Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284002

झांसी में लेखपाल बनते ही पत्नी ने पति को ठुकराया

Jul 11, 2024 15:06:25
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी के एक कारपेंटर और उसकी प्रेमिका ने दो साल पहले परिवार की इच्छा के विरुद्ध शादी की थी। सूचना के अनुसार हाल ही में महिला का लेखपाल पद पर चयन हुआ और उसने पति से रिश्ता तोड़ दिया था। साथ ही नियुक्ति पत्र मिलने पर पति ने अधिकारियों से शिकायत की। साथ ही वह अपनी पत्नी को वापस पाने के लिए न्यायालय और थाने के चक्कर काट रहा है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAshwani Kumar
Oct 22, 2025 02:35:37
Bhagalpur, Bihar:भागलपुर में असमाजिक तत्वों ने शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे चुनाव की प्रक्रिया और काली पूजा के बीच शहर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने समय रहते और ऐसे तत्वों के मंसूबो पर पानी फेर दिया। मामला हबीबपुर थाना इलाके के करोड़ी बाजार का है जहां दो समुदाय आमने सामने हो गए बताया जा रहा है कि विशेष समुदाय के एक पोस्टर को असमाजिक तत्वों ने जला दिया लोगों को जब यह सूचना मिली तो हंगामा और प्रदर्शन शुरू कर दिया। एसएसपी को जैसे ही इसकी सूचना मिली उन्होंने मोर्चा संभाल लिया भारी संख्या में पुलिस जवानों, सीएपीएफ जवानों, दंगा नियंत्रण बलों की तैनाती की गयी इधर पुलिस ने छापेमारी कर 4 असमाजिक तत्वों को हिरासत में लिया फिर देर शाम दूसरे समुदाय से कुछ असमाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल के बाहर पथराव कर दिया इसके बाद हंगामा मच गया पुलिस ने समय रहते मोर्चा संभाल लिया एसएसपी एसपी क्रमबद्ध फ्लैग मार्च करते रहे और समाज के बुद्धिजीवियों और अन्य लोगों से बात कर शांत करवाया अब स्थिति नियंत्रण में है भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।
4
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Oct 22, 2025 02:35:06
Latehar, Jharkhand:लातेहार लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी युद्धस्तर पर छठ घाट की सफाई शुरू कर दी गई है लातेहार सदर प्रखंड सूर्यनारायण छठ पूजा समिति चाणक्यनगरी ओरंगानदी के तट छठ पूजा समिति लातेहार स्टेशन नदी के तट पर छठ घाट की सफाई का कार्य पूजा समिति और जिला प्रशासन के सहयोग से लगातार किया जा रहा है । वही छठ घाट में विधि व्यवस्था को लेकर लातेहार एसपी कुमार गौरव डीसी उत्कर्ष गुप्ता के द्वारा छठ घाट के निरीक्षण किया गया और विधि व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया है । छठ घाट को जेसीवी मशीन के माध्यम से सफाई से लेकर छठ को बनाया जा रहा है ताकि छठ ब्रतधारियो को कोई परेशानी न हो । वही लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि छठ पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि पूजा में कोई परेशानी न हो सके । वही पूजा समिति के सदस्यों ने बताया छठ पूजा को लेकर छठ घाट की सफाई से लाइट बात टी का व्यापक व्यवस्था की जाती है ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी का सामना ना हो सके ।
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Oct 22, 2025 02:34:47
Bhagalpur, Bihar:भागलपुर में असामाजिक तत्वों के पोस्टर जलाने से तनाव, पुलिस ने स्थिति संभाली। मामला हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार का है जहां दो समुदाय आमने-सामने हो गए। बताया जा रहा है कि विशेष समुदाय के एक पोस्टर को असमाजिक तत्वों ने जलाया। सूचना मिलने पर हंगामा और प्रदर्शन शुरू हो गया। एसएसपी को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने मोर्चा संभाल लिया। भारी संख्या में पुलिस, सीएपीएफ और दंगा नियंत्रण बलों की तैनाती की गई। इधर पुलिस ने छापेमारी कर 4 असमाजिक तत्वों को हिरासत में लिया। देर शाम दूसरे समुदाय से कुछ असमाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल के बाहर पथराव कर दिया, फिर हंगामा मच गया। पुलिस ने समय रहते मोर्चा संभाल लिया। एसएसपी और एसपी फ्लैग मार्च करते रहे और समाज के बुद्धिजीवियों से बात कर शांत करवाया गया। स्थिति अब नियंत्रण में है। भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती जारी है।
0
comment0
Report
YKYOGESH KHARE
Oct 22, 2025 02:34:21
Nashik, Maharashtra:नाशिकात एका व्यावसायिकाला फटाका शॉप सुरू करण्यासाठी लागणारा परवाना मिळवून देतो असे सांगून एकूण १३ लाख रुपये उकळून फसवणूक केल्याचा प्रकार उघडकीस आला आहे. याप्रकरणी मुंबईनाका पोलिसांनी संशयित आरोपी शिंदेसेनेचा कार्यकर्ता संशयित सचिन रमेश मोगल, अग्निशमन दलातून सेवानिवृत्त झालेले संशयित आरोपी तौसिफ इब्राहिम शेख यांना अटक केली आहे. नाशिकरोड येथील व्यावसायिक फिर्यादी सारंग चांदे यांना फटाका शॉप सुरू करण्यासाठी शासकीय आस्थापनांकडून ना हरकत दाखल्यांसह परवाना पाहिजे होता. यासाठी त्यांनी ओळखीचे संशयित तौसिफ यांच्याशी संपर्क साधला. त्यांनी तांबे यांची ओळख मोगल यांच्यासोबत करून दिली. मोगल यांनी त्यांना विविध राजकीय नेते, तसेच विद्यमान मंत्री यांची ओळख सांगून त्यांच्यासोबत काढलेली विविध छायाचित्रे दाखवून परवाना मिळून देतो, असे सांगत विश्वासात घेऊन विविध कार्यालयांच्या अधिकाऱ्यांना पैसे देण्याच्या नावाखाली तांबे यांनी मोगल, शेख यांच्याकडे रक्कम उकळली. तांबे यांनी मोगल, शेख यांच्याकडे विचारणा केली असता त्यांनी आता फक्त पोलिस आयुक्त कार्यालयाची परवानगी घेणे शिल्लक असल्याचे सांगून आणखी काही रकमेची मागणी करत अजून १ लाखाची खंडणी उकळल्याचे तक्रारीत म्हंटले आहे.
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Oct 22, 2025 02:34:04
Balrampur, Uttar Pradesh:खबर का असर बलरामपुर जिले में एक बार फिर से जी मीडिया की खबर का असर देखने को मिला है ,जहाँ पर वाड्रफनगर विकास खंड में आसन डीह गांव के सानन डाँड़ प्राथमिक स्कूल के लिए अतिरिक्त कछ का निर्माण लंबे समय से आधा अधूरा पड़ा हुआ था जिसके कारण आंगनबाड़ी केंद्र में स्कूल का संचालन किया जा रहा था ,,और स्थिति ये थी कि 7 बजे से 11.30 बजे तक पहले दो कमरों में प्राथमिक स्कूल का संचालन होता था और आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले वाले बच्चे अपनी बारी का इंतजार करते थे फिर 12 बजे बजे से आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन किया जा रहा था ,,जिससे शिक्षकों को पढ़ाई कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था ,,,और इस खबर को जी मीडिया ने ग्राउंड रिपोर्टिग के साथ प्रमुखता से उठाया था,,आपको बता दे कि आसन डीह गांव प्रतापपुर विधानसभा की विधायक सकुन्तला सिंह पोर्ते का गृह ग्राम है और वहाँ पर शिक्षा ब्यवस्था को लेकर जब विधायक महोदया से जी मीडिया ने सवाल किया था तो विधायक ने आधे अधूरे स्कूल भवन का निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराने का आस्वाशन दिए थे ,,और अब बरसात का मौसम समाप्त होने के बाद सानन डाँड़ में प्राथमिक स्कूल का अतिरिक्त कमरों का निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा है ,,जिससे आने वाले कुछ दिनों में बच्चों को बैठने के लिये उनका खुद का स्कूल भवन मिल पायेगा
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Oct 22, 2025 02:33:47
Lalitpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक दाल मील से मजदूरी कर बाहर निकले तीन मजदूरों के साथ बाइकों पर सवार अज्ञात बदमाशों ने मजदूरों को पकड़कर जमकर मारपीट कर दी, आरोप है कि बदमाशों द्वारा मजदूरों को लात घूंंसों के साथ बेरहमी से पीटा गया और यही नहीं मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए उनसे उनकी नगदी और मोबाईल फोन भी छीन लिये गये जिसके बाद आरोपी मजदूरों को जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गये। मारपीट की पूरी घटना दाल मील के पास ही लगे CCTV कैमरे में कैद हो गयी। फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी बदमाशों की तलाश में जुट गई, घटना सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंदेरा इंडस्ट्रीयल एरिया की है।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 22, 2025 02:32:12
Mathura, Uttar Pradesh:कोयले से लदी मालगाड़ी के 13डिब्बे डिरेल, दिल्ली-मथुरा रेल संचालन ठप; सैकड़ों यात्री प्रभावित मथुरा। दिल्ली-मथुरा रेल मार्ग पर मंगलवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया। वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन और आझई स्टेशन के बीच कोयले से लदी एक मालगाड़ी के 13डिब्बे (वैगन) पटरी से उतर गए। इस भीषण दुर्घटना से अप, डाउन और थर्ड लाइन पूरी तरह से प्रभावित हो गईं, जिससे उत्तर भारत का एक प्रमुख रेलखंड ठप हो गया। हादसा रात 8:03 बजे के करीब हुआ। डिब्बे बेपटरी होने के कारण लगभग आठ सौ मीटर तक रेलवे स्लीपर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, साथ ही ओएचई टूट गई और रेलवे लाइन को भी नुकसान पहुंचा। दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि तत्काल प्रभाव से अप और डाउन, दोनों लाइनों पर ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ा, जिससे रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों को भारी परेशानी: हादसे के कारण एक दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुईं। अप रूट की मेवाड़ एक्सप्रेस, हरिद्वार-बांद्रा एक्सप्रेस, उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस और कर्नाटक एक्सप्रेस समेत डाउन रूट की नंदादेवी एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस कई घंटों तक रुकी रहीं। डाउन रूट की पंजाब मेल और सोगरिया एक्सप्रेस मथुरा जंक्शन पर खड़ी रहीं। जंक्शन पर फंसे तमाम यात्री अन्य साधनों से गंतव्य के लिए रवाना हुए, जबकि कई लोग स्टेशन पर ही ट्रैक खुलने का इंतजार करते रहे। मरम्मत कार्य जारी, जांच के आदेश: घटनास्थल पर तत्काल रेलवे की टीम पहुंची और बेपटरी हुए डिब्बों को पटरी पर लाने का काम शुरू किया। देर रात 10 बजे के करीब चौथी लाइन से ट्रेनों को निकालने का काम शुरू हो सका, जिसमें सबसे पहले आगरा-पलवल पैसेंजर को निकाला गया। प्रथमदृष्टया डिब्बों की कपलिंग खुलने को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है। रेलवे अधिकारियों ने इस गंभीर घटना की जांच के आदेश दिए हैं। यात्रियों की सहायता के लिए जंक्शन पर हेल्प डेस्क खोली गई है और रिफंड तथा भोजन-पानी की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 22, 2025 02:31:58
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा। दिल्ली-मथुरा रेल मार्ग पर मंगलवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया। वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन और आझई स्टेशन के मध्य कोयले से लदी एक मालगाड़ी के 13डिब्बे (वैगन) पटरी से उतर (डिरेल) गए। इस भीषण दुर्घटना से अप, डाउन और थर्ड लाइन पूरी तरह से प्रभावित हो गईं, जिससे उत्तर भारत का एक प्रमुख रेलखंड ठप हो गया। हादसा रात 8:03 बजे के करीब हुआ। डिब्बे बेपटरी होने के कारण लगभग आठ सौ मीटर तक रेलवे स्लीपर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, साथ ही ओएचई (ओवर हेड इक्विपमेंट) टूट गई और रेलवे लाइन को भी नुकसान पहुंचा। दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि तत्काल प्रभाव से अप और डाउन, दोनों लाइनों पर ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ा, जिससे रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया。 यात्रियों को भारी परेशानी: हादसे के कारण एक दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुईं। अप रूट की मेवाड़ एक्सप्रेस, हरिद्वार-बांद्रा एक्सप्रेस, उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस और कर्नाटक एक्सप्रेस समेत डाउन रूट की नंदादेवी एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस कई घंटों तक रुकी रहीं। डाउन रूट की पंजाब मेल और सोगरिया एक्सप्रेस मथुरा जंक्शन पर खड़ी रहीं। जंक्शन पर फंसे तमाम यात्री अन्य साधनों से गंतव्य के लिए रवाना हुए, जबकि कई लोग स्टेशन पर ही ट्रैक खुलने का इंतजार करते रहे。 मरम्मत कार्य जारी, जांच के आदेश: घटनास्थल पर तत्काल रेलवे की टीम पहुंची और बेपटरी हुए डिब्बों को पटरी पर लाने का काम शुरू किया। देर रात 10 बजे के करीब चौथी लाइन से ट्रेनों को निकालने का काम शुरू हो सका, जिसमें सबसे पहले आगरा-पलवल पैसेंजर को निकाला गया। प्रथमदृष्टया डिब्बों की कपलिंग खुलने को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है। रेलवे अधिकारियों ने इस गंभीर घटना की जांच के आदेश दिए हैं। यात्रियों की सहायता के लिए जंक्शन पर हेल्प डेस्क खोली गई है और रिफंड तथा भोजन-पानी की व्यवस्था के निर्देश दिए गए गए थे।
0
comment0
Report
SRSHRIKANT RAUT
Oct 22, 2025 02:31:37
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Oct 22, 2025 02:16:59
Balrampur, Uttar Pradesh:खबर का असर Балरामपुर जिले में एक बार फिर जी मीडिया की खबर का असर देखने को मिला है जहां पर वाड्रफनगर विकास खंड में आसन डीह गांव के सानन डाँड़ प्राथमिक स्कूल के लिए अतिरिक्त कमरों का निर्माण लंबे समय से अधूरा पड़ा हुआ था जिसके कारण आंगनबाड़ी केंद्र में स्कूल का संचालन किया जा रहा था और स्थिति ये थी कि 7 बजे से 11.30 बजे तक पहले दो कमरों में प्राथमिक स्कूल का संचालन होता था और आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों अपनी बारी का इंतजार करते थे फिर 12 बजे से आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन किया जा रहा था जिससे शिक्षकों को पढ़ाई कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और इस खबर को जी मीडिया ने ग्राउंड रिपोर्टिंग के साथ प्रमुखता से उठाया था आप को बता दे कि आसन डीह गांव प्रतापपुर विधानसभा की विधायक सकुन्तला सिंह पोर्ते का गृह ग्राम है और वहाँ पर शिक्षा व्यवस्था को लेकर जब विधायक महोदया से जी मीडिया ने सवाल किया था तब विधायक ने आधे-अधूरे स्कूल भवन का निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिए थे और अब बरसात का मौसम समाप्त होने के बाद सानन डाँड़ में प्राथमिक स्कूल का अतिरिक्त कमरों का निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा है जिससे आने वाले कुछ दिनों में बच्चों को बैठने के लिये उनका खुद का स्कूल भवन मिल पायेगा
5
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 22, 2025 02:16:44
Damoh, Madhya Pradesh:जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर का निर्वाण उत्सव मनाया गया देश भर के हजारों श्रद्धालु हुए शामिल.. एजंकर/ जैन धर्म के 24 तीर्थंकर भगवान महावीर का निर्वाण उत्सव विश्व प्रसिद्ध दमोह जिले के कुंडलपुर में धूमधाम से मनाया गया। कुंडलपुर में देश के अलग अलग राज्यों से आए धर्मावलंबियों ने इस अवसर पर पूजा अर्चना की और परम्परा के मुताबिक भगवान महावीर की आराधना की। जैन धर्म के लिए ये अवसर बेहद खास अवसर होता है और लोग साल भर इस दिन का इंतजार करते है। दमोह के कुंडलपुर में भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण उत्सव के लिए खास इंतजाम किए गए थे और अब आने वाले एक हफ्ते तक यहां देश भर से लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे।
2
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 22, 2025 02:16:34
Damoh, Madhya Pradesh:108 सालों से पुरानी है खिरका बांधने की परम्परा, इस साल भी यादव समाज के लोगों ने निभाई परम्परा.. एंकर/ बुन्देलखण्ड अंचल अपनी संस्कृति मान्यताओं और परम्पराओं के लिए देश भर में अलग पहचान बनाए हे तो आज भी इस इलाके के लोग अपनी परम्पराओं को जीवित रखे हुए हैं इन्हीं में से एक इस इलाके की खिरका बांधने की परम्परा है जो 108 सालों से भी ज्यादा पुरानी हे। इस परम्परा को दीपावली के दूसरे दिन शाम को निभाया जाता है जिसमें यादव समाज के लोग बड़ी संख्या में इक्ट्ठा होकर गांव और शहर की सड़कों पर निकलते हैं और इसे पूरे उत्साह के साथ पूरा करते हैं। अमूमन यादव समाज को पशुपालक समाज माना जाता है और ये पशुपालक अपने पशुओं के अच्छे स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए पूजा पाठ करते हैं, खिरका यानी बस्ती या गांव की बार्डर को कहा जाता है और इस पूजन के जरिए उसे रोकना कहा जाता है ताकि उनके पशु गांव या बस्ती से दूर न जाएं और खोए न। इसके लिए बकायदा पशुपालक पूजन करते हैं और फिर गोवर्धन की पूजा करके अपने पशुओं के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते है। इस मौके पर ग्वाल रूप लेकर यादव समाज के ये लोग घंटों नाचते गाते हैं और प्रसिद्ध दीवाली नृत्य की प्रस्तुति भी देते हैं। माना जाता है कि खिरका पूजन के बाद से ही दीवाली नृत्य की शुरूआत होती हे और फिर देव उठनी एकादशी तक ये नृत्य उत्सव चलता है और ग्वाले गांव भर में इन दिनों में ये नृत्य करके अपनी खुशियों का इजहार करते हे इस नृत्य के जरिए भगवान कृष्ण को मनाने और रिझाने का काम किया जाता है। दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में आज भी ये परंपरा है और सैकड़ों की संख्या में लोग इसे निभाने सड़कों पर आते है और ये नजारा देखने लायक होता है।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 22, 2025 02:16:20
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Oct 22, 2025 02:15:28
Raebareli, Uttar Pradesh:एंकर.. रायबरेली में उत्पात मचा रहे युवक को काबू करने के लिए सूचना पाकर मौके पर पहुँचना पुलिस के लिए भारी पड़ गया। यहाँ उत्पात मचा रहे युवक ने सिपाहियों पर उसे पीटे जाने का आरोप लगा दिया। स्थानीय लोगों ने इस आरोप को हवा देते हुए युवक का वीडिओ भी वायरल कर दिया। मामला बछरावां थाना इलाके के सेहगों गांव का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि यहाँ शराब ठेके पर मयंक पटेल नाम का युवक हंगामा कर रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर उसे काबू किया तो ग्रामीण इकठ्ठा हो गए। बाद में पुलिस पर ही आरोप लगा कि उसने युवक की पिटाई कर दी है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने सफाई देते हुए बताया कि लगाए गए आरोप गलत हैं। पुलिस युवक के हंगामा कर रहे मामले की जानकारी पर गांव गई थी। वहाँ नियम पूर्वक युवक को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया था। जहाँ युवक युवक के उग्र होने पर उसे हिरासत में लिया गया है。
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top