Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kannauj209725

जानिए वैशाख पूर्णिमा पर कैसे पाएं सुख-समृद्धि: पंडित योगेश कुमार त्रिपाठी

May 24, 2024 15:18:44
Kannauj, Uttar Pradesh

पंडित योगेश कुमार त्रिपाठी  ने बताया कि आज वैशाख की पूर्णमासी पुण्यतिथि मानी जाती है। आज के दिन गंगा में स्नान करके लोग पुण्य करते हैं और अन्न का दान करते हैं। उन्होने वैशाख पूर्णिमा पूजा विधि की जानकारी देते हुए बताया कि इस दिन सुबह जल्दी उठकर गंगा में स्नान करके भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए और फिर दान पुण्य जैसे पानी का घड़ा किसी ब्राह्मण को दान देकर शाम के समय सत्यनारायण कथा का पाठ सुने और पढ़े इसके लिए कसार का प्रसाद और चरणामृत जरुर बनाए। 

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SDShankar Dan
Jul 30, 2025 10:50:14
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-रामदेवरा रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 रामदेवरा मेले में पहली बार हो रहा नेत्र कुंभ का आयोजन...... कल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल करेंगे इस शिविर का शुभारंभ, सभी आवश्यक तैयारियां अंतिम चरण में... रामदेवरा, जैसलमेर जन-जन के आराध्य देवता बाबा रामदेव की पावन नगरी में पहली बार नेत्र कुम्भ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नेत्र स्वास्थ्य की जाँच की जाएगी..... देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं के आंखों के निशुल्क जांच की जाएगी वह उन्हें निशुल्क चश्मा का वितरण किया जाएगा.... इसको लेकर पिछले 1 महीने से भी अधिक समय से इसकी तैयारीया की जा रही थी तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है......31 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर पश्चात रामदेवरा पहुंचकर नेत्र कुंभ महाशीविर का विधिवत रूप से आगाज करेंगे इसको लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व सक्षम के कार्यकर्ता युद्ध स्तर पर तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं.....प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रामदेवरा पहुंचेंगे व जन जन के आराध्य देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन लाभ लेंगे वह इसके पश्चात पोखरण रोड पर बने नेत्र कुम्भ महाशीविर के विभिन्न वार्डों का अवलोकन करेंगे वह जनता को संबोधित भी करेंगे.....इसको लेकर सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने आज शिविर में श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी.....लोग किस तरह यहां पहुंचकर नेत्र स्वास्थ्य की जांच करवा सकते हैं यहां आने वाले मरीजों के लिए सभी प्रकार की सुविधा मुहया करवाई गई है बुधवार को पोकरण अधिकारी लाखाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार विकास अधिकारी हनुमान राम सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने रामदेवरा पहुंचकर हेलीपैड सहित नेत्र कुंभ शिविर स्थल का जायजा लेकर व्यवस्थाएं देखी...... यह महाशिवीर 1 अगस्त से शुरू होकर 2 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा... पूर्व में महाकुंभ प्रयागराज में यह शिविर का आयोजन किया गया था जहां पर 2 लाख 65 हजार लोगों की आंखों की जांच कर उन्हें निशुल्क चश्मा प्रदान किए गए थेl बाइट :- चंद्रशेखर राष्ट्रीय संगठन मंत्री सक्षम
0
Report
WMWaqar Manzoor
Jul 30, 2025 10:50:01
Ganderbal, :
In a Post on X Minister Education Sakeena Itoo Said "Deeply saddened by the tragic bus accident in Behnipora, Handwara, which claimed the life of a dedicated teacher, Irshad Ahmad Lone, and injured several students. My heartfelt condolences to the bereaved family. Praying for the swift recovery of all the injured. 80% of the injured students have been discharged; the rest are stable and under expert medical attention at GMC Handwara.
0
Report
RBRAMESH BALI
Jul 30, 2025 10:49:56
Poonch, :
एंकर: शहीदों के बच्चों की शिक्षा के लिए कांग्रेस ने बढ़ाया हाथ, 30 बच्चों को दिए गए चैक वीओ: पुंछ में पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हुए नागरिकों के परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने एक सराहनीय कदम उठाया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निर्देश पर शहीदों के 30 बच्चों को उनकी शिक्षा के लिए दो वर्षों तक 40-40 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इस अवसर पर पुंछ के डाक बंगला में कांग्रेस पार्टी और यूथ कांग्रेस की ओर से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद करा, कार्यकारी अध्यक्ष रमण भल्ला, प्रदेश सचिव चौधरी शहनवाज हुसैन और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदेय भानु चिब ने भाग लिया। इन नेताओं ने अपने हाथों से शहीदों के बच्चों को चैक सौंपे और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में बोलते हुए नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा देश के लिए बलिदान देने वालों के परिवारों के साथ खड़ी है और उनके बच्चों की शिक्षा को लेकर पूरी तरह संजीदा है। शॉट्स और बाईट
0
Report
PSParmeshwar Singh
Jul 30, 2025 10:49:42
Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर में लगातार बारिश ओर बाढ़ के बाद श्योपुर प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है श्योपुर कलेक्टर अर्पित वर्मा खुद मैदान में हैं और रात से ही लगातार बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में घूम रहे हैं और लोगों को सहायता पहुंचाई जा रही है बड़ौदा में बाढ़ का जायजा लेने कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधि जेसीबी मशीन पर सवार हुए ओर बड़ौदा कस्बे के डूब क्षेत्रों में भ्रमण किया बाढ़ से ग्रसित लोगों के बीच पहुंच कर कलेक्टर ने लोगो की हर संभव मदद का भरोसा दिया , हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं और बाढ़ कंट्रोल रूम चौबीस घंटे एक्टिव किया गया है बाढ़ की स्थिति अब कंट्रोल में है और पानी का लेवल धीरे धीरे कम हो रहा है बाइट - अर्पित वर्मा कलेक्टर श्योपुर बाइट 2 - सुरेन्द्र सिंह भाजपा नेता
4
Report
KMKuldeep Malwar
Jul 30, 2025 10:48:48
Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा किशनगढ़बास - रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-खैरथल(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614 खैरथल जिले के मातौर रोड़ स्थित अगवानी के पास बीती देर रात एक कार सवार चालक ने बाइक पर सवार दो लोगो को टक्कर मार दी, लग्जरी कार की टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक गंभीर घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए खैरथल सेटेलाइट हॉस्पिटल लेकर जाया गया।प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया कार चालक ने मातौर की तरफ से आकर टोल के समीप बाइक पर जा रहे 21 वर्षीय आकाश व संजय को टक्कर मार दी, टक्कर लगने के बाद बाइक कार के बोनट में फंस गई जिसे कार चालक बोनट में फंसी बाइक को घसीटता हुआ खैरथल के रेलवे फाटक की और ले गया। इस दौरान सड़क पर बाइक रगड़ती हुई तेज घर्षण के साथ आग उगलती हुई कार का नजारा लोगो ने देखा, बताया जाता है की कार सवार को राजस्थान स्टेट वेयर हॉउस गोदाम के पास पकड़ लिया कार व चालक को पुलिस पकडकर थाने ले आई है वही घायलों को एम्बुलेंस 108 की सहायता से सेटेलाइट अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रेफर कर दिया है।
0
Report
NJNeeraj Jain
Jul 30, 2025 10:48:40
Ashoknagar, Madhya Pradesh:
अशोकनगर-राजघाट स्तिथ महारानी लक्ष्मी बाई जलाशय राज घाट बांध के खोले गए 18 में से 16 गेट, - मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा को जोड़ने वाला सड़क मार्ग हुआ बंद - एक सप्ताह में दूसरी बार खोले गये गेट, - प्रति सेकंड 16 गेटों से निकाला जा रहा 3 लाख 27 हजार 584 क्यूसेक पानी, - भोपाल, विदिशा,रायसेन सहित अन्य शहरों मैं हो रही लगातार बारिस के चलते वेतवा नदी उफान पर है, - ऐसे में राजघाट बांध में प्रति सेकंड 1 लाख 84 हजार 684 क्यूसेक पानी पहुँच रहा है, - सुरक्षा की दृष्टि से बांध प्रबन्धन के द्वारा 16 गेटों के माध्यम से 3 लाख 27 हजार 584 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, - जिसमें से 3 लाख 27 हजार 584 डेम से तो 4 हजार क्यूसेक पानी बिजली उत्पादन में टरबाईन से पानी निकल रहा है, - इस तरह लगातार बांध में बढ रहे जलस्तर को देखते हुए उम्मीद है कि 24 घण्टे तक मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश को जोड़ने वाला पुल के ऊपर से पानी का तेज बहाब रहेगा जिसके चलते सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद होने के कारण वाहनों की लम्बी कतार लग गई है, - यूपी-एमपी को जोड़ने वाले अंतर्राज्यीय पुल पर 15 फ़ीट पानी होने से मंगलवार रात 9 बजे से मार्ग पूरी तरह बंद, - सुरक्षा की दृष्टि से एम पी और यूपी दोनों ओर बेरिकेटिंग करके प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं, - नदी के आसपास के गांबों को पूरी तरह से एलर्ट पर रखा गया है और सभी को नदी के भराब क्षेत्र से दूर रहने के आदेश जारी किए गए ,
0
Report
PSPritesh Sharda
Jul 30, 2025 10:47:59
Neemuch, Madhya Pradesh:
ANCHOR : नीमच जिले में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक और प्राकृतिक स्थल सुखानंद धाम इन दिनों अपने अलौकिक सौंदर्य से सभी को मंत्रमुग्ध कर रहा है। मानसून की झमाझम बारिश के बाद यहाँ का 71 फीट ऊँचा झरना अपनी पूरी भव्यता के साथ बह रहा है, जिसने इसे प्रकृति प्रेमियों और श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र बना दिया है। हाल ही में इस दिव्य स्थल के ड्रोन फुटेज सामने आए हैं, जिन्होंने इसकी सुंदरता को एक नए आयाम से प्रस्तुत किया है। ड्रोन से ली गई तस्वीरों और वीडियो में झरने का विहंगम और मनमोहक दृश्य साफ देखा जा सकता है, जहाँ पानी पहाड़ों की ऊँचाइयों से तीव्र गति से नीचे गिरता हुआ एक सफेद चादर का रूप ले लेता है। आसपास की हरी-भरी पहाड़ियाँ और घनी हरियाली इस दृश्य को और भी अविस्मरणीय बना देती हैं। सुखानंद धाम, अपनी धार्मिक महत्ता के लिए जाना जाता है, जहाँ भगवान शिव का मंदिर है और भक्तजन पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। झरने का यह तीव्र प्रवाह यहाँ के वातावरण में एक विशेष ऊर्जा भर देता है, जिससे आने वाले हर व्यक्ति को आध्यात्मिक शांति और प्राकृतिक आनंद दोनों की अनुभूति होती है। ड्रोन फुटेज में भक्तों को झरने के पास एकत्रित होते और प्राकृतिक स्नान का आनंद लेते हुए भी देखा जा सकता है, जो इस स्थान की पवित्रता और लोकप्रियता को दर्शाता है। यह झरना न केवल अपनी ऊँचाई और बहाव के लिए अद्वितीय है, बल्कि इसके आसपास का शांत और प्रदूषण मुक्त वातावरण भी इसे एक आदर्श पर्यटन स्थल बनाता है। मानसून के इस मौसम में, सुखानंद धाम एक ऐसी जगह बन गया है जहाँ शहर की भीड़भाड़ से दूर प्रकृति की गोद में शांति के कुछ पल बिताए जा सकते हैं। ड्रोन द्वारा कैप्चर किए गए दृश्य दिखाते हैं कि कैसे यह झरना हरे-भरे परिदृश्य के बीच से होकर बहता है, जिससे एक पेंटिंग जैसा नज़ारा उत्पन्न होता है।
0
Report
KSKULWANT SINGH
Jul 30, 2025 10:47:44
Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर -- यमुनानगर में फायरिंग और लूटपाट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला शहर के तेजली स्टेडियम क्षेत्र का है, जहां बीती रात अपराधियों ने एक ठेके को निशाना बनाकर दहशत फैला दी। जानकारी के अनुसार, रात के समय तीन युवक हथियारों से लैस होकर एक शराब ठेके के अंदर घुसे। उनमें से एक ने पिस्तौल दिखाकर ठेके के गल्ले में रखी नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस का दावा है कि दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। वीओ -- घटना के तुरंत बाद ठेके के करिंदे ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस विभाग की कई टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो नकाबपोश बदमाश साफ नजर आ रहे हैं। पुलिस दो आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है। लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। यह वारदात यमुनानगर में बढ़ते अपराधों की एक और कड़ी है। हाल के हफ्तों में शहर में फायरिंग, लूटपाट, और अन्य संगीन अपराधों की संख्या में लगातार इजाफा देखा गया है। इन घटनाओं से न सिर्फ शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल उठते हैं, बल्कि आम नागरिकों के मन में डर और असुरक्षा की भावना भी गहराती जा रही है। वीओ -- वहीं पर ठेके पर बैठे करीदो ने बताया कि मैनेजर शाम को कैश लेकर ठेके से बाहर निकल ही था कि तीन बदमाशों ने आकर उसको दबोच लिया और उससे कैश लिया, जिसके बाद दो बदमाश ठेके के अंदर गए और पिस्टल दिखाकर गले से सभी रुपए उठाकर ले गए। बाइट -- अंकित और मन्नू ठेके के करिंदे शहर में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए प्रशासन को न केवल सख्त कार्रवाई हो गया है , बल्कि पुलिस ने एनकाउंटर करने भी शुरू कर दिए वहीं पर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं पर बाकी बदमाशों को भी जल्दी पकड़ लिए जाएंगे। वीओ -= पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात करीब 10:30 बजे तीन युवक बाइक पर सवार होकर तेजली स्टेडियम के पास स्थित शराब ठेके पर पहुंचे। इन युवकों में से एक ने ठेके के पास आकर हवा में फायर किया जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद दो युवक पिस्तौल लहराते हुए ठेके के अंदर घुस गए और कर्मचारियों को डराकर करीब 90-95 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तुरंत क्षेत्र में नाके बंदी कर दी गई। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए तीनों में से दो बदमाशों को धर दबोचा। पकड़े गए बदमाशों में एक की पहचान पंकज निवासी जगाधरी के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ पहले से ही 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं दूसरा आरोपी गौरव मुजफ्फरनगर का निवासी है, जो पांच आपराधिक मामलों में वांछित है। पुलिस को दोनों को पकड़ने के दौरान हल्का संघर्ष भी करना पड़ा, जिसमें एक पुलिसकर्मी को मामूली चोट आई। तीसरा आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं। पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि घटना में शामिल फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, गिरफ्तार दोनों बदमाशों से पूछताछ जारी है और अन्य मामलों में भी उनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से शहर में कानून व्यवस्था को लेकर जनता ने राहत की सांस ली है। बाइट -- कमलदीप गोयल पुलिस अधीक्षक यमुनानगर
0
Report
RVRajat Vohra
Jul 30, 2025 10:47:31
Jammu, :
भारी बारिश से वैष्णो देवी यात्रा मार्ग बाधित, भवन-भैरों रोपवे, बैटरी कार सेवा बंद कटरा, 30 जुलाई | REPORTER: RAJAT VOHRA, JAMMU वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर मानसून की लगातार तेज बारिश के चलते कई अहम रास्तों को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। बानगंगा से अर्द्धकुंवारी तक प्राचीन पैदल मार्ग और बैटरी कार सेवा मार्ग को बंद कर दिया गया है। तीव्र बारिश के कारण इन मार्गों पर फिसलन और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। हालांकि, ताराकोट से अर्द्धकुंवारी और सांझी छत के रास्ते होकर यात्रा सुचारू रूप से जारी है। यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग से भवन की ओर भेजा जा रहा है। वहीं भवन से भैरों बाबा तक जाने वाला रास्ता अत्यधिक फिसलन और भूस्खलन की संभावना के चलते पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इसके अलावा, भवन से भैरों घाटी तक चलने वाली रोपवे सेवा को भी सुरक्षा कारणों से अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। श्राइन बोर्ड और जिला प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की गई है कि वे मौसम और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करें तथा सुरक्षित मार्गों का ही उपयोग करें। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए मौके पर राहत दल और मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं। नोट: मौसम साफ होते ही बंद रास्तों और सेवाओं को फिर से चालू करने पर विचार किया जाएगा।
0
Report
DSDanvir Sahu
Jul 30, 2025 10:47:13
Raipur, Chhattisgarh:
बालोद जिले भर के स्कूलों में काम करने वाले रसोइए हड़ताल पर हैं जिसके कारण स्कूलों में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था चरमराई हुई है वहीं मध्यान्ह भोजन बनाने वाले लोगों ने सरकार पर वादा खिलाफ का आरोप लगाया और कहा कि जब तक हमारी 3 सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा तब तक हम अपनी हड़ताल खत्म नहीं करेंगे वहीं संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा मध्यान भोजन बनाने वाली महिलाओं के साथ उनके धरना स्थल पर समर्थन करते नजर आए विधायक ने कहा जब भूपेश बघेल जी ने मुख्यमंत्री का शपथ लिया तो सबसे पहले उन्होंने अपना वादा पूरा करते हुए किसानों का कर्ज माफ किया वहीं दूसरी ओर सायं सरकार ने मोदी की गारंटी के तहत मध्यान्ह भोजन बनाने वाली महिलाओं के तनख्वाह में 50 प्रतिशत वृद्धि की बात कही थी लेकिन अब सरकार सायं सायं सब बातों को दरकिनार कर रही है। वीओ - विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि सरकार अपना वादा निभा पाने में असमर्थ नजर आ रही है चुनाव के पहले खुद ही रसोइयों को 50 प्रतिशत सैलरी बढ़ाने जा वादा किए थे आखिर अब उनका वादा कहां गया तत्कालीन सरकार में हर वादे पूरे किए हमने रसोइयों का पैसा बढ़ाया आज वो महज दो हजार रुपए में काम कर रहे हैं आखिर 60 रुपए की रोजी में किसका घर चलता है लेकिन ये काम कर रहे हैं, सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए लेकिन सरकार अपने में मस्त है और कुछ दिन तो पहले अपने अधिकार के लिए लड़ रहे दिव्यांगों के साथ मारपीट किया गया। 3 हजार कर्मचारी हड़ताल पर जिले के रसोइया संघ के अध्यक्ष नुकेश सोनवानी ने कहा कि हम लगातार अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं बीते 25 वर्षों से यह लड़ाई जारी है उन्होंने बताया कि हम चाहते हैं कि सरकार हमें कलेक्टर दर से भुगतान करे वहीं उन्होंने बताया कि जहां पर दर्ज संख्या कम हो रही है वहां पर रसोइयों का पद खत्म किया जा रहा है जिसे खत्म नहीं किया जाना चाहिए़ वहीं उन्होंने बताया कि अंशकालीन को पूर्ण कालीन किया जाता है। उन्होंने बताया कि लगभग जिले भर में 3 हजार रसोइयों के हड़ताल में जाने के बाद स्कूलों की व्यवस्था चरमराई हुई है और लगभग सभी जगह मध्यान्ह भोजन बंद है। बाइट - नुकेश साहू, जिलाध्यक्ष, रसोइया संघ बाइट - संगीता सिन्हा, विधायक
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jul 30, 2025 10:46:34
Mathura, Uttar Pradesh:
100 करोड़ के फ्रॉड के आरोपी को पकड़ने आई पंजाब पुलिस, आरोपी ने 9वीं मंजिल से दी कूदने की धमकी। पुलिस एवं दमकल की टीम ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा। । मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र की पॉश कॉलोनी राधा वैली में 3 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। यहां पंजाब पुलिस स्टेट बैंक में हुए 100 करोड़ के फाइनेंशियल फ्रॉड के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने आई थी। इसी दौरान आरोपी अमित ढींगरा ने 9 वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट की बालकनी में खुद को बंद कर लिया और ऊपर से कूदने की धमकी देने लगा। पुलिस और फायर की टीम ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ लिया। और लिखापढ़ी करने के बाद पंजाब पुलिस आरोपी अमित ढींगरा को गिरफ्तार कर पंजाब ले गए । बताया जा रहा है कि आरोपी अमित ढींगरा स्टेट बैंक में क्लर्क के पद पर कार्यरत है और 100 करोड़ के घोटाले के मामले में फरार था पंजाब पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी और पंजाब पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरपी अमित मथुरा में दिल्ली आगरा हाइवे स्थित पोश कॉलोनी राधा वैली में रह रहा हे जिसके बाद पंजाब पुलिस ने उसके मकान में दबिश दी , दबिश पर अपने आप को घिरता देख आरोपी अमित ने फ्लैट की बालकनी से कूद आत्महत्या करने की धमकी दी , अमित के कदम को देख पंजाब और स्थानीय पुलिस के हाथों फूल गए , इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया और दमकल कर्मियों ने नीचे जाल लगा कर करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया । बाइट। रिपुदमन सिंह,स्थानीय निवासी।
0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Jul 30, 2025 10:40:24
Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रेकिंग - बनवार गाँव मे कुआँ धसने के हादसे में 3 लापता में से तीसरा शव भी बरामद, तीनों की लाश मिलने के बाद रेस्क्यू हुआ खत्म, 30 घण्टे से ज्यादा समय तक चला रेस्क्यू, अंततः तीनों शव कुए से कर लिया गया बरामद, सोमवार कि देर शाम बारिश के दौरान कुआँ धसकने से मलबे में दब गए तीनों, अगली सुबह घर और आसपास न देख परिवार वालों ने कि खोजबीन, धसक गए कुए के पानी की सतह में तैरते दिखे थे उनकी चप्पलें, तब मलबे में दबने की आशंका का पर शुरू हुआ था रेस्क्यू, आज जाकर मिला तीनों का शव, जडगा चौकी क्षेत्र के ग्राम बनवार की घटना...
0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Jul 30, 2025 10:40:20
Barmer, Rajasthan:
बाड़मेर के सिणधरी रोड़ इन दिनों बदहाल हैं। जी राजस्थान ने दो दिन पहले इसी रोड़ की रिपोर्ट बताई कि कैसे सीवरेज के पानी और बरसात के बाद इस रोड़ को कई जगहों पर भारी नुकसान पहुंचा हैं। जिम्मेदारों की लापरवाही और गैरजिम्मेदार रवैए के कारण स्थिति काफी बिगड़ चुकी हैं। सिणधरी रोड़ पर बुधवार दोपहर ट्रेलर पेट्रोल पंप के सामने जर्जर सड़क में फंसकर पलट गया। हालांकि, गनीमत यह रही कि पास खड़े दूसरे वाहन चालक और राहगीर वहां से हट गए अन्यथा बड़ी जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता। बाइट : ट्रक चालक
0
Report
AAAteek Ahmed
Jul 30, 2025 10:39:56
Lucknow, Uttar Pradesh:
2c input 3007ZN_LKO_HADSA_R लखनऊ में बिजली विभाग की लापरवाही से ट्रांसफार्मर में चिपक के 7 साल के बच्चे की मौत लखनऊ के हुसैन गंज के शंकरपुरी कॉलोनी में बिजली ट्रांसफॉर्मर से चिपककर कर 7 साल के मासूम फहद की मौत हो गई, बच्चा सुबह पार्क में मैच खेल रहा था और खेलते खेलने ट्रांसफार्मर के अंदर बाल चली गई फहद उसे बोल को उठाने अंदर गया तभी ट्रांसफार्मर में चिपक गया और मौके पर उसकी मौत हो गई आनंद फानन में मोहल्ले के लोगों ने फहद को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया मगर फहद की मौत मौके पर हो गई थी जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंचे हालांकि पूरी घटना को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने संज्ञान लिया अधिकारियों को फटकार लगाई है जिसके बाद आनन फानन में ट्रांसफार्मर की गेट को बंद किया गया और अब वहां पर दीवार उठाई जा रही और ट्रांसफार्मर पर लिख दिया गया है कि इसको छुआ न जाए मौके पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पीड़ित के घर पहुंचे और मुआवजे की बात करी है और अभी तक किसी भी बिजली कर्मचारी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है ना ही कोई मुआवजा मिला है जिसे परिजनों में काफी रोष बहै आपको बता दे की फहद अपने घर में सबसे बड़ा बेटा था जो 7 साल का था दो उसके छोटे भाई हैं मां घर में रहती है और फिर पिता 2 साल से दुबई में प्रिंटिंग प्रेस में काम कर रहे थे जैसे ही पिता फरीद कुरैशी को खबर मिली उनके बेटे की मौत हो गई है वो सुबह 2600 किलोमीटर (हवाई दूरी) दूर दुबई से लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट से सीधे बेटे की कब्र पर पहुंचे फरीद वहां फूट-फूटकर रो पड़े। परिजनों और रिश्तेदारों ने उन्हें किसी तरह संभाला। उन्होंने बेटे की मगफिरत के लिए फातिहा पढ़ी और नम आंखों के साथ घर की ओर लौटे। हमको जैसे ही खबर मिली हमने अपना वीजा में खुच लगाया और वहां पर अब दुबई में दोबारा जाएंगे नहीं बेटे के लिए कमा रहे थे जब बेटा ही नहीं रहा तो किसके लिए कमाई ये लापरवाही बिजली विभाग की है, कुछ अधिकारी मिलने आए थे अभी तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई ना कोई मुआवजा मिला है हम लोग को बाइट... फरीद कुरैशी मृतक (बेटे का पिता) फहद की मां फिरदौस का कहना है कि हम लोग घर के अंदर थे और खबर मिली कि बाहर बेटा चिपक गया है कुछ लोग उसको लेकर अस्पताल गए जहां उसकी मौत हो गई बिजली विभाग की लापरवाही है बाइट....फिरदौस (मृतक बेटे की माँ) वही फहद की मौसी का कहना है कि हम लोग चाहते हैं बिजली विभाग की लापरवाही जिस तरह सामने आई है उसे तरह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो अब यहां पर जब बच्चे की मौत हो गई तब गेट लगाया गया और दीवार खड़ी करी जा रही है बाइट.. फरजाना ( म्रतक बेटे की मौसी) बाइट... पड़ोसी घटना के बाद मौके पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे थे और परिजनों को मुआवजा देने की बात कही और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही वही बिजली विभाग के जांच अधिकारी ने विद्युत विभाग से पूरी घटना पर मांगी रिपोर्ट मांगी जांच अधिकारी ने एक्सईएन, एसडीओ और जेई से विस्तृत रिपोर्ट और संबंधित दस्तावेज तलब किए। समिति अब मौके का निरीक्षण करेगी और रिपोर्ट विभाग को सोपेंगे है उसके बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही गई है WKT... मौके से वक थ्रू अब ट्रांसफॉर्मर की गेट को बंद किया गया दिखाते हुऎ नोट... बच्चे की फाइल फोटो, घटना वाले दिन के शॉट्स, बृजेश पाठक मृतक के घर गए, यह सब शॉट्स व्हाट्सएप पे भेजे हैं बाकी की खबर लाइव यू से गई है
0
Report
SKSwadesh Kapil
Jul 30, 2025 10:39:39
Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट अलवर शहर के N.E.B. थाना क्षेत्र के 60 फिट रोड पर बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया. ट्रैक्टर की टक्कर से 8 वर्षीय बालिका दिव्या गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थाने के हैड कांस्टेबल फतेह सिंह ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ. दिव्या अपने माता-पिता के साथ आजाद नगर में किराए पर रहती थी. और मूल रूप से लक्ष्मणगढ़ के निवासी थी. उसके माता-पिता सब्जी विक्रेता हैं. मौत के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है.और पूरे मामले की जांच की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. बाइट____फतेह सिंह,हेड कांस्टेबल N.E.B बाइट__ हरीश अरोड़ा,पार्षद पति बाइट__ रामकिशन पालीवाल
4
Report
Advertisement
Back to top