Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
JhansiJhansi

उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस के अध्यक्ष एवं सांसद बाराबंकी ' झाँसी मेडिकल कॉलेज में पहुंचे'

Nov 24, 2024 13:09:43
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड हादसे के बाद उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद बाराबंकी का झाँसी मेडिकल कॉलेज का दौरा हुआ, भर्ती मरीज़ों से मुलाक़ात की एवं व्यवस्था का जायज़ा लिया। झाँसी मेडिकल कॉलेज में हुई आगज़नी के कारण आज एक और दुःखद खबर। एक और माँ की झोली सूनी हो गई और अब मृत शिशुओं की कुल संख्या 17 जा पहुँची। परिवारों में मातम सा छा गया है और ना ही झाँसी बल्कि पूरे बुंदेलखंड राज्य में हर आँख नम है। 

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JJJAYESH JAGAD
Oct 28, 2025 02:00:21
Akola, Maharashtra:सातारा जिल्ह्यातील फलटण उपजिल्हा रुग्णालयातील महिला डॉक्टरने आत्महत्या केल्याच्या घटनेने राज्यभरात संतापाची लाट उसळली आहे. आत्महत्येपूर्वी तिने स्वतःच्या तळहातावर मृत्यूस जबाबदार असलेल्या व्यक्तींची नावे लिहून ठेवली होती. या प्रकरणात फलटण ग्रामीण पोलिस ठाण्यात एका पोलिस उपनिरीक्षकासह दोघांवर गुन्हा दाखल करण्यात आला आहे. या घटनेचा निषेध व्यक्त करण्यासाठी अकोला शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय आणि रुग्णालयातील डॉक्टरांनी कँडल मार्च काढला. रुग्णालय परिसरात शांततेत हा कँडल मार्च पार पडला. या वेळी डॉक्टरांनी “दोषींवर कठोर कारवाई करा” अशी मागणी करत संताप व्यक्त केला. अकोल्यातील निवासी डॉक्टरांनी मोठ्या संख्येने या कँडल मार्चमध्ये सहभाग नोंदवत सातारातील घटनेचा तीव्र निषेध केला. डॉक्टरांच्या या आंदोलनामुळे वैद्यकीय क्षेत्रातील सुरक्षेच्या प्रश्नावर पुन्हा एकदा गंभीर चर्चा सुरू झाली आहे.
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Oct 28, 2025 01:47:47
Jehanabad, Bihar:जहानाबाद में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर छठव्रतियों ने उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया। उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न हो गया। छठ पर्व को लेकर पूरा शहर भक्ति में नजर आया। हर ओर छठी मइया के गीत गुंजयमान है। जिले के विभिन्न घाटों पर पहुंचकर भगवान भास्कर को अर्पित करने के लिए छठव्रतियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। वही शहर के दरधा-जमुना संगम तट पर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं ने अहले सुबह से अर्घ्य देने के लिए घाट पर पहुंच रहे थे। इस दौरान छठ व्रतियों ने अपनी मांगों को पूरा होने पर कई पुरानी परंपराओं का भी पालन किया। संगम घाट की छठ की छटा देखते ही बन रही थी। भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए शहर के दरधा यमुने संगम तट पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। संगम तट के दोनों ओर घाटों पर छठव्रतियों के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने परंपरा के अनुसार अर्घ्य देकर भगवान भास्कर को नमन किया। छठ व्रतियों की सुविधा के लिए संगम तट पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ बड़े पैमाने पर साफ सफाई अभियान चलाकर घाटों को स्वच्छ एवं पवित्रता के रूप में देने की प्रशासनिक की पहल की गई। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही थी साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी लगाया गया।
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Oct 28, 2025 01:45:59
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Oct 28, 2025 01:45:29
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर में चलती ट्रेन में टीचर की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया हैं आरोपी मृतक की पत्नी का मामा बतायारहा है घटना सोमवार रात करीब 8:00 बजे धनबाद उधना एक्सप्रेस में हुई। टीचर का उसकी आरक्षक पत्नी से तलाक का केस चल रहा था सोमवार को सतना की फैमिली कोर्ट में पेशी थी सभी पेशी के बाद लौट रहे थे ट्रेन जबलपुर की ओर बढ़ रही थी तभी गोसलपुर और देवी स्टेशन के बीच में वारदात हुई। आरोपी ने टीचर पर 30 से ज्यादा वार किए है हमले के बाद आरोपी ट्रेन चेन खींचकर ट्रेन से कूद गया और फरार हो गया। घायल टीचर को जबलपुर लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक शैलेंद्र से निवासी बनखेड़ी जिला नरसिंहपुर का रहने वाला था वह सरकारी स्कूल में शिक्षक थे। पुलिस के मुताबिक शैलेंद्र का विवाह 2021 में पिपरिया निवासी युवती से हुआ था शादी के कुछ समय बाद ही दोनों की बीच विवाद शुरू हो गया 2022 में पत्नी ने सतना फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए आवेदन दिया था इसके बाद दोनों के बीच केस चल रहा था पत्नी आरपीएफ रेलवे सुरक्षा बल में आरक्षक के पद पर पदस्थ है के दौरान शैलेंद्र नितिन सिंह तलाक से इनकार कर दिया था उसने कहा था उसकी कोई गलती नहीं वह रिश्ता खत्म नहीं करना चाहता। इस समय कोर्ट में युवती का मामा गोविंद रघुवंशी भी मौजूद था।बताया जा रहा है उस दिन दोनों के बीच कहा सुनी हुई थी सोमवार शाम को शैलेंद्र उसकी पत्नी और आरोपी गोविंद धनबाद उधना एक्सप्रेस से सतना से जबलपुर की ओर आ रहे थे शुरुआत में गोविंद S4 कोच में शैलेंद्र के पास आकर बैठ गया कुछ समय बाद दोनों में भेंट शुरू हो गई जैसी यात्रियों ने बीच बचाव कर शांत कर दिया लेकिन गोसलपुर और देवरी स्टेशन के बीच फिर विवाद हो गया गुस्से में आरोपी गोविंद ने चाकू निकाला और शैलेंद्र पर ताबड़तोड़ 30 से अधिक बार कर दिए शैलेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Oct 28, 2025 01:31:25
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो में छठ की छुट्टी पर घर आए IRB के जवान को गोली मार दी गई। बोकारो जनरल अस्पताल लाते लाते रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना बोकारो के चास थाना क्षेत्र की है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है मुख्य आरोपी बलराम तिवारी फरार। बतातe चले कि बोकारो के चास थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी स्थित गाय घाट के समीप सोमवार की रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब मामूली विवाद में एक युवक जो IRB का जवान बताया जा रहा है और छठ के छुट्टी में घर आया हुआ था, अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृत युवक की पहचान यदुवंश नगर निवासी लक्ष्मी नारायण यादव के छोटे पुत्र अजय यादव उर्फ सोनू के रूप में हुई है। वह IRB का जवान है और छठ की छुट्टी में घर आया हुआ था। उसकी पोस्टिंग गिरिडीह में थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना रात करीब नौ बजे के आसपास हुई है। बताया जा रहा है कि सोनू और बलराम तिवारी नामक युवक के बीच किसी बात को लेकर तू-तू, मैं-मैं हो गई थी। विवाद के कुछ देर बाद बलराम तिवारी अपने कुछ साथियों के साथ गाय घाट स्थित शिव मंदिर के पास पहुंचा, जहां सोनू अपने दोस्तों के साथ खड़ा था। इससे पहले कि सोनू कुछ समझ पाता, बलराम तिवारी ने पिस्टल निकाल कर उस पर तीन से चार राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंग में सोनू को तीन गोलियां पेट में लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही चास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से कई साक्ष्य एकत्र किए हैं तथा पूछताछ के लिए दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। हत्या की खबर फैलते ही इलाके में तनाव का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग BGH पहुंचे। इधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं चास SDPO और थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मुख्य आरोपी बलराम तिवारी और उसके सहयोगियों की तलाश में छापेमारी जारी है। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी बलराम तिवारी का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। कई बार वह जेल जा चुका है। उसपर पुलिस जवान के उपर भी जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज है।
0
comment0
Report
Oct 28, 2025 01:19:29
3
comment0
Report
APAnand Priyadarshi
Oct 28, 2025 01:17:00
Chaibasa, Jharkhand:चाईबासा में लाठीचार्ज और पत्थरबाजी: ताम्बो चौक पर पुलिस-ग्रामीणों में भिड़ंत, कई घायल पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, वहीं पुलिस की गाड़ियों में हुई तोड़फोड़ इस वक्त की बड़ी खबर चाईबासा के ताम्बो चौक से आ रही है। यहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया, जबकि प्रदर्शनकारियों की ओर से पत्थरबाजी की गई। इस दोनों ओर से हुई भिड़ंत में कई लोगों के घायल होने की खबर है。 जानकारी के अनुसार, ग्रामीण नो-एंट्री लागू करने की मांग को लेकर सोमवार सुबह 10 बजे से ताम्बो चौक पर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दिन के समय भारी वाहनों पर रोक (नो-एंट्री) लगाई जानी चाहिए, जैसा कि पहले हुआ करता था। दरअसल, आज प्रदर्शनकारियों ने परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ के आवास का घेराव करने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक लिया। इसके बाद ग्रामीण एनएच 220 पर ताम्बो चौक पर ही धरना देने लगे। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी सुबह से लेकर रात 11 बजे तक सड़क पर डटे रहे, उन्होंने वहीं खाना बनाकर विरोध जारी रखा。 इसी दौरान अचानक रात के 11 बजे के करीब स्थिति बिगड़ गई। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों की ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पहले लाठीचार्ज हुआ या पहले पत्थरबाजी。 झड़प के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों पर हमला कर तोड़फोड़ की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और भीड़ को खदेड़ने की कोशिश की。 इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों और प्रशासन के बीच वार्ता असफल रहने के बाद ही माहौल बेकाबू हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं से वे परेशान हैं और नो-एंट्री नियम को फिर से लागू करने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। लेकिन देर रात लाठीचार्ज और पत्थरबाजी की इस घटना के बाद चर्चाओं और आशंकाओं का बाजार गर्म हो गया है।
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Oct 28, 2025 01:16:34
Katihar, Bihar:बिहार के कटिहार जिले में रेस्टोरेंट में बैठे भाई-बहन के साथ पुलिस की बदसलूकी का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जी मीडिया को पीड़ित यश अग्रवाल के परिजन ने टेलिफोनिक बताया कि 24 अक्टूबर की शाम उनके पुत्र व परिजन बारसोई के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गये थे। वहीं बारसोई एसओ पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे। परिजनों के साथ बदसलूकी की। वहीं इस मामले पर पुलिस ने प्रेस रिलीज कर बताया कि मामला संज्ञान आने के बाद एसओ को शोकॉज दिया गया है। जिसका जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि बिहार विधान सभा चुनाव के मद्देनजर होटल व लॉज की रूटीन चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में समय करीब रात्रि 8 बजे सूचना मिली कि बारसोई रास चौक स्थित BR - 11 रेस्टोरेंट में कुछ असमाजिक तत्व बैठे हुए हैं। इस सूचना के सत्यापन हेतु समय करीब रात्रि 8 बजकर 10 मिनट पर थानाध्यक्ष एसओ रामचंद्र मंडल अपने पु0अ0नि0 रंजन कुमार यादव और महिला सिपाही के साथ उक्त रेस्टोरेंट में पहुंच कर बैठे हुए व्यक्तियों से उनका नाम-पता पूछा गया। इस पूछताछ के क्रम में वहाँ बैठे व्यक्तियों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। साथ ही पुलिस के विरुद्ध अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया जिसमें पुलिस पदाधिकारी और वहाँ बैठे लोगों के बीच हाट-टॉकी हुआ। इस बात की जानकारी थानाध्यक्ष द्वारा तत्काल एसडीपीओ, बारसोई को दी गई और थाना में सन्हा भी दर्ज किया गया है। मामले को संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष को शोकॉज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जाएगी। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वरीय पदाधिकारी को पत्र प्रेषित किया जाएगा तथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top