Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kannauj209725

गुरसहायगंज में बिच्छू गैंग की मारपीट से एक की गई जान, तीन घायल

Jun 23, 2024 09:11:48
Kannauj, Uttar Pradesh

कन्नौज जिले के गुरसहायगंज में इस समय बिच्छू गैंग का आतंक छाया हुआ है। आय दिन किसी ना किसी से मारपीट करने की घटनायें आम बात हो गईं हैं। गत दिन भी घटी एक ऐसी ही घटना में बिच्छू गैंग के सदस्यों ने एक स्विमिंग पुल में नहाने गए चार युवाओं को किसी बात पर मारपीट कर घायल कर दिया। विवाद में एक युवक की जान चली गई जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 10, 2026 13:44:12
Antaraura Ta. Basagit, Uttar Pradesh:र्थों का राजा कहे जाने वाले संगम नगरी प्रयागराज में इन दोनों माघ मेले की जोर शोर से तैयारी चल रही हैं जहां पर लाखों की संख्या में अब तक श्रद्धालुओं का आगमन हो चुका है और लगातार श्रद्धालुओं का आवागमन जारी है। बता दे कि मकर संक्रांति पर्व के स्नान की तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है । जगह-जगह पर प्रशासनिक व्यवस्थाएं स्वस्थ दुरुस्त दिखाई पड़ रही है। वहीं पर संत महात्माओं के शिविरों में कथा ज्ञान यज्ञ का भी लगातार कार्यक्रम चल रहा है। इसी क्रम में संगम नगरी के तट पर सेक्टर नंबर पांच रामानुजन मार्ग पर स्थित अर्चना सेवा आश्रम में साध्वी अर्चना जी महाराज के नेतृत्व में 16 जनवरी से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है जहां पर हजारों की संख्या में
0
comment0
Report
Jan 10, 2026 13:30:41
0
comment0
Report
Jan 10, 2026 13:30:04
Bhitapara, Nuagharh, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति की बड़ी परीक्षा सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत देइपार में सामने आ रही है। यहां मनरेगा योजना के तहत करीब ₹7.91 लाख के कथित घोटाले की लोकपाल जांच पूरी हो चुकी है, लेकिन कार्रवाई अभी तक शुरू नहीं हुई। जांच रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि एक ही कार्य को दो अलग-अलग आईडी पर दिखाकर सरकारी धन का गबन किया गया। फिर भी न धन वसूली हुई, न प्रधान-सचिव का निलंबन और न ही कोई एफआईआर दर्ज।शिकायतकर्ता जंगल प्रसाद उर्फ जगराम ने इस मामले को लोकपाल के पास पहुंचाया था। जांच में दोषियों की भूमिका सामने आने के बाद भी प्रशासनिक स्तर पर चुप्पी छाई हुई है आखिर क्या बजह है की राजनीति के आगे सच्चाई सामने नही आ पाती है। जंगल प्रसाद ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी के समक्ष भी पूरा मामला रखा, जहां कार्रवाई के निर्देश दिए गए, लेकिन विभागीय अधिकारी अभी तक मौन हैं।ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय स्तर पे सत्ता में बैठे लोग इतने मजबूत है कि नियम-कानून भी उनके सामने बेबस नजर आ रहा हैं। एक ग्रामीण ने कहा, "प्रधान और सचिव जैसे पदों पर बैठे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पा रही, तो गरीब मजदूर न्याय की उम्मीद किससे करें?"मनरेगा जैसी योजना, जो ग्रामीणों की रोजी-रोटी से सीधे जुड़ी है, उसमें घोटाला सामने आने के बावजूद प्रशासन का मौन सरकार की मंशा पर सवाल खड़े कर रहा है। प्रदेश में भ्रष्टाचार पर सख्ती के दावे किए जाते हैं, लेकिन सिद्धार्थनगर में यह मामला दिखाता है कि नीति अभी तक जमीन पर नहीं उतरी। यह मामला अब शासन के सामने चुनौती बन चुका है—क्या यहां भी जीरो टॉलरेंस नीति लागू होगी, या रसूखदारों के आगे कार्रवाई फिर से ठप्प रहेगी? सामान्य मामलों में उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में मनरेगा घोटालों पर जांच के बाद कार्रवाई के उदाहरण मिले हैं, लेकिन इस विशिष्ट देईपार मामले की कोई आधिकारिक पुष्टि या आगे की अपडेट अभी तक सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं हुई।
0
comment0
Report
Jan 10, 2026 13:25:40
Bhitapara, Nuagharh, Uttar Pradesh:सिद्धार्थनगर जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी कालोनी (शास्त्री नगर) में मिशन शक्ति फेस 5.0 ( बहु बेटी सम्मेलन)के तहत कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को जागरूक किया गया । इस कार्यक्रम में आए महिलाओं ,किशोरियों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केंद्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि महिलाएं अपनी किसी भी समस्या को लेकर शिकायत दर्ज करा सकती है । साथ ही महिला संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जारी हेल्प लाइनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई , जैसे 1090 वूमेन पावर लाइन , 181 महिला हेल्प लाइन , 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन , 112 पुलिस हेल्प लाइन, 1098 चाईल्ड केयर लाइन , 108 एंबुलेंस हेल्प लाइन, 101 अग्निशमन हेल्प लाइन, 14576 एल्डर हेल्पलाइन, 1930 साइबर हेल्प लाइन नम्बर आदि के बारे में जानकारी के साथ नई धाराओं, एंटी रोमियो, यातायात नियमों आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई । इस कार्यक्रम में कालोनी वासियों के अतिरिक्त अधिकतर संख्या में महिलाओं एवं किशोरियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का संचालन मिशन शक्ति टीम उ०नि० विजय कुमार, का०शुभम रावत, म०हे०का० शिल्पा शर्मा , म०का० अन्नप्रिया वर्मा द्वारा किया गया ।
0
comment0
Report
Jan 10, 2026 13:22:13
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा-इंडिया बुलियन एण्ड ज्वैलर्स एसोसिएशन (इब्जा) इमरजेंसी कमेटी के प्रदेश सह प्रभारी आकाशदीप जैन एवं इब्जा सेक्रेटरी राजीव चन्देल ने प्रदेश में हो रही सर्राफा कारोबारियों के प्रतिष्ठानो पर घटनाओ को देखते हुये इटावा में सभी सर्राफा व्यवसायियों से अलर्ट रहने को कहा है और सर्राफा प्रतिष्ठानो पर ग्राहकों को हेलमेट,अंगोछा,घूंघट,नकाब हटाकर ही शोरूम में प्रवेश करने दे, किसी भी प्रकार से चेहरा छिपाकर प्रतिष्ठान में प्रवेश वर्जित है के स्टिकर लगा कर जागरूक करते हुये बताया किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्तियों को किसी भी दशा में प्रतिष्ठान में प्रवेश नही दे साथ ही कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे उसकी सूचना पुलिस को देने बात कही ।
0
comment0
Report
Jan 10, 2026 13:21:25
0
comment0
Report
Jan 10, 2026 13:20:20
0
comment0
Report
Jan 10, 2026 13:18:54
0
comment0
Report
Jan 10, 2026 13:10:03
Jhansi, Uttar Pradesh:भारतीय रेल द्वारा झांसी रेल मंडल के ट्रैक मेंटेनर श्री पर्वत को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार प्रदान किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा प्रदान किया गया।श्री पर्वत को खैरार–इचौली खंड में अंडरपास निर्माण कार्य के दौरान उनके उत्कृष्ट, सतर्क एवं समर्पित सेवा कार्य के लिए से सम्मानित किया गया। पुरस्कार से सम्मानित श्री पर्वत ने ड्यूटी के दौरान मालगाड़ी के गुजरते समय ट्रैक में उत्पन्न एक असामान्य स्थिति को अत्यंत सतर्कता के साथ तुरंत चिन्हित किया और बिना विलंब संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दी। उनकी समय पर दी गई जानकारी के आधार पर मौके पर तत्काल निरीक्षण कराया गया तथा आवश्यक गति सीमा निर्धारित की गई।समय रहते की गई इस कार्रवाई से सुरक्षित रेल संचालन सुनिश्चित हुआ और किसी भी संभावित अप्रिय घटना को टालने में सफलता मिली।
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top