Back
कांग्रेस ने शहीदों के बच्चों को दी शिक्षा के लिए 40,000 रुपये की सहायता!
RBRAMESH BALI
Jul 30, 2025 10:49:56
Poonch,
एंकर: शहीदों के बच्चों की शिक्षा के लिए कांग्रेस ने बढ़ाया हाथ, 30 बच्चों को दिए गए चैक
वीओ: पुंछ में पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हुए नागरिकों के परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने एक सराहनीय कदम उठाया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निर्देश पर शहीदों के 30 बच्चों को उनकी शिक्षा के लिए दो वर्षों तक 40-40 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
इस अवसर पर पुंछ के डाक बंगला में कांग्रेस पार्टी और यूथ कांग्रेस की ओर से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद करा, कार्यकारी अध्यक्ष रमण भल्ला, प्रदेश सचिव चौधरी शहनवाज हुसैन और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदेय भानु चिब ने भाग लिया।
इन नेताओं ने अपने हाथों से शहीदों के बच्चों को चैक सौंपे और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में बोलते हुए नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा देश के लिए बलिदान देने वालों के परिवारों के साथ खड़ी है और उनके बच्चों की शिक्षा को लेकर पूरी तरह संजीदा है।
शॉट्स और बाईट
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Patran, Punjab:
सेलवाला (पातड़ां) | सतपाल गर्ग :
सावन के पावन महीने में मनाई जाने वाली तीज़ का त्योहार बुधवार को नानकसर अकैडमी सेलवाला में धूमधाम से मनाया गया। स्कूल की प्रिंसिपल हरमिंदर कौर की अगुवाई में आयोजित इस समारोह में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंग-बिरंगे पारंपरिक कपड़ों में सजकर गिद्दा और भांगड़ा डालकर सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने तीज़ के गीतों पर थिरकते हुए उत्सव का भरपूर आनंद लिया।प्रिंसिपल हरमिंदर कौर ने सभी को तीज़ की शुभकामनाएं दीं और बच्चों को इस त्योहार के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐसे पारंपरिक उत्सवों के आयोजन से बच्चों को अपने सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानकारी मिलती है और वे अपनी जड़ों से जुड़े रहते हैं।उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन न सिर्फ बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं,
0
Report
OTOP TIWARI
FollowJul 31, 2025 05:34:07Surajpur, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग सूरजपुर
बुजुर्ग की हत्या मामले में बड़ा खुलासा,,
टोनही के शक पर बुजुर्ग की हुई थी हत्या,,आरोपी गिरफ्तार,,
दो दिन पूर्व घर में घुसकर धारदार हथियार से की थी हत्या,,
कोतवाली थाना इलाके के नयनपुर गांव का मामला,,
4
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 31, 2025 05:33:53Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना के चंबल में लगातार बढ़ रहे पानी से आई बाड़ के चलते थाना चिन्नौनी के अंतर्गत ग्राम करझौनी में फंसीं 03 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। सभी बहनों की स्थिति अब स्थिर और सुरक्षित है।
-
4
Report
MPManish Purohit
FollowJul 31, 2025 05:33:48Mandsaur, Madhya Pradesh:
मनीष पुरोहित/ मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में नारकोटिक्स विंग की हिरासत में युवक महिपाल सिंह की मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है ,,इस रिपोर्ट के अनुसार युवक की शरीर में जहरीले पदार्थ जाने की वजह से मौत हुई है ,,युवक का विसरा प्रिजर्व किया गया है,, और हायर सेंटर में जांच के लिए भेजा जाएगा ,,उधर परिजनों ने इस मामले में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है,, गौरतलब है कि इस मामले में पहले ही न्यायिक जांच के आदेश दिए जा चुके हैं
बाइट जुझार सिंह मृतक का रिश्तेदार
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 31, 2025 05:33:28Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। क्षेत्र में बीते चार दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदी, तालाब व बांध लबालब हो चुके हैं। इससे खटका निवाड़ी तालाब, आनासागर तालाब, रानीपुरा डैम तालाब और बिची तालाब समेत अन्य जल स्रोतों की स्थिति अत्यंत गंभीर हो गई है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार यदि जल्द ही उचित कदम नहीं उठाए गए, तो किसी भी समय इन तालाबों की पाल टूट सकती है जिससे बड़ी जनहानि की आशंका है। क्षेत्रवासियों को पिछली बारिश की वह भयावह घटना आज भी याद है जब देवरी कस्बे के समीप स्थित सिरसी तालाब की पाल टूटने से भारी तबाही हुई थी। उस हादसे का दर्द आज भी लोग झेल रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों को इन तालाबों की खतरनाक स्थिति की जानकारी दे दी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नजर नहीं आ रही है। ऐसे में क्षेत्र में डर और आशंका का माहौल बना हुआ है। क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि प्रशासन स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत स्थलीय निरीक्षण करे और पालों की मरम्मत तथा जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करे, ताकि संभावित संकट से बचा जा सके।
0
Report
VAVijay Ahuja
FollowJul 31, 2025 05:33:20Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग– ग्राम प्रधान रिजल्ट
स्थान– उधम सिंह नगर
रिपोर्टर– विजय आहूजा
ऐंकर– रुद्रपुर विकासखंड से ग्राम प्रधान पद के रिजल्ट आने शुरू हो गए है। शुरुआती दौर के परिणाम में चारों ग्राम प्रधान सीटों पर महिलाओं ने बाजी मारी है।शांतिपुरी खामियां नंबर 1 से दीपा कांडपाल और खामियां नंबर दो से कविता तिवारी ग्राम प्रधान चुनी गई है।इसके अलावा जवाहर नगर से तारा पांडे,शांतिपुरी खामियां नंबर तीन से मोहिनी देवी जीती है।
खामियां नंबर एक से दीपा कांडपाल ने अपनी प्रतिद्वंदी दीपा पाखवाल को 131 वोटो से हराया वही ग्राम खामियां नंबर दो से भाजपा समर्थक कविता तिवारी 40 वोटो से जीती है। इस गांव में पिछले तीस वर्ष से कांग्रेस समर्थक प्रत्याशी ही चुनाव जीत रहे थे। जीत के बाद कविता तिवारी ने कहा कि वो क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने और फसलों को गोवंश से बचाने के दिशा में कार्य करेंगी।
(
( बाइट– दीपा कांडपाल, विजयी ग्राम प्रधान खामियां नंबर एक, साड़ी पहने)
(बाइट– कविता तिवारी ग्राम प्रधान खामियां नंबर दो, सूट पहने )
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowJul 31, 2025 05:33:06Sri Ganganagar, Rajasthan:
नोट - खबर टीवी व वेबसाइट के लिए भेजी गई है
जिला रिपोर्टर प्रदीप कुमार
नाम :- हर्षपाल मल्होत्रा
मोबाइल नंबर :- 99506-40868
जिला: श्रीगंगानगर
लोकेशन:- रायसिंहनगर
3107ZRJ_SGNR_KARWAI_R
हैडलाइन
समेजा कोठी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो तस्कर 20 किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार
एंकर
रायसिंहनगर । अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत समेजा कोठी थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने दो तस्करों को भारी मात्रा में डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 20 किलो 160 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया है, साथ ही एक बाइक भी जब्त की गई है, जो नशे की तस्करी में प्रयुक्त की जा रही थी। जानकारी के अनुसार, 84 एनपी रोही क्षेत्र से सुनील कुमार निवासी 12 पीएस तथा मुकेश कुमार निवासी 23 पीएस गिरफ्तार किया गया है आरोपियों से फिलहाल पोस्त तस्करी नेटवर्क को लेकर पूछताछ की जा रही है।
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowJul 31, 2025 05:32:59Bikaner, Rajasthan:
Assign desk
Rounak vyas
bikaner
Story - सावन में शिवमय हुआ बीकानेर,
गजनेर में शिवमय सावन की अनोखी झलक,
145 किलो चीनी से बनी 6 फीट ऊँची शिवलिंग बनी आस्था का केन्द्र
Intro -
सावन मास में शिवभक्ति की अद्भुत झलक देखने को मिली रही है ऐसे में बीकानेर के गजनेर क्षेत्र से अद्भुद तस्वीरे सामने आई है जहाँ ऐतिहासिक देवगिरी महादेव मंदिर में 145 किलो चीनी से बनी छह फीट ऊँची शिवलिंग भक्तों के आकर्षण का केंद्र बन गई है इस अनूठे शिवलिंग निर्माण की पहल सावन के महीन में खास तौर पर मंदिर प्रशासन द्वारा को गई है । मंदिर के पुजारी भंवर लाल सेवग जानकारी दी कि यह शिवलिंग पूर्ण रूप से शुद्ध चीनी से निर्मित है और इसे सावन माह की विशेष आराधना को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है वही इसी के साथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शिवभक्तों ने दर्शन कर अभिषेक किया और पूजा-अर्चना में भाग लिया। खास बात यह रही कि भक्त इस अनोखे शिवलिंग को देखकर मंत्रमुग्ध नजर आए और हर कोई इसे कैमरे में कैद करता दिखा।
मंदिर समिति के अनुसार, यह शिवलिंग विशेष रूप से प्राकृतिक मिठास और सफेदी के प्रतीक के रूप में तैयार किया गया है, जो शिव की पवित्रता और निर्मलता का प्रतीक माना जा रहा है।
बाईट - भँवर लाल सेवग (पुजारी )
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowJul 31, 2025 05:32:54Bikaner, Rajasthan:
Assign desk
Rounak vyas
bikaner
महाजन/बीकानेर
चारों ओर से बहने लगा डिग्गी का पानी,
एक माह पूर्व में बनाई गई थी स्कूल में डिगी,
12 लाख रुपए की लागत से PWD विभाग ने बनवाई है डिग्गी,
विद्यालय में बच्चों के पानी पीने के लिए बनाई गई है डिग्गी,
पहली बार पानी भरा तो डिग्गी के चारों ओर से बहने लगा पानी,
अर्जनसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाई गई है डिग्गी।
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 31, 2025 05:32:49Dholpur, Rajasthan:
बाड़ी की परशुराम कॉलोनी का हाल देखिए। वार्ड 9 में स्थित स्कूल के बगल वाला रास्ता अब एक बड़ी समस्या बन चुका है। बारिश के बाद यहाँ कीचड़ और जलभराव इतना बढ़ गया है कि लोगों का आवागमन करना मुश्किल हो गया है।
कॉलोनीवासी गिरते-पड़ते, गड्ढेनुमा कीचड़ से गुजरने को मजबूर हैं। यह रास्ता सिर्फ कॉलोनीवासियों के लिए नहीं, बल्कि यहाँ के सरकारी स्कूल और वाल्मिकी समाज के शमशान के लिए भी मुख्य मार्ग है।
जब बच्चे स्कूल जाने में इस तरह की दिक्कतें झेल रहे हैं, तो यह कितना चिंताजनक है। स्थानीय निवासियों ने कई बार लिखित और मौखिक रूप से प्रशासन और नगरपालिका को इस समस्या के बारे में बताया है, लेकिन अफसोस, किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया।
बाइट 1 स्थानीय
बाइट 2 स्थानीय
बाइट 3 स्थानीय
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowJul 31, 2025 05:32:30Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
नापासर/बीकानेर
“एक पेड़ मां के नाम” अभियान में नापासर पुलिस का योगदान सराहनीय,
पुलिस थाने में पौधारोपण के साथ किया गया श्रमदान।
थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार और एचएम गोकुल चंद मीणा ने लगाए पौधे,
थाने परिसर में उगी घास की कटाई कर किया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।
सभी पुलिसकर्मियों ने पौधों की देखभाल का लिया संकल्प।
कार्यक्रम बना स्वच्छता, हरियाली और जनजागरूकता का प्रेरक उदाहरण।
0
Report
VAVijay Ahuja
FollowJul 31, 2025 05:32:21Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग– ग्राम प्रधान रिजल्ट
स्थान– उधम सिंह नगर
रिपोर्टर– विजय आहूजा
ऐंकर– रुद्रपुर विकासखंड से ग्राम प्रधान पद के रिजल्ट आने शुरू हो गए है। शुरुआती दौर के परिणाम में चारों ग्राम प्रधान सीटों पर महिलाओं ने बाजी मारी है।शांतिपुरी खामियां नंबर 1 से दीपा कांडपाल और खामियां नंबर दो से कविता तिवारी ग्राम प्रधान चुनी गई है।इसके अलावा जवाहर नगर से तारा पांडे,शांतिपुरी खामियां नंबर तीन से मोहिनी देवी जीती है।
खामियां नंबर एक से दीपा कांडपाल ने अपनी प्रतिद्वंदी दीपा पाखवाल को 131 वोटो से हराया वही ग्राम खामियां नंबर दो से भाजपा समर्थक कविता तिवारी 40 वोटो से जीती है। इस गांव में पिछले तीस वर्ष से कांग्रेस समर्थक प्रत्याशी ही चुनाव जीत रहे थे। जीत के बाद कविता तिवारी ने कहा कि वो क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने और फसलों को गोवंश से बचाने के दिशा में कार्य करेंगी।
(
( बाइट– दीपा कांडपाल, विजयी ग्राम प्रधान खामियां नंबर एक, साड़ी पहने)
(बाइट– कविता तिवारी ग्राम प्रधान खामियां नंबर दो, सूट पहने )
0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowJul 31, 2025 05:32:13Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग -जनपद के 6 विकास खंडों में मतगणना हुई शुरू।
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-उत्तरकाशी जनपद के छः विकासखंडों मोरी, पुरोला और नौगांव गंगाघाटी में भटवाड़ी,डुंडा और चिन्यालीसौड़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है साथ ही धीरे धीरे ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य के परिणाम आने शुरू हो गए है। वहीं मतगणना शान्ति पूर्वक एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था जोनल मजिस्ट्रेट को सौंपी है डुंडा विकास खंड में मतगणना के लिए 14 टेबिल लगाई हैसुरक्षा के पुख्ता इंतजार किए गए.पुलिस बल को मतगणना के दौरान अलर्ट के निर्देश दिए गए है ।
बाइट-01देवानंद शर्मा. एसडीएम डुंडा.
बाइट-02,3विजेता प्रत्याशी
0
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowJul 31, 2025 05:32:05Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 3107ZUP_AMR_TRIBUTE_R
एंकर संगीत सम्राट मोहम्मद रफी को अनोखी श्रद्धांजलि: अमरोहा के जुहैब अमरोही ने कोयले से बनाई 6 फीट की भावपूर्ण तसवीर
अमरोहा में संगीत सम्राट मोहम्मद रफी की जयंती पर अमरोहा के एक युवा चित्रकार ने उन्हें कुछ अलग अंदाज़ में श्रद्धांजलि दी है। नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी जुहैब अमरोही ने कोयले से रफी साहब की 6 फीट लंबी भावुक तसवीर दीवार पर उकेरी है, जो लोगों का दिल जीत रही है। जुहैब अमरोही ने इस चित्र के ज़रिए रफी की सादगी, मुस्कुराहट और भारतीयता के उस हर रंग को जीवंत कर दिया है, जो उनके गीतों में हमेशा झलकता है। चित्रकार ने कहा—"रफी साहब के गीतों में भारत की आत्मा बसती है। यही प्रेरणा इस चित्र के पीछे की भावना है।" समसामयिक मुद्दों को अपनी कला के ज़रिए उठाने वाले जुहैब इससे पहले भी कई सामाजिक संदेश देने वाले चित्र बना चुके हैं। लेकिन रफी की यह कलाकृति कला, भावना और श्रद्धा का एक बेहतरीन संगम बन गई है
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowJul 31, 2025 05:31:34Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:- चंबल नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा/इटावा/अन्नू चौरसिया/31/07/2025/09410078610
एंकरइंट्रो:- इटावा जनपद में चंबल नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है जिसको लेकर चंबल नदी का जलस्तर खतरे की निशान से 5 मीटर से अधिक ऊपर तक पहुंच चुका है ऐसे में ग्रामीणों की चिंता भी बनी हुई है प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है वहीं यमुना नदी अपने खतरे के निशान से करीब डेढ़ मीटर नीचे बह रही है चंबल नदी के किनारे बसे लोगों को अलर्ट किया गया है वही इस पूरे मामले को लेकर डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी टीम पूरी तरह मुस्तैदी से कार्य कर रही है।
वहीं सुबह 8 बजे तक चंबल नदी का स्तर तेजी से बढ़ते हुए खतरे के निशान से 5.23 मीटर ऊपर तक पहुंच गया है तो वहीं यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 2.54 मीटर नीचे वह रही है ऐसे में चंबल नदी से सटे गांव के लोगों को अलर्ट किया गया है तो ऐसे में जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर भी है।
वहीं डीएम ने बताया किहमारे अधिकारी सभी क्षेत्र में भ्रमणशील है चंबल नदी तेजी से बढ़ी है अति संवेदनशील है वहा के लोगो को वहां से हम लोग ला रहसे है जिसमें कुछ लोग आ गए है और कुछ लोग आ रहे है। जलस्तर बढ़ रहा है। बस्तियों के रास्ते मे पानी भर गया है। लगातार हम लोगो ने बाढ़ चौपाल लगाकर लोगो को अलर्ट किया गया है हम लोगो ने 7 नाव की व्यवस्था की गई है ।
बाइट:-राकेश ग्रामीण
बाइट:-सुभ्रान्त कुमार शुक्ल डीएम इटावा
0
Report