Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Dehat209303

Kanpur Dehat: रुरा थाना क्षेत्र में चोरी की घटना, अज्ञात चोरों ने किए दस लोहे के फरमें चोरी

Jan 22, 2025 13:07:39
Rura, Uttar Pradesh

रुरा थाना क्षेत्र के नहर पार गुटैहा में अज्ञात चोरों ने दस लोहे के फरमें चुरा लिए। पीड़ित दुकानदार दीपक सिंह गौर ने इस घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRAJESH KUMAR
Dec 02, 2025 07:00:46
0
comment0
Report
CRCHAITRALI RAJAPURKAR
Dec 02, 2025 07:00:18
0
comment0
Report
Dec 02, 2025 06:57:34
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Dec 02, 2025 06:50:54
Noida, Uttar Pradesh:सलाम से ड्रैग करें संसद सत्र में हंगामे पर बोले मुजफ्फरनगर से सांसद हरेंद्र मलिक समाजवादी पार्टी के नेता मुजफ्फरनगर से लोकसभा सांसद हरिंदर मालिक से खास बातचीत विपक्ष चाहता है कि संसद चले हम अपनी बात ही तो कहना चाहते हैं सरकार नहीं चाहती कि संसद चले सरकार जब बोलने का मौका नहीं देगी तो हमारे पास प्रोटेस्ट के अलावा क्या चार है अगर सदन में चर्चा हो दोनों पक्ष होते हैं सत्ता पक्ष भी बोलता है विपक्ष भी बोलता है दोनों अपनी बात रखते हैं यह तो संविधान निर्माता ने सदन के गरिमा इसी तरीके से बनाई है पहले मिनिमम 90 दिन तक सदन चलता था अब यह चलने नहीं देते ऐसे में क्या कर सकते हैं SIR पर अगर मैं आपसे पूछूं कि आप व्यक्ति हैं इसका सबूत मांगू तो आपको अच्छा लगेगा या बुरा लगेगा S I R को लेकर चर्चा क्यों नहीं करना चाहती है सरकार आपको अगर लग रहा है कि देश में विदेशी लोग घुस आए हैं तो सबसे पहले आपको इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब कहा था कि देश की सीमाओं में घुसपैठ हो रही है 11 साल से आप सत्ता में है तो यह जिम्मेदारी किसकी है कि विदेशी कैसे आए आपको सबसे पहले रिजाइन करना चाहिए आम नागरिक से लेकर भारत के राष्ट्रपति तक को सबूत देना पड़ रहा है कि आप देश के नागरिक है इस मामले में सरकार पूरी तरीके से फेल है यह कॉमेरो की वोट रोकना चाहते हैं देश के 12 राज्यों में S I R की प्रक्रिया चल रही है लगातार जो B L O है आत्महत्या कर रहे हैं इन घटनाओं से साबित होता है कि अगर आप एक कहावत है कि बोल के अंदर ज्यादा हवा भरेंगे तो बोल फट जाएगी गुब्बारे में ज्यादा हवा भरेंगे प्रेशर देंगे तो वह फट जाएगा इसका मतलब साफ है कि आप वोट काटने का प्रेशर है यहां तक प्रेशर दिया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का वोट कटेा जाए मौलाना महमूद मदनी के बयान पर बोले सांसद हरेंद्र मलिक जिहाद पर बोले हरिंदर मलिक मैंने उनका बयान तो सुना नहीं लेकिन इतना जरूर सुना है कि जो पहले कहावत है चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत ने बात कही थी तंग को जंग है अगर आप किसी को अपने बेटे को ज्यादा चोर चोर कहोगे तो एक दिन वह जंग पर उतर आएगा मैं हिंदू मुसलमान की राजनीति नहीं करता जो करते हैं उसे सांप्रदायिक तनाव फैला है हम चाहते हैं सब सुरक्षित रहें यह सच्चाई स्वीकारने में मुझे कोई परहेज नहीं है कि उत्तर प्रदेश की सरकार बार-बार ऐसे कार्य कर रही है जिससे तनाव बढ़ रहा है।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Dec 02, 2025 06:50:39
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 02, 2025 06:50:10
Jaipur, Rajasthan:पानी वाला विभाग विवादों में:-इंजीनियरिंग महकमे का गणित बिगडा,मुखिया की 3 कुर्सियां खाली,4 अतिरिक्त चार्ज पर,दागी को सबसे प्राइम पोस्टिंग आशीष चौहान, जयपुर-पानी वाला महकमा एक बार फिर से विवादों में घिर गया है. PHED में इंजीनियर्स के मुखिया को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. एक तरफ विभाग में दागी चीफ इंजीनियर को प्राइम पोस्टिंग दी, वहीं दूसरी तरफ चीफ इंजीनियर्स की 3 कुर्सियां खाली है,4 अतिरिक्त चार्ज पर है. इंजीनियरिंग महकमे का गणित- राजस्थान में इंजीनियरिंग महकमे का गणित बिगडा हुआ है.900 करोड के जल जीवन मिशन घोटाले में आरोपी चीफ इंजीनियर दिनेश गोयल को चीफ इंजीनियर उदयपुर प्रोजेक्ट का अतिरिक्त चार्ज दे दिया.दिनेश गोयल जयपुर में प्रशासन की कुर्सी के साथ साथ 400 किलोमीटर दूर स्पेशल प्रोजेक्ट का काम भी संभालेंगे.जेजेएम घोटाले में दिनेश गोयल के ठिकानों पर ईडी के छापे पड़े, उनके घर और दफ्तर में रेड पडी.एसीबी में भी पूरे मामले की जांच चल रही,इसके बावजूद दिनेश गोयल को सबसे प्राइम पोस्टिंग का तोहफा दे दिया.बताया जा रहा है कि उदयपुर में करीब 1000 करोड के प्रोजेक्ट चल रहे है.ऐसे में दागी अफसर को मलाईदार पोस्ट देकर एक बार फिर से जलदाय महकमा विवादों में घिर गया है.चर्चा तो ये भी है कि सबसे दागी इंजीनियर सबसे पॉवरफुल चीफ इंजीनियर बन गए है.मुखिया की 3 कुर्सियां खाली है,इसके 4 अतिरिक्त चार्ज पर है ये 4 कुर्सिया अतिरिक्त चार्ज पर- चीफ इंजीनियर .......... किसके पास चार्ज स्पेशल प्रोजेक्ट .......... राज सिंह चौधरी जल जीवन मिशन.......... अजय सिंह उदयपुर प्रोजेक्ट .......... दिनेश गोयल जायका ........... नीरज माथुर दागी गोयल के पास बजट का पॉवर- चीक इंजीनियर प्रशासन की कुर्सी होने के बावजूद दिनेश गोयल के पास दूसरे पॉवर भी है.बजट आवंटन का पॉवर चीफ इंजीनियर प्रशासन दिनेश गोयल को दे रखा है.वहीं सोलर विकास और वस्तु व्यवस्था का कार्य मुख्य अभियंता प्रशासन के पास ही है.वहीं पिछले कांग्रेस राज में 20,000 करोड के स्पेशल प्रोजेक्ट में वर्क आर्डर से पहले साइड इंस्पेक्शन की शर्त लगाई.जिसकी एसीबी पूरे मामले की जांच कर रही है.जब ये आदेश निकलें उस वक्त दिनेश गोयल स्पेशल प्रोजेक्ट चीफ का काम देख रहे थे.उदयपुर में कई प्रोजेक्ट में गडबडी मिली थी चर्चा ये है कि क्या फिर से वही कहानी दोहराई जाने की तैयारी चल रही है. 4 चीफ की कुर्सी अतिरिक्त चार्ज पर- पीएचईडी में सबसे प्राइम पोस्टिंग करीब एक साल से स्पेशल प्रोजेक्ट,जल जीवन मिशन अतिरिक्त चार्ज पर है.जायका की कुर्सी 5-6 महीने अतिरिक्त चार्ज पर है.अब उदयपुर प्रोजेक्ट की सीट भी अतिरिक्त चार्ज पर चली गई. कतार में लगे अमिताभ शर्मा, जगत तिवारी और मोहन सैनी का नाम सबसे आगे है, लेकिन पिछले डेढ़ साल से डीपीसी के इंतजार में ही है. इसके अलावा विभाग में अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं से लेकर जेईएन तक को DPC का इंतजार है. विभाग में चीफ इंजीनियर स्पेशल प्रोजेक्ट, ग्रामीण, शहरी, JJएम, अतिरिक्त सचिव, तकनीकी, जायका, गुणवत्ता, उदयपुर, जोधपुर, प्रशासन की कुर्सी है. चीफ इंजीनियर महेश जांगिड़ करीब डेढ़ साल से निलंबित चल रहे है.
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 02, 2025 06:47:03
Jaipur, Rajasthan:पानी वाला विभाग विवादों में: इंजीनियरिंग महकमे का गणित बिगड़ा, मुखिया की 3 कुर्सियां खाली, 4 अतिरिक्त चार्ज पर, दागी को सबसे प्राइम पोस्टिंग आशीष चौहान, जयपुर- पानी वाला महकमा एक बार फिर से विवादों में घिर गया है. PHED में इंजीनियर्स के मुखिया को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. एक तरफ विभाग में दागी Chief Engineer को प्राइम पोस्टिंग दी, वहीं दूसरी तरफ Chief Engineers की 3 कुर्सियां खाली हैं, 4 अतिरिक्त चार्ज पर है.. आखिरकार इंजीनियरिंग महकमे का गणित कैसे बिगड़ा हुआ है... देखे इस खास रिपोर्ट में! इंजीनियरिंग महकमे का गणित- राजस्थान में इंजीनियरिंग महकमे का गणित बिगड़ा हुआ है. 900 करोड़ के जल जीवन मिशन घोटाले में आरोपी Chief Engineer Dinesh Goyal को Chief Engineer Udaipur Project का अतिरिक्त चार्ज दे दिया. Dinesh Goyal जयपुर में प्रशासन की कुर्सी के साथ साथ 400 किलोमीटर दूर स्पेशल प्रोजेक्ट का काम भी संभालेंगे. JJM घोटाले में Dinesh Goyal के ठिकानों पर ED के छापे पड़े, उनके घर और दफ्तर में रेड पड़ी. ACB में भी पूरे मामले की जांच चल रही, इसके बावजूद Dinesh Goyal को सबसे प्राइम पोस्टिंग का तोहफा दे दिया. बताया जा रहा है कि उदयपुर में करीब 1000 करोड़ के प्रोजेक्ट चल रहे है. ऐसे में दागी अधिकारी को मलाईदार पोस्ट देकर एक बार फिर से जलदाय महकमा विवादों में घिर गया है. चर्चा तो ये भी है कि सबसे दागी इंजीनियर सबसे पॉवरफुल Chief Engineer बन गए हैं. मुखिया की 3 कुर्सियां खाली है, जिनमें से 4 अतिरिक्त चार्ज पर है ये 4 कुर्सिया अतिरिक्त चार्ज पर- Chief Engineer किसके पास चार्ज Special Project – राज सिंह चौधरी जल जीवन मिशन – अजय सिंह उदयपुर Project – दिनेश गोयल Jaya – Neeraj Mathur दागी गोयल के पास बजट का पॉवर- Chief Engineer प्रशासन की कुर्सी होने के बावजूद दिनेश गोयल के पास दूसरे पॉवर भी है. बजट आवंटन का पॉवर Chief Engineer प्रशासन दिनेश गोयल को दे रखा है. वहीं सोलर विकास और वस्तु व्यवस्था का कार्य मुख्य अभियंता प्रशासन के पास ही है. पिछले कांग्रेस राज में 20,000 करोड़ के स्पेशल प्रोजेक्ट में वर्क आर्डर से पहले साइड इंस्पेक्शन की शर्त लगाई. एसीबी पूरे मामले की जांच कर रही है. जब ये आदेश निकले उस वक्त दिनेश गोयल स्पेशल प्रोजेक्ट चीफ का काम देख रहे थे. उदयपुर में कई प्रोजेक्ट में गड़बड़ी मिली थी, चर्चा है कि क्या फिर वही कहानी दोहराई जाने की तैयारी चल रही है. 4 Chief की कुर्सी अतिरिक्त चार्ज पर- PHED में सबसे प्राइम पोस्टिंग करीब एक साल से स्पेशल प्रोजेक्ट, जल जीवन मिशन अतिरिक्त चार्ज पर है. जायका की कुर्सी 5-6 महीने अतिरिक्त चार्ज पर है. अब उदयपुर प्रोजेक्ट की सीट भी अतिरिक्त चार्ज पर चली गई. कतार में लगे अमिताभ शर्मा, जगत तिवारी और मोहन सैनी का नाम सबसे आगे है, लेकिन पिछले डेढ़ साल से DP C के इंतजार में ही है. इसके अलावा विभाग में अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं से लेकर JE तक को DPC का इंतजार है. विभाग में Chief Engineer स्पेशल प्रोजेक्ट, Rural, Urban, JJM, Additional Secretary, Technical, जायका, गुणवत्त्ता, उदयपुर, जोधपुर, प्रशासन की कुर्सी है. Chief Engineer Mahesh Jangid करीब डेढ़ साल से निलंबित चल रहे हैं. PTC-आशीष चौहान, जी मीडिया, जयपुर इस खबर की फीड OFIC से JPR_ENGINEER_R स्लग से भेजी गई है। दिनेश गोयल की फोटो 2 सी की है, फोटो से मैच करके गोयल के विज़ुअल जरूर चलाए।
117
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Dec 02, 2025 06:46:40
Forest Block, :With an aim to provide a platform for youth and channel their energy towards positive activities, the Indian Army’s Rashtriya Rifles unit based at Bhaderwah organized a mega cricket tournament — the ‘Olive Green Cup’ — which concluded today with the final match and valedictory ceremony. The event was held under Operation Sadhbhavana at the Sports Ground of Government Degree College Bhaderwah, witnessing massive enthusiasm and participation. DDC Chairman Doda Dhananter Singh Kotwal presided over the concluding ceremony as the chief guest. Colonel Yogesh Chouhan, Commanding Officer 4 Rashtriya Rifles; ADC Bhaderwah Sunil Kumar Bhutiyal; SDPO Naveed Shoket Qazi; SHO Bhaderwah Suresh Gautam, and several other dignitaries graced the event. Noted educationist Arif Rana anchored the ceremony. Former President Anjuman-e-Islamia Bhaderwah Abdul Hafiz, YAC President Naseer Mehboob, and other prominent citizens were also present. The final match was contested between Masood Cricket Club (MCC) and Youth Cricket Club (YCC). After winning the toss, YCC elected to bat first and posted a good total of 180 runs in 20 overs. In response, MCC scored 160 runs, losing all wickets and handing YCC a 20-run victory to lift the maiden Olive Green Cup. Addressing the gathering, Col Yogesh Chouhan said the initiative aims to provide a meaningful platform for youth to showcase sporting talent and steer them away from negative influences. He added that the one-and-a-half-month-long tournament, featuring over 80 teams, was organized to promote local talent and encourage a drug-free society. The CO 4RR also extended gratitude to the civil administration, police, local organizers, and the Bhaderwah Development Authority for their cooperation. Educationist Arif Rana praised the Indian Army for the positive initiative and expressed hope for more such youth-oriented activities in the future. Winning captain Arshad Ahmed, who is known as Brett Lee for his bowling, said tournaments of such scale make a significant difference and provide a much-needed platform for budding cricketers in the region.
51
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Dec 02, 2025 06:46:25
30
comment0
Report
Advertisement
Back to top