Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Dehat209303

Kanpur dehat - ट्रेन की चपेट में आने से दो मृतकों में से एक बुजुर्ग महिला की हुई पहचान

Jan 29, 2025 07:12:24
Rura, Uttar Pradesh

रुरा स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मृत दो अज्ञात बुजुर्ग महिलाओं में से एक बुजुर्ग महिला की शिनाख्त हो गई है, वहीं जीआरपी ने जानकारी देते हुआ बताया कि शिनाख्त हुई बुजुर्ग महिला का नाम श्यामा मुनि निवासी जुआ जिला औरैया की है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ANAbhishek Nirla
Nov 25, 2025 18:18:38
Jamui, Bihar:जमुई टाउन थाना क्षेत्र के ढंड नहर के पास रविवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। ई-रिक्शा (टोटो) चालक राजेश यादव अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा पलटने के बाद वह उसके नीचे दब गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई。 हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और परिजन मौके पर पहुँचे और शव को बाहर निकाला। इसके बाद परिजनों द्वारा मृतक को जमुई सदर अस्पताल लाया गया। वहीं सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस अस्पताल पहुँची और कागजी प्रक्रिया पूरी करने में जुट गई है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम की कार्रवाई आगे की विधि के अनुसार की जाएगी。 मृतक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के लखन धनमा निवासी योगेंद्र यादव के पुत्र राजेश यादव के रूप में हुई है। मृतक के पिता योगेंद्र यादव ने बताया— “मेरा पुत्र रोज की तरह ई-रिक्शा चलाकर घर लौट रहा था। इसी दौरान नहर के पास ई-रिक्शा असंतुलित हो गया और नहर में गिर गया। रिक्शा के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। किसी ने हमें इसकी सूचना दी, तब हम लोग मौके पर पहुँचे। राजेश ही घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था, उसके जाने से परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है।” घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Nov 25, 2025 18:18:14
Bagaha, Bihar:बगहा शहर के बगहा समेत रामनगर शहरी क्षेत्रों में जाम की समस्याओं से निजात दिलाने के मद्देनजर बुधवार से हरिनगर चीनी मिल और बगहा चीनी मिल में गन्ना पेराई की शुरुआत के कारण प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया है. इसके बाद कई लोग सड़कों पर आ गए हैं; वहीं कुछ लोग बेरोजगार होकर अपनी आपबीती बयां कर रहे हैं और कई सामाजिक कार्यकर्ता प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं. आरोप है कि अतिक्रमणकारी पुनः कुछ दिन बाद रेल पुलिस और नगर प्रशासन की मिलीभगत से मुख्य सड़क और चौराहे पर अवैध दुकाने सजा देते हैं, जो वर्षों से चली आ रही है. कुल मिलाकर यह कार्रवाई महज़ हाथी के सफेद दांत की तरह दिखावा है. बहरहाल नगर प्रशासन का दावा है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा. दरअसल बगहा शहर में NH 727 समेत मीना बाजार को जोड़ने वाली चीनी मिल रोड पर जाम की समस्या से लोग परेशान हैं. इसी कारण बगहा और रामनगर में सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की गयी ताकि जाम से निजात मिल सके. लेकिन रेल पुलिस, स्थानीय थाना और नगर प्रशासन की साझी कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि कुछ बेहद गरीबों के निवाले इन्हीं दुकानों से चलते हैं जिन्हें उजाड़ा जा रहा है; वहीं कुछ अवैध तरीकों से रेल पुलिस समेत नगर प्रशासन की मिलीभगत से अपना धंधा चला रहे हैं, जिससे राजस्व का चना लग रहा है. इस संयुक्त अभियान का कारगर होना अभी गन्ना लदे भारी वाहन गुजरते समय सामने आएगा. बताया जा रहा है कि बगहा समेत रामनगर के हिरिनगर सुगर मिल्स में बुधवार 26 नवंबर से गन्ना पेराई शुरू होगा. इससे जाम की समस्या और बढ़ने की संभावना है. इसलिए प्रशासन अब सड़क किनारे अवैध कब्जे वाले दुकानों, ठेलों, छप्पर, खोमच पर बुलडोजर चला रहा है. रामनगर में ईओ मुकेश कुमार ने अतिक्रमण हटाने का दावा किया है, लेकिन बगहा में कार्रवाई पर आरोप और कैमरे से बचना जैसे सवाल उठ रहे हैं. बतौर जानकारी, रामनगर में अतिक्रमण हटाने के दौरान दो दुकानों में युवतियाँ अपने पिता की तबीयत खराब होने के कारण पढ़ाई के साथ साथ दुकान चलाकर परिवार चलाने की बात कर रही हैं; रोती-बिलखती युवती के कपड़े की दुकान से उसके घर का भोजन चलता है और पिता के दवा खर्च निकलता है. अब दुकान कहाँ जाए, कैसे परिवार का भोजन और बीमार पिता के दवा के इलाज का जुटान होगा—यह भी चिंता का विषय है. क्या सच में इस बार अतिक्रमण के ख़िलाफ़ चल रहा यह संयुक्त अभियान कारगर होगा, या पहले की तरह कुछ लोग फिर बेघर और बेरोजगार हो जाएंगे, ये आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा. देखिए ज़ी बिहार झारखण्ड की रिपोर्ट.
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Nov 25, 2025 18:17:52
Chapra, Bihar:RAKESH/CHHAPRA ANCHOR: शराब कारोबारियों से सांठ-गांठ व अवैध वसूली के आरोप में दो पुलिस पदाधिकारी निलंबित, FIR दर्ज, भेजे गए जेल जिले में शराब कारोबारियों से मिलीभगत और अवैध वसूली के गंभीर आरोप में सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है। मामला 24 नवंबर 2025 की देर रात सामने आया, जब एक स्कॉर्पियो गाड़ी में जप्त शराब को छोड़ने के लिए सौदेबाजी तथा एक पुलिस कर्मी को बंधक बनाए जाने की सूचना मुफस्सिल थाना को मिली। सूचना मिलते ही एएसपी सदर के नेतृत्व में त्वरित छापेमारी की गई, जिसके बाद मढ़ौरा थाना क्षेत्र के कोलुआ गांव से प्र०पु०अ०नि० चंद्रभान कुमार को सकुशल बरामद कर लिया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक अपराधकर्मी वाल्मीकि कुमार सिंह को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक पिस्टल,तीन मैगजीन,एक जिंदा कारतूस,चाकू, 9 लीटर देसी शराब एवं स्कॉर्पियो वाहन.बरामद किए गए। जांच में यह खुलासा हुआ कि प्र०पु०अ०नि०चंद्रभान कुमार और प्र०पु०अ०नि० दीपक कुमार ओझा द्वारा ही स्कॉर्पियो में जप्त शराब छोड़ने के लिए भयादोहन कर अवैध वसूली की जा रही थी। एएसपी सदर की रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि होने के बाद दोनों पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में FIR दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। अन्य दो शराब तस्करों की पहचान, आगे की कार्रवाई जारी गिरफ्तार वाल्मीकि सिंह के दो अन्य सहयोगियों की पहचान पुलिस ने कर ली है। उनके खिलाफ भी मद्यनिषेध एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Nov 25, 2025 18:17:28
Bettiah, Bihar:बेतिया से बड़ी खबर है जहां अपराधी एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर एक बुजुर्ग से एक लाख पांच हजार लूट की वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े कचहरी के समीप वृद्ध को हथियार के बल पर बाइक से उठा ले गए और वृद्ध के पास रखे एक लाख पांच हजार रुपए लूट फरार हो गए। बताएं कि सिरिसिया थाना के विश्वनाथ प्रसाद दोपहर में एडीबी बैंक से 95 हजार रुपए निकाल खाद खरीदने जा रहे थे, तभी घात लगाए दो बाइक सवार अपराधी बुजुर्ग को जबरदस्ती हथियार के बल पर बाइक पर बैठा फरार हो गए और डाक बंगला रोड पर उतार उनके एक लाख पांच हजार रुपया छीन फरार हो गए। बुजुर्ग विश्वनाथ प्रसाद ने बताया कि उन्होंने बैंक से 95 हजार रुपए निकाले थे, उनके पास भी दस हजार रुपए थे। कचहरी के पास बाइक सवार अपराधियों ने बाइक पर बैठा लिया और पीछे से पिस्टल सटा दिया, फिर डाक बंगला रोड पर उतार मेरे रुपए, पासबुक और आधारकार्ड सब लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है; पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिल गया है, जिसमें बुजुर्ग को ले जाते देखा जा सकता है। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया है कि बुजुर्ग को रास्ते में बाइक सवार युवकों ने बाइक पर बैठा कर ले गए, धोखा से नाम पूछकर बाइक पर बैठा कर ले गए और रुपये छीन फरार हो गए। पिस्टल की नोक पर ले जाने की बात बेवुनियाद है; पुलिस को घटना की सीसीटीवी फुटेज मिल गया है, अपराधियों की पहचान कर ली गई है और बहुत जल्द उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। बताया गया कि कल देर रात चोरों ने सात दुकानों में चोरी कर व्यवसायों में दहशत मचा दी थी, तो आज दिनदहाड़े अपराधियों ने एक लाख पांच हजार लूट की वारदात को अंजाम दे, पुलिस को फिर से खुली चुनौती दे दी है। एक के बाद एक घटना से बेतिया पुलिस के इकबाल पर सवाल खड़े हो रहे हैं。
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Nov 25, 2025 18:15:25
Madhubani, Bihar:नेपाल के जनकपुरधाम में मंगलवार को विवाह पंचमी के अवसर पर हर्षोल्लास व जश्न का माहौल रहा। पिछले एक सप्ताह से लगातार जनकपुरधाम में प्रभु श्रीराम व माता जानकी के विवाह महोत्सव को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। जनकपुरधाम में स्वयंवर व शुभ विवाह उत्सव की धूम मची रही। देश विदेश से श्रद्धालु विवाह पंचमी कार्यक्रम में शामिल हुए। अयोध्या स Sukumar प्रभु श्रीराम व जनक नंदनी माता जानकी के विवाह के लाखों लोग साक्षी बनें। ‘अनुपम जोड़ी हे, सुनर जोड़ी, रघुवर संग सिया के सुनर जोड़ी… सीता उघाईर लियौ मांग सिंदूर लईला…’ आदि गीतों से जनकपुरधाम गुंजायमान रहा। माता जानकी के मंदिर में व राम मंदिर में दोपहर से पहले तक छोटे छोटे कई विधान किये गये। दोपहर में महाराजा दशरथ की भूमिका में राम मंदिर से महंत राम गिरी की अगुवाई में प्रभु श्रीराम का डोला और विदेहराजा जनक की भूमिका में जानकी मंदिर से वहां के उत्तराधिकारी महंत रामरोशन दास के नेतृत्व में माता जानकी का डोला बारहबीघा मैदान के लिए प्रस्थान किया। डोला निकलते ही जनकपुरधाम उल्लास से भर गया। मंगल गीतों के साथ मैथलानी व श्रद्धालु हर्षित हो उठे। गाजे बाजे के साथ विभिन्न रूपों में श्रद्धालु डोले के सामने झूम रहे थे। नगर भ्रमण के बाद डोला जब बारहबीघा मैदान पहुंचा तो वहां का मनोरम दृश्य अद्भुत लगने लगा। इस मनमोहक दृश्य से मिथिला नगरी निहाल हो रही थी। इसके अलावा जनकपुरधाम के विभिन्न धार्मिक स्थलों से भी देवी देवताओं का डोला बारहबीघा मैदान पहुंचा। प्रभु श्रीराम का डोला मैदान के बीचोबीच रखा गया। माता जानकी के साथ अन्य डोलों ने भी उनकी परिक्रमा की। इस रस्म को डोला मिलन या स्वयम्बर के नाम से जाना जाता है। इस दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। शाम 6 बजे से जानकी मंदिर परिसर में बने पौराणिक विवाह मंडप में विवाह की रस्में शुरू हुई। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थे नेपाली पुलिस व फोर्स:-विवाह उत्सव के दौरान नेपाली पुलिस व फोर्स द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जनकपुर शहर के चप्पे चप्पे पर नेपाली फोर्स की तैनाती की गई थी। किसी भी तरह के वाहनों को जानकी मंदिर परिसर के निकट प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी। ड्रोन कैमरे व सीसीटीवी से भी सभी जगह निगरानी की जा रही थी। नेपाली सेना बारह बीघा मैदान में भगवान के सम्मान में गाजे बाजे के साथ शाही धुन बजा रहे थे। शाही धुनों पर मिथिला वासी थिरक रहे थे। बारात का हुआ भव्य स्वागत: राम मन्दिर से पहुंचे सैकड़ों बारातियों का भव्य स्वागत किया गया। जानकी मंदिर के उत्ताधिकारी महंत रामरोशन दास ने सभी बारातियों को पीले वस्त्र से पगड़ी बांधकर भव्य स्वागत किया। बारात जानकी मंदिर के अतिथि गृह में ठहरे थे। जिनके लिए छप्पन प्रकार के व्यंजन भोजन के रूप में पड़ोस गए। सभी बाराती माता जानकी के स्वयम्बर के रस्म में भी भाग लिए और प्रभु श्रीराम व माता जानकी के विवाह के साक्षी बनें। श्रद्धालुओं के लिए थी मुफ्त भोजन की व्यवस्था: आस पास के इलाके, भारत सहित अन्य देश व विभिन्न नगरी से आये हुए श्रद्धालुओ के लिए विवाह उत्सव के दौरान मुफ्त भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। इस दौरान विभिन्न संगठनों द्वारा मुफ्त भोजन कराने के लिए स्टॉल लगाए गए थे। कमिटी द्वारा उत्सव में आने वाले लोगों को आग्रह कर भोजन कराया जाता था। वहीं इसके अलावा श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य की देखभाल के लिए भी निःशुल्क चिकित्सा शिविर व मुफ्त दवा का वितरण भी किया गया। भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा में मुस्तैदी से तैनात थे एसएसबी जवान: विवाह पंचमी को लेकर मंगलवार सुबह से ही भारत से नेपाल जाने वाले श्रद्धालु एवं उनके वाहनों की काफी भीड़भाड़ बढ़ने लगी। जटही भंसार (कस्टम) कार्यालय से पिपरौन नहर तक वाहनों की लंबी कतारें लगने लगी। बॉर्डर पर सुरक्षा के लिए एसएसबी जवान मुस्तैदी से तैनात थे एवं सुरक्षा के मद्देनजर सभी वाहनों की एंट्री के साथ दोनों देश आने जाने वाले लोगों की आईडी एवं वाहनों की तलाशी भी ली गई। 35 जोड़ियों का सामूहिक विवाह एवं रामकलेवा: बुधवार को भगवान श्रीराम व जनक नंदनी माता जानकी के शुभ विवाह में शामिल होने वाले बारातियों को दोपहर एक बजे मर्याद भोजन कराकर विदाई व विवाह महामहोत्सव का समापन किया जायेगा। इसी के साथ हर वर्ष की भांति इस बार भी 35 जोड़ियों का सामूहिक आदर्श विवाह कराया जाएगा। विवाह पंचमी के अवसर पर भारत श्रीलंका सहित कई देशों से हजारों श्रद्धालु भक्त जनकपुर धाम पहुंचे।
0
comment0
Report
Nov 25, 2025 18:02:28
110
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 25, 2025 18:01:21
Jaipur, Rajasthan:सर्वार्थसिद्धि, ध्रुव और शिवयोग के विशेष संयोगों में शहर में विवाह पंचमी उत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। मंदिरों में भगवान राम–सीता का राजसी श्रृंगार आकर्षण का केंद्र रहा और सुबह से शाम तक भक्तों की भीड़ उमड़ी। शुभ मुहूर्तों के चलते शहर में दो हजार से अधिक विवाह हुए और कई सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुए। बढ़ी भीड़ के कारण मानसरोर, टोंक रोड और सीकर रोड पर ट्रैफिक धीमा रहा। छोटी चौपड़ स्थित सीताराम मंदिर में राम–जानकी विवाह महोत्सव का मुख्य आयोजन हुआ। दूल्हा स्वरूप रघुनंदन की झांकी ने भक्तों का मन मोह लिया। जरी की शेरवानी, नौलखा कंठा और पारंपरिक सेवरा से सजे रामजी की बारात बैंड–बाजों, आतिशबाजी और भक्ति गीतों के बीच रवाना हुई। रघुनंदन बना जी की आई छै बरात…” जैसे मंगल पदों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। समाज के संत–महंतों और गणमान्य लोगों ने आरती उतारी। जगह–जगह बारात का स्वागत हुआ और अंत में राम–सीता की वरमाला रस्म संपन्न हुई। चांदपोल रामचंद्र मंदिर में महंत नरेंद्र तिवाड़ी के सान्निध्य में भगवान का राजसी श्रृंगार किया गया। आदर्श जीवनसाथी की कामना के साथ बड़ी संख्या में युवाओं ने दर्शन किए। हाथोज धाम के सीताराम मंदिर में विशेष शृंगार, भोग और महाआरती हुई। चौपाइयों की स्तुति से पूरा परिसर भक्ति से गुंज उठा। प्रतापनगर में एक शादी चर्चा में रही। दूल्हे के माता–पिता ने ‘शुभ शादी प्लांट स्टॉल’ मुहिम शुरू कर मिठाइयों के बजाय मेहमानों को फूलों, फलों और ऑर्गेनिक सब्जियों के पौधे भेंट किए। फिजूलखर्ची के बीच एक अनोखी मिसाल। दुल्हन को ‘स्टार इको आइकन अवॉर्ड’ भी दिया गया।
49
comment0
Report
Advertisement
Back to top