Back
जल्द आएगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, 160 किमी/घंटा की रफ्तार
Jhansi, Uttar Pradesh
भारतीय रेल जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का संचालन शुरू करेगी। स्वदेशी तकनीक से निर्मित ये ट्रेनें 160 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से चलेंगी। इनमें यात्री सुरक्षा और कर्मचारी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। ट्रेन टक्कर रोधी कवच प्रणाली से लैस होगी और लोको कैब को बेहतर बनाया गया है। इसका डिजाइन और इंटीरियर आकर्षक होगा, साथ ही विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VAVijay Ahuja
FollowJul 13, 2025 08:08:39Gauri Kala, Uttarakhand:
( नोट – इस एडिट खबर में ssp की बाइट और एक विजुअल भी भेज रहे है)
1307ZUP_USN_ENCOUNTER_R
स्लग– पुलिस मुठभेड़
स्थान– उधम सिंह नगर
रिपोर्टर– विजय आहूजा
एंकर– उधम सिंह नगर के रुद्रपुर से एक बड़ी खबर आ रही है जहां पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़ हुई है।इस मुठभेड़ में एक अपराधी गोली लगने से घायल हो गया है। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
वॉइस 1– पिछले दिनों रात्रि गश्त के दौरान रुद्रपुरr पुलिस ने इंद्रा चौराहे के पास जब एक क्रेटा कार को रोकने का प्रयास किया था तो कार में सवार युवकों ने पुलिस से गाली गलौज की और तमंचा दिखाकर गोली मारने की धमकी दी फिर यह युवक पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद से पुलिस टीम इन अभियुक्तों को तलाश कर रही थी।
शनिवार की रात को पुलिस को तीनों आरोपियों के कार से रुद्रपुर आने की जानकारी मिली।जब पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की तो आरोपी कार छोड़कर एक खेत में घुस गए। और आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिससे आरोपी रिशु श्रीवास्तव के पैर में गोली लग गई।पुलिस ने आरोपी रिशु,खुशनूद और वीरेंद्र साहनी को गिरफ्तार कर लिया।
एस एस पी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि तीनों अभियुक्तों ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली आदि स्थानों पर लूट, छीनौती जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है।
(इस खबर पर ssp की बाइट थोड़ी देर में आयेगी)
0
Share
Report
PSPramod Sharma
FollowJul 13, 2025 08:07:53Noida, Uttar Pradesh:
BHOPAL
*एमपी में चोर मचाये सोर,सरेआम सड़क पर चोरी,हाईवे पर बदमाशों का आतंक, चोरी का LIVE वीडियो जिसे देखकर दन्न रह जाएंगे आप*
- अबतक अपने चौरी की घटनाओं की कई तस्वीर देखी होगी पर अब हम आपको ऐसी तस्वीर दिखा रहे जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे...
- एमपी के इंदौर-बैतूल हाईवे पर दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है...देवास के चापड़ा के पास बदमाशों ने एक चलते ट्रक में पीछे से घुसकर अनाज की बोरियां चुरा लीं...
- हैरानी की बात ये है कि बदमाशों ने ट्रक की बॉडी में कटिंग कर माल निकाला और फरार हो गए।
ये पूरी घटना पीछे से आ रहे एक डंपर चालक ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली..
- वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बदमाश किस तरह चलते ट्रक में सेंधमारी कर रहे हैं। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
- घटना गुराड़िया फाटे और भमोरी फाटे के बीच की बताई जा रही है, जो कमलापुर थाना क्षेत्र में आती है।
- दिन के उजाले में हुई इस वारदात से हाईवे पर बढ़ते अपराधों और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं...
(वीडियो)
0
Share
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowJul 13, 2025 08:07:47Kawardha, Chhattisgarh:
*ब्रेकिंग कवर्धा*
कवर्धा में एक बार फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, रविवार की सुबह पोलमी घाट में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक किसान के घर में पलटा ट्रक, किसान के घर में मौजूद सभी लोग सुरक्षित, ट्रक का ड्राइवर और कंडक्टर घायल, कुकदूर अस्पताल में भर्ती, कूकदूर थाना क्षेत्र के पोलमी का पूरा मामला, दो दिन पहले इस मार्ग में चाटा घाट में बोरवेल गाड़ी के पलटने से 05 मजदूरों की मौत और 04 लोग गंभीर रूप से हुए थे घायल, फिर एक बार हुआ हादसा।
2
Share
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowJul 13, 2025 08:07:40Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-जिला निर्वाचन अधिकारी ने दूरस्थ मतदान स्थलों का किया निरीक्षण
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-उत्तरकाशी जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य ने दूरस्थ पुरोला ब्लॉक के मतदान स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान स्थलों, स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थलों पर उपलब्ध सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था और मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण व उनकी संख्या संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दूरस्थ क्षेत्रों के मतदान स्थलों में बिजली, पानी, शौचालय और रैंप जैसी मूलभूत सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये ताकि मतदान के दिन मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
बाइट-प्रशांत कुमार आर्या जिलाधिकारी उत्तरकाशी
0
Share
Report
AMALI MUKTA
FollowJul 13, 2025 08:07:34Kaushambi, Uttar Pradesh:
SLUG- कौशांबी में दबंगो का तांडव: प्रशासनिक टीम पर जानलेवा हमला
ANCHOR- कौशांबी में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब प्रशासनिक टीम पर भी जानलेवा हमले किए जा रहे हैं। ताजा मामला चरवा थाना क्षेत्र का है, जहाँ आबादी की जमीन से अवैध कब्जा हटाने गई राजस्व टीम पर कब्जाधारियों ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह लेखपाल जान बचाकर थाने पहुँचा और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना चरवा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम काजू, मजरा रमदयालपुर की है। जहां दबंग धनश्याम यादव द्वारा आबादी की जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। इसकी शिकायत गांव वालों ने कई बार तहसील प्रशासन से की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम चायल आकाश सिंह ने लेखपाल चंद्रभूषण को मौके पर भेजकर नाप-जोख कराई। जांच में मकान का हिस्सा आबादी की जमीन पर पाया गया।
तहसील प्रशासन ने कब्जाधारी को कई बार चेतावनी दी, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। आखिरकार उपजिलाधिकारी के आदेश पर लेखपाल चंद्रभूषण जेसीबी लेकर पिलर गिराने पहुँचे, तभी दबंग धनश्याम यादव और उनके परिजन ने ईंट-पत्थरों से हमला बोल दिया।किसी तरह लेखपाल जान बचाकर चरवा थाने पहुँचे और नामजद तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
0
Share
Report
DBDEVENDRA BISHT
FollowJul 13, 2025 08:07:22Almora, Uttarakhand:
Devendra Singh
Almora
Anchor - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस लाइन में बैठक कर सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने थाना प्रभारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्रों में चुनाव संबंधी तैयारियां पूरी करें और बीट पुलिस कर्मियों को सक्रिय रखें। आपसी रंजिश या विवाद की आशंका वाले तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ समय से पहले निरोधात्मक कार्रवाई की जाए।
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर रोक लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर संदिग्धों पर पैनी नजर रखने को कहा गया।
एसएसपी ने सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों, फेक न्यूज और भ्रामक संदेशों पर सतर्क निगरानी रखते हुए त्वरित कार्रवाई करने और जनता को सही जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
बाइट - देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा
0
Share
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 13, 2025 08:07:11Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर-झांसी के मऊरानीपुर थानाक्षेत्र में एक कार असंतुलित होकर सिजार नदी में जा गिरी, जिससे 4 लोगों फंस गए, बताया जा रहा है कि कार सवार लोग हरपुरा गांव के पास से निकली सिजार नदी के रपटा के ऊपर से बह रहे पानी से पुल पार कर रहे थे। तभी कार अचानक रपटा पर बंद हो गई। यह देख कर कार सवारों को आनन फानन में ग्रामीणों ने किसी तरह सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन देखते ही देखते कार नदी में बह गई। ग्रामीणों ने रस्सी से खींचकर कार को नदी से बाहर निकाला। तब जाकर कार सवार और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
0
Share
Report
ADArjun Devda
FollowJul 13, 2025 08:07:04Harda, Madhya Pradesh:
हरदा में करणी सेना का चक्काजाम प्रदर्शन
एंकर: हरदा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां पिछले 14 घंटे से ज्यादा समय से करणी सेना का चक्काजाम प्रदर्शन जारी है। पुलिस लाठीचार्ज की घटना के विरोध में राजपूत समाज और करणी सेना के कार्यकर्ता सड़कों पर हैं।
VO1हरदा जिले के हनुमान मंदिर,के पास करणी सेना द्वारा चक्काजाम किया गया है। कल सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा करणी सेना के जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया था। इसी घटना के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ताओं और करणी सेना के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जिला अध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ताओं को तुरंत रिहा किया जाए।
इंदौर, उज्जैन और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में करणी सेना के सदस्य हरदा पहुंचे हैं। हालात को देखते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया है।
VO2 स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आज प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। इस दौरान कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आई हैं, आरोप है कि पुलिस ने करणी सेना और राजपूत समाज के लोगों की गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया।
VO3 पुलिस ने प्रदर्शन करें लोगों की गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की है कार्यकर्ताओं के कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठी भी भांजी है गई हैफिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन प्रशासन हालात को काबू में रखने का प्रयास कर रहा है।
बाइट 01 सिद्धार्थ जैन, कलेक्टर
बाइट 02 अभिनव चौकसे पुलिस अधीक्षक हरदा,
बाइट 03 जीवन सिह राजपूत, करणी सेना
Wt 4 अर्जुन देवड़ा ,रिपोर्टर हरदा
0
Share
Report
AOAjay Ojha
FollowJul 13, 2025 08:06:51Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के बिजलिया गांव में रात परिवार के सात 13 साल बालक सोया हुआ था, तभी अल सुबह किसी अज्ञात जानवर नें उसके हाथ में काट लिया, परिजन तत्काल बालक कों एमजी चिकित्सालय लाए जहा पर उसे भर्ती कराया गया, सुबह बालक की इलाज के दौरान मौत हो गई, पुलिस नें शव कों मोर्चरी में रखवाया और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों कों सौपा।
वीओ - परिजन
बाइट - जांच अधिकारी - सदर थाना
0
Share
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 13, 2025 08:06:43Jaipur, Rajasthan:
जिला - JAIPUR
विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण)
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी
कस्बा - शाहपुरा
Mob:- 8949522987
Twitter :- @ pradeepsonizee , @ gopiyogi13
शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण
शाहपुरा फ्लाईओवर निर्माण कार्य की कछुवा चाल,
आएदिन हाइवे पर लगा रहता है जाम,
वाहन चालक और राहगीर हो रहे परेशान,
NHAI विभाग और निर्माण कम्पनी अधिकारी मूंदे बैठे आँखे,
नेशनल हाइवे 48 स्थित शाहपुरा का है मामला।
एंकर........
दिल्ली - जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर स्थित शाहपुरा में बनाए जा रहे फ्लाईओवर निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण कार्य की कछुआ चाल के कारण रोजाना हाईवे पर लंबा जाम लग जाता है, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन जिम्मेदार एनएचएआई और निर्माण कंपनी के अधिकारी पूरी तरह उदासीन बने हुए हैं। जाम के कारण न केवल यात्रियों का समय बर्बाद हो रहा है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है।
बाइट रमेश कुमावत
0
Share
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 13, 2025 08:06:37Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
एंकर-चौमू नगर परिषद क्षेत्र की श्याम नगर विस्तार कॉलोनी में बोरिंग चालू होते ही कॉलोनी वासियों के चेहरों पर खुशी झलकने लगी। बोरिंग का स्विच ऑन कर पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने पानी की सप्लाई का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वार्ड वासियों ने रामलाल शर्मा का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्वागत किया।
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 13, 2025 08:06:30Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@ amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:-- कोटपूतली......हरिद्वार से निकली महाकाल की एकल दंडवत पदयात्रा कोटपूतली पहुंची। इस अनोखी यात्रा को अकेले हरियाणा निवासी भक्त राहुल मलिक कर रहे है। जिनका उद्देश्य है हिंदुत्व की अलख जगाना और गौ वंश की रक्षा का संदेश जन-जन तक पहुँचाना है। राहुल मलिक ने यह दंडवत यात्रा आज से करीब दस महीने पहले शुरू की थी। यात्रा की खास बात यह है कि यह बिना किसी अवकाश के सर्दी, गर्मी, बरसात में भी लगातार जारी है। यात्रा की समाप्ति में अभी लगभग एक साल का समय और लगेगा। इस अनोखी यात्रा को कोटपूतली पहुंचने पर कस्बेवासियों ने भक्त राहुल मलिक का भव्य स्वागत सत्कार कर हौसला बढ़ाया। स्थानीय लोगों ने उन्हें फूलों की माला पहना व पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया और उनके समर्पण को सराहा। भक्त राहुल मलिक के परिवार में चाचा-चाची भारतीय सेना में कर्नल पद से सेवारत वही दादा पेशे से बड़े वकील है पिता किसानी करते हैं। परिवार से सम्पन्न होने के बाद भी ऐसे धार्मिक उद्देश्य से निकाली गई यह पदयात्रा क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
बाईट:-- 01...राहुल मलिक पदयात्री भक्त.....
0
Share
Report
NANasim Ahmad
FollowJul 13, 2025 08:06:17Delhi, Delhi:
दिल्ली देहात स्टोरी
स्लग :- तिमारपुर जर्जर पुल से खतरा!
एंकर
दिल्ली में विकास के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं, जो इन दावों की पोल खोल देती हैं। आज हम बात करेंगे तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र की, जहाँ एक जर्जर पुल कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकता है। जहां प्रशासन की लापरवाही UPSC की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं का भविष्य खतरे में डाल रही है।
वीओ :1
यह है तिमारपुर विधानसभा का नेहरू विहार इलाका है यहीं पर यह एक बड़े नाले के ऊपर बना वो पुल है, जो मुखर्जी नगर और नेहरू विहार को आपस में जोड़ता है। लेकिन अब यह पुल सिर्फ एक रास्ता नहीं, बल्कि खतरा बन गया है। आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि पुल कितना जर्जर हो चुका है। इसकी लोहे की ग्रिलें टूट चुकी हैं और हालात इतने बदतर हैं कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
वाकथरु / नसीम अहमद
वीओ :2
आपको बता दें कि करीब दो महीने पहले तेज आंधी के कारण इस पुल की लोहे की ग्रिल टूटकर नाले में जा गिरी थी। यह एक स्पष्ट चेतावनी थी, जिसमे कई छात्र घायल भी हुए थे लेकिन प्रशासन की लापरवाही देखिए, उसके बाद भी इस पुल को न तो पुर्णतः बंद किया गया और न ही इसकी मरम्मत की गई। राहगीर आज भी इसी जर्जर पुल से आवागमन कर रहे हैं।
बाईट / राहगीर छात्रा
बाईट / राहगीर छात्र
वीओ : 3
इस पुल से सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि मुखर्जी नगर में यूपीएससी की तैयारी करने वाले हजारों छात्र-छात्राएं भी आवागमन करते हैं। ये वही छात्र हैं, जिनका भविष्य इस समय दांव पर लगा है। जिस स्कूल से छात्रों का आवागमन हो रहा है उसी पर बरसात के पानी की वजह से कई जगहों पर फिसलन हो चुकी है। यह साफ तौर पर किसी बड़े हादसे को दावत देता हुआ नज़र आ रहा है।स्थानीय लोगों में भी इस जर्जर पुल को लेकर भारी रोष है। उनकी शिकायत है कि प्रशासन उनकी जान जोखिम में डाल रहा है।
बाईट / स्थानीय महिला
बाईट / छात्र
वीओ 4
इस मामले में तिमारपुर विधानसभा के विधायक सूर्य प्रकाश खत्री से Zee मीडिया ने बात की तो उन्होंने बताया नेहरू विहार और मुखर्जीनगर की कनेक्टिविटी जोड़ने वाले जर्जर-जर्जर हालात में है उसे लेकर एक नई योजना बनाई जा रही है।जर्जर पुल को जल्द ही रिपेयर किया जाएगा लेकिन उसी के बराबर में एक बड़ा पुल बनाया जा रहा है। जिसका काम अभी चल रहा है इसका फायदा नेहरू विहार , मुखर्जीनगर और गोपालपुर गांव के लोगो को होगा। छात्र नेहरू विहार से मुखर्जी नगर जा आ रहे हैं उस पुल को लेकर कोई ठोस जवाब विधायक सूर्य प्रकाश खत्री की तरफ से नहीं दिया गया।
बाईट / सूर्य प्रताप खत्री , विधायक तिमारपुर।
वीओ: 5
सवाल यह है कि क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है? क्या इन छात्रों का भविष्य और राहगीरों की जान की कोई कीमत नहीं है?तिमारपुर के इस जर्जर पुल की कहानी केवल एक पुल की नहीं, बल्कि प्रशासनिक उदासीनता की कहानी है। यह कब सुधरेगी, यह देखने वाली बात होगी। जरूरत हैं कि प्रशासन जल्द से जल्द इस ओर ध्यान दे और कोई बड़ा हादसा होने से पहले इसकी मरम्मत कराएगा।
वाकथरु से क्लोजिंग काटे....
रिपोर्ट /नसीम अहमद
Zee मीडिया
नेहरू विहार , तिमारपुर दिल्ली।
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 13, 2025 08:06:10Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुज़फ्फरनगर मे कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गयी हैं शिवालयों की सुरक्षा बढा दी गयी हैं मुज़फ्फरनगर शिव चौक पर ATS तैनात कर दी गयी सीओ को निगरानी ओर लगाया गया हैं
वॉक थूरू =अंकित मित्तल
0
Share
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 13, 2025 08:05:53Gorakhpur, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी।
Date: 13-07-2025
स्थान: गोरखपुर
स्लग: मानव तस्करी गिरोह का सरगना पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार.
गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में आज सुबह पुलिस टीम के गोलियों की तड़तड़ाहट से उस समय गूंज उठी जब मानव तस्करी गिरोह के प्रमुख सरगना मोहर्रम उर्फ राहुल की पुलिस टीम से हुई मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया। पिपराइच थाने की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में राहुल के पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अब तक इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है और अन्य तीन की तलाश जारी है। इस गिरोह ने नौकरी का झांसा देकर एक किशोरी को राजस्थान में बेच दिया था। लड़कियों की खरीद-फरोख्त करने वाले अंतरराज्यीय मानव तस्करी गिरोह का सरगना मोहर्रम उर्फ राहुल रविवार को पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। जंगल तिनकोनिया के पास पिपराइच पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की एक गोली राहुल के दाहिने पैर में जा लगी।जिसे उपचार के बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अब तक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है, तीन अन्य की तलाश चल रही है।
पिपराइच थाने की पुलिस ने शुक्रवार को मानव तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश किया था। गिरोह के चंगुल से भागकर घर पहुंची 15 वर्षीय किशोरी ने पुलिस को मामले की जानकारी दी थी। नौकरी का झांसा देकर गिरोह ने उसे राजस्थान ले जाकर 1.80 लाख रुपये में बेच दिया था। अपहरण और मानव तस्करी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने गिरोह से जुड़े दंपती समेत चार लोगों को जेल भेजा था। महराजगंज के निचलौल, बुढ़ाडीह निवासी गिरोह के सरगना को पुलिस ने शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया।
रविवार की भोर में उसे तिकोनिया जंगल के पास घटनास्थल की निशानदेही के लिए पुलिस ले जा रही थी। आरोप है कि इसी दौरान राहुल ने भागने की कोशिश की और एक दरोगा की पिस्टल छीनने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में फायरिंग की जिसमें राहुल के दाहिने पैर में गोली लगी। जिसके बाद उसे उपचार के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार, राहुल ही गिरोह का सरगना और लड़कियों की तस्करी के पूरे नेटवर्क का संचालन करता है।
बाईट: एसपी उत्तरी, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पिपराइच थाना पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 506/25 के आरोपी मोहर्रम उर्फ राहुल को आज मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है । इस मामले में पूर्व में ही चार अभियुक्त राधा, बालचंद, सरवनपूरी व सनी सिंह हैं इनको गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । दरअसल ये कुछ व्यक्तियों का गिरोह है ये भोली भाली लड़कियों को महिलाओं को यहां से बहला कर ले जाते थे और राजस्थान व हरियाणा में बेच दिया करते थे गिरफ्तार अभियुक्त मोहर्रम को जब उसे स्थान पर ले जाया जा रहा था जहां ये अपहृत महिलाओं को रखते थे तो रास्ते में मोहर्रम अली द्वारा महिला पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर फायर किया गया जिसमें वह बाल-बाल बच गईं आत्मरक्षार्थ किए गए फायरिंग में मोहर्रम के दाहिने पैर में गोली लगी है। जिसे मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
0
Share
Report