Back
सवाई माधोपुर में केमिकल रिसाव से मची अफरा-तफरी, जानें क्या हुआ!
Sawai Madhopur, Rajasthan
एंकर _सवाई माधोपुर के रवाजंना चौड़ क्षेत्र में एक ट्रक से केमिकल के रिसाव के चलते चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया हाईवे पर इस तरह धुएं का गुबार देख लोगों में अपरा तफरी मच गई आसपास के लोगों ने रवांजना डूंगर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद सीओ ग्रामीण पिंटू कुमार और रवाजंना डूंगर थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर हालात को देखते हुए उन्होंने इसकी सूचना नगर परिषद की फायर ब्रिगेड टीम को दी। मिली जानकारी अनुसार कंपनी का एक टेंकर दिल्ली से कोटा 30 हजार लीटर नमक का तेजाब लेकर जा रहा था। जिससे अचानक रावजना चौड़ के पास नमक के तेजाब का रिसाव शुरू हो गया। नमक के तेजाब के रिसाव से यहां चारों तरफ धुआं ही धुआं हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम सहायक अग्निशमन अधिकारी कृष्णकांत मीणा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। यहां पहुंचकर कर टीम ने सड़क पर फैले नमक के तेजाब को पानी के साथ बहाया। यहां करीब दो घंटे मशक्कत के बाद हालातों पर काबू पाया गया। इस दौरान गनीमत यह रही कि नमक के तेजाब के लीकेज होने के दौरान रात अधिक होने के चलते सड़क पर लोग कम थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हालातो पर काबू पाने के बाद पुलिस अधिकारी एवं अग्निशमन दल ने राहत की सांस ली।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement