Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Dehat209303

Kanpur Dehat- होलिका दहन में सैकड़ों लोग हुए शामिल, होलिका दहन शांतिपूर्ण ढंग हुआ संम्पन

Mar 14, 2025 06:16:35
Rura, Uttar Pradesh
कस्बा रुरा के बाजार वार्ड में होलिका दहन में सैकड़ों लोग शामिल हुए और गुरुवार की देर रात होलिका दहन शांतिपूर्ण ढंग से संम्पन हुआ।वहीं चौकी प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि सभी जगह होलिका दहन शांतिपूर्ण ढंग से संम्पन हुआ, आगे भी शान्ति व्यवस्था कायम रहेगी।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BDBabulal Dhayal
Nov 12, 2025 13:20:14
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Nov 12, 2025 13:19:40
Thane, Maharashtra:भिवंडीमध्ये मोबाईल मेडिकल युनिट सेवा सुरू... नागरिकांना मिळणार मोफत आरोग्यसेवा... Bhivandi निजामपूर महानगरपालिकेच्या वैद्यकीय आरोग्य विभागाने लँडमार্ক केअरर्स आणि भिवंडी निजामपूर महानगरपालिकेच्या सहकार्याने आज नागरिकांना मोफत आणि दर्जेदार आरोग्यसेवा देण्यासाठी मोबाईल मेडिकल युनिट (एमएमयू) सेवा सुरू केली. या उपक्रमाचे उद्घाटन महानगरपालिका आयुक्त अनमोल सागर यांच्या मार्गदर्शनाखाली करण्यात आले. यावेळी अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डॉ. संदीप गाडेकर, लँडमार्क ग्रुपचे प्रतिनिधी वैभव सावंत आणि संदीप क्रुणे यांच्यासह पिरामल हेल्थ फाउंडेशनचे प्रमोद खरात, नीरजा बनकर, गणेश घुले आणि शैलेश अनभावे उपस्थित होते. उद्घाटन समारंभात वैद्यकीय अधिकारी डॉ. संदीप गाडेकर यांनी सांगितले की, हे मोबाईल युनिट भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्रातील २२ ठिकाणी प्राथमिक आरोग्य सेवा प्रदान करेल. प्रत्येक मोबाईल युनिटमध्ये एक एमबीबीएस डॉक्टर, एक परिचारिका, एक फार्मासिस्ट, एक आरोग्य शिक्षक आणि एक ड्रायव्हर असेल. हे मोबाईल युनिट नागरिकांना ताप, सर्दी, श्वसनाचे आजार, मधुमेह आणि उच्च रक्तदाब यासारख्या सामान्य आजारांसाठी तपासणी, उपचार आणि आरोग्य सल्ला देईल. गरज पडल्यास गंभीर रुग्णांना उच्च दर्जाच्या रुग्णालयात देखील पाठवले जाईल. या प्रकल्पाचे प्राथमिक उद्दिष्ट नागरिकांमध्ये आरोग्य जागरूकता वाढवणे आणि आजारांचे लवकर निदान आणि उपचार सुनिश्चित करणे हे असल्याचे महापालिका अधिकाऱ्यांनी सांगितले. यावेळी आयुक्त अनमोल सागर यांनी सांगितले की, भिवंडीतील नागरिकांना प्राथमिक आरोग्य सेवा त्यांच्या दाराशी पोहोचवणे हे आमचे ध्येय आहे. मोबाईल मेडिकल युनिटचे उद्घाटन हे या दिशेने एक मोठे पाऊल आहे. भिवंडी निजामपूर महानगरपालिकेने नागरिकांना "लँडमार्क केअरर्स" मोबाईल मेडिकल युनिट सेवेचा जास्तीत जास्त लाभ घेण्याचे आणि त्यांच्या कुटुंबाच्या आणि समाजाच्या आरोग्याबाबत जागरूक राहण्याचे आवाहन केले आहे.
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 12, 2025 13:19:16
Ajmer, Rajasthan:पुष्कर रिसोर्ट में चोरी की वारदात — शादी समारोह के दौरान 43 लाख रुपए के गहने और नकदी पार अजमेर जिले की तीर्थ नगरी पुष्कर में एक बार फिर शादी समारोह के बीच चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। बूढ़ा पुष्कर मार्ग स्थित मशहूर पुष्करा रिसोर्ट में जयपुर के अग्रवाल परिवार की शादी के दौरान चोरों ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने रिसोर्ट के एक कमरे से करीब 40 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने और लगभग 3 लाख रुपए नकद पार कर लिए । जानकारी के अनुसार, जयपुर की जनता कॉलोनी निवासी गोपाल अग्रवाल ने पुष्कर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 10 नवंबर को उनके भतीजे गिरीश अग्रवाल की शादी पुष्करा रिसोर्ट में आयोजित थी। इस अवसर पर परिवार के सदस्य और रिश्तेदार बड़ी संख्या में मौजूद थे। शादी की तैयारियों और समारोह के कार्यक्रमों में सभी लोग व्यस्त थे। इसी बीच, अशोक अग्रवाल और उनकी पत्नी के नाम से बुक कराए गए कमरे नंबर 123 में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। देर रात जब परिवारजन कमरे पर लौटे तो उन्हें अलमारी खुली और सामान बिखरा हुआ मिला। जांच करने पर पता चला कि अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण और नगदी गायब हैं। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुष्कर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने शक के आधार पर आसपास के इलाकों में भी नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया है। अजमेर पुलिस कप्तान वंदिता राणा ने बताया कि चोरी की यह वारदात शादी के दौरान हुई है। पुलिस की विभिन्न टीमें मामले की जांच में जुटी हैं। उन्होंने बताया कि पुष्कर और आसपास के इलाकों में पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पिछले एक मामले में मध्यप्रदेश की एक गैंग को गिरफ्तार भी किया गया था। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस वारदात का भी खुलासा कर लिया जाएगा। बाइट वंदिता राणा, एसपी
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 12, 2025 13:18:54
Sri Ganganagar, Rajasthan:रायसिंहनगर।बिश्नोई मंदिर सभा के अध्यक्ष पद को लेकर चल रहे विवाद में मिनी सचिवालय के बाहर धरना आज भी जारी है। समाज के नागरिकों ने इस विवाद को लेकर धरना प्रदर्शन किया किया जा रहा है। मामले को लेकर जिला कलेक्टर मंजू को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर को पूरे मामले से अवगत करवाया तथा मंदिर से जुडे भूमि बेचान के मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग रखी। गौरतलब है कि तत्कालीन अध्यक्ष हरिप्रकाश उर्फ बबलू कालीराणा पर मंदिर भूमि अवैध रूप से बेचने के आरोप हैं। जिसे एसडीएम रिपोर्ट में भी अवैध ठहराया गया। समिति ने भूमि बिक्री निरस्त करने, एफआईआर दर्ज करने और नई कार्यकारिणी को कार्यभार सौंपने की मांग की है।
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Nov 12, 2025 13:18:37
Raipur, Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू होने वाली है. लेकिन खरीदी की सरकारी तैयारी पर सवाल खड़े होने लगे हैं. धान खरीदी का प्राथमिक जिम्मा सम्भाल रहे प्रदेश के सहकारी समितियों के प्रबंधक और ऑपरेटर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, ऐसे में खरीदी केंद्रों पर अभी टोकन कटना शुरू नहीं हुआ है, ऑनलाइन भी किसान टोकन लेने में परेशान है. कई खरीदी केंद्रों में अभीतक बारदाने नहीं पहुंचने की शिकायत भी है. इस सब से किसान असमंजस की स्थिति में है, वहीं सियासत भी हाई है. देखिए किसानों से जुड़े इस मामले को लेकर ज़ी मीडिया की ग्राउंड रिपोर्ट. छत्तीसगढ़ धान हमेशा सियासत की धुरी में रही है. धान से सरकारें बनती और बिगड़ती भी देखी गई है. धान के मुद्दे पर एकबार फिर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज है, कांग्रेस दावा कर रही है कि प्रदेश में किसी का अबतक एक भी टोकन नहीं कटा है, सरकार किसानों का धान खरीदना नहीं चाहती. वहीं किसान नेता भी सरकार की तैयारी पर सवाल खड़े कर रहे हैं. जबकि सरकार पूरी तैयारी होने का दावा कर रही है. अभनपुर ब्लॉक के धुसेरा गांव के किसान धनेंद्र बैस जो 18 एकड़ में धान की खेती करते हैं धान को साफ करते नजर आए. जब उनसे हमारे संवाददाता ने तैयारी को लेकर पूछा तो वो असमंजस में नजर आए. उन्होंने कहा कि उनकी धान कट गई है, तैयारी भी पूरी है लेकिन टोकन नहीं कटने से उन्हें लग रहा कि धान लेट से बेच पाएंगे. अभनपुर के ही सिवनी धान खरीदी केंद्र जब हमारी टीम पहुंची तो वहां व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त नजर आई. खरीदी केंद्र में पर्याप्त बारदाने और तौल मशीन भी दिखी. वहीं दफ्तर भी खुला मिला जहां वैकल्पिक व्यवस्था के तहत एक डेली वेजेज कर्मचारी और किसान बैठे नजर आए. कर्मचारी ने बताया कि तैयारी तो धान खरीदी की पूरी है लेकिन हड़ताल की वजह से असर पड़ा है. वहीं किसान भी टोकन नहीं कटने और हड़ताल की स्थिति की वजह से असमंजस में नजर आए
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Nov 12, 2025 13:18:20
CHANDI, Harnaut, Bihar:एंकर: गिरियक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय इशापुर विद्यालय के जर्जर भवन की छत का गिरने से पांचवीं कक्षा के 6 विद्यार्थी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। छत का हिस्सा गिरने के बाद विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा आनन फानन में सभी बच्चों को कक्षा से बाहर कराया गया. इसके बाद सभी घायल बच्चों को भगवान महावीर आयुर्विज्ञान अस्पताल पावापुरी में इलाज के लिए लाया गया. जहाँ से एक छात्र सत्या कुमार को पटना रेफर किया गया है. विद्यालय में पढ़ने वाले जख्मी छात्र-छात्राओं ने बताया कि विद्यालय की इमारत काफी पुरानी है और बेहद ही जर्जर स्थिति में है। इस विद्यालय भवन में इस तरह के किसी हादसे की आशंका पहले भी स्थानीय लोग व्यक्त कर चुके थे। हादसे के बाद ग्रामीणों और अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है। बताया गया है कि घटना के बाद मौके पर मौजूद शिक्षकों ने अन्य छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला. घायल विद्यार्थी विकी कुमार, शक्ति कुमार, सत्या कुमार, आयुषी कुमारी रानी कुमारी शामिल हैं. घायलों में सभी इशापुर गांव के निवासी हैं। वहीं गिरियक अंचल अधिकारी ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं, एक बच्चे को पटना रेफर किया गया है, शेष पाँच बच्चों का इलाज पावापुरी बिम्स में चल रहा है.
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Nov 12, 2025 13:17:52
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस नगर पालिका परिषद की बैठक में हंगामा, कई सभासदों ने छोड़ी बैठक, अधूरे कामों को लेकर कई सभासदों ने जताई नाराजगी अधिकारियों पर लगाए लापरवाही के आरोप हंगामे के बीच बैठक में पास हुए कई अहम प्रस्ताव हाथरस नगर पालिका बोर्ड की बैठक में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ... नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभासदों ने कई मुद्दों पर नगर पालिका प्रशासन को घेरा... हालांकि, भारी हंगामे और विरोध के बावजूद बैठक में रखे गए सभी प्रस्ताव पारित हो गए... बैठक के दौरान कई पार्षदों ने पालिका प्रशासन पर शहर में गंदगी, जलभराव और खराब स्ट्रीट लाइटों को लेकर गंभीर आरोप लगाए... उनका कहना था कि... शहर की जनता इन समस्याओं से जूझ रही है, लेकिन नगर पालिका प्रशासन और अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं... कई स्थानों पर नल खराब पड़े होने की शिकायतें भी सामने आईं
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 12, 2025 13:17:23
Chandigarh, Chandigarh:*चंडीगढ़ ब्रेकिंग* राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाएं 15 दिसंबर तक कर सकती आवेदन हरियाणा के महिला एवं बाल विकास विभाग ने मांगे आवेदन यह पुरस्कार प्रत्येक साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को दिया जाता है इन पुरस्कारों में सुषमा स्वराज अवार्ड के तहत 5 लाख रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, इंदिरा गांधी अवार्ड के तहत 1 लाख 50 हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला अवार्ड के तहत 1 लाख रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के तहत 1 लाख रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, वुमेन अचीवर्स पुरस्कार के तहत 51000 रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, एएनएम/नर्स/महिला एमपीएचडब्ल्यू, महिला खिलाड़ी पुरस्कार, सरकारी कर्मचारी पुरस्कार, सामाजिक कार्यकर्ता पुरस्कार, महिला उधमी पुरस्कार, स्त्री शक्ति पुरस्कार, आंगनवाड़ी वर्कर पुरस्कार के तहत 21000 रुपये एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे
0
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Nov 12, 2025 13:17:11
Latehar, Jharkhand:लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड स्थित सरईडीह हाई स्कूल के पास धान निकालने के दौरान एक थ्रेसर मशीन में आग लग गई। इस घटना में थ्रेसर मशीन, एक ट्रैक्टर और बड़ी मात्रा में धान जलकर राख हो गया, जिससे लगभग तीन से चार लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है । ग्रामीणों के अनुसार, यह थ्रेसर मशीन पोखरीकला निवासी प्यारी साव का था। किसान अपने खेत से लाई गई धान की फसल की कटाई कर रहे थे, तभी अचानक मशीन में आग भड़क उठी। ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए पानी और बालू का उपयोग किया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि जब तक वे इसे नियंत्रित कर पाते, तब तक पूरी मशीन, ट्रैक्टर और धान जलकर खाक हो चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही बरवाडीह पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। बरवाडीह थाना प्रभारी अनूप कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
0
comment0
Report
Nov 12, 2025 13:17:10
Shahabad, Uttar Pradesh:शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत फिरोजपुर खुर्द के प्रधान विवेक पांडे ने शराब के नशे में अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपनी ही ग्राम पंचायत के सेक्रेटरी को गाली-गलौज कर मारा पीटा और सरकारी अभिलेख फाड़ दिये। घटना से नाराज सेक्रेटरियों ने खंड विकास अधिकारी को घटना से अवगत कराकर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। बुधवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एक कार्यक्रम ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान शराब के नशे में ग्राम पंचायत फिरोजपुर खुर्द के प्रधान विवेक पांडे अपने दो साथियों के साथ शराब पी कराया और सेक्रेटरी को पीट दिया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top