Back
झांसी में मोहर्रम पर प्रसिद्ध 'राई का ताजिया' आकर्षण का बना केंद्र
Jhansi, Uttar Pradesh
झांसी शहर के नरिया बाजार के पास स्थित प्रसिद्ध 'राई का ताजिया' मोहर्रम के अवसर पर लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। सूचना के अनुसार यह ताजिया रानी लक्ष्मीबाई के समय से निकाला जा रहा है और इसी के नाम पर एक मोहल्ले का नाम 'राई का ताजिया' पड़ गया है। वहीं इस ताजिये को बनाने में काफी मेहनत और धन खर्च किया जाता है और इसे देखने के लिए न केवल झांसी से बल्कि आसपास के जिलों से भी लोग आते हैं।
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Masaurhi, Bihar:
Slug flagmarch
Name...Prabhanjan kumar singh
Location... Masaurhi
मोहर्रम पर्व को लेकर मसौढ़ी पुनपुन में निकाला गया फ्लैग मार्च।
।। मसौढ़ी।। मोहर्रम पर्व को लेकर मसौढ़ी पुनपुन पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। मोहर्रम में ताजिया जुलूस भी निकाला जाएगा। किसी भी गतिविधि पर नज़र रखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड़ में है। डीएसपी ने बताया कि पर्व को लेकर क्षेत्र में अतिरिक पुलिस बल की तैनाती की गई है। शनिवार रात क्षेत्र में डीएसपी मसौढ़ी कन्हैया सिंह के नेर्तत्व में फ्लैग मार्च किया गया। लोगो से पर्व को शांति और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई। साथ ही उपद्रव पर चेतावनी देते हुए कहा कि उपद्रवियों पर सख्त कारवाई होगी।
बाइट कन्हैया सिंह डीएसपी 2 मसौढ़ी
0
Share
Report
Bharatpur, Rajasthan:
एंकर--भरतपुर जिले के भुसावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत पथैना स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय का भवन पिछले कई वर्षों से बदहाल हैं। विद्यालय का भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण विद्यालय स्टाफ तथा विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामान करना पड़ रहा है। गांव पथैना निवासी एवं छात्र नेता कौशल फौजदार, रौकी पथैना ने बताया कि गांव के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के भवन की छत से बारिश के मौसम में पानी रिसता रहता है साथ ही कई कमरों की दीवारों में लंबी लंबी दरार पड़ी हुई है। इस विद्यालय में पढ़ने आने वाले विद्यार्थियों तथा स्टाफ के लिए बारिस के मौसम में सुरक्षित जगह तक नहीं है। ग्रामीण जनों ने बताया कि इस विद्यालय मे कई कमरे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके है। समय रहते हुए यदि जिला प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया गया तो बडा हादसा घटित हो सकता है।
0
Share
Report
Dindori, Madhya Pradesh:
एंकर।डिंडोरी में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से निर्माणाधीन जबलपुर अमरकंटक नेशनल हाइवे का मलवा दलदल में तब्दील हो गया।मलवा सड़क पर आने की वजह से वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि वाहन दलदल में फंस रहे हैं।ये मलवा बड़े हादसे का कारण भी बन सकता है फिलहाल मलवे को हटाने के कोई इंतजाम नही किये गए हैं
0
Share
Report
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर में ऑरेंज अलर्ट के बाद भारी बारिश
WT KULDEEP BABELE
0
Share
Report
Mahendragarh, Haryana:
मीडिया के सामने आई नांगल चौधरी विधायक मंजू चौधरी
सभी कयासों पर लगाया विराम राहुल गांधी को बताया अपना नेता
भूपेंद्र हुड्डा मेरे नेता , कांग्रेस पार्टी में है मेरी आस्था , हमेशा मेरा निशान हाथ का रहेगा
पूर्व विधायक अभय सिंह यादव को दी नसीयत
पूर्व विधायक के स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि अपने दिमाग को ठंडा रखें
चंडीगढ़ में हुए डिनर के बाद नांगल चौधरी में चला था सोशल मीडिया वार
पूर्व सिंचाई मंत्री अभय सिंह यादव ने टिकट कर मंजू चौधरी को भाजपा में शामिल होने के लिए किया था आमंत्रित
नांगल चौधरी विधायक मंजू चौधरी ने पलट कर दिया था फेसबुक पर उनका जवाब
वही zee मीडिया के कैमरे पर बोले थे अभय सिंह यादव
अब नांगल चौधरी विधायक मंजू चौधरी का बयान आया सामने
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
स्लग :- तिमारपुर विधानसभा मे पूर्व आप पार्टी के द्वारा किया गया विकास कार्य ही अब स्थानीय लोगों और राहगीरों के लिए बना बड़ा मुसीबत।
एंकर
तिमारपुर विधानसभा के गोपालपुर गांव के पास दयानंद बस्ती से होकर मुखर्जी नगर जाने वाली मुख्य सड़क पर आप सरकार द्वारा किया गया नव निर्माण कार्य ही बन गया हैं स्थानीय लोगों और राहगीरों के लिए मुशीबत नाले के ऊपर बनाये गए पुल का रास्ता संक्रिय और बाउंड्री वॉल ना होने की वजह दयानंद बस्ती में होता ट्रैफिक जाम, इस नाले की किनारे बने पुल के लुप पर सेफ्टी वाल बाउंड्री न होने की वजह से आय दिन कई वाहन चालक हो रहें हैं दुर्घटना के शिकार।
वीओ
राजधानी के तिमारपुर विधानसभा के गोपालपुर गांव के पास स्थित दयानन्द बस्ती के पास आप सरकार के द्वारा किया गया विकास कार्य अब स्थानीय लोगों के लिए बड़ी मुशीबत बनता नजर आ रहा हैं पूर्व सरकार के द्वारा किया गया विकास कार्य कही ना कहीं अब विभाग के अधिकारियो की छोटी सी गलती अब स्थानीय लोगों और राहगीरों के लिए बड़ी समस्या बन चूका हैं स्थानीय लोगों की माने तो यहाँ मौजूद लोहे के पुल को हटाकर एक सीमेंटेड पुल का जो निर्माण किया गया जिसके बाद से ही स्थानीय लोगों की मुश्किले कम होने की जगह बढ़ गई हैं स्थानीय लोगों का कहना हैं की बिना सेफ्टी वॉल ये लुप खतरनक साबित हो रहा हैं।
बाइट-- स्थानीय निवासी।
बाइट-- स्थानीय निवासी।
वीओ
जिसके वजह से आय दिन यहाँ जाम की समस्या बनी हुई हैं जनता के टेक्स का लाखों रूपये खर्च करके इस नये पुल के निर्माण कार्य किया गया लेकिन निर्माण के समय इंजिनियरो द्वारा पुल के लुप को बिना किसी सेफ्टी वाल बनाये ही छोड़ दिया गया जो अब राहगीरों के लिए बड़ी मुशीबत बन गया हैं सेफ्टी वॉल ना होने की वजह से आय दिन यहाँ से गुजरने वाली छोटी और बड़ी गाड़िया इस नाले मे गिर जाती हैं मानसून का समय हैं ऐसे मे टेंपरेरी सीमेंटेड वॉल से मेन लुप को कवर किया गया हैं लेकिन जब बरसात होंगी तो पानी के बहाव से इसके निचे की मिट्टी बह जाएगी और बड़ा हादसा होने की असंका अब लोगों को सताने लगी हैं।
पीटीसी/ वाकथरु
वीओ
स्थानीय लोगों ने मौजूदा रेखा गुप्ता सरकार से मांग की है कि पूर्व सरकार द्वारा बनाये गए इस नए पुल के लूप की सड़क बहुत सकरी हैं जिसके वजह से आए दिन यहाँ पर होने वाले सड़क जाम और हादसों का कारण बन रही है लोगों का मानना हैं कि अब मौजूदा भाजपा सरकार ही लोगों को हो रही इस समस्या से समाधान दिला सकती हैं नहीं तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता हैं।
रिपोर्ट / नसीम अहमद
zee मीडिया
गोपालपुर गांव , तिमारपुर
0
Share
Report
Sawai Madhopur, Rajasthan:
एंकर _सवाई माधोपुर के रवाजंना चौड़ क्षेत्र में एक ट्रक से केमिकल के रिसाव के चलते चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया हाईवे पर इस तरह धुएं का गुबार देख लोगों में अपरा तफरी मच गई आसपास के लोगों ने रवांजना डूंगर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद सीओ ग्रामीण पिंटू कुमार और रवाजंना डूंगर थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर हालात को देखते हुए उन्होंने इसकी सूचना नगर परिषद की फायर ब्रिगेड टीम को दी। मिली जानकारी अनुसार कंपनी का एक टेंकर दिल्ली से कोटा 30 हजार लीटर नमक का तेजाब लेकर जा रहा था। जिससे अचानक रावजना चौड़ के पास नमक के तेजाब का रिसाव शुरू हो गया। नमक के तेजाब के रिसाव से यहां चारों तरफ धुआं ही धुआं हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम सहायक अग्निशमन अधिकारी कृष्णकांत मीणा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। यहां पहुंचकर कर टीम ने सड़क पर फैले नमक के तेजाब को पानी के साथ बहाया। यहां करीब दो घंटे मशक्कत के बाद हालातों पर काबू पाया गया। इस दौरान गनीमत यह रही कि नमक के तेजाब के लीकेज होने के दौरान रात अधिक होने के चलते सड़क पर लोग कम थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हालातो पर काबू पाने के बाद पुलिस अधिकारी एवं अग्निशमन दल ने राहत की सांस ली।
0
Share
Report
Jaisalmer, Rajasthan:
ज़िला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-रामदेवरा
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन ने दुकानदारों को दिए नोटिस,
आगामी भादवा मेलो को देखते हुए प्रशासन की तरफ से पीला पंजा चलाने की की जा रही तैयारी
रामदेवरा, जैसलमेर
कुछ दिनों पश्चात ही प्रदेश का सबसे बड़ा भादवा मेला आयोजित होने वाला है इसको देखते हुए प्रशासन की तरफ से अतिक्रमण हटाने को लेकर अंतिम बड़ी कार्रवाई करने को लेकर आवश्यक तैयारी जा रही है पिछले 6 महीने से भी अधिक समय से प्रशासन की तरफ से अधिकरमन हटाने को लेकर दुकानदारों से लगातार अपील की जा रही थी जिसमें 50 फ़ीसदी से अधिक अतिक्रमण तो दुकानदारों द्वारा सवेछा से हटा दिए गए लेकिन बड़े-बड़े अधिकांश अतिक्रमण अभी नहीं हटे हैं ऐसे में रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह तंवर पुलिस उप अधीक्षक भवानी सिंह राठौर ग्राम विकास अधिकारी चौताराम भील सहित पंचायत कर्मचारी ने सभी स्थानों का घूम कर आकस्मिक निरीक्षण किया वह संबंधित दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने ने के लिए आह्वान किया है उन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए 5 जुलाई का समय भी दिया गया है इस दौरान अगर उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो प्रशासन की तरफ से पीला पीला पंजा चलाने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी इसको लेकर संबंधित दुकानदारों के आगे लाल निशान भी लगा दिए गए हैं भादवा मेला में 30 से 40 लाख लोग दर्शन करने आते हैं ऐसे में सड़क मार्ग सकड़ा होने के कारण उन्हें काफी असुविधा व परेशानी झेलनी पड़ती है इसको देखते हुए सड़क मार्ग चोड़ा करने को लेकर प्रशासन की तरफ से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा वहीं व्यापार संघ का कहना है कि प्रशासन बेवजह दुकानदारों को परेशान कर रही है छोटे-बड़े जो भी अतिक्रमण थे सभी ने हटा लिए थे राजनीति करने के लिए इस तरह दुकानदारों पर लगातार दबाव बना रहा है जो उचित नहीं है इसके संबंध में सभी दुकानदार लाम बंद होकर प्रशासन के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे.
बाइट- आशु सिंह तंवर,व्यापार संघ अध्यक्ष
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
एंकर– पावर बाइक से स्टंट कर दूसरों की जान जोखिम में डालने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए स्टंटबाज को दबोच उसकी बाइक को सीज किया है। जयपुर ट्रेफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इमरान खान को पकड़ उसकी पावर बाइक सीज की है। साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट में 6500 रुपए का चालान भी काटा गया है। आरोपी सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए पावर बाइक स्टंट के वीडियो डाला करता है। फिलहाल पुलिस ने इमरान खान को हिदायत देकर छोड़ा है और उसकी बाइक को सीज किया है।
नोट– खबर के साथ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं।
0
Share
Report
Dehradun, Uttarakhand:
फीड 2 c पर अपलोड की गई है
एंकर मानसून के सीजन में उत्तराखंड में धान की रोपाई के अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं। उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में धान की रोपाई के दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्र हुड़के की थाप पर महिलाएं पारंपरिक गीत गाकर आनंद के साथ धान की रोपाईकरती हैं ।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी आज सुबह खटीमा क्षेत्र में महिलाओं के साथ हुड़के की थाप पर रोपाई लगाते हुए नजर आए। इस दौरान कम पुष्कर धामी ने खेत में हल भी चलाया। अपने बीच में मुख्यमंत्री को देखकर ग्रामीण महिलाएं भी काफी खुश नजर आई। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने महिलाओं से बातचीत की और विकास योजनाओं को लेकर भी उनके अनुभव जाने।
0
Share
Report