Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Dehat209303

कानपुर देहातः रुरा थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह हुए विवाद में दो पर शांतिभंग की कार्रवाई

Jan 21, 2025 12:57:42
Rura, Uttar Pradesh

रुरा थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर झगड़ा हुआ। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर थाने में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल कर दो लोगों पर शांतिभंग की कार्रवाई की है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 29, 2025 12:25:52
Sikar, Rajasthan:हेडलाइन - बाबा श्याम का मासिक मेला व नववर्ष की तैयारियों को दिया अंतिम रूप, 72 घंटे खुले रहेंगे बाबा श्याम मंदिर के पट, 3 हजार सुरक्षा कर्मी व्यवस्था में रहेंगे तैनात, एंकर सीकर जिले की विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के दो दिवसीय मासिक मेला एवं नववर्ष को लेकर श्री श्याम मंदिर कमेटी और प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुगम और सुरक्षित दर्शन व्यवस्था को लेकर मंदिर कमेटी व प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। मासिक मेला एवं नववर्ष के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रींगस रोड से डाइवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। श्रद्धालु विद्युत ग्रिड, चारण मेला मैदान, लखदातार मेला मैदान और 40 फुट नए रास्ते से होते हुए मुख्य मेला ग्राउंड की 14 लाइनों से गुजरकर बाबा श्याम की चौखट तक पहुंचेंगे और दर्शन कर मन्नतें मांगेंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान, डीवाईएसपी राव आनंद कुमार और थानाधिकारी पवन कुमार चौबे व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी कर रहे हैं। वहीं नगर पालिका ईओ ओमप्रकाश चौधरी अपने स्टाफ के साथ अस्थाई अतिक्रमण हटाने, सफाई व्यवस्था एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर मुस्तैद हैं। मासिक मेला और नववर्ष के अवसर पर तीन दिन तक लगातार 72 घंटे बाबा श्याम के मंदिर के पट खुले रहेंगे। मंगलवार को एकादशी, बुधवार को द्वादशी और गुरुवार को नववर्ष के दिन बाबा श्याम के श्रद्धालुओं को 24 घंटे दर्शन होंगे। प्रतिदिन अलग-अलग विभिन्न रंगीन फूलों से बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार किया जाएगा।मथुरा के प्रसिद्ध कारीगरों द्वारा मंदिर को मनमोहक ढंग से सजाया गया है जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहेगा। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। तीन दिवसीय मेले और नववर्ष को लेकर करीब 3000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं वहीं 250 सीसीटीवी कैमरों से पूरे क्षेत्र पर निगरानी रखी जा रही है। कुल मिलाकर कल से शुरू होने वाले तीन दिवसीय आयोजन में बाबा श्याम के दरबार में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ने की पूरी संभावना है। जिसे देखते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी और प्रशासन ने सुगम सुरक्षित और व्यवस्थित दर्शन व्यवस्था सुनिश्चित की है।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 29, 2025 12:25:34
Kota, Rajasthan:পब्लিক केयर ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के संयुक्त नेतृत्व में कलेक्ट्री पर आज पब्लिक केयर ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। बाद में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं को हल करने की बात कही। कोटा जिला कलेक्टर ने ज्ञापन देने आए प्रतिनिधिमंडल की पूरी बात सुनी और समस्या का हल करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन में बताया कि सेठ भामाशाह मंडी कोटा कृषि उपज मंडी कोटा में प्रतिदिन लाखो बोरी कृषि जिन्सो की नीलामी होती है। उक्त कृषि जिन्सो को कृषक अपने ट्रोली वाहन में माल को लाते हैं। उसके पश्चात् उक्त माल का परिवहन केवल व्यवसायिक वाहन में ही किया जा सकता हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि कोटा के ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को सुचारू रूप से चलाने के लिए अवैध रूप से कृषि उपकरण के रूप में रजिस्टर्ड ट्रेक्टर को बन्द व सीज किया जाए, और उन्हें पाबन्द किया जायें कि वह उक्त ट्रैक्टर ट्रोलियों पर व्यवसायिक गतिविधि के रूप में परिवहन ना हो।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 29, 2025 12:24:36
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव महापालिकेत उमेदवारी अर्ज भरण्यासाठी आलेल्या शरद पवारांच्या राष्ट्रवादीच्या महिलेला अश्रू अनावर.. प्रभाग क्रमांक 10 मध्ये उमेदवारीसाठी इच्छुक असलेली कलाबाई शिरसाठ यांना अश्रू अनावर.. प्रभाग 10 मध्ये शरद पवारांच्या राष्ट्रवादी गटाकडून उमेदवारीचे निश्चित असतानाही ठाकरे गटाच्या उमेदवारांनी अर्ज भरल्याने नाराजी.. ठाकरे गटाकडून चारही उमेदवारांनी AB फॉर्म सह अर्ज भरल्याने कलाबाई शिरसाठ यांनी संताप व्यक्त केला.. राष्ट्रवादी शरद पवार पक्षाने आपल्याला AB form दिला नाही तरी आपण अपक्ष निवडणूक लढवणार अस देखील कलाबाई शिरसाठ यांनी म्हटले आहे.. उमेदवारी मिळाली नाही तर महाविकास आघाडीत उमेदवार बंडखोरी करण्याच्या तयारीत असल्याचे पाहायला मिळत आहे..
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Dec 29, 2025 12:23:54
Vidisha, Madhya Pradesh:पहले खाद और अब भाव की कमी से जूझते किसानों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है..... विदिशा की नई कृषि मंडी के सामने किसानों ने व्यापारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए चक्का जाम कर दिया..... किसानों का कहना है कि व्यापारी फसलों का सही दाम नहीं दे रहे हैं....करीब 3 घंटे तक चले जाम के दौरान आक्रोशित किसानों ने जमकर नारेबाजी की..... मौके पर पहुंचे एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस ने किसानों को काफी समझाने का प्रयास किया, तब कहीं जाकर चक्का जाम खत्म हो सका... शमशाबाद के मियांखेड़ी से आए किसान अर्जुन मीणा का कहना है कि 3 दिन पहले वह अपनी फसल बेचने आए थे तब उन्हें 3750 रुपए का भाव मिला था लेकिन आज उसी फसल का दाम 3300 रुपए हो गया है..... किसानों का आरोप है कि व्यापारियों ने लूट मचा रखी है.... रायसेन और बैरसिया में विदिशा की अपेक्षाकृत दाम कई ज्यादा है जबकि यहां मनमाना भाव चल रहा है.... किसानों का कहना है कि फसल के भाव ऊपर से तय होते हैं, अभी लगातार भाव बढ़ रहे थे लेकिन आज व्यापारियों ने 100 और 200 रुपए अचानक कम कर दिए.... एसडीएम शितिज शर्मा का कहना है कि धान के घरेलू भाव में अचानक गिरावट के चलते भाव में कमी आई है.... किसानों को नुकसान न हो इसको लेकर व्यापारियों से चर्चा हुई है... बाइट - अर्जुन सिंह मीणा, किसान। बाइट - अनिकेत राजपूत, किसान। बाइट - राधेश्याम महेश्वरी, अध्यक्ष, अनाज-तिलहन व्यापारी संघ। बाइट - क्षितिज शर्मा, एसडीएम विदिशा।
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Dec 29, 2025 12:23:26
Saiki, Bihar:निर्माण कार्य में अनियमितता करने पर दुलोपाली का पंचायत सचिव हीरालाल निषाद निलंबित एंकर/सारंगढ़ बिलाईगढ़, जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन ने निर्माण कार्य में अनियमितता किये जाने पर जनपद पंचायत बरमकेला अंतर्गत हीरालाल निषाद ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पंचायत दुलोपाली को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के तहत निलंबित किया है। निलंबन अवधि में हीरालाल निषाद का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत बरमकेला निर्धारित है तथा उन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। वासुदेव साव ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पंचायत गौरडीह کو ग्राम पंचायत दुलोपाली का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बरमकेला ने हीरालाल निषाद ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पंचायत दुलोपाली जनपद पंचायत बरमकेला के विरुध्द निर्माण कार्य में अनियमितता किये जाने के संबंध में प्रस्तुत शिकायत की जांच कर जांच प्रतिवेदन जिला पंचायत कार्यालय में प्रेषित किया है, जिसमें उन्होंने हीरालाल निषाद द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक नही किया जाना, अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण नहीं कराया जाना एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में लगातार अनुपस्थित होना प्रतिवेदित किया है।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 29, 2025 12:22:05
Jaipur, Rajasthan:सेवानिवृत्त कर्मचारी महासंघ की ओर से पौष बड़ा आयोजन। ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड पर स्थित शिव मंदिर में हुआ आयोजन। रोडवेज एमडी पुरुषोत्तम शर्मा बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल। पौष बड़ा प्रसादी से पूर्व पूजा-अनुष्ठान में सहभागिता की। सेवानिवृत्त एवं सेवारत कर्मचारी-अधिकारियों के साथ ग्रहण की प्रसादी। महादेव की आरती के उपरान्त पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की। महासंघ की ओर से एमडी का साफा एवं दुपट्टा ओढाकर अभिनन्दन किया गया। उपस्थित सेवानिवृत्त एवं सेवारत कर्मचारी-अधिकारियों ने जताया आभार। प्रबंध निदेशक द्वारा किए गए नवाचारों के परिणामस्वरूप... विगत 6 माह से रोडवेज का लाभ में संचालन करने पर आभार जताया। बकाया सेवानिवृत्ति परिलाभों के भुगतान हेतु भी किया आग्रह। एमडी ने अगस्त 2025 तक के बकाया परिलाभों के भुगतान की घोषणा की।
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Dec 29, 2025 12:21:26
Gauri Kala, Uttarakhand:स्थान – उधम सिंह नगर अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर जसपुर में प्रदर्शनकारियों ने सांसद अजय भट्ट के काफिले को रोक दिया और काले झंडे दिखाए वही रुद्रपुर व्यापार मंडल ने इस मामले में बुधवार को मुंडन कराने की घोषणा की है अंकिता हत्याकांड को लेकर अभिनेत्री उर्मिला सनावर की वीडियो सामने आने के बाद उत्तराखंड की राजनीति में हड़कंप मच गया है। इस हत्याकांड के वीआईपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश के प्रदर्शन हो रहे है। इस बीच जसपुर के कुछ लोगों ने सांसद अजय भट्ट के काफिले को काले झंडे दिखाए। एक युवक ने सांसदर की गाड़ी के सामने आकर गाड़ी रोक दी। प्रदर्शनकारी अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे थे तो वहीं रुद्रपुर में व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजयजी जुनेजा ने सरकार पर अंकिता भंडारी के हत्यारों को बचाने का आरोप लगाते हुए अपने साथियों के साथ मुंडन कराने की घोषणा की है।
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Dec 29, 2025 12:21:00
Chhattisgarh:जांजगीर-चांपा पुलिस ने जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति के साथ मिलकर जिले से जप्त अवैध मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया। प्रकाश इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, कोटाडबरी चांपा स्थित प्लांट के फर्नेस (भट्ठी) में यह कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार जिले के विभिन्न थाना एवं चौकी क्षेत्रों से जप्त 115 किलो 452 ग्राम गांजा, 35,833 नग नशीली टेबलेट तथा 616 नशीली सिरप को विधिवत प्रक्रिया के तहत नष्ट किया गया। जप्त गांजे की अनुमानित कीमत 57 लाख 50 हजार रुपए, टेबलेट की कीमत लगभग 3 लाख 40 हजार रुपए एवं नशीली सिरप की कीमत 47,608 रुपए बताई गई है। न्यायालयीन प्रकरणों के निराकरण के बाद की गई इस कार्रवाई में कुल 61 लाख रुपए से अधिक मूल्य के अवैध मादक पदार्थों का नष्टीकरण कर पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ सख्त संदेश दिया है。
0
comment0
Report
Dec 29, 2025 12:20:57
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Dec 29, 2025 12:20:45
Saiki, Bihar:आबकारी विभाग सारंगढ़- बिलाईगढ़ की कार्यवाही। अवैध कच्ची महुआ शराब के विरुद्ध आबकारी वृत्त सारंगढ़/सरिया/बरमकेला की संयुक्त कार्यवाही गिरफ्तार आरोपी-03 जप्त मदिरा -166000₹ मूल्य की 230 लीटर हाथ भट्टी निर्मित कच्ची महुआ शराब तथा 2400 किलोग्राम महुआ लहान。 एंकर/आबकारी आयुक्त सुश्री आर.संगीता के निर्देश के तारतम्य में कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री संतराम वर्मा जिला सारंगढ़ - बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन में दिनांक 28/12/2025 को अवैध मदिरा के आसवन विक्रय एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु वृत्त के ग्राम गस्त के दौरान मुखबिर से आबकारी विभाग वृत्त सारंगढ़/सरिया/बरमकेला को सूचना मिली की लातनाला किनारे गुड़ेली में कुछ व्यक्तियों द्वारा कच्ची महुआ शराब बना रहा है और प्लास्टिक पन्नियों में पैक किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि की गई इसके पश्चात लातनाला में आबकारी टीम एवं गवाहों के साथ बताए गए स्थान में उपस्थित हुए। मौके में सुन्दरलाल जोल्हे, गोलू मांझी तथा ईश्वर मांझी के द्वारा लातनाला किनारे कच्ची महुआ शराब बनाकर प्लास्टिक पन्नियों में पैक कर रहे थे। आरोपी के अधिपत्य की विधिवत तलाशी लेने पर उपरोक्त सामग्री बरामद किया गया। बरामद कच्ची महुआ शराब को गवाहों के समक्ष मौके में परीक्षण कर कब्जा आबकारी लिया गया तथा महुआ लाहन को संधारण परिवहन योग्य नहीं होने से सैम्पल लिया जाकर कब्जे आबकारी लिया। आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(1) क,च,34(2) 59क का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। आरोपीयों को अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Dec 29, 2025 12:20:21
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top