Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284121

UP News: संदिग्ध परिस्थितियों में गई विवाहिता की जान

Apr 10, 2024 15:04:31
Baragaon, Uttar Pradesh

बड़ागांव से एक महिला की मौत की खबर सामने आया है वहीं घटना की सुचना मिलते ही पुलिस और फील्ड यूनिट मैके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया हैं साथ ही तीन को हिरासत में लेकर के पूछताछ भा की जा रही है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DCDILIP CHOUDHARY
Sept 10, 2025 06:46:35
Dudu, Rajasthan:
लोकेशन रेनवाल विधानसभा फुलेरा इनफॉर्मर जगदीश सबल रिपोर्टर दिलीप चौधरी मो.9414513590 @Jagdishrenwal @jprdilip रेनवाल (जयपुर) रेनवाल के मुंडली रणजीतपुरा में पूर्व DIG के घर में अज्ञात चोरों ने डाला डाका, अज्ञात चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना, मकान से घरेलू सामान और कीमती सामान चुरा ले गए चोर, ग्रामीणों ने रेनवाल थाना पुलिस को दी सूचना, सूचना पर SHO देवेंद्र चावला मय जाब्ते के पहुंचे घटनास्थल पर, मामले की गंभीरता को देखते हुए FSL टीम को बुलाया, कुछ ही देर में पहुंचेगी FSL टीम घटनास्थल पर, फिलहाल रेनवाल थाना पुलिस चोरी की जांच करने में जुटी।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 10, 2025 06:46:29
Karauli, Rajasthan:
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर जनचेतना रैली का आयोजन, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो -  विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर बुधवार को करौली के जिला अस्पताल स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र से जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य आमजन को आत्महत्या की गंभीर समस्या और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सजग करना रहा। रैली को जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयंतीलाल लाल मीना, पीएमओ डॉ. रामकेश मीना और जिला नोडल अधिकारी डॉ. प्रेमराज मीना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी, जिसमें प्रतिभागियों ने आत्महत्या रोकथाम जागरूकता के नारे लगाए और लोगों से मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील होने का आह्वान किया। इस दौरान मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या रोकथाम संबंधी पंपलेट्स का वितरण कर लोगों को जागरूक किया गया। रैली में एएनएमटीसी प्रिंसिपल कैलाश चंद बैरवा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थी शामिल रहे। आयोजकों ने बताया कि आत्महत्या एक गंभीर सामाजिक समस्या है, जिसे केवल सामूहिक प्रयासों और जागरूकता से ही रोका जा सकता है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया गया कि किसी भी कठिन परिस्थिति में निराश होकर आत्मघाती कदम उठाने की बजाय परिजनों, मित्रों या विशेषज्ञों की मदद अवश्य लें। आशीष चतुर्वेदी 8769912378
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Sept 10, 2025 06:46:16
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर मुश्किल वक्त कमांडो सख्त। मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को दी बधाई राठौड़ ने कहा विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी आप सदन को चला रहे हैं । सेना में कहावत है "मुश्किल वक्त कमांडो सख्त"। आप इस वक्त कमांडो हैं जो मुश्किल वक्त में सदन चला रहे हैं विपरीत परिस्थितियों में प्रश्नों का उत्तर देने का मजा अलग आता है सरकार पूरी तरह तैयार दे रहे हैं विपक्ष टोपी और शर्ट के राजनीति में सीमेंट कर रह गई है देवनानी ने कहा कि मैं किसी के दबाव में नहीं आता हूं मैं आऊंगा मेरे साजन के कार्रवाई दुनिया में अनुसार कार्रवाई में विश्वास रखता हूं नियम अनुसार ही यह सदन चलेगा।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Sept 10, 2025 06:45:55
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner big exclusive बीकानेर से बड़ी खबर सुखदेव चायल के घर फायरिंग मामला, हरि बॉक्सर ने ली ज़िम्मेदारी, सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर ली ज़िम्मेदारी, पुलिस कर रही अब सोशल मीडिया सहित हरि बॉक्सर के इस पोस्ट की पड़ताल, बॉक्सर की इस पोस्ट में लिखा - राम राम सभी भाइयो को ये जो आज रात को बीकानेर में SUKHDEV CHAYAL के घर फायरिंग हुई है इसकी जिम्मेदारी मैं HARI BOXER और SUNDHAR HANSHI (Haryana) हम दोनों भाई लेते है ये फायरिंग हमने करवायी है इसको हमारे फ़ोन की रिंग सुनाई नहीं दे रही थी इसलिए हमने इसको ये छोटी सी वार्निंग दि है आगे या तो टाइम रहते लाइन पे आ जाएगा ये वरना आगे अब सीधी इसके सीने मे गोली मारेंगे और हमने जिन जिन लोगो को फ़ोन कर रखा है वो लोग सोच रहे है की हम भूल गए सब्र करो नंबर सबका आयेगा......wait and watch जय बालकारी जय श्री राम वही चायल परिवार ने गैंगस्टर रोहित गोदारा द्वारा कई फ़ोन कॉल के ज़रिए पाँच करोड़ की फिरौती की कहीं गई बात, पुलिस कर रही पड़ताल
0
comment0
Report
SKShankar Kumar
Sept 10, 2025 06:45:47
Madhepura, Bihar:
मधेपुरा के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत आलमनगर थाना क्षेत्र के नरथुआ भागीपुर गांव स्थित पंकज मेहता के दो वर्षीय पुत्र विष्णु कुमार अपहरणकांड मामले में पुलिस ने कोसी और सीमांचल के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें मधेपुरा के तीन, खगड़िया और पूर्णियां के एक, एक अपराधी शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों में उदाकिशुनगंज अनुमंडल के आलमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भागीपुर गांव वार्ड संख्या 05 के खुशलाल मेहता के दो पुत्र लोचन कुमार उर्फ बिट्टू, रौशन कुमार और इसी गांव के वार्ड संख्या 07 के अशोक पासवान के पुत्र रवि पासवान, खगड़िया जिले के बैलदौर थाना क्षेत्र के महदीपुर बासा वार्ड संख्या 06 के गणेश सिंह के पुत्र अनिल कुमार तथा पूर्णिया जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जगौली शांतिनगर वार्ड संख्या 15 के रामदेव मंडल के पुत्र रमेश मंडल शामिल हैं.वहीं इस मामले को लेकर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि बीते 07.09.2025 को आलमनगर थाना क्षेत्र के भागीपुर नरथुआ में अपने दरवाजे के आगे खेल रहे दो वर्षीय माशूम विष्णु कुमार का अपहरण कर लिया गया था. अपहरणकर्ताओं ने परिजन के मोबाईल पर फोन कर पांच लाख रूपया की फिरौती की मांग भी किया  था.जिस संदर्भ में आलमनगर थाना में मामला दर्ज किया गया और कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मधेपुरा द्वारा अपहृत दो वर्षीय माशूम को बरामदगी और कांड के उद्भेदन व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया जहाँ टीम में शामिल उदाकिशुनगंज के अंचल निरीक्षक पुनि सतेन्द्र कुमार मिश्र, मधेपुरा सदर थानाध्यक्ष बिमलेन्दु कुमार, उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह,चौसा थानाध्यक्ष अमित कुमार राय, आलमनगर के पुअनि कुलवंत कुमार, मो समीर अन्य पुलिस कर्मी एवं तकनीकी शाखा मधेपुरा को शामिल किया गया। साथ हीं तकनिकी एवं मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर अनुसंधान के क्रम में टीम के द्वारा दिनांक 08.09. 2025 को अपहृत माशूम को सकुशल बरामद कर लिया गया। वहीं अपहरण कांड मामले में शामिल कुल पांच अपराधकर्मियो को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि अन्य संलिप्त अपराधकर्मियो को चिन्हित कर छापामारी की जा रही है। अपहरण कांड में प्रयुक्त चार चक्का वाहन मारूती सुजुकी स्वीफट जिसका निबंधन संख्या बीआर 21 वाई 4132 एवं चार एण्ड्राईड एवं एक किपेड मोबाईल को भी बरामद किया गया है. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने कहा कि अनुसंधान के अन्य विन्दुओ पर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। बाइट : अविनाश कुमार, एसडीपीओ उदाकिशुनगंज / मधेपुरा।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 10, 2025 06:45:22
Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर के केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि उपराष्ट्रपति एक संवैधानिक पद होता है और NDA के उम्मीदवार की शानदार जीत हुई है. प्रधानमंत्री मोदी जी के काम और नाम और उपराष्ट्रपति के सुयोग्य उम्मीदवार के कारण जो एनडीए ब्लॉक का वोट था उससे भी अत्यधिक वोट मिला है. जो यह संदेश देता है कि विपक्ष ने जो चाल चली थी और करारा हार मिली इससे यह स्पष्ट हो गया है की विपक्ष सिर्फ लड़ाई झगड़े के लिए अनावश्यक कुछ कार्यों को करने के लिए ही अपनी बुद्धि और ताकत लगती है. तेजस्वी यादव के द्वारा माई बहन मान योजना और नौकरी के नाम पर फॉर्म भरवाये जा रहे हैं जिसको लेकर के केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि राजद और तेजस्वी यादव कांग्रेस और उनके घमंडिया गठबंधन का यह इतिहास रहा है की भ्र्म फैलाना झूठ का प्रचार करना अभी सरकार बनी नहीं है और 15 वर्षों से जो यहां महागठबंधन की सरकार रही है और तेजस्वी यादव के माता-पिता की सरकार रही है उसमें इन लोगों ने कुछ किया नहीं और अब सरकार बनी नहीं और बनने वाली नहीं है. इनके लोग जाकर के जो माँ बहन का फॉर्म भरवा रहे हैं यह एक धोखा है और लोगों को हमारी मां बहनों को विश्वास है कि वह मोदी जी के विकास में मोदी जी के सम्मान में मोदी जी के सेवा में भरोसा है NDA में और बिहार में नीतीश कुमार जी पर भरोसा है. तेजस्वी जी के कुछ भी कहने से लोग भ्रम में आने वाले नहीं हैं लेकिन इस तरह का गरीबों को ठगने के लिए मां बहन को ठगने के लिए इस तरह का भ्रम फैलाना उचित बात नहीं है. नित्यानंद राय ने विपक्ष पर तंज करते हुए आगे कहा कि गांव में कहावत है चोर को हमेशा चोर सबसे बड़ा प्रेम होता है. इस देश के लिए अनेकों चोरी करने वाले लोग गरीबों के हक की चोरी करने वाले लोग और बिहार में चारा चोरी और अलकतरा दूध की चोरी और घोटाला वैसे लोग जो कहते हैं चोरों के ढारी में तिनका विपक्ष वालों ने अपनी सारी चोरी के कारनामों को याद करके उनके ढारी में जो तिनका फसा है ना. ये लोगों का संस्कार दिखता है बोलते कुछ और करते कुछ है. बिहार और देश को विकास चाहिए गरीबों को घर में खुशियां चाहिए. देश से गरीबी मिट रही है बिजली मिल रहा है गांव-गांव सड़क है अच्छे सुंदर रेलवे स्टेशन है. मोदी जी 15 तारीख को पूर्णिया की धरती पर 15 सितंबर को पूर्णिया की धरती पर आ रहे हैं और अब तक 14 लाख करोड़ का एक रिकॉर्ड बड़ा रिकॉर्ड बना है बिहार के विकास के लिए. मोदी जी के नेतृत्व वाले केंद्र सरकार ने बिहार के विकास के लिए दी है. बाइट : नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 10, 2025 06:33:29
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: MANOJ KUMAR JHA (RJD) ON NDA VICE PRESIDENTIAL CANDIDATE & MAHARASHTRA GOVERNOR CP RADHAKRISHNAN ELECTED AS INDIA’S 15TH VICE PRESIDENT /NEPAL PROTEST/ UDDHAV THACKERAY FACTION SANJAY RAUT’S STATEMENT/ PM NARENDRA MODI’S STATEMENT DELHI: MANOJ KUMAR JHA (RJD) ON union MINISTER G KISHAN REDDY’S STATEMENT/ NDA VICE PRESIDENTIAL CANDIDATE & MAHARASHTRA GOVERNOR CP RADHAKRISHNAN ELECTED AS INDIA’S 15TH VICE PRESIDENT/ FORMER VICE PRESIDENT OF INDIA JAGDEEP DHANKHAR’S STATEMENT/ US PRESIDENT DONALD J. TRUMP’S STATEMENT/ UDDHAV THACKERAY FACTION LEADER SANJAY RAUT’S STATEMENT/ NEPAL PROTEST
1
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 10, 2025 06:33:22
Noida, Uttar Pradesh:
Manjinder Singh Sirsa @mssirsa श्री राकेश वैद्य जी के, श्री के. महेश जी, DKVIB के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग के सचिव के साथ एक अहम बैठक की गई । बैठक के दौरान में Skill Enhancement Scheme पर सभी विशेषज्ञों के साथ चर्चा हुई, जिसमें युवाओं के कौशल विकास, रोजगार के अवसर बढ़ाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में उठाए जा रहे कदमों पर गहरा विचार-विमर्श हुआ।
1
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Sept 10, 2025 06:33:12
Chittorgarh, Rajasthan:
मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक आज. कोरबा में होगी आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक..  बैठक को लेकर सीएम साय का बयान मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में भाग लेने जा रहे हैं.. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य आदिवासी बहुल क्षेत्रों का विकास सुनिश्चित करना है.. बिलासपुर की सभा मे पूर्व मंत्री अमरजीत भगत से माइक छीनने के मामले में कहा-  उल-जुलूल हरकत कर रही है कांग्रेस.. हार से बौखलाई हुई है कांग्रेस.. कांग्रेस देश और छत्तीसगढ़ में मुद्दा विहीन.. पीएम मोदी के 31 अक्टूबर को रायपुर दौरे पर कहा-  हम छत्तीसगढ़ राज्य के गठन की रजत जयंती मना रहे हैं और इस वर्ष को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है.. हमने स्थापना दिवस समारोह के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है और सहमति भी मिल गई है..  बाइट- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री
1
comment0
Report
KSKamal Solanki
Sept 10, 2025 06:33:06
Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग :- कष्टभंजन बालाजी धाम मंदिर में चोरी का प्रयास, चौकीदार पर बरसाई लाठिया घटना CCTV में कैद एंकर :-धार जिले की कुक्षी तहसील के निसरपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम दाहोद स्थित श्री कष्टभंजन देव बालाजी धाम मंदिर में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात अज्ञात चोर घुस गए। मंदिर में तैनात चौकीदार राधेश्याम पाटीदार ने बहादुरी दिखाते हुए उनका सामना किया, लेकिन लाठी-डंडों से लैस चोरों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में चौकीदार गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। वीओ :- सुबह मंदिर के पुजारी ने चौकीदार को खून से लथपथ हालत में देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। घायल को पहले बड़वानी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर बड़ौदा रेफर कर दिया गया। चोर मंदिर के गर्भगृह का ताला तोड़कर भीतर घुसे, लेकिन चोरी करने में असफल रहे। पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज के अनुसार चोरों की संख्या तीन से चार थी और सभी ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था।सूचना मिलते ही निसरपुर चौकी प्रभारी रवि वासकेल मौके पर पहुंचे और बारीकी से निरीक्षण किया। पुजारी आशीष भगत ने बताया कि मंदिर से कोई सामग्री चोरी नहीं हुई है। घटना से श्रद्धालुओं में गहरी नाराजगी और आक्रोश है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। यह घटना धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर फिर से गंभीर सवाल खड़े करती है।
2
comment0
Report
SKShrawan Kumar Soni
Sept 10, 2025 06:32:37
Barwadih, Jharkhand:
Update दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम और झारखंड एटीएस की टीम ने संदिग्ध गुलशेर आलम उर्फ मुन्ना को पूछताछ के बाद छोड़ा, संदिग्ध के मोबाइल फोन के जब्त होने की खबर, टीम वापस रांची के लिए रवाना
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Sept 10, 2025 06:32:26
Lalitpur, Bagmati Province:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में स्कूल से लौट रहे एक छात्र के साथ कुछ युवकों द्वारा उसे रास्ते मे रोककर उसकी लात घूंसों और बेल्टों से जमकर मारपीट कर दी , जिस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया । जो अब वीडियो जमकर वायरल हो रहा है , घटना कुछ दिनों पुरानी सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बुढ़वार रोड की बताई जा रही है । फिलहाल इस मारपीट की पुलिस में कोई शिकायत नहीं कि गयी है ।
0
comment0
Report
ADAjay Dubey
Sept 10, 2025 06:32:17
Singrauli, Madhya Pradesh:
सिंगरौली ब्रेकिंग सिंगरौली में धर्मांतरण का बड़ा खुलासा… निगाही बस्ती से बेनकाब हुई साज़िश... 50 लोगों का ईसाई धर्म में कराया जा रहा था धर्मांतरण, पुलिस ने दबिश देकर 5 आरोपीयों को किया गिरफ्तार.... नाथन नायक, मीरा नायक, अर्पित नायक, पिंकी सोनवानी और नंदन शाह करा रहे थे धर्म परिवर्तन... हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ बरगलाकर और पैसो का लालच देकर कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन... निगाही बस्ती में सालों से आरोपियों द्वारा प्रार्थना सभा कर हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ बरगलाया जा रहा था.... फरियादी प्रताप सिंह की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई, फरियादी ने बताया कहा- मुझसे भी धर्म बदलने का दबाव बनाया गया... विरोध करने पर जान से मारने की धमकी… पुलिस को दी लिखित शिकायत... निगाही बस्ती की सच्चाई आई सामने… अवैध जमीन पर बनी बस्ती में चल रहा था खेल... एसपी मनीष खत्री के निर्देश पर नवानगर थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी की कार्रवाई.. धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3 और 5 में अपराध दर्ज… केस नंबर 0/25 पहले भी सिंगरौली में खुल चुके हैं धर्मांतरण के कुचक्र… पुलिस कर रही गहन जांच एंकर... मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से धर्मांतरण का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के नवानगर थाना क्षेत्र के निगाही बस्ती में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहकर, लोगों को बरगला कर और पैसों का लालच देकर धर्मांतरण कराने का का खेल चल रहा था.. जिसमें पुलिस ने 5 आरोपियों को ही गिरफ्तार कर 50 लोगों को चंगुल मुक्त कराया गया है... नवानगर थाना पभारी कपूर त्रिपाठी ने बताया कि फरियादी  प्रताप सिंह वर्मा ने पुलिस को सूचना दी, बीती रात निगाही मोड़ पर आयोजित एक प्रार्थना सभा में उससे भी धर्म बदलने का दबाव बनाया गया। प्रताप ने आरोप लगाया कि वहां मौजूदनाथन नायक, मीरा नायक, अर्पित नायक, पिंकी सोनवानी और नंदन शाह लगातार हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने की बात कर रहे थे। इतना ही नहीं, उन्हें पैसा और किताबें बांटकर धर्म परिवर्तन करने के लिए उकसाया जा रहा था। जब उसने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने बताया कि फरियादी से भी धर्मांतरण कराने की कोशिश की जा रही थी। जांच में यह भी सामने आया है कि जिस जगह पर प्रार्थना सभा आयोजित की जाती है वह पूरी तरह से अवैध भूमि पर निर्मित है और एक अवैध बस्ती के रूप में विकसित की गई है, जहां लंबे समय से धर्मांतरण का खेल चल रहा है। सिंगरौली पुलिस के मुताबिक, यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी जिले में धर्मांतरण के कई कुचक्र का खुलासा हो चुका है। ऐसे आयोजनों के जरिए भोले-भाले लोगों को निशाना बनाकर धीरे-धीरे उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिंगरौली एसपी मनीष खत्री के निर्देश पर नवानगर थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने नाथन नायक, मीरा नायक, अर्पित नायक, पिंकी सोनवानी और नंदन शाह  के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3 और 5 के तहत अपराध क्रमांक 0/25 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अब इस पूरे प्रकरण की गहराई से जांच की जाएगी और अवैध निर्माण व बस्ती को लेकर भी आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। WT...मौके से.... बाइट कपूर त्रिपाठी, नवानगर थानाप्रभारी
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Sept 10, 2025 06:31:47
Кирба (бейский), Respúblika Khakásiya:
कोरबा ब्रेकिंग - आज कोरबा कलेक्टर सभागार में आयोजित है मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक, बैठक की अध्यक्षता करेंगे प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, बैठक में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्रीगण एवं प्राधिकरण के 51 सदस्य एवं 24 आमंत्रित सदस्य होंगे शामिल, कई जिले के कलेक्टर भी होंगे शामिल, मंत्रियों और कलेक्टरों का आने का दौर शुरू, बैठक में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विकास मूलक मुद्दों पर होंगी समीक्षा, अजजा के सामाजिक आर्थिक विकास कार्यों पर सकारात्मक चर्चा के बाद उसे जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन किए जाने पर होंगी चर्चा
0
comment0
Report
SMSamruddhi M Kolhe
Sept 10, 2025 06:31:36
Karjat, Maharashtra:
स्लग......भाई पाशिलकर यांनी उलटा रस्ता स्वीकारला असता तर सुनील तटकरे राजकीय जन्मालाच आले नसते....आमदार महेंद्र दळवी यांचा घणाघात अजित दादांच्या कृतीवर चादर टाकण्याचे काम तटकरे कुटुंब करतोय अँकर........महेंद्र दळवी यांनी पुन्हा एकदा सुनील तटकरे यांच्यावर निशाणा साधला आहे. राष्ट्रवादीत रायगड जिल्हा परिषदेचे माजी उपाध्यक्ष शिक्षण आणि आरोग्य सभापती राहिलेले आणि सुनील तटकरे यांचे खंदे समर्थक म्हणून ओळखले जाणारे भाई पाशिळकर यांनी जर का उलट्या मार्गाने राजकारण केले असते तर आज सुनील तटकरे जन्माला आलेच नसते असा घणाघात अलिबाग मुरूडचे शिवसेनेचे आमदार महेंद्र दळवी यांनी केल आहे. रोहा शहरातील एका शिवसेनेच्या पक्ष प्रवेश सोहळ्यात त्यांनी हे वक्तव्य केलं आहे. यावेळी मंत्री भरत गोगावले देखील व्यासपीठावर उपस्थित होते. यावेळी बोलताना महेंद्र दळवी यांनी अजित दादांच्या अधिकाऱ्याला धमकावण्याच्या प्रकरणावर देखील भाष्य करत तटकरे परिवाराने अजित दादांच्या या कृतीवर चादर टाकण्याचे काम केलं आहे. कोणत्या गोष्टीवर झाकण कस टाकायचं हे त्यांच्याकडून शिकव असा टोला त्यांनी तटकरेंना यावेळी लगावला. *भाषण....महेंद्र दळवी आमदार* *Byte... सुधाकर घारे. जिल्हा अध्यक्ष ap पक्ष रायगड*
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top