Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284002

UP News: झांसी में ई रिक्शा चोरों का एनकाउंटर, ₹40000 की चोरी का खुलासा

Jun 10, 2025 07:14:09
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी में ई रिक्शा में यात्री के ₹40000 चुराने वाले बदमाश का पुलिस ने देर रात एनकाउंटर कर दिया| उसके दाहिने पैर में गोली लगी है जबकि उसके बहनोई और चचेरे भाई ने सरेंडर कर दिया| तीनों उरई के रहने वाले हैं और झांसी आकर वाहनों में जेब काटकर चोरी करते थे| CCTV कैमरे की फुटेज मिलने के बाद पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुठभेड़ में तीनों को अरेस्ट कर लिया| उनसे चोरी के ₹36,250 तीन तमंचे कारतूस और बाइक बरामद हुई है|

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Aug 13, 2025 09:00:32
Patna, Bihar:
बिहार में लगातार हो रही बारिश और खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा स्थगित कर दिया गया है  पटना के साथ-साथ भागलपुर समेत कई जिलों में मौसम ने जनजीवन को प्रभावित किया है, जिससे मुख्यमंत्री का यह दौरा फिलहाल टालना पड़ा है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौसम की गंभीरता को देखते हुए पटना में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई  इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा एवं वरिष्ठ अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कई निर्देश दिए क्योंकि लोगों को राहत मिले मुख्यमंत्री आवास में हुई इस बैठक में बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया गया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, आवश्यक मदद मुहैया कराने तथा भविष्य में ऐसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए कदम उठाने पर मुख्यमंत्री ने चर्चा की और अधिकारियों  को निर्देश दिए  कि वे स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्यों को तेजी से अंजाम दें और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करें
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Aug 13, 2025 09:00:07
Jaipur, Rajasthan:
नोट— खबर की फीड 13 अगस्त के ओएफसी पर डॉक्टर स्लग से भेजे गए दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— मनोहरपुर—दौसा हाईवे पर आज सुबह दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई,,,,,खाटूश्याम और सालासर से वापस लौटते समय हादसा हुआ जिसमें घायलों को एसएमएस अस्पताल भर्ती करवाया गया,,,,जहां घायलों का ईलाज जारी मंत्री किरोडीलाल मीणा ने भी कुशलक्षेम पूछी,,,, डॉ.दिनेश गोरा ने बताया कि मंत्री मीणाने कहा कि किसी भी राज्य के मरीज हो, सरकारी की योजना में फ्री ईलाज करे, साथ ही एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रशासन भी लगातार घायलों को अच्छे ईलाज के दिशा निर्देश दिए,,,,,इस दौरान जी मीडिया संवाददाता दामोदर प्रसाद ने एसएमएस अस्पताल ट्रोमा वार्ड के डॉ.दिनेश गोरा से खास बात की,,,, 121
0
comment0
Report
Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar Dixit
Aug 13, 2025 08:59:50
Sasni, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की तहसील सासनी में जमीन बेचने को लेकर तहसील परिसर जंग का अखाड़ा बन गया। जमीन बेचने आए बुजुर्ग पिता के साथ दो बेटियों ने तहसील परिसर में डंडे व लात घूसों और थप्पड़ों से मारपीट कर दी। दोनों बेटियों द्वारा बुजुर्ग पिता के साथ की गई मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बुजुर्ग पिता के साथ दो बेटियों द्वारा की गई मारपीट को देख तहसील सासनी परिसर में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कोतवाली सासनी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
3
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Aug 13, 2025 08:51:57
Jaipur, Rajasthan:
नोट— खबर की फीड 13 अगस्त के ओएफसी पर एक्सीडेंट स्लग से भेजे गए दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— यूपी के श्रद्धालुओं का आज सुबह मनोहरपुर—दौसा हाईवे के बापी में भीषण हादसा हुआ,,,,,हादसे में करीब 7 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई,,,,जिसमें 8 घायलों का अस्पताल में ईलाज जारी कुछ गंभीर घायलों को एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया जहां मंत्री डॉ.किरोडीलाल मीणा पहुंच घायलों की कुशलक्षेम पूछी,,,,डॉ.मीणा ने अस्पताल घायलों को आश्वासन देते हुए डॉक्टर्स से ईलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो ,,,,इस दौरान जी मीडिया संवाददाता दामोदर प्रसाद ने मंत्री डॉ.किरोडीलाल मीणा से खास बात की,,,,, 121
1
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 13, 2025 08:51:49
Sikar, Rajasthan:
सीकर नजदीकी नानी गांव में गंदे पानी के जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों की विरोध सभा शुरू उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल ने 2 बजे तक जिला प्रशासन को दिया अल्टीमेटम, दोपहर 2 बजे बाद रोड जाम की दी चेतावनी एंकर..... सीकर शहर के नजदीकी नानी गांव में वर्षों पुरानी गंदे पानी के डैम के टूटने और मानसून के समय बारिश के पानी से होने वाले जल भराव की समस्या को लेकर आज संघर्ष समिति के आव्हान पर सैकड़ो ग्रामीण नानी चौराहे पर विरोध सभा कर जिला प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश दर्ज करवा रहे है। आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए सीकर उपजिला प्रमुख ताराचंद धायल, नानी ग्राम पंचायत के सरपंच मोहनलाल बाजिया, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश नागा सहित वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि नानी गांव में बने गंदे पानी के डैम के टूटने की और मानसून के समय बारिश होने पर शहर से निकालकर नानी डैम में आने वाला गंदा पानी मुख्य सड़क और नेशनल हाईवे 52 तक पहुंच जाता है। जिससे वाहन हाईवे और सड़क के किनारे दुकानदारों को अपने दुकान तक बंद करने पड़ते हैं तो वही नानी गांव के खेतों में गंदा पानी घुस जाता है जिससे किसानों की फसल तक चौपट हो जाती है। कई लोगों की गंदे पानी के दाम में गिरने से मौत भी हो चुकी है। नानी गांव की यह समस्या वर्षों पुरानी समस्या है जिसे लेकर कई बार स्थानीय ग्रामीण विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं तो वही नानी बांध के गंदे पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी विधानसभा तक आवाज उठाई है। लेकिन आज तक नानी बीड के गंदे पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसको लेकर स्थानीय जिला प्रशासन और नगर परिषद को भी कई बार अवगत करवाया गया लेकिन स्थानीय प्रशासन की ओर से भी बार-बार गंदे पानी के जलभराव की समस्या का समाधान करने का झूठा आश्वासन दिए जा रहे हैं। जिसके चलते नानी गांव सहित आसपास के कई ग्रामीण इलाके के लोग अपना विरोध दर्ज करवाने के लिए नई चौराहे पर पहुंचे हैं। उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह तक अगर स्थानीय प्रशासन समस्या के समाधान के लिए पुख्ता आश्वासन के साथ वार्ता के लिए नहीं पहुंचता है तो नेशनल हाईवे 52 सहित मुख्य मार्ग को जमकर प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी। बाइट - ताराचंद धायल (दाढ़ी व चेक की शर्ट वाला) उप जिला प्रमुख, सीकर। बाइट - मोहन लाल बाजिया (सिर पर मफलर व सफेद शर्ट पहने) सरपंच, ग्राम पंचायत नानी।
1
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Aug 13, 2025 08:51:29
Dholpur, Rajasthan:
बाड़ी में अवैध हथियारों के साथ दो गिरफ्तार देसी कट्टा और सिंगल शॉट बंदूक जब्त, बसई डांग और सोने का गुर्जा पुलिस की कार्रवाई बाड़ी के बसई डांग और सोने का गुर्जा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में अवैध हथियार रखने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई। बसई डांग थाना पुलिस ने मुतावली निवासी हरेंद्र पुत्र मंगल सिंह गुर्जर को एक लोडेड देसी कट्टा 315 बोर के साथ पकड़ा है। थाना अधिकारी गंभीर सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में कॉन्स्टेबल नत्थन सिंह, हरिओम और राजेश का योगदान रहा
1
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Aug 13, 2025 08:51:21
Dholpur, Rajasthan:
निहालगंज थाना पुलिस ने बाइक चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। धौलपुर की निहालगंज थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस में मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक नाबालिग को भी डिटेन किया हैं। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई को लेकर निहालगंज थाना प्रभारी प्रमेंद्र रावत ने बताया कि 18 जून 2025 को वदनसिंह ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस को मुखबिर से मोटरसाइकिल चोरी के आरोपियों की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को भी डिटेन कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में शिवाजी नगर कॉलोनी का विष्णु (23) और तेलीपाड़ा वजरिया का कबीर (20) शामिल हैं। आरोपियों से चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं
3
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 13, 2025 08:51:11
Noida, Uttar Pradesh:
*वक़्फ़ बोर्ड का आदेश मस्जिद,मदरसों पर 15 अगस्त पर ध्वजारोहण किया जाय,जमीयत उलमा की दो टूक मदरसों में पॉसिबल मस्जिदों में इम्पॉसिबल* - मध्य प्रदेश वक़्फ़ बोर्ड ने अपनी सभी वक़्फ़ संपत्तियों को आदेश जारी किया... - स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण करें... - मध्य प्रदेश में वक़्फ़ की 15000 से ज्यादा संपत्तियां हैं जिसमें दफ्तर,मदरसे और मस्जिद है शामिल है... - एमपी वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल ने जारी की एडवाइजरी... - वक़्फ़ बोर्ड की एडवाइजरी में लिखा हुआ है कि जहां संभव हो वहां ध्वजारोहण किया जाए... - संभव शब्द समस्या पर नजर आ रहा है... (एडवाइजरी लेटर) बाइट - सनवर पटेल वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष - एडवाइजरी को लेकर मध्य प्रदेश जमीयत उलमा बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद कलीम ने साफ कहा मदरसों में ध्वजारोहण हो सकता है या होगा पर मस्जिदों में जो मदरसे संचालित होते हैं या मस्जिदों में ध्वजारोहण संभव नहीं है... बाइट - मोहम्मद कलीम जमीयत उलमा के जनरल सेकेट्री
2
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Aug 13, 2025 08:50:25
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड ने जारी किया आदेश सभी वक्फ संपतियों पर तिरंगा फहराने के निर्देश जारी किए 15 हजार से ज्यादा संपत्तियों पर फहराया जाएगा तिरंगा सभी वक्फ के दफ्तरों में कार्यक्रम होंगे
3
comment0
Report
APAmbarish Pandey
Aug 13, 2025 08:50:20
Delhi, Delhi:
*10 टन ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट की स्थापना पर एफपीओ/सहकारी समितियों को मिलेगा अनुदान* *14 से 31 अगस्त तक कृषि विभाग के पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर करना होगा आवेदन* *प्रोजेक्ट की कीमत का 33 प्रतिशत, अधिकतम 9.90 लाख रुपये अनुदान देगी सरकार* *agridarshan.up.gov.in या upfposhaktiportal.up.gov.in पर पंजीकृत एफपीओ/सहकारी समिति ही प्राप्त कर सकेंगी लाभ* *अनुदान प्राप्त करने के लिए तीन वर्ष का अनुभव व 200 किसानों का सदस्य होना भी अनिवार्य* डबल इंजन सरकार (मोदी-योगी) अन्नदाता किसानों के हित में निरंतर कदम उठा रही है। इसी क्रम में सरकार के निर्देशन में कृषि विभाग ने वर्ष 2025-26 के लिए भी एफपीओ व सहकारी समितियों के लिए बड़ा कदम उठाया है। 10 टन ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट की स्थापना पर एफपीओ/सहकारी समितियों को अनुदान मिलेगा। इसका लाभ प्राप्त करने के लिए 14 से 31 अगस्त तक पोर्टल पर आवेदन करना होगा। अनुदान स्वरूप प्रोजेक्ट की कीमत का 33 प्रतिशत या अधिकतम 9.90 लाख रुपये का अनुदान मिल सकेगा। इसके लिए एफपीओ/सहकारी समितियों agridarshan.up.gov.in या upfposhaktiportal.up.gov.in पर पंजीकरण अनिवार्य है। अनुदान प्राप्त करने वाले एफपीओ व सहकारी समितियों के पास तीन वर्ष का अनुभव व 200 किसानों का सदस्य होना अनिवार्य है। *agridarshan.up.gov.in पर 14 से 31 अगस्त तक किया जा सकेगा आवेदन* अपर कृषि निदेशक (तिलहन/दलहन) अनिल कुमार पाठक ने बताया कि agridarshan.up.gov.in पर 14 से 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल (ऑयलसीड्स) वर्ष 2025-26 के तहत कृषि विभाग के पोर्टल agridarshan.up.gov.in या upfposhaktiportal.up.gov.in पर पंजीकृत एफपीओ व सहकारी समितियों के लिए 10 टन क्षमता की ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट की स्थापना कराए जाने पर उक्त अनुदान प्राप्त होगा। फसल के उपरांत तिलहन संग्रह, तेल निष्कर्षण व पुनप्राप्ति की दक्षता बढ़ाने, सार्वजनिक-निजी उद्योगों, एफपीओ व सहकारी समितियों को इंफ्रास्ट्रक्चर की क्षमता या दक्षता में सुधार सहित कटाई के बाद के इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना के लिए मिशन द्वारा निम्न मानदंड/शर्तें आवश्यक है l *एफपीओ के लिए पात्रता मानदंड का विवरण* 1- कम्पनी अधिनियम या सहकारिता अधिनियम के तहत पंजीकृत होने चाहिए। 2- कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिये। 3- कम से कम 200 किसान एफपीओ या सहकारी समितियों में पंजीकृत होने चाहिए। 4-पिछले तीन वर्षों में औसत वार्षिक कारोबार 09 लाख रुपये से अधिक होना चाहिए। 5- एफपीओ में किसानों द्वारा कम से कम 03 लाख रुपये की इक्विटी होनी चाहिए। 6- एफपीओ का शक्ति पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। *सहकारी समितियों के लिए पात्रता* 1- सहकारिता अधिनियम के तहत पंजीकृत होना चाहिए। 2- समिति का कृषि क्षेत्र में तिलहन उत्पादन कय, विक्रय, प्रसंस्करण आदि के क्षेत्र में कम से कम 3 वर्ष का कार्य अनुभव होना 3- कम से कम 200 किसान सहकारी समितियों में पंजीकृत होने चाहिए। 4- पिछले तीन वर्षों में औसत वार्षिक कारोबार 09 लाख रुपये से अधिक होना चाहिए। *लक्ष्य से अधिक आवेदन होने पर कमेटी के समक्ष निकलेगी लॉटरी* पाठक ने बताया कि लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर जनपद स्तरीय गठित कमेटी के समक्ष ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। *हिंदी कीवर्ड* डबल इंजन सरकार कृषि विभाग एफपीओ/सहकारी समितियां 10 टन ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट की स्थापना पर अनुदान 14 से 31 अगस्त तक आवेदन
3
comment0
Report
TKTushar Kanchhal
Aug 13, 2025 08:50:07
Indore, Madhya Pradesh:
एंकर - इंदौर के बॉम्बे अस्पताल क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां चिकित्सक नगर निवासी राजू तायडे को एक कार ने कुचल दिया यह घटना तब हुई जब वह अस्वस्थ महसूस करने पर सड़क किनारे बैठ गए थे वी ओ - दरअसल बीती रात करीब 9 बजे राजू तायडे पैदल अपने घर लौट रहे थे, तभी उन्हें चक्कर आया और वे सड़क के किनारे बैठ गए कुछ देर बाद एक कार आई और टर्न लेने के दौरान उन्हें रौंदते हुए मौके से फरार हो गई। हादसे के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने गंभीर रूप से घायल राजू को तत्काल एमवाय अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किए। पुलिस को एक कैमरे में संदिग्ध कार जाते हुए नजर आई है। अब उसी फुटेज के आधार पर वाहन और आरोपी चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार कार चालक की तलाश जारी है बाइट - लोकेश सिंह --- जांच अधिकारी
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Aug 13, 2025 08:48:42
Kawardha, Chhattisgarh:
झुंड से भटकर कवर्धा के गांव में पहुंचा जंगली हाथी. ग्रामीणों में दहशत. घर के बहार आग जलाकर रातभर जागे.फसलों को रौंदा. वन विभाग अलर्ट मोड़ पर। कवर्धा: छत्तीसगढ़ सीमा से सटे मध्यप्रदेश के गांव में हाथियों के झुंड को गांव से खदेड़ने के लिए ग्रामीणों ने बाजा,थाली बजाएं और पटाखा फोड़े जिससे हाथियों का झुंड जंगल की ओर भागा इनमें से एक जंगली हाथी अपने झुंड़ से हटकर छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला में दाखिल हो गया है. जहां लोगों ने हाथी को देखकर सोर करने लगे जिससे हाथी बिचक गया और जिले के अंदर की ओर दाखिल हो गया तीनगड्डा, भेड़ागढ़ और डालामहुआ गांव में मौजूद था जिसके के कारण ग्रामीण घर के बहार आग जला कर रखे और रातभर घर से बहार नहीं निकले ग्रामीणों की रात दहशत में काटी। सुबह हाथी जहां-जहां खेत से गुजरे वहां के सारे फसलों को रौंदा दिया. जिससे बहुत सारे किसानों का नुकसान हुआ है। इधर वन विभाग के कर्मचारी गांव में मुनादी कर लोगों को हाथी से दूर रहने और अकेले घूमने से मना कर रहें हैं। विभाग हाथी पर निगरानी कर रही हैं। आज सुबह हाथी को नेऊर गांव के आस पास देखा गया है।
2
comment0
Report
Aug 13, 2025 08:48:20
Bahadur Pur, Uttar Pradesh:
कस्बे के बाला जी माकेट के सामने बाइक बाइक की टक्कर से चार लोग गंभीर रूप से घायल जिसमे एक बाइक सवार से नितेश कुमार निवासी पूरे महारानी का पुरवा मजरे ब्रहमनी वा रिहान निवासी फुरसतगंज दूसरी बाइक सवार रवि सिह निवासी पूरे मिया मजरे केसरिया सलीमपुर वा अखिलेश कुमार निवासी पूरे मिया का पुरवा मजरे केसरिया सलीमपुर गंभीर रूप से घायल हो गये सूचना पर पहुची 108 एम्बूलेश से घायलो को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ केंद फुरसतगंज लाया जहा चारो की हालत गंभीर देखते हुये चिकित्सक ने जिला अस्पताल रायबरेली रिफर कर दिया गय
1
comment0
Report
AMALI MUKTA
Aug 13, 2025 08:47:06
Kaushambi, Uttar Pradesh:
SLUG- बारिश के चलते भरभराकर गिरा कच्चा मकान, चार लोग मलबे में दबे ANCHOR- कौशांबी जिले में बारिश के चलते एक कच्चा मकान ढह गया। जिसके मलबे में एक गर्भवती महिला और बच्चे सहित परिवार के चार लोग दब गए। मकान गिरते ही चीख पुकार मच गई, चीख पुकार की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों ने रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकला गया। सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया जहां 2 हालत गंभीर बताई जा रही है। VO- घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के गोराजू गांव की है। जहा 30 वर्षीय गुलाम, अपनी 52 वर्षीय मां शाहजहां और 28 वर्षीय गर्भवती पत्नी तरन्नुम और 4 वर्षीय बेटा शहजाद के साथ घर पर मौजूद थे,तभी उनका कच्चा मकान अचानक भरभराकर गिर गया। जिसमें सभी लोग दब गए। मलबे में दबे लोगों को की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और रेस्क्यू कर सभी लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुची और सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। जहा दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। मामले में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने बताया कि यह अभी संज्ञान में आया है राजस्व टीम भेजा गया है। जो सरकार द्वारा आपदा राशि मिलती है, जांच के बाद दे दिया जाएगा। BYTE - मधुसूदन हुल्गी, डीएम कौशांबी
1
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Aug 13, 2025 08:46:58
Shamli, Uttar Pradesh:
श्रवण पंडित शामली स्लग ...सरपट दौड़ते हुए बिना प्लेट के वाहन .एंकर ...... शामली जनपद में बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट दुपहिया वाहन धड़ले से दौड़ रही है जहां बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट दोपहिया वाहन चौक चौराहा ओर भीड़ भाड़ वाली जगह ,अन्य मार्गो से धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं।वहीं ये वाहन ट्रैफिक विभाग और परिवहन विभाग को ठेंगा दिखाते हुए सामने से निकल जाते हैं। जबकि इस मामले में आरटीओ शामली का कहना है कि जनपद में हर महीने सैकड़ो चालान किए जाते हैं ..... आपको बता दे कि मामला शामली जनपद के यातायात से जुड़ा हुआ है जहां पर बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वहांन धड़ल्ले से सरपट दौड़ रहे हैं। जिनके चलते कई बार अप्रिया घटनाएं भी सामने आ चुके हैं। जहा पीड़ितों को न्याय नही मिल पाता। और पुलिस को भी कार्रवाई करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जनपद के हर चौक चौराहे, पब्लिक पैलेस और अन्य कॉलोनी में बिना हाई सिक्योरिटी नमबर प्लेट के वाहन दौड़ते हुए दिख सकते हैं तस्वीर सांफ़ बयां करती है कि किस तरीके से बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वाहन दौड़ रहे हैं। जबकि इस मामले में आरटीओ रोहित राजपूत का कहना है कि 2022 से यातायात नियमों में परिवर्तन होने के बाद हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लागू की गई थी और नए वाहनों में सभी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई जाती है जबकि कुछ पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं है उन पर कार्रवाई की जाती है समय-समय पर अभियान चलाकर सैकड़ो की संख्या में चालान किए जाते हैं। बाइट ... रोहित राजपूत आरटीओ शामली
3
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top