Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Dehat209310

kanpur dehat-संदलपुर ब्लॉक क्षेत्र के बहाबलपुर गांव में बिजली का टूटा पोल दे रहा हादसे को दावत

Jan 07, 2025 10:41:08
Bahbalpur, Uttar Pradesh

कानपुर देहात की संदलपुर ब्लॉक क्षेत्र के  बहाबलपुर गांव में बिजली का टूटा पोल दे रहा हादसे को दावत, जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायत के बाद नहीं बदला गया बिजली का टूटा खंबा, बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से हो सकता है बड़ा हादसा

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDeepesh shah
Nov 27, 2025 11:15:18
Vidisha, Madhya Pradesh:विदिशा जिले में वन विभाग की टीम ने एक बड़े अजगर का सफल रेस्क्यू किया है। बताया जा रहा है कि यह अजगर करीब 10 से 12 फिट लंबा था, जिसे ग्राम नकत्तरा में एक घर के पास देखा गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सावधानीपूर्वक अजगर को पकड़ा गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी संगीता अमलताश के नेतृत्व में यह रेस्क्यू अभियान चलाया गया। इसके बाद अजगर को ग्राम डाबरी के पास नहर क्षेत्र में, आबादी से दूर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वन्यजीव दिखाई देने पर घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत सूचना दें और स्वयं किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने से बचें।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 27, 2025 11:13:29
Noida, Uttar Pradesh:Union Environment Minister chairs High-Level Review Meeting on Greening Strategy for Delhi NCR; asks NCR States to undertake a detailed District-wise Planning. A Scientifically-planned, Technology-enabled and Convergence-based District-wise Greening Strategy crucial for Ecological Security and sustained Air Quality Improvement in NCR: Shri Bhupender Yadav. Union Minister for Environment, Forest and Climate Change, Shri Bhupender Yadav, chaired a high-level review meeting today in New Delhi, to review the ongoing preparation for plantation efforts for greening Delhi-NCR region. The meeting was attended by the Secretary (EFCC), along with other senior officers of the Ministry and Principal Chief Conservators of Forests (PCCFs) of Haryana, Government of NCT of Delhi, Rajasthan and Uttar Pradesh. The meeting focused on adopting a scientifically-planned, community-engaging and convergence-based approach for enhancing green cover across the NCR. This goal is envisioned to be achieved through a comprehensive district-wise action plan. It will comprise of both rural and urban areas, involving forest land as well as other government land and identify land parcels in the urban areas belonging to Urban Local bodies. Comprehensive Mapping of Green and Public Spaces During the meeting, the Minister reviewed the progress of identification of areas of plantation for 2026-27 and asked the NCR States to undertake a detailed district-wise planning, incorporating inter-alia the following: Identification of total forest areas, Protected Areas, Zoos (existing and proposed) Community forests, revenue forests, Nagar Vans/Namo Parks (proposed and approved) Identification and mapping of degraded forest land, Catchment areas of rivers, water bodies, wetlands and Ramsar sites Other public spaces under different authorities including Revenue lands, Panchayati Raj Institutions (PRIs) and Urban Local Bodies (ULBs) Classification of above areas based on quality of existing vegetation and managing agencies Nurseries in rural and urban areas Convergence of resources available with different agencies Shri Yadav also stressed that all Eco-Clubs in NCR should be identified and mapped for their engagement in awareness generation as well as active participation in plantation and maintenance activities. He desired that Natural History as well as its regional centers should be actively involved in the plantation efforts. States were also requested to map all existing nurseries along with their current production capacities and assess the requirement for their strengthening to meet future plantation needs. Based on above data, States agreed to do a detailed spatial analysis to identify areas suitable for plantation, type of plantation activities to be undertaken and stakeholders to be involved in those plantation activities and prepare the district wise detailed Action Plan. Preparation of District-Level Micro Plans for Next Five Years The union Minister called on the States to assess all existing forest and wildlife management plans factoring in the directions of Hon’ble Courts applicable in the NCR region and prepare a Micro Plan for the next five years, clearly identifying: Areas to be taken up for plantation each year, Implementing agencies, Opportunities for community participation, Nature of plantation interventions Nurseries and sources of quality planting material, and Mapping of funding sources under existing schemes such as the Green India Mission, Nagar Van Yojana, Green Credit Programme (GCP), Compensatory Afforestation Fund, State funds, MGNREGA, river rejuvenation programmes/schemes, and other relevant schemes. Further, he stressed upon identification of all the areas affected by invasive species, and eco-restoration of such areas to be made an integral component of the Micro Plans developed. The Minister emphasized that the Micro Plans should also indicate the departments and ministries requiring convergence for effective implementation so that there is effective coordination amongst all the stakeholders. He underscored on preparing a list of all ongoing litigations related to projects in the districts and assess the issues involved to address key regulatory constraints. Preparation of a Five-Year Greening Plan for NCR Shri Yadav asked officials of the Ministry to prepare a Five-Year Greening Plan for the National Capital Region by consolidating the district-wise Micro Plans prepared by the States. Based on this integrated plan, coordinated actions will be initiated for ensuring necessary facilitation which would, amongst other benefits also support in the fulfilment of the greening plantation efforts being monitored by the Commission for Air Quality Management (CAQM). FSI Support and Green Credit Programme The Minister asked the Forest Survey of India (FSI) to provide the States with data on degraded forest lands and areas affected by invasive species for incorporation into the State planning process. He asked all the States to identify degraded forest lands and make them available on the Green Credit Programme (GCP) portal to enable participation of individuals, public and private entities in eco-restoration activities in alignment with the approved Micro Plans. Shri Yadav emphasized that a scientifically-planned, technology-enabled and convergence-based district wise greening strategy for Delhi and NCR is crucial for strengthening the ecological security of the NCR and achieving sustained improvement in air quality over the long term. The Minister emphasized that the next meeting in this regard would be held shortly to review the progress of the action taken by the State Governments and Government of NCT of Delhi.
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Nov 27, 2025 11:13:05
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - प्रदेश के आईएएस संतोष वर्मा द्वारा ब्राम्हण समाज के बेटियों के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी से नाराज जिले के ब्राह्मण समाज ने आज अपना आक्रोश व्यक्त किया । माहिष्मती ब्राम्हण सभा द्वारा कलेक्ट्रेट के सामने धरना - प्रदर्शन करते हुए आईएएस संतोष वर्मा का न केवल पुतला जलाकर अंतिम संस्कार किया और सांकेतिक रूप से वर्मा की आत्मा की अशांति के लिए 2 मिनट न मौन रख अशांतिआ सभा की । इसके पश्चात ब्राम्हण समाज के महिला पुरुषों ने राज्यपाल ओर मुख्यमंत्री के नाम ADEएम को ज्ञापन सौपकर दंडात्मक कार्यवाही की मांग करते हुए वर्मा द्वारा दिये गए वक्तव्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की । बाइट - 1 - प्रमोद पांडे - माहिष्मती ब्राम्हण सभा । बाइट - 2 - विजय श्री दुबे । बाइट - 3 - वंदना अवस्थी । बाइट - 4 - शैलेश मिश्रा ।
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Nov 27, 2025 11:12:43
Vidisha, Madhya Pradesh:रायसेन के गोहरगंज में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले में विदिशा में ज़बरदस्त आक्रोश है। आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज़ हिंदूवादी संगठनों ने आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने आज कलेक्ट्रेट पहुँचकर आरोपी सलमान की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। ज्ञापन में संगठनों ने लव जिहाद के मामलों में भी कड़ी कार्रवाई करने की मांग दोहराई। इस मामले में न्याय न मिलने पर सनातन संघ ने 28 नवम्बर 2025 को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक विदिशा बंद का आह्वान किया है। विरोध प्रदर्शन जारी है और प्रशासन पर आरोपी को तुरंत पकड़ने का भारी दबाव है। प्रियंका रघुवंशी, ज़िला अध्यक्ष, सनातन संघ, विदिशा।
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Nov 27, 2025 11:12:01
Madhubani, Bihar:एंकर मधुबनी में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय रग्बी खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन। जिले मुख्यालय स्थित वाटसन स्कूल के प्रांगण में खेल विभाग के द्वारा राज्य स्तरीय रग्बी बालिका अंडर-14,17 एवं 19 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 9 प्रमंडल के 27 टीमें भाग लिए हैं। तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह चाक-चौबंद व्यवस्था किया है। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएम ने गुब्बारा उड़ाकर किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा आकर्षक झिझिया नृत्य प्रस्तुत किया जिसकी दर्शकों ने सराहना की। डीएम आनंद शर्मा ने कहा जो टीम विजेता होंगे वह राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में हिस्सेदारी करेंगे。
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Nov 27, 2025 11:11:45
Bagaha, Bihar:ANCHOR- बड़ी खबर बगहा से है जहाँ रामनगर शहर में पिछले दो दिनों से लगातार अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई तेज है। लिहाजा अवैध कब्जा औऱ अतिक्रमण करने वालों से बुलडोजऱ एक्शन के साथ हीं अब जुर्माना वसूलने की तैयारी चल रहीं है। दरअसल बिहार में नई सरकार गठन के साथ हीं प्रशासन एक्शन मॉड में नज़र आ रहा है क्योंकि बगहा के बाद अब रामनगर में जाम की समस्याओं से निजात दिलाने के अलावा सरकारी जमींन ख़ासकर मुख्य बाज़ार औऱ मुख्य सड़क किनारे अवैध कब्जा व अतिक्रमण कर सज़ाई गईं दुकानों औऱ कच्चे मकानों कों बुलडोजऱ चलाकर जमीदोज़ किया गया। हालांकि इस कार्रवाई से कुछ लोग जो बेहद ग़रीब हैं वें बेरोजगार होकर बेहाल हो गये हैं तो कुछ लोग मालामाल होकर चढ़ावा देकर अपनी दुकान व मकान बचाने में कामयाब हो गये हैं। ऐसे आरोप लगाकर कइयों नें नगर प्रशासन की कार्रवाई पर हीं सवाल खड़े किये हैं। बताते जा रहा है की रामनगर शहर के भुनेश्वर चौक से हिन्द सिनेमा रोड औऱ भगत सिंह चौक तक मुख्य सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर नगर प्रशासन की ओर से बुलडोजर चला तो सवाल उठने लगें? आलम यह रहा की बुलडोजर देख खुद से भी कुछ लोग अपनी दुकानें खाली करते दिखें, तो कुछ ख़ुद से दुकान तोडते नजर आये जिनकी तस्वीरें ज़ी मीडिया के कैमरे में कैद हुईं। वहीं एक साथ तीन-तीन बुलडोजर अतिक्रमण हटाने में लगा देख हड़कंप मच गया । क्योंकि नगर के मुख्य बाजार, मीना बाज़ार में करीब 10 फीट वाले सड़क पर 7 फीट अतिक्रमण देख नगर पालिका परिषद रामनगर के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार के भी होश उड़ गये लिहाजा उन्होंने सबको अतिक्रमण खाली करने का सख़्त निर्देश दिया । दो दिनों तक हुईं कार्रवाई के बाद अब ईओ मुकेश कुमार नें वैसे अतिक्रमणकारीयों से जुर्माना वसूलने की भी कवायद तेज़ कर दिया है। ऐसे में माना जा रहा है की अब मुख्य सड़क या फ़िर शहर के मुख़्य बाजारों में अतिक्रमण करने वाले सौ बार सोंचेंगे वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई औऱ सख़्ती के बाद अब जाम की भी समस्याओं से लोगों कों निजात मिलेगी...! बाइट- मुकेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पालिका परिषद रामनगर
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Nov 27, 2025 11:11:27
Munger, Bihar:मुंगेर के हवेली खड़गपुर में दो दिनों से लापता 15 वर्षीय युवती का नदी में तैरता हुआ मिला शव, आसपास के इलाके में फैली सनसनी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल। दरअसल मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड के तेघड़ा गांव स्थित डंगरी नदी फाटक के पास एक 15 वर्षीय युवती का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह नदी के किनारे काम करने आए ग्रामीणों ने पानी में उपलाता हुआ शव देखा और इसकी सूचना तुरंत स्थानीय लोगों के साथ पुलिस को दी। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही हवेली खड़गपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा तैयार किया। इसके बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया गया। मृत युवती की पहचान हवेली खड़गपुर के रतनी गांव निवासी अनिरुद्ध साह की 15 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी के रूप में हुई है। परिवार के अनुसार आरती पिछले दो दिनों से लापता थी और इसकी सूचना थाना पुलिस को भी दी गई थी। परिजन लगातार उसकी तलाश में जुटे हुए थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया था। और आज सुबह नदी में तैरता हुआ शव मिला है। जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आरती चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। उसकी मां गायत्री देवी और भाई दीपक कुमार ने बताया कि गांव के पास के खेतों में इन दिनों कृषि कार्य चल रहा था। परिवार का अनुमान है कि आरती शौच के लिए या पुआल भिंगोने नदी किनारे गई होगी, जहां पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चली गई और डूबकर उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने बताया कि अब तक परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है, लेकिन वे सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रहे हैं।
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Nov 27, 2025 11:10:52
Narayanpur, Chhattisgarh:नारायणपुर जिले मे 15 नवंबर को धान खरीदी का शुभारंभ बड़े जोर-शोर से किया गया था, लेकिन ज़मीनी स्तर पर व्यवस्थाओं की कमी से किसान परेशान हैं। आज सुबह से धान खरीदी केंद्र माहका में बारदाना उपलब्ध नहीं होने के कारण किसानों का धान तौलने से मना कर दिया गया। इससे नाराज़ किसान अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में धान लादकर सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिम्मेदार अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया। किसानों का कहना है कि वे प्रतिदिन किराए पर ट्रैक्टर और मजदूर लगाकर खरीदी केंद्र पहुंचते हैं, ताकि समय पर धान बिक सके, लेकिन बारदाना ही उपलब्ध नहीं है। कई किसानों ने बताया कि खरीदी की शुरुआत अभी ठीक से हुई भी नहीं है और हालात इतने खराब हैं, जिससे आगे खरीदी प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े होते हैं। किसानों ने प्रशासन से जल्द से जल्द बारदाना उपलब्ध कराने और खरीदी केंद्रों की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय पर समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इधर, प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि बारदाना की आपूर्ति तेजी से की जा रही है और जल्द ही खरीदी प्रक्रिया सुचारू कर दी जाएगी।
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Nov 27, 2025 11:10:34
Balrampur, Uttar Pradesh:प्रतापपुर विधानसभा से भाजपा विधायक शकुंतला पोर्ते की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. विधायक पोर्ते की जाति को सत्यापन करने वाली समिति में आज सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता और विधायक के अधिवक्ता जाति सत्यापन समिति के समक्ष उपस्थित थे. हालांकि आज सत्यापन समिति ने सुनवाई तिथि बढ़ा दी है, यानि 11 दिसंबर को अब इस मसले पर सुनवाई होगी. उधर शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पर मजबूर किया जा रहा है और सरकार के दवाव में जांच समिति काम कर रही है, जिससे नाराज सैकड़ों आदिवासी समाज के लोग कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए. जबकि शकुंतला पोर्ते के अधिवक्ता का कहना है कि विधायक पोर्ते सर्गुजा की मूल निवासी हैं और उनकी जाति 2003 में बनी थी, और यह सब देखना तत्कालीन अधिकारियों की जिम्मेदारी थी. बताते हैं कि विधायक पोर्ते के जाति प्रमाण पत्र में उनके पति का नाम अंकित है, जिसको लेकर जनवरी 2025 में शिकायत की गई थी. इस मामले में हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की गई है, और हाईकोर्ट के निर्देश पर ही कलेक्टर ने जाति सत्यापन के लिए समिति गठित की गई है, जिसकी सुनवाई की कार्यवाही चल रही.
0
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Nov 27, 2025 11:10:13
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 27, 2025 11:09:56
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। रेल हादसा के 21 दिन बाद भी पीड़ित परिवार भटकने को मजबूर।नेताओं की संवेदनाएं खत्म,पीड़ितों की सुनवाई कब?21दिन बाद भी न इलाज में सुधार, न मृतक का प्रमाणपत्र, प्रशासन की बड़ी लापरवाही उजागर लालखदान हादसे में मौत,अस्पताल और विभागों की टालमटोल से परिवार त्रस्त।एलाइट हॉस्पिटल पर सवाल 21 दिन में भी मरीज की स्थिति पर स्पष्ट जानकारी नहीं।Bilaspur के लालखदान रेल हादसे के बाद नेताओं और अधिकारियों ने संवेदनाएं तो खूब जताईं, लेकिन 21 दिन बाद भी हालात यह है कि पीड़ित परिवार अपने मृतक और घायल सदस्य की जानकारी के लिए भटक रहा है। सवाल यह है कि हादसे के पीड़ितों की सुध लेने वाला अब कोई क्यों नहीं?
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top