Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284001

झांसी विधायक द्वारा जलभराव की समस्या पर खोला गया जाम

Sept 12, 2024 07:07:58
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी विधायक श्री पंडित रवि शर्मा लखनऊ से झांसी लौटते समय ग्राम करगुवां के समीप हाई-वे पर स्थानीय निवासियों द्वारा मकानों में जलभराव की समस्या से आक्रोशित होकर जाम लगाने की सूचना मिलने पर प्रकरण का संज्ञान लेकर तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों को समस्या के निराकरण के लिए निर्देश देकर लोगों को आश्वस्त करते हुए जाम खुलवाया। जिसमें सैकड़ो लोग जलभराव कारण धरना पर बैठ गए थेl

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MDMahendra Dubey
Sept 14, 2025 05:17:42
Damoh, Madhya Pradesh:पथरिया पुलिस ने पकड़ा बड़ा बाइक चोर गिरोह.. एंकर/ दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में बीते एक पखवाड़े से लगातार बाइक चोरी हो रही थी और ये चोरिया पुलिस के लिए खुला चैलेंज थी, स्थानीय लोगों में भी चोरी की वारदातों को लेकर खासा गुस्सा था लेकिन पुलिस सक्रिय हुई तो न सिर्फ एक बड़ा चोर गिरोह सामने आया है बल्कि चोरी गई 15 बाइक भी पुलिस ने बरामद की है। पथरिया थाना क्षेत्र से चोरी हो रही गाड़ियों को लेकर एसपी ने खास निर्देश दिए और थाने की एक विशेष टीम बनाई गई जिसने सबसे पहले पथरिया के ही एक शातिर चोर को पकड़ा और उसके बताने पर दमोह और नोहटा के दो चोरों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 15 बाइक बरामद हुई है। इसके अलावा अभी पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही हे और उम्मीद है कि और बाइक्स भी इस गिरोह से बरामद होंगी। बाइट/ प्रिया सिंघी ( एसडीओपी पथरिया दमोह)
0
comment0
Report
MKMANISH KUMAR
Sept 14, 2025 05:16:48
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:चुनावीं तैयारियों में जुटी बिहार कांग्रेस इन दिनों विधानसभा स्तर पर अपने सक्रिय कार्यकर्ताओं को त्रिस्तरीय प्रशिक्षण देने में जुटी है।औरंगाबाद के कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र जो कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम का विधानसभा क्षेत्र है वहां भी कार्यकर्ताओं को बड़ी ही तकनीकी तरीके से प्रशिक्षित किया गया जिसमे कांग्रेस के साथ साथ आरजेडी के कार्यकर्ता भी शामिल हुए।महाराष्ट्र से पहुंची आईटी सेल की टीम के साथ प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने भी इन कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र सिखाया।उन्होंने कहा कि इस बार भी जीत की पूरी तैयारी है और हर हाल में उनकी जीत पक्की है । बाइट - राजेश राम,प्रदेश अध्यक्ष,कांग्रेस।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 14, 2025 05:16:11
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 14, 2025 05:16:00
Banswara Rural, Rajasthan:नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा जिले के परतापुर कस्बे में रात क़ो नशा ना मिलने से युवक ने अपने गले, हाथ और पैर की नसे काट ली,गंभीर अवस्था में युवक क़ो उसकी पत्नी एम्बुलेंस की मदद से शहर के एमजी चिकित्सालय लाई जहा पर उसका उपचार किया जा रहा है। घायल युवक मोबिल मेहबूब शेख निवासी अहमदाबाद है, वो अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल परतापुर आया था, मोबिन नशे का आदि है और रात क़ो तीन बजे उसे नशे की तलब लगी तो उसने अपनी पत्नी से नशे की मांग की, पत्नी ने मना कर दिया की में कहा से लाऊ, फिर क्या मोबिन ने अपने दोनों हाथो की नसे काट ली, फिर पैर की नसे काट ली और बाद में गला काट लिया, बाद में उसकी पत्नी ने परिजनों की मदद से उसे चिकित्सालय भर्ती कराया। वीओ- घायल का इलाज बाइट - घायल की पत्नी
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 14, 2025 05:15:46
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के सवीना थाना पुलिस ने रैपीडो कार चालक के साथ लूट और मारपीट के मामले में तीन बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने रैपीडो कार बुक करवा कर किशनपोल बुलाई। किशनपोल से कार चालक ने तीन युवकों को सेक्टर 12 तक छोड़ा। युवकों ने कार चालक से केश नहीं होने और मोबाइल रिचार्ज खत्म होने की बात कही। इस बात पर चालक हरि ओम मीणा ने युवक का मोबाइल रिचार्ज किया। रिचार्ज के बाद चालक ने युवकों से ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा तो तीनो युवकों ने कार चालक को चाकू दिखाकर और मारपीट कर उससे रुपए लूटे ले गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तकनीकी मदद से सैयद फैजान, मोहसिन गदानिया, और दानिश खान को गिरफ्तार किया।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 14, 2025 05:15:24
Jaipur, Rajasthan:खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:-- कोटपूतली.....कोटपूतली के रामगढ़ निवासी आईटीबीपी जवान पंकज यादव का बीमारी के चलते उपचार के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। यादव के आकस्मिक निधन से रायकरणपुरा ग्राम पंचायत का रामगढ़ गांव में शोक की लहर छा गई। पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। जवान की पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंची तो श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। अलवर से आई आईटीबीपी की टुकड़ी ने उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी और गार्ड ऑफ ऑनर देकर दिवंगत जवान को सलामी दी। जानकारी के अनुसार, जवान पंकज यादव उड़ीसा में पदस्थापित थे। बीते करीब एक महीने से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था और इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके निधन की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों और ग्रामीणों ने नम आंखों से दिवंगत जवान को अंतिम विदाई दी। परिवार की आंखों में आंसू और माहौल गमगीन रहा। जवान पंकज यादव के परिवार में पत्नी और महज 2 साल की बेटी हयाना है। कम उम्र में पिता को खो देने से बच्ची के भविष्य की चिंता से परिजन व्याकुल नजर आए। वहीं ग्रामीणों ने परिवार को ढांढस बंधाया। आईटीबीपी जवान की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए। नम आंखों और श्रद्धा के साथ सभी ने जवान को अंतिम विदाई दी।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 14, 2025 05:15:14
Jaipur, Rajasthan:खबर:--TV+HYPER KHABAR... जिला:--KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा:--बानसूर जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav इन्फॉर्मर:--Amit_yadav लोकेशन:--बानसूर Mob:--9694131304 Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022 इंट्रो:--बानसूर(कोटपूतली-बहरोड़).....बानसूर में देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से दुकानदार की मौत हो गई। रात में दुकानदार अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था। इस दौरान हादसा हो गया। हादसा हरसौरा चौक पर रात करीब 10 बजे के करीब हुआ। जानकारी के अनुसार नवीन कुमार यादव (35) की बाईपास रोड पर कार डेकोर की दुकान है। रात करीब 10 बजे नवीन अपनी दुकान बंद कर के घर की तरफ जा रहा था। इस दौरान हरसौरा चौक पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने नवीन को पीछे से टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई हादसे में नवीन के सिर पर गंभीर चोट आ गई। जिससे वो घायल हो गया। घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस को सूचना दी। जिससे घायल नवीन को बानसूर उपजिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने नवीन को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पारिवारिक स्थिति चिंताजनक है। उनके पिता का पहले ही निधन हो चुका था। पत्नी तलाक लेकर जा चुकी थी। नवीन अपनी वृद्ध मां के इकलौते बेटे थे। अब उनकी मां अकेली रह गई हैं। बानसूर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इससे वाहन और चालक की पहचान में मदद मिल सकती है। क्षेत्र के लोगों में इस हादसे से शोक की लहर है।
0
comment0
Report
KNKumar Nitesh
Sept 14, 2025 05:04:34
Forbesganj, Bihar:एंकर-फारबिसगंज राम मनोहर लोहिया पथ स्थित रेलवे गुमटी के पास स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टॉक रुम रविवार अहले सुबह आग लग गई,जिसमें लाखों रूपये मूल्य के दवाईयों के साथ अन्य समान जलकर राख हो गए।आग करीबन पौने पांच बजे के करीब लगी और उस समय बारिश भी हो रही थी।स्थानीय लोगों के द्वारा आग लगने की जानकारी पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव बसाक सहित अग्निशमन विभाग को दिया गया।जिसके बाद मौके पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद लगे आग पर काबू पाया।आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है।अस्पताल प्रबंधन जहां आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बता रहे हैं।वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस समय अस्पताल में आग लगी थी,उस समय वर्षापात और मेघ गर्जन के कारण बिजली नहीं थी।आगलगी की घटना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उत्तर दिशा स्थित पुराना आयुर्वेदिक अस्पताल में हुई।जिसका इस्तेमाल इन दिनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के दवाईयों के स्टॉक सहित अन्य विभागीय कार्यों को लिए किया जाता है। मामले को लेकर पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव बसाक ने कहा कि आग लगने का स्पष्ट कारण कहा नहीं जा सकता है।लेकिन ऐसी संभावना जताई जा सकती है कि शायद शॉर्ट सर्किट के कारण उठी चिंगारी धीरे धीरे सुलगकर विकराल रूप ले लिया।आगजनी में लाखों की दवाईयां और अन्य समानों के जलने का अनुमान है।सही आंकड़ा स्टॉक मिलाने के बाद ही सामने आ सकता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आयुर्वेदिक अपस्ताल वाला भवन के सामने बड़ी संख्या में अतिक्रमण है।सड़क को अतिक्रमित कर फल की दुकानों के साथ अन्य दुकानें और ऑटो को खड़ा करने के लिए जमीन का इस्तेमाल किया जाता है।अस्पताल के पीछे कभी दुकानदारों द्वारा भी कार्टून या टोकरी को जलाने के काम करते हैं।ऐसे में आग कैसे लगी,यह जांच का विषय है।मौके पर मौजूद लोगों ने स्वास्थ्य विभाग पर भी सवाल खड़ा किया और कहा कि विभाग के काले करतूतों को छिपाने के लिए भी स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा भी आगजनी करवाई जा सकती है,जिसका निष्पक्ष जांच जरूरी है।
1
comment0
Report
MKMohammed Khan
Sept 14, 2025 05:04:09
Ajmer, Rajasthan:राजस्थान महिला कल्याण मंडल के ज़रिए चलने वाले 'एक्सेस टू जस्टिस' प्रोग्राम के तहत 'चाइल्ड मैरिज फ्री वर्ल्ड' मुहीम का आगाज़ अजमेर शरीफ से हुआ.. 12 से 14 सितंबर तक खूसूसी आगाही सरगर्मियों अंजाम दी जाएगी... इस मुहीम का ख़ास मक़सद मुआशरा मे बाल विवाह के रीती रिवाज़ को ख़त्म करना है.. यही वजह है की आलमी मशहूर हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि के निज़ाम गेट के बाहर एक बेदारी मुहीम प्रोग्राम का इनेकाद किया गया....इस प्रोग्राम में मुख़्तलीफ़ सामाजिक तंज़ीमो ने अपनी मौजूदी दर्ज करवाई और इस मुहीम की हिमायत की। इस प्रोग्राम के डायरेक्टर राकेश कुमार कौशिक ने बताया कि प्रोग्राम में दरगाह खादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी, चिश्ती फाउंडेशन, तारागढ़ दरगाह के खादिम और गरीब नवाज वेलफेयर सोसाइटी अजमेर की तरफ से हिमायत हासिल हुई। इन सब तंज़ीम के नुमाइंदो ने बाजार में घूम-घूमकर लोगों को बाल विवाह के ज़मनी असरात से बेदार किया। राजस्थान महिला कल्याण मंडल बाल विवाह, बाल श्रम, बच्चों की स्मगलिंग और बाल यौन शोषण जैसे मुद्दों पर काम करता है। 'एक्सेस टू जस्टिस' प्रोजेक्ट्स के दूसरे मरहले के तहत यह मुहीम जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन की हिमायत मे चलाया जा रहा है। बाईट, सैय्यद सलमान चिश्ती, चिश्ती फाउंडेशन, अजमेर ( काली दाढ़ी ) बाईट, सैय्यद रब नवाज़ जाफरी, पंचायत, दरगाह तारागढ़, अजमेर ( काली टोपी, चश्मा) बाईट, सैय्यद नदीम चिश्ती, खादिम, दरगाह अजमेर
2
comment0
Report
NANasim Ahmad
Sept 14, 2025 05:03:35
Delhi, Delhi:स्लग :- मजनू टीला कि तिब्बतियों मार्केट में बने नर्क के रास्ते । एंकर दिल्ली के बीचों-बीच बसे मजनू टीला इलाके का तिब्बती मार्केट अपने रंग-बिरंगे कपड़ों, स्वादिष्ट खानपान और तिब्बती संस्कृति के कारण देश–विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करता है। लेकिन इसी खूबसूरत और चर्चित मार्केट के पीछे एक ऐसी हकीकत भी छुपी है जो किसी नरक के द्वार से कम नहीं लगती।Zee मीडिया की ग्राउंड रिपोर्ट वीओ 1 तस्वीरे उस जगह की Zee मीडिया टीम दिखा रही है जिसे देखकर आप को चीन , नेपाल ,चाइना जैसे देशों की झलकियां देखने को मिलती है। यह मजनू टीला की तिब्बती मार्केट है। दिखने में जितना आकर्षक है, उसकी हालत उतनी ही बदहाल है। सड़कें टूटी हुई, जगह-जगह गंदगी के ढेर, और बारिश के बाद जलजमाव – यह नजारा किसी छोटे कस्बे का नहीं बल्कि दिल्ली के एक प्रमुख पर्यटक स्थल का है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि वे सालों से इस समस्या को झेल रहे हैं। वाकथरु / नसीम अहमद वीओ 2 ZEE MEDIA के कैमरे के माध्यम से आप साफ देख सकते है। अरुणा नगर तिब्बतीय मार्केट के अंदरूनी रास्तों की तस्वीर जहां पर पानी भरा हुआ है, कूड़े के ढेर से उठती बदबू और खुले नाले – यहाँ घूमने आए पर्यटक भी परेशान नज़र दिखाई दे रहे हैं। तो कुछ लोग गन्दगी की वजह चेहरे पर मास्क पहनकर चलते हैं तो कई दुकानदार खुद झाड़ू लगाते नजर आते हैं। हमने स्थानीय लोगो से बात की तो उनका कहना है कि कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। बारिश आते ही ये मार्केट तालाब बन जाती है। बाईट :- स्थानीय निवासी बाईट - स्थानीय निवासी वीओ 3 स्थानीय लोगों का आरोप है कि समस्या गंभीर होने के बावजूद कोई जनप्रतिनिधि या अधिकारी यहाँ हालात जानने नहीं आते। सफाई और जलनिकासी के ठोस इंतज़ाम नहीं होने से डेंगू–मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। एक राहगीर ने कहा कि इस मार्केट के बारे में बहुत सुना था लेकिन यहाँ की गंदगी देखकर निराशा हाशिल हुई। यह दिल्ली का चेहरा है, इसे साफ होना चाहिए। बाईट - राहगीर बाईट - स्थानीय निवासी वीओ 4 दिल्ली का यह तिब्बती मार्केट जहाँ हर दिन हजारों सैलानी आते हैं, उनकी नज़रों में भारत की छवि बनती है। लेकिन गंदगी और अव्यवस्था उस छवि को धूमिल कर रही है। सवाल उठता है कि जब यह इलाका पर्यटन का केंद्र है तो यहाँ की आधारभूत सुविधाओं पर ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा? वाकथरु :- से क्लोजिंग काटे... रिपोर्ट :- नसीम अहमद Zee मीडिया तिब्बतीय मार्किट ,मजनू टिल्ला ...
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top