Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284001

झांसी में नए वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता का स्वागत

Jul 25, 2024 18:20:02
Jhansi, Uttar Pradesh

कौशल किशोर ने झांसी मंडल के वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (ओ एंड एफ) का पदभार ग्रहण किया। वे NIT सूरत से बीई हैं और पूर्व में डिप्टी सीएमई/सीएमएलआर थे। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट), वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (डीजल), मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता और जनसंपर्क अधिकारी उपस्थित रहे। प्रोमोटी ऑफिसर एसोसिएशन ने उनका स्वागत किया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HUHITESH UPADHYAY
Nov 28, 2025 14:01:20
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले में ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत धोलापानी पुलिस व डीDSटी टीम ने शुक्रवार को एनएच-56 पर नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने एक मोटरसाइकिल से चार किलो 646 ग्राम एमडी (ड्रग) जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. बरामद एमडी की अनुमानित कीमत करीब 10 करोड़ रुपए है. पुलिस मुख्य सप्लायर की तलाश में जुट गई है. प्रतापगढ़ जिले के आगे स्पीड ब्रेकर के पास नाकाबंदी की जा रही थी. प्रतापगढ़ की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल को रोकने पर पीछे लटके दो काले बैग पुलिस को संदिग्ध लगे. पूछताछ में चालक का नाम जतीन पुत्र कैलाश मालवीय और पीछे बैठे युवक का नाम जितेन्द्र पुत्र रतनलाल मालवीय, निवासी मानपुरा थाना कोतवाली बताया गया. दोनों के बैग चेक किए गए, जिनमें कुल 4 किलो 646 ग्राम एमडी मिली. पुलिस ने ड्रग्स, मोटरसाइकिल जब्त कर दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि यह एमडी उन्हें बसाड़ के एक युवक ने दी थी, जिसे वे अजमेर में सप्लाई करने जा रहे थे. कहा गया कि अजमेर पहुंचने पर वहां का रिसीवर उनसे संपर्क करता. बसाड़ का सप्लायर पूरे समय मोबाइल पर उनसे जुड़ा हुआ था, जो अब फरार है और उसकी तलाश जारी है. प्रेस वार्ता में एसपी बी. आदित्य ने बताया कि प्राथमिक जांच से यह स्पष्ट होता है कि जब्त की गई एमडी हाल ही में निकटवर्ती मध्यप्रदेश में तैयार की गई है. आशंका है कि वहां पर एमडी की बड़ी खेप बनाई गई, जिसमें से यह मात्रा अजमेर में खपाने के लिए भेजी जा रही थी. इस पूरी कार्रवाई में धोलापानी पुलिस, कार्यवाहक थानाधिकारी नारायणलाल, डीएसटी टीम और पुलिस कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Nov 28, 2025 14:00:50
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर से 20 किलोमीटर दूर पोटका के सुदूर इलाके मे 12 करोड़ से अधिक का ब्रिज का शिलान्यास पोटका के विधायक संजीव सरदार ने किया, इस ब्रिज के शिलान्यास कार्यक्रम मे पार्टी के नेताओं के साथ साथ स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहें, पुरे बिधि विधान से पूजा अर्चना कर इस ब्रिज का शिलान्यास किया गया, यह ब्रिज स्वर्णरेखा नदी पर बनेगा, साथ ही यह ब्रिज पोटका और घाटशीला को जोड़ने के काम आएगा, ब्रिज के बनते ही शौ किलोमीटर की दुरी कम होगी, वंही ब्रिज बनने से 8 से 9 लाख लोगों को लाभ मिलेगा, घाटशीला जाने मे जो घंटों समय लगता था वह समय अब चंद मिनटों का हो जाएगा, इसके अलावे स्थानीय लोगों मे खुसी की लहर देखने को मिल रही है, स्थानीय महिला की माने तो घाटशीला के सदर अस्पताल जाना हो या फिर जमशेदपुर का एमजीएम अस्पताल घंटों समय लगता था, मगर नदी पर इस ब्रिज के बनने से स्थानीय लाखों लोगों का आने जाने मे समय की बचत होगी, साथ ही समय रहते अस्पताल पहुंच जाएंगे, महिला ने स्थानीय विधायक और राज्य सरकार को इस ब्र bridging बनवाने के लिए बहुत धन्यवाद दिया है। बाईट..... अंगूरी सिंह, स्थानीय महिला。 वंही क्षेत्र के विधायक ने कहा कि ज़ब देश आजाद नहीं हुआ था तब राजा महराजा लोग इसी रास्ते चाईबासा जाया करते थे, उसके बाद यंहा कि जनता का यह वर्षो पुराने मांग थी कि यंहा स्वर्णरेखा नदी पर ब्रिज बनना चाहिए, उन्होंने कहा कि ब्रिज का काम पूरा हो जाता, मगर विधायक बनने के बाद कोरोना आ गया, उस कारण यह ब्रिज बनने मे देरी हुई, मगर अब इस ब्रिज का काम तेजी से होगा और घंटो का सफर मिनटों मे तय होगा, उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष ज़ब इस ब्रिज की बातें सामने आई तो उन्होंने त्वरित करवाई करते हुए इस ब्रिज को पास करने का काम किया, जल्द ही ब्रिज बन कर तैयार हो जाएग, चालीयमा के स्वर्णरेखा नदी पर यह ब्रिज बनेगा, जो क्षेत्र की जनता को काफी लाभ होगा,。 बाईट..... संजीव सरदार, विधायक, पोटका, जमशेदपुर。
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Nov 28, 2025 14:00:11
Jaipur, Rajasthan:कर्नाटक कांग्रेस में 'कुर्सी की कलह' ढाई-ढाई साल वाले CM फॉर्मूले पर पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत का बयान -में इस बारे में अभी कॉमेंट नहीं करूंगा कभी मौका आयेगा तो कॉमेंट करूंगा गहलोत बोले आलाकमान अपने स्तर पर बात चित कर रहा है ,मीडिया में जो बातें आती है वो सुनी सुनाई आती है वास्तविकता अलग होती है कौन सा वादा किस से किया किस रूप में किया है किसी को पता नहीं होता है पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी सरकार पर लगाए आरोप पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा गहलोत ने कहा कि राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है आरोप लगते हुए गहलोत ने कहा सरकार घोषणाएं कर भूल जाती है और बजट की घोषणाओं पर कार्रवाई शुरू नहीं हो रही,,बीजेपी सरकार को सिर्फ घोषणाएं करने वाली सरकार है, सरकार का कोई काम नजर नहीं आ रहा है मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने ठीक कहा कि अधिकारी किसी सरकार के नहीं होते गहलोत ने याद दिलाया कि मुख्यमंत्री ने कहा था पिछली सरकार में भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी लगाए गए थे इस लिए मैने कहा था की जिन अधिकारियों को गलत बताया जा रहा है, उन्हीं से मौजूदा सरकार काम कैसे ले रही है अधिकारी वास्तव में किसी सरकार के नहीं होते साथ ही अशोक गहलोत कहा योजनाएं भी किसी एक सरकार की नहीं, जनता की होती हैं जिन योजनाओं का काम पूरा हो चुका है, उन्हें चालू क्यों नहीं किया जा रहा।
0
comment0
Report
Nov 28, 2025 13:56:00
101
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Nov 28, 2025 13:54:10
Katihar, Bihar:शादी समारोह में कार का डिजिटल डेकोरेशन, दूल्हे के बदल कार को ही देखते रह गए लोग देर रात कटिहार टीवी सेंटर पहुंची बारात शो चुरा ले गया दूल्हे राजा की डिजिटल कार कार रंग बिरंगी आकर्षक लाइटों से पूरी तरह ढकी हुई थी। मानो चलती हुई डिस्को, जिसकी चमक दूर से ही लोगों को खींच रही थी बारात में शामिल मेहमान हो या मोहल्ले के लोग, हर कोई कार के सामने सेल्फी और वीडियो लेने में मशगूल दिखा बच्चों से लेकर युवाओं तक में कार के साथ रील बनाने की होड़ मच गई डीजे की धुन, शादी की रौनक और कार की जगमगाहट ने समारोह को फिल्मी अंदाज दे दिया किशनगंज से बारात लेकर पहुंची कटिहार । दूल्हे राजा की कार का डिजिटल डेकोरेशन शादी समारोह में सम्मिलित होने आए अतिथियों के बीच कौतूहल का विषय बन गया । बैंड बाजा और बारात के साथ कार में दूल्हा भी आया लेकिन शो चुरा ले गई दूल्हे राजा की डिजिटल कार । हुआं यूं कि कटिहार नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या एक टीवी सेंटर मोहल्ले में 27 नवंबर गुरुवार को रविंद्र पासवान पुत्री का वैवाहिक समारोह का आयोजन किया गया था जिसने लोगों की यादों में एक अलग ही जगह बना ली। प्राचीन काल से ही शादी के दौरान बरात आते ही लोग दूल्हे की झलक पाने के लिए घरों से बाहर निकल पड़ते थे। आज भी कमोशेही वही उत्साह देखने को मिलता है, लेकिन इस शादी में दूल्हे से ज्यादा शो चुरा ले गई उसकी चमचमाती डिजिटल कार। बारात के इंतजार में पलके बिछाए वधू पक्ष के लोगों को जब बरात आने की खबर मिली तो उत्साहित लोग फूल माला लेकर बारात और दूल्हे राजा का स्वागत करने मुख्य द्वार पर पहुंचे बैंड बाजा और बारात के साथ दूल्हे राजा अपनी डिजिटल डेकोरेटेड कार जैसे ही मुख्य द्वार पर पहुंचे तो नज़ारा ऐसा था कि बरात के आने पर लोग सीधा दूल्हे को देखने नहीं बल्कि कार की देखने दौड़ पड़े। रविन्द्र पासवान की बेटी काजल कुमारी की शादी में किशनगंज से दूल्हा राहुल पासवान बारात लेकर पहुंचे थे। कार रंग बिरंगी आकर्षक लाइटों से पूरी तरह ढकी हुई थी। मानो चलती हुई डिस्को, जिसकी चमक दूर से ही लोगों को खींच रही थी। कुछ ही मिनटों में गली में भीड़ लग गई और हर कोई कार को नजदीक से देखना चाह रहा था। बारात में शामिल मेहमान हो या मोहल्ले के लोग, हर कोई कार के सामने सेल्फी और वीडियो लेने में मशगूल दिखा। बच्चों से लेकर युवाओं तक में कार के साथ रील बनाने की होड़ मच गई। डीजे की धुन, शादी की रौनक और कार की जगमगाहट ने समारोह को फिल्मी अंदाज दे दिया।
40
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Nov 28, 2025 13:53:43
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर दो दिन पहले भुइयांडीह मे हाई कोर्ट के आदेश के बाद सड़क चौड़ी करण को लेकर अतिक्रमण मुक्त करवाया गया था, यह अतिक्रमण मुक्त अभियान जिला प्रशासन एवं जुस्को के टीम ने चलाया, जिसके बाद स्थानीय लोगों का आरोप था कि उन्हें बिना नोटिस दिए इस अतिक्रमण अभियान को चलाया गया, जिससे उनका काफी नुकसान हुआ है, जिसके बाद क्षेत्र की विधायक पूर्णिमा दास साहू ने आज राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जिला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाक़ात कर जिनका घर अतिक्रमण मे तोड़ा गया उनका पुर्नवास की व्यवस्था करने की मांग की है, उन्होंने साथ ही सभी को उचित मुआवजा देने की मांग भी की है, विधायक पूर्णिमा दास साहू ने मीडिया से बातचीत मे कहा कि जिला के उपायुक्त ने अस्वस्त किया है कि जितने घर तोड़े गए है, उनका उचित व्यवस्था की जाएगी, वंही उन्होंने कहा कि जिस दिन अतिक्रमण अभियान चलाया गया, उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी, वह रांची गयीं हुई थी, लौटी तो जानकारी हुई कि भुइयांडीह सड़क चौड़ी करण को लेकर अतिक्रमण हटाया गया है, उन्होंने कहा कि जिसके बाद वें कल पीड़ित परिवार लोगों से मुलाकात की तो सभी ने कहा उन्हें बिना नोटिस के ही घरों पर बुलडोजर चलाया गया, जिसके बाद आज विधायक पूर्णिमा दास साहू ने राज्य के मुख्यमंत्री और जिला के उपायुक्त से मुलाक़ात कर पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग की, साथ ही जो लोग भी वंहा राजनीती कर रहें है, उनसे अपील की है कि अतिक्रमण मे टूटे घरों पर राजनीती ना करें, क्योंकी कोई घर से बेघर हुआ है,
41
comment0
Report
IAImran Ajij
Nov 28, 2025 13:52:54
Bagaha, Bihar:बगहा से बड़ी खबर: नाबालिग के साथ गैंगरेप की वारदात नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में घटित हुई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कांड दर्ज कर महज़ 24 घंटे के भीतर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है। घटना नेपाल और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे इलाके में बताई गई है, जहाँ अपनी सहेली की फुआ के घर गई 17 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ। घटना 26 नवंबर की बताई गई थी, लेकिन 27 नवंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज होते ही नौरंगिया थानाध्यक्ष शुभम कुमार ने तुरंत एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि दूसरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पीड़िता ने थाने पर आवेदन देकर कहा कि वह अपनी सहेली के फुआ के नाती के जन्मदिन समारोह में गई थीं; 25 नवंबर को वहां पहुँचीं और 26 नवंबर को घर जाने के समय मुख्य रास्ते से न जाकर नहर के रास्ते गए। इसके बाद सहेली के फुफेरा भाई नीतीश और उसका दोस्त कमलेश ने उनके साथ जबरदस्ती कर दुष्कर्म किया; सहेली ने विरोध किया तो आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया और हाथ बांध दिए गए। घटना के बाद दोनों वहाँ से भाग गए। नौरंगिया थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता का GMCH बेतीया में मेडिकल चेकअप कराया गया है। एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है और दूसरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। नाबालिग से गैंगरेप के दो आरोपियों में से कमलेश मुख्य आरोपी है जबकि नीतीश सहयोगी रहा; नीतीश फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। बाकी छुटे हुए तथ्यों के अनुसार कांड संख्या 129/25 पॉक्सो एक्ट के तहत अनुसंधान तेज किया गया है।
75
comment0
Report
Advertisement
Back to top