Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284303

मोठ क्षेत्र प्रेमियों का प्यार चढ़ा परवान, साथ जीने की खाई कसमें

Jun 16, 2024 12:33:05
Moth Rural, Uttar Pradesh

झांसी जिले में मोठ तहसील अंतर्गत ग्राम जोरा में आदिवासी परिवार के मौसेरे भाई-बहन ने रिश्ते को कलंकित कर प्रेम विवाह किया है जब परिजनों ने उन्हें अपनाने से इनकार कर दिया तो उन्होंने अपनी जान लेने की कोशिश की। आदिवासी परिवार के रिश्ते में मौसेर भाई-बहन से प्यार और रिश्ते के नाते अलग दुनिया बसाने अपने-अपने घरों से कुछ दिन पहले भाग निकले थे। जहां आज युवक अपने प्रेमिका के साथ घर लौट आया। बताया गया है कि उन्होंने प्रेम विवाह कर लिया है l

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DNDinesh Nagar
Dec 07, 2025 03:46:00
Sehore, Madhya Pradesh:सीहोर शादी बनी ठगी का खतरनाक जाल लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़, ₹1.75 लाख की ठगी! सीहोर के भेरूंदा तहसील के ग्राम राला से ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हिला दिया है। शादी के नाम पर ठगी करते हुए एक शातिर लुटेरी दुल्हन गैंग पकड़ा गया है। राला निवासी भोले-भाले युवक सचिन गुप्ता को प्रेम, शादी और नए घर के सपनों में फंसाकर गैंग ने ₹1 लाख 75 हजार रुपये हड़प लिए। दलाल के जरिए रिश्ता तय कराया गया, लुटेरी गैंग ने वीडियो कॉल के माध्यम से लड़के को देखा और पसंद किया था, इस लुटेरी दुल्हन का नाम रानी बताया जा रहा है बाकी दे की संस्था इंदौर के माध्यम से शादी करवाई गई और महज दो दिन बाद दुल्हन को भगाने की साजिश रच दी गई। शादी के दो दिन बाद दुल्हन की तथाकथित भाभी कार लेकर पहुँची, चेहरा दिखाने से इनकार किया, सवाल पूछने पर परिवार से गाली-गलौज की। शक गहराया तो ग्रामीणों ने मोर्चा संभाल लिया और भागने से पहले ही महिलाओं और ड्राइवर को धर दबोचा। अगर ग्रामीण समय पर सक्रिय न होते तो एक और परिवार बर्बादी के कगार पर पहुँच जाता। भीड़ जुटते ही गैंग के मंसूबे धरे के धरे रह गए और तीनों को सीधे भेरूंदा थाने पहुँचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे ठगी नेटवर्क की पड़ताल शुरू कर दी है। भेरूंदा पुलिस लुटेरी दुल्हन सहित गैंग के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर रही है जल्द और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है। बाइट- दूल्हे के परिजन बाइट - रोशन जैन एसडीओपी
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Dec 07, 2025 03:45:36
Patna, Bihar:पटना में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए आयकर गोलम्बर से डाकबंगला चौराहा तक नई ट्रैफिक योजना लागू की गई है। यह व्यवस्था 07 दिसंबर 2025 से लागू होगी. आयकर गोलम्बर से डाकबंगला तक नेहरू पथ पर तीन पहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। बुद्ध मार्ग से जीरोमाइल गोलम्बर नीचे तक बुद्ध मार्ग से जीरोमाइल गोलम्बर नीचे तक तीन पहिया / चार पहिया वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी。 पार्किंग की नई व्यवस्था इस्लामिया मंदिर या बुद्ध मार्ग का उपयोग करने वाले आमजन अपनी चार पहिया निजी वाहन तारामंडल के सामने बने स्मार्ट मल्टी लेवल पार्किंग (क्षमता–96 वाहन) में पार्क कर सकते हैं。 तीन पहिया वाहनों की पार्किंग मल्टी मॉडल पार्किंग में होगी。 मौर्यलोक कॉम्प्लेक्स आने वाले वाहन चालक मौर्यलोक स्थित स्मार्ट मल्टी लेवल पार्किंग का उपयोग कर सकते हैं。 इन दोनों मार्गों पर तीन पहिया / चार पहिया वाहनों की पार्किंग सख्त मना है। नियम तोड़ने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Dec 07, 2025 03:45:20
Noida, Uttar Pradesh:उत्तराखण्ड एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही- 04 अवैध ऑटोमैटिक पिस्टल, 01 बन्दूक व 40 कारतूस के साथ 01 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, एसटीएफ द्वारा थाना रूद्रपुर पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑप्रेशन में की गयी गिरफ्तारी।। एसटीएफ द्वारा की गयी कार्यवाही में अवैध हथियारों का अन्तर्राज्यीय नेटवर्क ध्वस्त, उ0प्र0 से लेकर उत्तराखण्ड तक जुड़े है तार ।। पकड़े गये अभियुक्त का सम्बन्ध वर्ष 2016 में पंजाब में हुए नाभा जेल ब्रेक काण्ड से रहा है जिसमें अभियुक्त द्वारा नाभा जेल ब्रेक के अभियुक्तों/कुख्यात गैंगस्टरों को कारतूस उपलब्ध कराये गये थे जिनका प्रयोग जेल ब्रेक में हुया था अभियुक्त उस मामले में साढ़े छःसाल पिटयाला जेल में निरुद्ध रहा। तथा एनआईए द्वारा वर्ष 2023 में उसकी गनहाऊस में रेड की गयी थी जिसमें एनआईए दोनों भाइयों को पकड़कर पूछताछ हेतु अपने साथ ले गयी थी। उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत राज्य एस.टी.एफ. की कुमायूँ युनिट द्वाराअब तक कुल 04 प्रकरणों में 16अवैध पिस्टल, 01 बंदूक व 40 जिन्दा कारतूसो के साथ 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया जा चुका है।
0
comment0
Report
Dec 07, 2025 03:43:14
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 07, 2025 03:31:45
93
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Dec 07, 2025 03:30:30
100
comment0
Report
YSYatnesh Sen
Dec 07, 2025 03:30:22
Indore, Madhya Pradesh:इंदौर में साइबर अपराधों का दायरा लगातार बढ़ रहा है। नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर बड़ी संख्या में शिकायतें दर्ज हो रही हैं, जिनमें बैंक खाते ब्लॉक हो जाते हैं, सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिए जाते हैं या ऑनलाइन ठगी के चलते उनकी मेहनत की कमाई गायब हो जाती है। ऐसे हालात में क्राइम ब्रांच की त्वरित कार्रवाई लोगों के लिए राहत बनकर सामने आई है। एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया के अनुसार, वर्ष 2025 में जनवरी से नवंबर तक क्राइम ब्रांच ने साइबर फ्रॉड का शिकार हुए लोगों को 14 करोड़ से भी ज्यादा रुपए वापस दिलाए हैं। इस अवधि में विभाग को करीब 4,500 से अधिक साइबर फ्रॉड की शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से कई मामलों में प्रभावी कार्रवाई करते हुए पीड़ितों की राशि रिकवर कराई गई। सबसे ज्यादा रिकवरी जून माह में की गई। इस वर्ष क्राइम ब्रांच ने हजारों बैंक खातों को फ्रीज करवाया, जिनका उपयोग धोखाधड़ी में किया जा रहा था। इसके अलावा टीम ने 250 से ज्यादा हैक किए गए सोशल मीडिया अकाउंट सफलतापFurther वर्षक रिस्टोर किए। यही नहीं, ठगों द्वारा पीड़ितों की फोटो और नाम का इस्तेमाल करके बनाए गए 300 से ज्यादा फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट भी ब्लॉक कराए गए। अधिकारियों के अनुसार, यह अब तक की सबसे अधिक रिकवरी वाली सालाना अवधि में से एक है और टीम लगातार और भी प्रभावी कार्रवाई के लिए कार्य कर रही है। क्राइम ब्रांच ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी या वित्तीय धोखाधड़ी होने पर तुरंत स्थानीय पुलिस, क्राइम ब्रांच या नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर शिकायत दर्ज करें। समय पर की गई शिकायत से पैसे वापस मिलने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
37
comment0
Report
Dec 07, 2025 03:30:10
122
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Dec 07, 2025 03:21:44
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश बिजली विभाग के 72 वर्षीय रिटायर्ड एडमिनिस्ट्रेशन ऑफीसर अविनाश चंद्र दीवान को साइबर ठगों ने एटीएस अधिकारी बनकर 5 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट में रखा और उनसे 30 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। 1 दिसंबर को टेरर फंडिंग के नाम पर आए कल से शुरू हुई ठगी तब उजागर हुई जब उनका बेटा शनिवार को जबलपुर पर पहुंचा और पुलिस को साइबर ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई। साइबर ऑफिस में ठगों ने पुलिस के सामने कॉल कर कहा हां हमने पैसा लिया है आप हमारा कुछ नहीं कर सकते बस अपने पिता का ध्यान रखिए। मदन महल पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है अविनाश 1 दिसंबर की दोपहर पत्नी के साथ घर पर बैठे हुए थे तभी उनके मोबाइल पर निकला था सामने से आवाज आती कि मैं एटीएस पुणे से बोल रहा हूं हमने अभी अफजल सहित कुछ आतंकियों को पकड़ा है पूछताछ के दौरान उसने यह भी बताया कि अविनाश चंद्र भी हमारे साथ शामिल है इतना सुनती ही बुजुर्ग डर गए जिसका फायदा साइबर ठगों ने उठाकर उन्हें डिजिटल अरेस्ट किया अविनाश चंद्र को धमकाया कि इसका जल्द समाधान नहीं किया तो तुम्हारे साथ पूरे परिवार को सजा भुगतनी पड़ेगी डिजिटल अरेस्ट करते हुए बैंक में फार्म भरवा और वहीं पर खाते पर नंबर मैसेज किया इसके बाद ठगों के खाते में अलग-अलग दिन 10 लाख 8 लाख 7 लाख करते हुए 3 दिन में 32 लख रुपए जमा करवाए गए हैं मदन महल पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है
133
comment0
Report
SKSunny Kumar
Dec 07, 2025 03:21:26
Patna, Bihar:बिहार सरकार ने पुलिस सेवाओं को आसान और तेज बनाने के लिए सिटीजन पोर्टल शुरू किया है। CCTNS मतलब Crime and Criminal Tracking Network and सिस्टम... जिसके जरिए पुलिस स्टेशन को एक नेटवर्क से जोड़ा जाएगा... इस पोर्टल के जरिए लोग घर बैठे 28 से ज्यादा पुलिस सेवाओं का फायदा उठा सकेंगे। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसका शुभारम्भ किया। अब लोगों को पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शिकायत दर्ज करना, केस की स्थिति जानना, वाहन जांच, सत्यापन, पासपोर्ट वेरिफिकेशन, जैसे काम ऑनलाइन हो जाएंगे। इस पोर्टल से पुलिस और जनता के बीच बेहतर संपर्क होगा और काम जल्दी होगा। पोर्टल से मिलने वाली मुख्य सुविधाएँ...... ऑनलाइन शिकायत दर्ज केस की स्थिति देख सकेंगे किरायेदार, ड्राइवर, नौकरी के लिए वेरिफिकेशन खोई हुई चीज़ों की रिपोर्ट वाहन संबंधी जानकारी पासपोर्ट वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र
218
comment0
Report
Advertisement
Back to top