PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284002

UP - 15 सेकंड में बाइक चोरी: झांसी में बढ़ी सुरक्षा पर सवाल!

Jun 08, 2025 12:09:38
Jhansi, Uttar Pradesh
झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र जहां महज 15 सेकेंड में बाइक चोरी की घटना ने लोगों को हैरान कर दिया। घटना मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर-2 के पास एक प्राइवेट हॉस्पिटल के बाहर की है, जहां खड़ी बाइक को चोर ने दिनदहाड़े चुरा लिया।पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी की तस्वीर कैद मिली। वहीं, यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग दिनदहाड़े इस तरह से चोरी की वारदात पर नाराजगी जता रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुटी है। जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AYAmit Yadav
Jul 27, 2025 04:01:51
Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--पनियाला(कोटपूतली-बहरोड़)....पनियाला दिल्ली जयपुर हाइवे पर फ्लाईओवर के पास केबल का खाली ड्रम हादसे को न्यौता दे रहा है। हाइवे से एक दूसरे वाहन को देखने में बन रहा है बाधक पिछले 1 साल से ज्यादा समय से सड़क के बीच में रखा हुआ है। पनियाला फ्लाईओवर के ढलान के पास का है मामला।ग्रामीण खाली केबल के ड्रम को हटवाने के लिये प्रशासन को कई बार कह चुके हैं। लेकिन मांग के बावजूद भी जिम्मेदार हैं बेखबर.....
0
Report
ACAshish Chaturvedi
Jul 27, 2025 04:01:44
Karauli, Rajasthan:
मेरा युवा भारत, करौली द्वारा कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, करौली। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मेरा युवा भारत, करौली द्वारा राजकीय बालिका महाविद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं को कारगिल युद्ध के शौर्यगाथा से अवगत कराया गया। देश की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की संगीतमय प्रस्तुतियों ने वातावरण को भावुक एवं प्रेरणादायी बना दिया।
0
Report
JKJitendra Kanwar
Jul 27, 2025 04:01:13
Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर-चांपा,,, अकलतरा थाना क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,, आरोपी लोकेश कुमार बंजारे, उम्र 21 वर्ष, निवासी कोटमीसोनार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 74 और पाक्सो एक्ट की धारा 08 के तहत मामला दर्ज। घटना 11 जुलाई को हुई थी, जब आरोपी ने सुनसान जगह का फायदा उठाकर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता की चीख सुनकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता की रिपोर्ट पर अकलतरा थाना में अपराध क्रमांक 317/2025 दर्ज किया गया। आरोपी ने पूछताछ में जुर्म स्वीकार किया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया,,,
0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Jul 27, 2025 04:00:23
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,, Mrityunjai Mishra ----- बोकारो में 15 लोगों को घायल करने वाला बंदर आखिर पकड़ा ही गया। यह बंदर हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 11 में आतंक मचाए हुए था और आसपास के करीब 15 लोगों को काटकर घायल कर चुका था। बंदर के आतंक से लोग इस कदर परेशान थे कि लोगों ने घर से निकलना ही बंद कर दिया था। इस बंदर की आतंक की चर्चा रांची तक पहुंच गई जहां बंदर पकड़ने के लिए बोकारो के फॉरेस्ट विभाग के द्वारा स्पेशल टीम मंगाई गई इसके बाद फॉरेस्ट विभाग और रांची की स्पेशल टीम के द्वारा काफी जद्दोजहद के बाद बंदर को काबू में करते हुए पिंजरे में बंद किया गया। इस बंदर को पिंजरे में बंद कर बोकारो फॉरेस्ट विभाग और रांची की टीम के द्वारा अपने साथ गाड़ी में लादकर कर ले जाया गया। विशेषज्ञ की माने तो लगातार पेड़ का काटना और डिफोरेस्टेशन होना इसका मुख्य वजह माना जा रहा है जहां जंगलों से निकलकर बंदर अब शहर की तरफ आ रहे हैं। डिफोरेस्टेशन के चलते जंगलों में खाने की कमी हो जाने के चलते यह अपनी पेट की भूख मिटाने के लिए शहर की और रुक करता है और भोजन जुटाने के जद्दोजहद करने के चलते आक्रामक हो रहे है। सिमटता जंगल और बढ़ता शहर के चलते जंगल में रहनेवाले और जंगल पर निर्भर रहनेवाले जंतु को आक्रामक बना रहा है।
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Jul 27, 2025 04:00:09
Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। क्षेत्र की अधिकतर नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। जिला मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों बरसात के चलते जलभराव हो गया है। शाहबाद उपखंड के देवरी गांव में एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। अटरू उपखंड क्षेत्र के बड़ोरा के पास पेहड़ी नदी की पुलिया से एक 8 वर्षीय बालक बह गया जिसकी तलाश जारी है वहीं शनिवार शाम कवाई क्षेत्र में एक अधेड़ स्कूटी समेत नदी में चला गया जिसे मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत बाहर निकल लिया।                                     बारिश के चलते लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बारिश से आम जनजीवन पर विपरीत असर देखने को मिल रहा है, हालांकि मौसम सुहाना बना हुआ है। मौसम विभाग ने आगामी 30 जुलाई तक क्षेत्र में मानसून सक्रिय रहने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार कहीं तेज तो कहीं अति भारी बारिश हो सकती है।
0
Report
Jul 27, 2025 03:58:26
Kachhauna Patseni, Uttar Pradesh:
हरदोई में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका साला गंभीर रूप से घायल हो गया। अतरौली थाना क्षेत्र के भटपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दोनों को रौंद दिया।हादसे में गौरी मजरा छावन के निवासी राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साले को गंभीर हालत में पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां से उसकी स्थिति को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राजकुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
3
Report
AYAmit Yadav
Jul 27, 2025 03:47:43
Jaipur, Rajasthan:
खबर:-TV_KHABAR जिला:-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा:-विराटनगर रिपोर्टर:-Amit_Yadav इन्फॉर्मर:-गोपी_चन्द_योगी लोकेशन:-विराटनगर(कोटपूतली) Mob:-8949522987 Twitter:-@amitktp888,@gopiyogi13 इंट्रो:-भाबरू(कोटपूतली-बहरोड़).....कोटपूतली-बहरोड़ जिले के विराटनगर क्षेत्र के भाबरू गांव से जी मीडिया की खबर ने एक बार फिर जिम्मेदारों को आईना दिखा दिया है। स्कूल भवन पर 'जयपुर जिला' लिखा देखकर जब जी मीडिया ने प्रशासनिक लापरवाही को उजागर किया, तो आखिरकार गहरी नींद में सो रहे जिम्मेदारों की नींद टूट ही गई। खबर प्रसारित होने के बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए स्कूल भवन की पट्टिका से 'जयपुर जिला' हटवाकर अब सही नाम कोटपूतली-बहरोड़ जिला अंकित करवा दिया है।
7
Report
ACAshish Chaturvedi
Jul 27, 2025 03:47:33
Karauli, Rajasthan:
पिकअप और वैन की भिड़ंत में चार की मौत मामला, सांसद पहुंचे अस्पताल, घायलों से मिले, करौली। करौली हिंडौन मार्ग पर हुए सड़क हादसे में चार की मौत और 10 लोगों की घायल होने के मामले में जानकारी मिलने के बाद करौली-धौलपुर सांसद भजनलाल जाटव करौली अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिलकर कुशल क्षेम पूछी तथा उपचार की जानकारी ली। साथ ही चार महिलाओं की मौत पर संवेदना व्यक्त की। शुक्रवार को करौली-हिंडौन मार्ग पर गुडला गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी पिकअप और वैन की टक्कर हो गई थी, जिसमें चार महिलाओं की मौत और 10 से अधिक लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद कुछ घायलों का करौली जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना की सूचना पर करौली-धौलपुर सांसद भजनलाल जाटव जिला अस्पताल पहुंचे और वहां घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
2
Report
UCUmesh Chouhan
Jul 27, 2025 03:46:49
Jhabua, Madhya Pradesh:
झाबुआ के बामनिया में छात्रों के दो गुटों में हो रही मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा हैं... वायरल वीडियो में दिख रहा हैं की आपस मे दो गुटों के छात्र कैसे भिड़ रहे है और लात घुसे से बीच चौराहे एक दुरो पर वार कर झगड़ रहे हैं... और लोग तमाशाई बन कर देख रहे हैं...फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं... देखा जाय तो वायरल वीडियो में छात्र नाबालिक दिखाई दे रहे
1
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Jul 27, 2025 03:46:34
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जमीन विवाद को लेकर बदो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष जमीन जोतने की बात पर शुरू हुए विवाद ने लिया हिंसक रूप। एक दुसरे पर फावड़े और लाठी डंडे से किया गया प्रहार। घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल , दोनों को इलाज के लिये भेंजा गया मेडिकल कालेज। पुलिस ने दोनों पक्षों के 9 लोगों पर बलवा का केस दर्ज कर जांच शुरू कीया । त्रिकुंडा थाना क्षेत्र के गोवर्धन पुर गांव का मामला।
2
Report
ACAshish Chaturvedi
Jul 27, 2025 03:46:28
Karauli, Rajasthan:
लोकेशन- सपोटरा इन्फॉर्मर-विनोद कुमार जांगिड़ मोबाइल - 9694649680 ट्विटर - @jangidvinod121 सपोटरा इलाके में तेज हवा के साथ हुई बारिश से गिरा मकान , गनीमत रही परिवार के सदस्य दूसरी जगह पर खा रहे थे खाना इसलिए नहीं हुई कोई जनहानि, ग्राम पंचायत चौड़ागांव निवासी रामसहाय धोबी पुत्र घिस्या धोबी का मकान गिरने से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, रात्रि को भरभरा कर मकान गिरने से घरेलू सामान हुआ चकनाचूर, पीड़ित परिवार को लाखों रुपए का हुआ नुकसान, ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराने की उठाई मांग,
3
Report
MDMahendra Dubey
Jul 27, 2025 03:46:10
Damoh, Madhya Pradesh:
खाद औऱ सीमेंट से भरे ट्रक नदी के पुल पर टकराये एक कार भी आई गिरफ्त में.. एंकर/ दमोह छतरपुर स्टेट हाइवे पर बीती रात फिर एक सडक हादसा सामने आया है जब दो ट्रक आमने सामने से टकरा गए जबकि एक ट्रक के पीछे चल रही एक कार भी हादसे का शिकार हुई है। ये सडक हादसा नरसिंहगढ़ में सुनार नदी के पुल पर हुआ है। देर रात दमोह से सीमेंट और दिल्ली से खाद भरकर दो ट्रक आमने सामने से आ रहे थे कि नदी के पुल पर बैठे जानवरो को बचाने की कोशिश ने ट्रक आमने सामने आए और जबरदस्त तरीके से टकरा गए जबकि छतरपुर तरफ से आ रही ट्रक के पीछे की कार भी ट्रक से टकराई। इस हादसे में दोनो ट्रक ड्रायवर घायल हुए है जिन्हें पुलिस ने अस्प्ताल पहुंचाया वहीं अलसुबह तक चले प्रयासों के बाद पुल से दोनो ट्रकों को हटाया गया है ताकि आवागमन सुचारू रूप से चल सके।
2
Report
RKRupesh Kumar
Jul 27, 2025 03:46:02
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल के कोसमी इलाके में देर रात 3 बजे 33 केवी की बिजली लाइन रेलवे की ओएचई केबल पर गिर गई। इससे रेलवे के दोनों ट्रैक की ओएचई लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह थम गई। सूचना मिलते ही नागपुर रेल मंडल की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद ओएचई लाइन दुरुस्त कर ट्रैकों को चालू किया गया। घटना के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हुईं, लेकिन अब यातायात व्यवस्था सामान्य हो चुकी है।
4
Report
WJWalmik Joshi
Jul 27, 2025 03:45:51
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 2707ZTJALG_UJJWAL_NIKAM_RALLI Assigned by - Date- 27 -07-25 File _VDO 4Photo Byte - जळगाव राज्यसभेची शपथ घेतल्यानंतर ऍड. उज्वल निकम यांचे प्रथमच जळगाव मध्ये आगमन Ancr - राज्यसभा सदस्य पदाची शपथ घेतल्यानंतर ॲड. उज्वल निकम हे प्रथमच जळगाव मध्ये आले असून जळगाव रेल्वे स्थानकावर उज्वल निकम यांचे कार्यकर्त्यांकडून जल्लोषात स्वागत करण्यात आले. रेल्वे स्थानकावर डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर यांच्या पुतळ्यास पुष्पहार अर्पण करून अभिवादन करत रेल्वे स्थानकापासून ढोल ताशांच्या गजरात ॲड. उज्वल निकम यांची मिरवणूक काढण्यात आली.
2
Report
JKJitendra Kanwar
Jul 27, 2025 03:45:47
Chhattisgarh:
बलौदाबाजार ब्रेकिंग रील बनाने के चक्कर में युवकों की लापरवाही पड़ी भारी सिरपुर रोड पर स्थित धसकुंड जलप्रपात में ऊंचाई से कूद रहा युवक गंभीर रुप से घायल बलौदाबाजार के निजी अस्पताल में चल रहा इलाज धसकुंड जलप्रपात पर ग्राम छेरकापुर निवासी तीन युवक गए थे घूमने जलप्रपात से छलांग लगाने के दौरान हुआ हादसा जलप्रपात पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होने पर युवक करते है मनमानी
4
Report
Advertisement
Back to top