
पूंछ थाना क्षेत्र के कई जगहों पर लगी आग
जरहा कला,पूंछ एवं महाराज गंज ढेरी में आग लगने की घटना सामने आई हैं, जिसको लोगो द्वारा एवं फायर सर्विस की गाड़ी के द्वारा काबू पाया गया। आग से खेत व खलिहानों में ज्यादा हानि नहीं हुई, लेकिन महाराज गंज ढेरी में मुर्गी फार्म जल कर नष्ट हो गया। पूंछ के गंदा नाले में झाड़झक्कड़ में आग लग गई देखते ही देखते आग खेत में डले भूसा में लग गई।
मडोरी गांव निवासी 8 वर्षीय बच्चे का गड्ढे में मिला शव, 3 दिन से था लापता
झांसी के गुरसराय थाना क्षेत्र के मडोरी गांव निवासी 8 वर्षीय नितिक 3 दिन से लापता था। जिसकी शिकायत परिजनों ने गुरसरांय पुलिस से की। पुलिस ने जांच शुरु कर दी थी। आज सुबह बच्चे का शव गांव के ही एक घर के बाहर गड्ढे में गिरा मिला। जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने इसकी सूचना फॉरेंसिक टीम को दी।
UP News: गुरसरांय नगर के बिजली ट्रांसफार्मर से लगी झोपड़ीयां में आग
गुरसराय थाना क्षेत्र में गरौठा चौराहे पर देर रात को एक ट्रांसफार्मर में आग लगने से कई झोपड़ियां जलकर राख हो गई। आग की सूचना पर बिजली विभाग के लाइनमैन रामकेश ने दमकल की मदद से आग पर काबू किया। पीड़ितों ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है।
UP News: संदिग्ध परिस्थितियों में गई विवाहिता की जान
बड़ागांव से एक महिला की मौत की खबर सामने आया है वहीं घटना की सुचना मिलते ही पुलिस और फील्ड यूनिट मैके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया हैं साथ ही तीन को हिरासत में लेकर के पूछताछ भा की जा रही है।
UP News: अज्ञात शव को लेकर आईपीएस अंतरिक्ष जैन ने दी जानकारी
बरुआसागर क्षेत्र के बरेठी ब्रिज के पास आज सुबह एक शव के मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया।