Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284303

मोठ में नशे में धुत साधुओं में हुआ झगड़ा वहीं 1 बुजुर्ग गंभीर रूप से हुआ घायल

Aug 01, 2024 12:24:43
Moth, Uttar Pradesh

मोठ रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को एक घटना घटी। नशे में धुत चार तथाकथित साधु आपस में भिड़ गए। इस झगड़े में लाठी-डंडे चले, जिसमें एक 65 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और मारपीट में शामिल दो साधुओं को हिरासत में ले लिया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAkhilesh Sharma
Oct 29, 2025 11:03:42
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन- वागड़ महोत्सव 2 नवम्बर से, कलेक्टर ने ली तैयारी बैठक वागड़ महोत्सव कि स्थापना दिवस पर 2 नवम्बर से तीन दिवसीय वागड़ महोत्सव मनाया जाएगा | डूंगरपुर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने जिला परिषद के ईडीपी सभागार में अधिकारियों की बैठक ली | बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से तीन दिन आयोजित होने वाले वागड़ महोत्सव की तैयारियों को लेकर चर्चा की | बैठक में कलेक्टर ने बताया कि डूंगरपुर स्थापना दिवस के मौके पर 2 नवम्बर से 4 नवम्बर तक वागड़ महोत्सव मनाया जायेगा | इस दौरान 2 नवम्बर को डूंगरपुर शहर में शोभायात्रा निकाली जायेगी वही शाम को गैप सागर झील में दीपदान व आतिशबाजी की जायेगी |साथ ही रात्री में लक्ष्मण मैदान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा |3 नवम्बर को देवसोमनाथ मंदिर में सांस्कृतिक संध्या व 4 नवम्बर को सागवाडा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे | बैठक में कलेक्टर ने आयोजनों को लेकर अधिकारियों से चर्चा कि और व्यवस्थाओ के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए | साथ ही कलेक्टर ने अधिकारियों को वागड़ महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर दिशा निर्देश भी दिए |
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Oct 29, 2025 11:03:05
Palwal, Haryana:पलवल की मंडी में धान लेकर आये किसानों से खास बातचीत किसानों को नहीं मिल रहा उनकी फसल का उचित दाम ऐंकर: प्रदेश की मंदिरों में किसान धान की फसल लेकर पहुंच रहे हैं। तो प्रदेश के अलग-अलग मंडी से किसान धान की फसल के उठान को लेकर अपनी समस्या बताते हुए नजर आ रहे हैं। किसान की इस धान के उठान की समस्या को जानने के लिए zee मीडिया पहुंचा पलवल की अनाज मंडी में और वहां अपनी फसल धान को लेकर आए हुए किसानों से की खास बातचीत。 Zee media से बातचीत करते हुए किसानों ने बताया कि पलवल की मंडी में धान की फसल खरीदने में कोई समस्या नहीं है। उनकी फसल को स्थानीय आढ़तियों द्वारा खरीद तो की जा रहा है लेकिन किसानों को उनकी फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है। एक किसान ने बताया कि 4500 रुपये प्रति क्विंटल की कीमत वाले धान की फसल को मंडी में केवल 3000 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा जा रहा है। जिससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है。 किसानों को उनकी फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है।कम दाम के कारण किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। सरकार को चाहिए कि वह किसानों को उनकी फसल के उचित दाम के बारे में जागरूक करना चाहिए, ताकि वे अपनी फसल का सही मूल्य प्राप्त कर सकें। पलवल की मंडी में धान लेकर आए किसानों से खास बातचीत बाइट नवदीप सिंह सेक्रेटरी मार्केट कमेटी पलवल
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 29, 2025 11:02:22
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ में नगर निगम की लापरवाही से बनिया पाड़े में 50 से अधिक मकानों में आई दरारें, लोग डर के साए में रहने को मजबूर, कई परिवारों ने किया पलायन,नगर निगम की बड़ी लापरवाही से हिला लोगों का जनजीवन अलीगढ़ शहर के बनिया पाड़े इलाके में नगर निगम की लापरवाही ने लोगों का चैन-सुकून छीन लिया है। पानी की लीकेज पाइपलाइन के चलते 50 से अधिक मकानों में गहरी दरारें आ गई हैं। हालात इतने भयावह हैं कि कभी भी ये मकान धराशायी हो सकते हैं।दरारों से दीवारें चटक चुकी हैं, फर्श उखड़ चुके हैं और लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इन मकानों में रहने को मजबूर हैं। कई परिवार डर के साए में दिन-रात गुज़ार रहे हैं, तो कुछ ने पलायन तक कर दिया है। एक दर्जन से अधिक परिवार अपने ही घरों पर ताले लगाकर दूसरे इलाकों में जा बसे हैं। लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद नगर निगम के अधिकारी टस से मस नहीं हुए। क्षेत्रवासियों का दर्द साफ है — “हमने कई बार कहा, पर कोई सुनवाई नहीं हुई। अब हमारे घर गिरने की कगार पर हैं। बीते दिनों इसी मुद्दे को लेकर भाजपा नेता अतुल राजा और नगर आयुक्त के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। बाद में भाजपा नेताओं ने नगर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद अब नगर आयुक्त हरकत में आए हैं और कर्मचारियों को मौके पर भेजकर पानी की लीकेज लाइनों को दुरुस्त कराया जा रहा है।
0
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Oct 29, 2025 11:01:46
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
LBLAILESH BARGAJE
Oct 29, 2025 11:01:27
Pune, Maharashtra:अहिल्यानगर जिल्ह्यात लांबलेल्या पावसामुळे रब्बी हंगामावरही परीणाम होताना दिसत आहे... यावर्षी पावसाळा लांबल्याने शेत जमिनीमध्ये अजूनही पाणी आहे पाणी असल्यामुळे पेरणी पूर्वीची मशागत वेळेत होत नसल्याने काही भागात अद्यापही पेरणी झालेली नाही... रब्बी हंगामामध्ये अहिल्यानगर जिल्ह्यात पारंपारिक पिकांमध्ये हरभरा ,गहू ,कांदा, ज्वारी यासारख्या पिकांकडे शेतकरी वळतात.. यावर्षी एक लाख हेक्टरपर्यंत पेरणी पूर्ण झाली असून आजपर्यंत सर्वाधिक पंचवीस हजार हेक्टरपर्यंत ज्वारीची पेरणी झालीये... कृषीसेवा केंद्रामध्ये बियाणे खत यांचा वेळोवेळी आढावा कृषी विभागाकडून घेतला जात आहे... येणाऱ्या एक महिन्याच्या कालावधीत रब्बी हंगामाची पेरणी पूर्ण होण्याची शक्यता जिल्हा अधीक्षक कृषी अधिकारी यांनी व्यक्त केली आहे
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Oct 29, 2025 11:00:21
Bharatpur, Rajasthan:लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 'सरदार @150 यूनिटी मार्च' के आयोजन के सम्बंध में भाजपा द्वारा सर्किट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। जिसे गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढ़म और पूर्व मंत्री जीतेन्द्र मीणा ने संबोधित किया। प्रेस वार्ता में दोनों नेताओं ने कहा कि इस कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति और एकता की भावना जगाना है, जिसके तहत देश भर में कई पदयात्राएं, दौड़ और प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। यह अभियान भारत सरकार और MyBharat द्वारा शुरू किया गया है, जिसमें युवाओं को देश के प्रति एकजुट और राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसमें राज्य सरकार भी सहभागी है। इसके तहत 31 अक्टूबर से 25 नवंबर 2025 तक जिलों और विधानसभाओं में पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी। 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक करमसद (पटेल जी का जन्मस्थान) से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया तक 152 किलोमीटर की राष्ट्रीय पदयात्रा होगी। स्कूलों और कॉलेजों में निबंध, वाद-विवाद, संगोष्ठी और नुक्कड़ नाटक जैसी प्रतियोगिताएं होंगी। स्वदेशी मेलों का आयोजन किया जाएगा। नशामुक्त भारत की शपथ दिलाई जाएगी। भरतपुर व डीग जिले में पैदल मार्च भी निकाला जावेगा। प्रेस वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा सहित भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Oct 29, 2025 11:00:02
0
comment0
Report
Oct 29, 2025 10:54:07
1
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top