुर से श्योपुर रूट पर बिना फिटनेस के बस दौड़ रही है इनकी जांच करवाई जाए वहीं शिव शक्ति ट्रेवल्स की सभी बसों की जांच की जावे। बैकग्राउंड:- प्रदेश में वर्तमान में बसों में आगजनी की घटना बढ़ती जा रही है। किंतु जिम्मेदार उससे सबक लेने की बजाय गहरी नींद में सोए हुए हैं। सवाई माधोपुर सिटी में ट्रैफिक पुलिस खड़ी रहती है। किंतु ग्रामीणों का ऐसा आरोप है कि यह सब फॉर्मेलिटी करते है। त्योहारी सीजन में बसों में सवारियां ऊपर नीचे बैठकर सफर कर रही है बस संचालक मोटे मुनाफे के चक्कर में बसों में ठूंस ठूंसकर सवारियां बैठा रहे है और जिम्मेदार अधिकारी, पुलिस प्रशासन इन पर कार्यवाही के नाम पर आंख मूंदकर बैठा हुआ है। विजुअल/फोटो अटैच।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Oct 19, 2025 09:06:58
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद की नाथद्वारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई. कुछ दिन पूर्व भीलवाड़ा के आसींद से फायरिंग कर फरार हुए थार सवार दो आरोपी नेगड़िया टोल पर नाकाबंदी तोड़कर भागे थे. पुलिस पर जानलेवा हमले के प्रयास में दो आरोपी को किया गिरफ्तार. राजसमंद. कुछ दिन पूर्व देलवाड़ा थाना इलाके में स्थित नेगड़िया टोल के पास देलवाड़ा थाना पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई थी. ऐसे में थार सवार दो बदमाशों ने नाकाबंदी तोड़कर पुलिस पर हमले का भी प्रयास किया था और नाकाबंदी तोड़कर यह बदमाश फरार हो गए थे. ऐसे में नाथद्वारा थाना पुलिस ने इन दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. कार्रवाई को लेकर पुलिस ने बताया कि घटना 4 अक्टूबर 2025 की है, जब प्रतापपुरा थाना सर्कल, आसींद जिला भीलवाड़ा में फायरिंग कर कुछ आरोपी थार गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए थे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए देलवाड़ा थाना सर्कल के नेगड़िया टोल नाके पर नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान देलवाड़ा थानाधिकारी पन्नालाल व उनकी टीम ने संदिग्ध थार गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने पिस्टल दिखाकर पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने कई अन्य वाहनों को टक्कर मारी और बेरिकेड्स तोड़कर फरार हो गए थे
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Oct 19, 2025 09:06:48
0
comment0
Report
AAafssar alaam
Oct 19, 2025 09:06:35
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Oct 19, 2025 09:06:28
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस से बड़ी खबर एक बार फिर भीषण आग से हड़कंप किताब, कॉपियों के गोदाम में लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ राख सादाबाद के हाथरस रोड का मामला फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू सादाबाद में हाथरस रोड पर एक किताब, कॉपियों और रोप मैटेरियल्स के गोदाम में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई... इस घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया... दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया... लेकिन तब तक गोदाम में रखा ज्यादातर सामान खाक हो चुका था... गोदाम से अचानक काला धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने तत्काल गोदाम मालिक को सूचना दी... मालिक के मौके पर पहुंचने पर गोदाम का फाटक खोला गया... जहां अंदर भीषण आग लगी हुई थी... पड़ोसियों ने समरसेबल और बाल्टियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके... इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई.. मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक़्त से आग पर काबू पाया...
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top