Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
JhansiJhansi

उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस के अध्यक्ष एवं सांसद बाराबंकी ' झाँसी मेडिकल कॉलेज में पहुंचे'

Nov 24, 2024 13:09:43
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड हादसे के बाद उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद बाराबंकी का झाँसी मेडिकल कॉलेज का दौरा हुआ, भर्ती मरीज़ों से मुलाक़ात की एवं व्यवस्था का जायज़ा लिया। झाँसी मेडिकल कॉलेज में हुई आगज़नी के कारण आज एक और दुःखद खबर। एक और माँ की झोली सूनी हो गई और अब मृत शिशुओं की कुल संख्या 17 जा पहुँची। परिवारों में मातम सा छा गया है और ना ही झाँसी बल्कि पूरे बुंदेलखंड राज्य में हर आँख नम है। 

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MDMahendra Dubey
Nov 11, 2025 02:40:55
Damoh, Madhya Pradesh:गांव गांव जाकर पुलिस के आला अधिकारी कर रहे ग्रामीणों से संवाद, जनता और पुलिस के बीच दूरी मिटाने की पहल.. एंकर/एमपी में पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरी मिटाने के लिए अब खुद पुलिस के आला अधिकारी पहल कर रहे हैं और जनता के बीच जाकर उन्हें यकीन दिला रहे हैं कि हर वक्त उनके साथ पुलिस है और किसी भी तरह से डर या भय में रहने की जरूरत नहीं है। दमोह जिले में पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया है और इस अभियान के तहत हर दिन पुलिस के बड़े अधिकारी ग्रामीण इलाकों में जाकर आम जनमानस से संवाद स्थापित कर रहे हैं। ऐसा ही एक आयोजन पथरिया ब्लाक के किन्द्रोह में हुआ जहां बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने पुलिस अधिकारियों से खुलकर बातचीत की और अपनी समस्याएं बताई, बहुत सी समस्याओं का समाधान अफसरों ने मौके पर ही किया वहीं अधिकारियों ने लोगों को पब्लिक पुलिसिंग के बारे में जानकारी दी।
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Nov 11, 2025 02:40:22
Sasaram, Bihar:खबर सासाराम क्षेत्र से है। जहां रोहतास जिला में आज विधानसभा का चुनाव के मतदान की प्रक्रिया चल रही है। सुबह 7:00 बजने से पहले ही मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच गए हैं। मैं आपको जो तस्वीर दिखा रहा हूं, ये सासाराम विधानसभा क्षेत्र की है। जहां आप देख सकते हैं कि युवा से लेकर बुजुर्ग तक सुबह-सुबह मतदान केंद्र पर पहुंच गए हैं। क्योंकि लोकतंत्र में सबकी अपनी अपनी भागीदारी है। बुजुर्ग माता बहने भी मतदान केंद्र पर अपनी जवाबदेही निभाने पहुंचे हैं। वहीं स्थानीय लोग का कहना है कि सासाराम की कई समस्याएं हैं, वे लोग उसको देखकर वोट करना चाहते हैं। उन्हें ऐसा उम्मीदवार चाहिए जो उनके हित में काम करें। जायजा लिया है हमारे सासाराम संवाददाता अमरजीत कुमार ने.
0
comment0
Report
SRSANJAY RANJAN
Nov 11, 2025 02:37:36
Arwal Sipah Panchayat, Bihar:कड़ी सुरक्षा के बीच अरवल और कुर्था में मतदान शुरू, मतदाताओं में उत्साह\n\nअरवल जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों—अरवल और कुर्था—में आज सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अरवल विधानसभा क्षेत्र में 325 मतदान केंद्रों पर 2 लाख 62 हजार 580 मतदाता वोट डाल रहे हैं, जबकि कुर्था विधानसभा क्षेत्र में 326 केंद्रों पर 2 लाख 62 हजार 354 मतदाता अपने उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे। दोनों क्षेत्रों में कुल 29 प्रत्याशी मैदान में हैं।\nवोटिंग के दौरान जिला निर्वाचन आयोग के आइकॉन कवि राम ध्यान सिंह भी मतदान केंद्र पहुंचे और गीतों के माध्यम से लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने की अपील की। प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए अर्द्धसैनिक बलों और स्थानीय पुलिस की तैनाती की गई है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें नजर आ रही हैं और मतदाता विकास, रोज़गार और शिक्षा के मुद्दों पर वोट देने की बात कह रहे हैं।
0
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Nov 11, 2025 02:35:49
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:दिल्लीतील लाल किल्ल्याजवळील मेट्रो स्टेशन परिसरात कारमध्ये झालेल्या भीषण स्फोटाच्या पार्श्वभूमीवर छत्रपती संभाजी नगर पोलिस दलही तत्काळ 'अलर्ट मोड'वर आले आहे. कोणताही अनुचित प्रकार घडू नये यासाठी शहरात तातडीने तपासणी मोहीम आणि गस्त वाढवण्यात आली आहे. शहर पोलिसांनी बॉम्बशोधक व नाशक पथकाची तपासणी मोहीम अधिक तीव्र केली आहे. शहरातील सर्व महत्त्वाच्या व संवेदनशील ठिकाणांची कसून तपासणी केली जात आहे. शहरात तातडीने नाकेबंदी लावण्यात आली असून सर्व वाहनांची कसून तपासणी करण्यास सुरुवात झाली आहे. सुरक्षेच्या दृष्टीने अत्यंत महत्त्वपूर्ण पाऊल उचलत, शहरातील सर्व ठाणेदारांना आपापल्या हद्दीत गस्त घालण्याच्या सूचना देण्यात आल्या आहेत...
0
comment0
Report
RSRandhir Singh
Nov 11, 2025 02:33:01
Ghatshila, Jharkhand:झामुमो कार्यकर्ताओं ने सुरदा क्रॉसिंग चौक पर स्थित एक होटल में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के द्वारा स्थानीय लोगों को पैसा बांटने का आरोप लगाया गया। शोमवार की रात लगभग 19 बजे घाटशिला उपचुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी अपने गाड़ियों के काफिले के साथ सुरदा क्रॉसिंग चौक पहुंचे और होटल के ग्रिल को बंद कर अंदर पैसा बांट रहे थे, जिसको लेकर पास में स्थित झामुमो कार्यालय के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया और होटल को घेर लिया। झामुमो कार्यकर्ताओं ने इसकी जानकारी घाटशिला SDM और मुसाबनी DSP को दी, जहां खबर मिलते ही संबंधित थाना क्षेत्रों के पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। उधर भाजपा कार्यकर्ताओं और जमशेदपुर से आए लोगों का भी हुजूम जमा हो गया और दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। कई घण्टों तक हंगामा चला। पुलिस प्रशासन ने स्थिति संभाली और भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को सुरक्षित बाहर निकाल कर मुसाबनी लेकर गया। झामुमो ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी ने होटल में मौजूद लोगों को पैसे देकर मतदान प्रभावित करने की कोशिश की, जिसे देखते हुए पुलिस के आने पर जमशेदपुर के लोग फरार हो गए। घाटशिला SDM सुनील चन्द्र, SDPO Ajit Kujur, मुसाबनी DSP Sandeep Bhagat आदि ने लोगों को समझदारी से शांत कराया और सुरदा क्रॉसिंग चौक को पुलिस छाबनी में बदला गया तथा तैनाती बढ़ा दी गई। भाजपा नेता Haradhan Singh ने कहा कि हमारे प्रत्याशी बाबा सोरेन रोज होटल में रुकते हैं, लेकिन झामुमो हार देखकर हंगामा कर रहा है। SDM ने बताया प्रशासन मामले की जाँच कर रहा है और आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Nov 11, 2025 02:30:46
Amroha, Uttar Pradesh:स्लग 1111ZUP_AMR_MATAM_R एंकर दिल्ली के लालकिले के पास सोमवार शाम हुए बम धमाके में अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगरोला निवासी 34 वर्षीय अशोक गुज्जर की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। परिजनों के अनुसार अशोक दिल्ली में डीटीसी बस में परिचालक के पद पर कार्यरत था और हादसे के वक्त मौके पर मौजूद था। ग्राम प्रधान सोमपाल ने बताया कि उन्हें फोन के माध्यम से अशोक की मौत की जानकारी मिली। इसकी सूचना मिलते ही परिवारजन दिल्ली के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि अशोक की मां हार्ट की मरीज हैं, इसलिए उन्हें बेटे की मौत की खबर अभी तक नहीं दी गई है। देर रात अमरोहा पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी गांव पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है, अब सभी गांव के लोग अशोक की मौत के गम में डूबे हुए हैं बाइट - सोमपाल सिंह ग्राम प्रधान रिपोर्ट – विनीत अग्रवाल, अमरोहा
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Nov 11, 2025 02:18:47
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top