Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Dehat209303

Kanpur Dehat- कार और बाइक में आमने सामने हुई टक्कर, बाइक सवार हुआ घायल

Mar 14, 2025 06:09:38
Rura, Uttar Pradesh
कस्बा रुरा के बाजार वार्ड में एक कार और एक बाइक में आमने सामने टक्कर हो गई।जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया।वहीं स्थानीय लोगों ने उसे उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
UMUJJWAL MISHRA
Dec 11, 2025 12:42:55
Ranchi, Jharkhand:परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा को तोड़े जाने का मामला अब उग्र रूप ले रहा है। गुमला जिला स्थित स्टेडियम में लगी अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा को बुलडोज़र से गिरा दिया गया, जिसके बाद अल्बर्ट एक्का फाउंडेशन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। फाउंडेशन के सदस्यों ने रांची के अल्बर्ट एक्का चौक स्थित प्रतिमा के सामने विरोध-प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तियां लेकर वे गुमला जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिखे। फाउंडेशन के प्रतिनिधियों का कहना है कि यदि प्रतिमा को हटाना आवश्यक था, तो इसे निर्धारित नियमों के अनुसार किया जाना चाहिए था, लेकिन प्रशासन ने प्रक्रिया का पालन नहीं किया। उन्होंने घोषणा की कि इस मामले को लेकर वे हाई कोर्ट में याचिका दायर करेंगे। अल्बर्ट एक्का ने भारत–पाकिस्तान युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और उनकी वीरता के लिए उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। ऐसे वीर सपूत की प्रतिमा के साथ इस तरह का व्यवहार फाउंडेशन ने अन्याय बताया है।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Dec 11, 2025 12:42:19
Jaipur, Rajasthan:दिया कुमारी ने आज सचिवालय में पर्यटन अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान पर्यटन लगातार नए माइलस्टोन स्थापित कर रहा है और विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपनी नई पहचान बना रहा है. पिछले दो वर्षों में पर्यटन क्षेत्र में मिली अभूतपूर्व सफलता ने राजस्थान को वैश्विक स्तर पर सशक्त बना रहा है. दिया कुमारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विज़न के अनुरूप राजस्थान को भारत का अग्रणी पर्यटन राज्य बनाने के लिए प्रदेश की समृद्ध विरासत का संरक्षण आवश्यक है. प्रदेश की ऐतिहासिक बावड़ियों के संरक्षण के लिए पर्यटन और कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा एक कार्य योजना तैयार किए जाने के निर्देश दिए गए. उपमुख्यमंत्री ने शासन सचिवालय में आयोजित पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन प्रवीण गुप्ता, आयुक्त रुक्मणी रियाड़ और अन्य अधिकारियों को योजनाओं की प्रगति को तेज गति से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने जवाहर कला केंद्र, जयपुर स्थित शिल्प ग्राम को लोक कलाओं और लोक कलाकारों के संरक्षण के प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित करने पर भी जोर दिया. दिया कुमारी ने कहा कि राज्य की सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक विकास यात्रा को साथ लेकर आगे बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है.
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Dec 11, 2025 12:41:59
Delhi, Delhi:देवेंद्र यादव, दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष TT रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली 14 दिसंबर को रामलीला मैदान में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में महारैली होगी लाखों कार्यकर्ता दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों से लोग रैली में शामिल होंगे। रामलीला मैदान में बड़ी रैली होगी वोट चोर गद्दी छोड़, जो वोट चोरी करके गद्दी पर आसीन हैं उन लोगों को अब गद्दी छोड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए। वोट चोरी के खिलाफ जो आंदोलन शुरू हुआ है, हमने 5 करोड़ लोगों के सिग्नेचर वोट चोरी के खिलाफ इकट्ठे किए हैं। जो रामलीला मैदान में प्रदर्शित किए जाएंगे। इंडिया गठबंधन के नेता भी शामिल होगे रामलीला मैदान में रैली कांग्रेस पार्टी की है, रैली में किसको इनवाइट देना है या किसको नहीं देना कांग्रेस कमेटी यह तय करेगी अभी तक का जो कार्यक्रम है उसमें सिर्फ कांग्रेस के जो सीनियर लीडर हैं वह कार्य कर्ताओं को रैली में संबोधित करेंगे। दिल्ली सरकार के स्कूलों में पांच साल में फेल हुए 3.2 लाख नौंवीं के छात्र पिछली सरकार नया मॉडल लेकर आई थी, मुझे दुख है दिल्ली जैसे प्रदेश में एजुकेशन सिस्टम जो बेहतर होना चाहिए था आज उसके ऊपर सवाल उठ रहे हैं।
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Dec 11, 2025 12:40:03
Gurugram, Haryana:गुरुग्राम- गुरु तेग बहादुर ने इस राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया आने वाली पीढ़ी के लिए गुरु तेग बहादुर जी से एक प्रेरणा है सांसदों की बैठक पर बोले सीएम शीतकालीन सत्र को लेकर बोले मुख्यमंत्री विपक्ष के पास झूठ बोलने के इलावा कोई मुद्दा नहीं विपक्ष के हर सवालों का करेंगे सामना- सीएम प्रधानमंत्री से मुलाकात पर भी बोले सीएम हरियाणा को लेकर प्रधानमंत्री से कई विकास कार्य को लेकर हुई चर्चा पीएम का हरियाणा में पहुंचना, हरियाणावासियो के लिए गर्व की बात 24 दिसंबर को ग्रह मंत्री अमित शाह 5000 नई पुलिस कर्मियों की पासिंग परेड में होंगे शामिल चंडीगढ़ के मुद्दे पर भी बोले सीएम चंडीगढ़ को लेकर कोई दिक्कत नहीं गुरु तेग बहादुर जी के 350वी शहीदी दिवस पर गुरुग्राम पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर अनुपम खेर का कश्मीरी पंडितों को लेकर एक बार फिर छलका दर्द गुरु तेग बहादुर जी के बलिदानों की मिसाल पूरी दुनिया में कोई ओर नहीं हो सकती हरियाणा सरकार और प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों की भी अनुपम खेर की ने सरहाना कश्मीरी पंडितों को कश्मीर में दोबारा स्थापित करने पर भी बोले अनुपम खेर कश्मीरी पंडितों को कश्मीर में स्थापित करना अलग बात लेकिन वहां रहकर सुरक्षित महसूस कराना एक अलग मुद्दा मीडिया से कश्मीरी पंडितों की बातचीत करते हुए अनुपम खेर की आंखें हुई नम
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Dec 11, 2025 12:36:43
Patna, Bihar:पटना जिला प्रशासन ने नगर निगम के सहयोग को पटना शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान छेड़ रखा है. पटना में गुरुवार को भी चौतरफा अभियान चला कर सड़क, चौक-चौराहों से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया. आज बुलडोज़र अभियान पटना के बेलीरोड के राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के पास के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया. पटना के बेली रोड के राहाबाज़र से शुरू हुआ बुलडोज़र अभियान जैसे ही राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के पास पहुंचा और मंदिर के चारो तरफ अवैध अतिक्रमण को देख नगर निगम के अधिकारी और जिला प्रशासन के सिटी मजिस्ट्रेट चौंक पड़े. उन्होंने तत्काल अवैध अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया जिसके बाद अतिक्रमणकारी अपना सामन हटाने लगे . लेकिन परमानेंट अतिक्रमण को देख कर मैजिस्ट्रेट ने बुलडोज़र चलने का आदेश दिया जिसके बाद बुलडोज़र से अतिक्रमण को हटाया गया.
0
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Dec 11, 2025 12:36:10
Lucknow, Uttar Pradesh:पूर्व सांसद धनंजय सिंह TT कफ सिरप मामले पर आलोक सिंह से मेरे सम्बन्ध है लेकिन वो क्या कर रहे है उन्हें क्या काम करते है वो मै नहीं जानता है अखिलेश इस मामले में राजनीति कर रहे है अखिलेश पढ़े लिखे नेता गई फिर भी बिना जानकारी के मेरी छवि खराब कर रहे है मै ठाकुर हु इस वजह से मेरी छवि खराब कर रहे है उनको क्षत्रिय समाज को टारगेट कर रहे है अमित टाटा से भी मेरा सम्बन्ध है लेकिन उनके कामों से मेरा कोई सम्बन्ध है मै नेता हु मेरे साथ कई लोगों की तस्वीर है इसका मतलब ये नहीं कि मै दोषी इसी मामले में दोषी है राहुल यादव उनके साथ तो अखिलेश यादव की भी तस्वीर है क्या अखिलेश भी दोषी है इस मामले में
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Dec 11, 2025 12:35:54
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर के नौगांव मे IAS संतोष बर्मा द्वारा की गई कथित अभद्र टिप्पणी के विरोध में आज पूरी तरह बंद रहा। हिंदू सनातनी योद्धा संगठन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतरकर शांतिपूर्ण रैली निकालकर प्रदर्शन किया। बाजार, दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों ने स्वयं आगे बढ़कर समर्थन देते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। नारेबाजी की तथा प्रशासन से मांग की कि IAS संतोष बर्मा के खिलाफ तत्काल FIR दर्ज की जाए। रैली नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए तहसील कार्यालय पहुँची, प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया। मौके पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक IAS संतोष बर्मा पर कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Dec 11, 2025 12:35:32
Banka, Bihar:इंग्लिश मोड़ शंभूगंज मुख्य पथ पर नकसोसा गांव के समीप गुरुवार शाम के करीब 4:300 बजे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऑटो में टक्कर मार दिया। इस टक्कर से ऑटो मौके पर पलट गया, जिसमें सवार पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी अमलो फसिया निवासी चुनचुन बगबैय, भरको निवासी विवेका दास, बल्लिकित्ता निवासी रानी देवी, जानकी देवी एवं अनीता देवी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में हुआ। ज़ख्मीों से मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग ऑटो में सवार होकर भरको से इंग्लिश मोड़ आ रहे थे, तभी नकसोसा गांव के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर से ऑटो की टक्कर होने से पलट गया, जिसमें सभी लोग जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी ज़ख्मियों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया जहां सभी का उपचार जारी है।
0
comment0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Dec 11, 2025 12:35:18
Gulmarg, :Apni Party Organises Massive Convention in Tangmarg Senior Leadership Criticises National Conference for Betraying Public Trust\n\nTangmarg, Today:\nApni Party today organised a major political convention in Tangmarg, which witnessed an overwhelming turnout of people from the region. The gathering reflected the growing confidence of the public in Apni Party’s policies and leadership.\n\nSenior party leaders, including Vice President Ghulam Hassan Mir, Yawar Dilawar Mir, Mohammad Rafi Mir, and several other prominent leaders, participated in the event and addressed the convention.\n\nSpeaking on the occasion, Ghulam Hassan Mir emphasised the urgent need to adopt a politics based on trust and credibility in Jammu & Kashmir. He launched a sharp critique of the National Conference (NC), asserting that the party’s misleading and exploitative policies over the years have caused immense hardship to the people. He said Apni Party stands for transparent politics and practical solutions.\n\nAddressing the gathering, Yawar Dilawar Mir took strong exception to the political conduct of former Chief Minister Omar Abdullah. He said the National Conference sought votes on the promise of restoring Article 370 and 35A, but once in positions of power, they conveniently forgot the commitments made to the public. He added that emotional sloganeering has been used repeatedly to deceive the people of Jammu & Kashmir.\n\nIn his address, Mohammad Rafi Mir said the National Conference has failed to speak up for the restoration and protection of Jammu & Kashmir’s identity. He accused the party of engaging in continuous political deceit and ignoring the real concerns of the people. He urged party workers to strengthen Apni Party at every level to provide a credible, people-focused political alternative.\n\nThe convention concluded with renewed resolve among Apni Party leaders and workers to intensify grassroots engagement and uphold the party’s vision of peace, progress, and reliable politics in Jammu & Kashmir.
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Dec 11, 2025 12:33:17
Jaipur, Rajasthan:दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— राज्य सरकार द्वारा प्रवासी राजस्थानी दिवस समारोह में शामिल होने के लिए देश—विदेश से प्रवासी समुदाय के लोग शामिल हुए,,,,,इसके बाद आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रवासी राजस्थानियों से मुख्यमंत्री कार्यालय में संवाद किया,,,,,,सुबह 11 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक चले संवाद में प्रवासी समुदाय लोगों ने खुशी जताई,,,,,समारोह के बाद मुख्यमंत्री से संवाद होना एक सुखद पल महसूस कर रहे है,,,,,सीएम से संवाद के बाद प्रवासी राजस्थानियों ने जी मीडिया पर बोलते हुए बताया कि इस समारोह में दुबई से प्रवासी राजस्थानियों का करीब 68 लोगों का डेलीगेशन शामिल होकर करीब 65 हजार करोड के निवेश का एमओयू किया है,,,,वहीं लंदन से आए प्रवासी राजस्थानी ने बताया कि वह राजस्थान राज्य जो कि उनकी मातृभूमि है इसके लिए टेक्नॉलोजी में 60 हजार करोड के प्रोजेक्ट लगाना चाहते है जिसके लिए मुख्यमंत्री ने सरकार की ओर से पूरा सहयोग देने की बात कही,,,,इस दौरान अलग अलग देश—विदेश से जुड़े प्रवासियों ने प्रदेश में निवेश कर प्रदेश के विकास में सहयोग करना चाहते है,,,,,,
0
comment0
Report
KJKunal Jamdade
Dec 11, 2025 12:32:46
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top