Back
कानपुर देहात: गैंगस्टर सुरेश यादव फिर गवाहों पर फर्जी मुकदमे से दबाव
AKAlok Kumar
Oct 01, 2025 07:33:50
Sithmara, Uttar Pradesh
कानपुर देहात में बेखौफ गैंगस्टर की नई चाल – गवाहों पर फर्जी मुकदे, प्रमुख सचिव से शिकायत के बाद जांच तेज़
रिपोर्ट – आलोक त्रिपाठी | कानपुर देहात
जमीन कब्जा, मर्डर और लूट के आरोपों में आरोपी सपा नेता सुरेश यादव उर्फ फौजी, हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर; गवाही दबाने का नया तरीका अपनाया, सूबे के सरकार बदलते ही कसा था शिकंजा
मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति के बावजूद अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं। जिले का कुख्यात टॉप टेन गैंगस्टर सुरेश यादव उर्फ फौजी एक बार फिर सुर्खियों में है। जमीन कब्जा, मर्डर और लूट जैसे संगीन मामलों में आरोपी सुरेश यादव उर्फ़ फौजी पहले भी कई बार जेल जा चुका हैं हाल ही में मर्डर केस में 10 साल की सजा हुईं थी, वर्तमान में हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर है। अब उसने गरीबों और गवाहों पर दबाव बनाने के लिए नया हथकंडा अपना लिया है।
जानकारी के अनुसार, डेरापुर थाना क्षेत्र के बिहारी गांव निवासी सत्यम और महान पर फर्जी एससी-एसटी एक्ट और छेड़छाड़ के मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। दरअसल, सत्यम के पिता सुरेश यादव उर्फ फौजी के एक मामले में सरकारी गवाह हैं। गवाही दबाने और विरोधियों को चुप कराने के लिए फौजी अपने गुर्गों से फर्जी मुकदमे दर्ज करा रहा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है।
आज गांव के करीब दो दर्जन लोग सामूहिक रूप से पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचे और शपथ पत्र देकर शातिर अपराधी पर सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि फौजी लगातार गवाहों और गरीब परिवारों का शोषण कर रहा है। उन्होंने निष्पक्ष जांच और फर्जी मुकदमे से राहत दिलाने की गुहार लगाई।
पुलिस अधिकारियों ने मौके पर ही निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया और अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए। अब देखना होगा कि अपराध की दुनिया का खिलाड़ी कहे जाने वाले सुरेश फौजी के खिलाफ प्रशासन कब तक ठोस कदम उठाता है।
मामला कुछ भी हो लेकिन, इन लोगों ने पूरे मामले का सूत्रधार जिसको बताया है उसका एक खौफ़नाक इतिहास ही नहीं बल्कि लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास भी हैं नाम हैं सुरेश यादव, फ़ौज से कोई वास्ता नहीं हैं लेकिन लिखता ख़ुद को सुरेश फ़ौजी, सुरेश के गुनाहों की कहानी बहुत लंबी हैं, हाल ही में सुरेश को 10 साल की सजा हुई थी जमानत पर बाहर आ गया, अब उसने अपना निशाना उस व्यक्ति को बनाया हैं जो उसके आपराधिक मुकदमे में गवाह बना है, फ़िलहाल गांव के काई लोगों ने ज़िले से लेकर राजधानी तक इंसाफ़ कि गुहार लगाई हैं, उनका कहना है कि षड्यंत्र के तहत उनको एक मुकदमें में फंसा दिया गया अगर निष्पंच जांच होगी तो हो उनको इंसाफ मिल सकेगा, पीड़ितों ने जिला पुलिस के सबसे बड़े अफसर के दफ्तर जा कर अपना हाल बया किया हैं, देखना ये हैं की पुलिस की जांच की आंच कहा तक पहुंचती हैं, कानपुर देहात के डेरापुर सर्किल क्षेत्र के आरोपियों में सुरेश यादव नंबर एक पर है
एक समय था जब सुरेश यादव की ज़िले में तूती बोलती थी क्योंकि सुरेश यादव समाजवादी पार्टी का नेता था जब सपा सरकार थी तो कानपुर इटावा हाईवे पर स्थित उसके होटल पर समाजवादी के बड़े बड़े नेता रुका करते थे यही वजह से उसका रसूख बढ़ता गया और सुरेश एक के बाद एक अपराधों को अंजाम देता गया, पूरे ज़िले में चर्चा रहती थी कि उसके होटल पर अगर कोई गाड़ी ऐसी रुकती थी जिसमें कीमती सामान होता था तो सुरेश यादव उसको लूट कर चालक परिचालक को मार के पास से ही निकली नदी में बहा दिया करता था लेकिन सपा की सरकार थी तो पुलिस भी सुरेश यादव पर शिकंजा कसने से कतराती थीं, सूबे में जब सरकार बदली तो उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने तो अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया और फ़िर सुरेश की आपराधिक दुनियां की न्यू हिलने लगी और एक के बाद एक मुकदमे दर्ज़ हुए संपति भी कुर्क हुई सुरेश यादव जेल भी गया, सुरेश यादव के सताए हुए लोग बाहर आए और खुल के आवाज बुलंद की जिसके बाद कई मुकदमे सुरेश के खिलाफ़ दर्ज हुए पुलिस सुरेश को डेरापुर सर्किल का टॉप टेन अपराधियों में नंबर एक पर रखा, हाल ही में सुरेश यादव और उसकी पत्नी सीमा यादव को 10 की सजा हुई थी, सुरेश ने सपा सरकार के कार्यकाल में एक व्यक्ति की हत्या कर शव गायब कर दिया था और उसकी पत्नी के साथ शादी कर ली थी बुजुर्ग मां ने सुरेश यादव और अपनी बहु सीमा पर बेटे की हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया था जब सूबे में सरकार बदली तो कार्यवाही तेज़ हुई और सुरेश और उसकी पत्नी सपा नेत्री सीमा यादव को 10 साल की सजा हुई,कुछ कुछ दिनों बाद सुरेश जमानत पर बाहर आ गया और फिर से उसने अपराधों अंजाम देना शुरू कर दिया ह उसने उन लोगों को टार्गेट करना शुरू किया जो उसके मुकदमें में उसके ख़िलाफ़ गवाह हैं, उसने अपने ही लोगों से गवाह और उसके बेटों पर दबाव बनाने के लिए फर्जी मुकदमे लिखवा दिए पीड़ितों ने प्रमुख सचिव संजय प्रसाद से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई अब पूरे मामले में कानपुर देहात के डीएम और SP ने जांच कराकर कर निष्पंच कार्यवाही की बात कही हैं
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRANJAN KUMAR
FollowOct 01, 2025 10:16:460
Report
RSRajendra sharma
FollowOct 01, 2025 10:16:320
Report
DSdevendra sharma2
FollowOct 01, 2025 10:16:080
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowOct 01, 2025 10:15:560
Report
JSJitendra Soni
FollowOct 01, 2025 10:15:410
Report
MGMohd Gufran
FollowOct 01, 2025 10:15:310
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowOct 01, 2025 10:15:170
Report
0
Report
SMSURYA MOHANTY
FollowOct 01, 2025 10:12:580
Report
KAKHURSHEED AALAM
FollowOct 01, 2025 10:12:370
Report
FWFAROOQ WANI
FollowOct 01, 2025 10:12:290
Report
FWFAROOQ WANI
FollowOct 01, 2025 10:12:180
Report
AKAjay Kashyap
FollowOct 01, 2025 10:12:080
Report
PKPradeep Kumar
FollowOct 01, 2025 10:11:540
Report
RSRahul shukla
FollowOct 01, 2025 10:11:380
Report