Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kannauj209725

कन्नौज जिले में ग्रामीण का उसके ही घर के कमरे में मिला शव

Jun 20, 2024 13:10:59
Kannauj, Uttar Pradesh

कन्नौज में एक ग्रामीण के घर में दर्दनाक घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। बकरीद के त्योहार के मौके पर मृतक बिहार से वापस अपने घर लौट रहा था। मृतक के शव को उसके ही कमरे में पाया गया। इस दुखद घटना में गांव की सामाजिक स्थिति का वर्णन किया गया जिसमें मृतक के परिवार के सदस्यों का उल्लेख भी किया गया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GLGautam Lenin
Nov 18, 2025 08:56:11
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा- भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयन्ती के अवसर पर उनके योगदान एवं राष्ट्र एकता हेतु किये गये कार्यों को सम्मानित करने के लिए देश में सरदार 150 समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में लोहरदगा के ललित नारायण स्टेडियम परिसर से सरदार 150 यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। इस पदयात्रा में पांकी विधायक शिवपूजन मेहता, डीसी डाॅ ताराचंद सहित प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल हुए। पदयात्रा ललित नारायण स्टेडियम से प्रारंभ होकर बरवाटोली चौक, गोला रोड, गुदरी बाजार, महाबीर चौक, बड़ा तालाब, पावरगंज चौक से न्यु रोड, बरवाटोली चौक होते हुए वापस ललित नारायण स्टेडियम तक सम्पन्न हुई। इस मौके पर डीसी ने कहा कि सरदार पटेल को यह सम्मान देने के लिए सरकार के निर्देशानुसार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 18, 2025 08:54:24
Jodhpur, Rajasthan:फलोदी-- परमवीर मेजर शैतान सिंह के शहादत दिवस पर आज फलोदी शहर के मेजर शैतान सिंह स्टेडियम के मुख्य द्वार पर स्थित शैतान सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस दौरान परमवीर मेजर शैतान सिंह की शहादत पर अपने विचार व्यक्त करते हुए रिटायर्ड सैनिकों जनप्रतिनिधियों ने बताया कि वर्ष 1962 की 18 नवंबर के दिन भारत चीन युद्ध के दौरान अपने साहस का परिचय देकर दुश्मन के दांत खट्टे कर शहादत का चोला पहने वाले परमवीर मेजर शैतान सिंह के पद चीन्हो पर चलकर देश सेवा का संदेश दिया गया। मेजर शैतान सिंह के साधन दिवस पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि دینے उनके परिवार जनों के साथ ग्रामीण क्षेत्र से कई लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर मेजर शैतान सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए।
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Nov 18, 2025 08:52:48
Jaipur, Rajasthan:JAIPUR ANT F BIG नशा तस्करों के खिलाफ इन दिनों एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है... एक बार फिर एंटीनाकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम में कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में अलग-अलग जगह पर तीन नशा तस्करों पर अपना शिकंजा कसा... लंबे समय से यह नशा तस्कर प्रदेश में पुलिस को गच्चा दे रहे थे बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे... पुलिस ने आरोपियों से भारी मात्रा में मॉडर्न ड्रग्स समेत स्मैक बरामद की.... एंटी नारकोटिक्स टीम ने जब आरोपियों को दबोचा तो बड़े ही चौंकाने वाले खुलासे हुए.... नशा तस्करों पर एएनटीएफ का चल डंडा शिकंजे में फंसे तीन इनामी बड़े नामी तस्कर देश के बाहरी राज्यों तक फैला हुआ था तस्करों का नेटवर्क तस्करों को दबोचने के लिए एएनटीएफ का ऑपरेशन 7 हैवन्‍स ऑपरेशन मदमगरा एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 50 हजार के 3 तस्करों को सांचौर सूरत और जोधपुर से गिरफ्तार किया है... गिरफ्तार आरोपियों में सुरेश बिश्नोई, रामस्वरूप बिश्नोई और महेश गिरी है... ANTF ने आरोपी सुरेश बिश्नोई को सांचौर से रामस्वरूप बिश्नोई को गुजरात के सूरत से और महेश गिरी को जोधपुर से दबोचा ...यह तीनों तस्कर प्रदेश में बड़े पैमाने पर हिरोइन, एमडी ड्रग्स और स्मैक का काला कारोबार कर रहे थे... आम लोगों के जीवन के साथ खेलना इन तीनों तस्करों का पेशा बना गया था...ANTF ने आरोपियों से 1 किलो 77 ग्राम एमडी ड्रग्स और 763 ग्राम स्मैक जब्त की.... जब्त की गई मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब ढाई करोड रुपए आंकी गई है.... गिरफ्तार आरोपी सुरेश बिश्नोई दसवीं पास होने के बावजूद मादक पदार्थों के धंधे में धड़ल्ले से अपने पैर जमा रहा था... पहले बेशकीमती हीरो की घिसाई करता... अमीर बनने और अय्याशी करने की लालसा हुई तो घिसाई छोड़कर तस्कर बनकर नाइजीरिया तक अपने संपर्क बना लिए... हवाला के जरिए रकम ले देकर ऑन डिमांड नाइजीरिया से स्मैक और एमडी हीरोइन मंगवाना शुरू कर दिया... बस यही से सुरेश बिश्नोई ने अपने काले धंधे को बढ़ाना शुरू कर दिया...ANTF ने तस्कर सुरेश बिश्नोई को दबोचने के लिए तकनीकी और परिवार से मिले इनपुट पर अपने ऑपरेशन को सफल बनाया.... गिरफतार दूसरा तस्कर रामस्वरूप बिश्नोई पहले डीजे साउंड चलाने का काम करता था... कोविड में डीजे साउंड का धंधा चौपट हो गया... आरोपी प्रवीण कुमार नाम के एक तस्कर के साथ संपर्क में आया... और एमडी ड्रग्स के धंधे में लिप्त हो गया...प्रवीण NDPSAct में जेल की सलाखों के पीछे चला गया... ऐसे आरोपी रामस्वरूप बिश्नोई ने गुजरात पहुंचकर मादक पदार्थ की तस्करी करने के ओर ज्यादा गुर सिख लिए... पुलिस को रामस्वरूप बिश्नोई की भी तलाश थी... रामस्वरूप ने परिवार से नाता तोड़ लिया... और खुद को मरा हुआ साबित कर दिया... पुलिस से बचने के लिए सूरत में एक नेपाली लड़की से शादी कर ली... नेपाली परिवार को बाड़मेर घूमने के लिए जैसे ही रामस्वरूप ने भेजा ... उस वक्त एएनटीएफ टीम को आरोपी के बारे में इनपुट मिला... ऑपरेशन 7 हैवन्‍स चलाकर बाड़मेर से मिले इनपुट पर एएनटीएफ ने सूरत पहुंचकर 25000 के इनामी रामस्वरूप आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.... वही ऑपरेशन मदमगरा के तहत तस्कर महेश गिरी पुलिस से बचने के लिए ट्रक ड्राइवरी करता था... महेश शुरू से ही अपराधिक प्रवृत्ति का था काला धंधा हिंसा की प्रवृत्ति ने महेश को एक बड़ा तस्कर बना दिया... हरियाणा में एक शख्स चंदू जाट और उदयपुर में चिराग भाई बढ़िया से महेश के संबंध हो गए... महेश ड्रग्स के साथ-साथ अवैध हरियाणा से गुजरात तक शराब की सप्लाई करने लगा... पहले फर्नीचर का काम करने वाले महेश को कुछ ही मजदूरी मिलती थी लेकिन अवैध शराब की सप्लाई के एक फेर में 30000 रुपए मिलने लगे.. राजस्थान से गुजरात तक महेश ने अपने बड़े संबंध बना लिए और शराब तस्करी करना शुरू कर दिया.... ऑपरेशन मदमगरा चलाते हुए एएनटीएफ की टीम ने महिला मित्र से मिलने के लिए आ रहे आरोपी को जोधपुर में एक कंटेनर के साथ दबोच लिया...
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 18, 2025 08:52:15
Bhilwara, Rajasthan:कोटड़ी कस्बे की एक शांत रात… सड़कें सूनी, हल्की हवा, और ढाबों के आख़िरी ग्राहक भी घरों को लौट चुके थे। लेकिन इसी सन्नाटे में कोटड़ी पुलिस की रात्रि गश्त टीम पूरी मुस्तैदी से गांव–कस्बे की सुरक्षा का पहरा दे रही थी। सोमवार देर रात मंशा चौराहा से गुजरते वक्त गश्त टीम की नजर एक असामान्य दृश्य पर पड़ी — एक दुकान की लाइटें जल रही थीं और शटर आधा खुला था। रात के सन्नाटे में खुला शटर पुलिस टीम के लिए खतरे की घंटी जैसा था। हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह, कांस्टेबल हेमराज जाट ने बिना समय गंवाए मौके पर रुककर दुकान की जांच शुरू की। अंदर कदम रखते ही उन्होंने देखा कि दुकान सुनसान थी और कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। लेकिन खुला शटर संकेत दे रहा था कि हालात सामान्य नहीं हैं, और थोड़ी सी देर में कोई भी असामाजिक तत्व इस मौके का फायदा उठा सकता था। पुलिस टीम ने तुरंत दुकान पर लगे बोर्ड से नंबर लेकर मालिक से संपर्क किया। फोन उठाते ही दूसरी तरफ से चिंतित आवाज आई — गोविंद शर्मा निवासी गिरडिया। उन्होंने बताया कि वह शाम को मार्केटिंग के लिए निकले थे और पड़ोसी को दुकान लॉक करने को कहा था, लेकिन पड़ोसी भूल गया। पुलिस ने मौके पर संपूर्ण वीडियोग्राफी की, सामान सुरक्षित पाया और तत्परता से शटर बंद कर चाबी को अपने कब्जे में लेते हुए थाने में सुरक्षित जमा करवा दी, ताकि दुकान किसी भी तरह की घटना का शिकार न हो। इस पूरी कार्रवाई में न कोई हड़बड़ी, न कोई लापरवाही — सिर्फ पेशेवर सतर्कता, जैसी हर समाज को अपनी पुलिस से उम्मीद होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर कोटड़ी पुलिस की टीम इतनी सजग न होती तो रातभर खुला पड़ा शटर किसी बड़ी वारदात को जन्म दे सकता था। यह घटना बताती है कि रात्रि गश्त सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि लोगों की सुरक्षा का मजबूत प्रहरी है। कोटड़ी पुलिस की यह जिम्मेदारी और तत्परता एक बार फिर साबित करती है कि सही समय पर सही कार्रवाई कितनी बड़ी घटना को टाल सकती है।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Nov 18, 2025 08:51:07
Banswara Rural, Rajasthan:जिला बांसवाड़ा विधानसभा बांसवाड़ा लोकेशन बांसवाड़ा पागल कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है, रोजाना जिले के कई कस्बे में पागल कुत्ते लोगों को काटते नजर आ रहे हैं, आज एक ही दिन में दो अलग-अलग गांव में दो पागल कुत्तों ने एक युवक और एक विवाहिता पर जानलेवा हमला कर उन्हें घायल किया। पहली घटना कुशलगढ़ थाना क्षेत्र की है जहां पर एक विवाहिता जा रही थी तभी उसे कुत्ते ने काट लिया, गंभीर अवस्था में महिला को शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया, वहीं दूसरी घटना कलिंजरा थाना क्षेत्र की है जहां पर खेत में काम कर रहे किसान को कुत्ते ने काट लिया, गनीमत रही के किसान की आंख बज गई पर चेहरा पूरी तरह से जख्मी हो गया, इसी गांव में कल कुत्ते ने तीन लोगों को भी काटा था और तीन लोग भी घायल हुए थे, इन सभी का एमजी चिकित्सालय में इलाज जारी है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top