Back
झांसी में 44°C तक पहुंचेगा तापमान
Jhansi, Uttar Pradesh
झांसी में आज मौसम साफ रहेगा और दिन भर धूप खिलेगी। अधिकतम तापमान 44°C तक पहुंचने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 30°C के आसपास रहेगा। हवाएं उत्तर-पश्चिमी दिशा से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। बारिश की संभावना बहुत कम है। साथ ही शुक्रवार को बारिश की संभावना बहुत कम है। सुबह के समय धुंध हो सकती है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही धूप खिल जाएगी।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VKVishwas Kumar
FollowJul 09, 2025 08:37:52Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ मे हुईं बारिश से जिला मुख्यालय पर हर तरफ पानी हीं पानी हो गया है,वही जक्शन की दुर्गा कॉलोनी मे स्थित दुर्गा मंदिर और गर्भ गृह तक पानी पहुंच गया,पानी मूर्तियों तक पहुंच गया,जिसका वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,हलाँकि जिला कलेक्टर और अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर का जायजा लें रहे है और उन्होंने शीघ्र हीं पानी निकासी का आश्वासन दिया है,लेकिन एक बार तो जिला मुख्यालय पर हलात ये हो गये की मकानों,दुकानों,सरकारी कार्यलय पानी से लबालब हो गये है।स्कूलों मे बच्चे नही पहुंच पाए तो अध्यापक स्कूलों के बाहर हीं बैठे रहे।
0
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 09, 2025 08:37:17Damoh, Madhya Pradesh:
बस ने लगा रखा था सड़क पर जाम , पुलिस ने जब्त की बस तो वीडियो हो गए वायरल...
एंकर/ एमपी और अजब गजब का गहरा नाता है और आये दिन यहां कुछ न कुछ अजब गजब होता रहता है, अब दमोह के तेंदुखेड़ा से एक मामला सामने आया है जहां पुलिस को एक बस को जब्त करना महंगा पड़ गया, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुये और इन वीडियोज में किसी साधारण पुलिस वाले पर नही बल्कि इलाके के एसडीओपी पर आरोप लगे कि उनकी गाड़ी को बस ने साइड नही दी तो साहब ने बस जब्त कर थाने पहुंचा दी। दरअसल तेंदुखेड़ा पुलिस को ये सूचना मिली कि यहां के तारादेही चौराहे के पास जाम के हालात है। एसडीओपी देवी सिंह को भी फोन कॉल आये और बताया गया कि जाम की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं और इनमे कुछ मरीज भी हैं। ये जानकर एसडीओपी ने पुलिस बल रवानां किया और खुद भी वहां पहुंचे तो सडक जाम थी। ये जाम एक यात्री बस और ऑटो की वजह से लगा हुआ था, जाम खुलवाया गया और जब बस और ऑटो ड्रायवर से गाड़ी के दस्तावेज मांगे गए तो उनके पास नही थे, और ऐसी स्थिति में बस और ऑटो दोनो को तेंदुखेड़ा थाने में भेजा गया। इस प्रक्रिया को सामान्य प्रक्रिया माना जा सकता है कि अक्सर पुलिस ऐसा ही कुछ करती है लेकिन इस बार मामला बिगड़ गया। यात्री बस को थाने में पहुंचाने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गए जिसमे कुछ यात्रियों के बयान सामने आए की एसडीओपी साहब को बस ने साइड नही दी तो बस जब्त कर ली गई। इन वीडियोज ने जमकर धूम मचाई और लोगो ने एसडीओपी को ट्रोल भी किया। हालांकि इन वीडियो में न तो बस स्टाफ के बयान थे न ही ऑटो ड्राइवर के बस यात्रियों में से ही किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिये। हमारी टीम ने जब जांच पड़ताल की तो ये सही पाया गया कि बस को पुलिस थाने लाया गया और इसमे यात्री भी सवार थे , और कुछ समय बाद बस का चालान कर उसे जाने दिया गया लेकिन ये भी सही है कि थोड़ा बहुत ही सही जितना भी वक़्त लगा हो यात्रियों को परेशानी जरुर हुई जो कि गलत है। इस पूरे मामले में ट्रोल हो रहे एसडीओपी देवी सिंह का कहना है कि जाम की सूचना पर वो खुद मौके पर गए थे और एक बस और एक ऑटो को थाने लाया गया था औऱ नियमो के मूताबिक दोनो पर कार्यवाही भी की गई है।
बाईट- बस यात्री गण
बाईट- देवी सिंह ( एसडीओपी तेंदुखेड़ा दमोह)
0
Share
Report
PSPramod Sharma
FollowJul 09, 2025 08:37:11Noida, Uttar Pradesh:
BHOPAL
*भोपाल में 90 डिग्री ब्रिज की उपलब्धि के बाद इंदौर में Z ब्रिज*
- भोपाल के ऐशबाग के बाद अब इंदौर में भी सामने आया 90 डिग्री मोड का ब्रिज ...
- पोलो ग्राउंड पर पीडब्ल्यूडी रेलवे ओवर ब्रिज की डिजाइन अंग्रेजी के अक्षर जेड जैसी...
- डिजाइन में ब्रिज में 90 डिग्री के बनाए गए दो टर्न...
- भोपाल से आगे निकला इंदौर PWD की कार्यप्रणाली पर खड़े हुए सवाल...
0
Share
Report
SJSubhash Jha
FollowJul 09, 2025 08:37:00Supal, Bihar:
रिपोर्ट= सुभाष चंद्रा, सुपौल।
स्लग- इंडी गठबंधन का बिहार बंद चक्का जाम, रेल रोककर भी किया गया प्रदर्शन।
एंकर- सरकार के द्वारा मतदाता सूची में जांच कराए जाने के विरोध में आज इंडी गठबंधन द्वारा सुपौल में बिहार बंद और चक्का जाम किया गया है। इस दौरान इंडी गठबंधन घटक दल के तमाम नेता और कार्यकर्ता बाजार बंद कर सड़क जाम कर दिया। जिसके चलते बाजार बंद रही और सड़कों पर आवाजाही प्रभावित हुई।
इस दौरान सदर बाजार में रेलवे स्टेशन के समीप लोहिया चौक रेलवे ढाला के समीप कुछ इंडी गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने कुछ देर के लिए रेलवे ट्रेक पर खड़ा होकर प्रदर्शन किया। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को समझा बुझा कर रेलवे ट्रैक से हटाकर रेल परिचालन शुरू करवाई गई। इसके चलते कुछ देर के लिए रेल परिचालन प्रभावित रही।
मालूम हो कि इंडी गठबंधन के आह्वान पर जिले भर के प्रखंड मुख्यालय बाजारों में भी इंडी गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बाजार बंद कर चक्का किया है।
सुबह सबेरे से ही इंडी गठबंधन के तमाम कार्यकर्ता सड़क को जाम कर दिया और घूम घूम कर बाजार बंद कर चक्का जाम कर दिया। जिसके चलते सुबह सबेरे अपने घरों से निकले राहगीरों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। इस दौरान कई लोग बिहार बंद के बीच फंस जाने के कारण जामकर्ताओं से उलझते भी नजर आए। हालांकि बिहार बंद के मद्देनजर जगह जगह पुलिस बलों की बड़ी संख्यां में तैनाती देखी गई है। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना अब तक नहीं मिली है। शांतिपूर्ण तरीके से किये गए बिहार बंद का सुपौल में व्यापक असर रहा।
बाइट= कार्यकर्ता, इंडी गठबंधन।
बाइट= दिनेश यादव, राजद, प्रवक्ता।
0
Share
Report
Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर के पीएम एक्सीलेंस ऑफ कॉलेज में एक छात्र के साथ कर्मचारी के द्वारा मारपीट के आरोप लगे है। छात्र ने छात्र संगठनों के साथ मिलकर मामले की शिकायत कलेक्टर अर्पित वर्मा एसपी बीरेंद्र जैन और कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी.पंरतु छात्र को न्याय नहीं मिला. इससे नाराज होकर छात्र कमल बैरवा ने छात्र संगठनों को साथ लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर कॉलेज के कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
छात्र कमल बैरवा का आरोप है कि जब वह श्योपुर के पीएम एक्सीलेंस ऑफ कॉलेज में अपनी BA कोर्स की कन्सीपट की TC यानी स्थानांतरण प्रमाण पत्र लेने के लिए पहुंचा था कॉलेज में मौजूद एक कर्मचारी ने पहले तो उसे एक-दो घंटे तक इधर-उधर घुमाया.
0
Share
Report
ADArjun Devda
FollowJul 09, 2025 08:36:17Harda, Madhya Pradesh:
एंकर _ हरदा में बैंक कर्मियों की हड़ताल,आज नहीं होगा बैंकिंग कार्य
VO1 हरदा में आज बैंक उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि बैंक कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय राष्ट्रीय हड़ताल का आह्वान किया है। हड़ताल के चलते जिले के सभी राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों में कामकाज ठप रहेगा। कर्मचारियों ने सुबह से ही बैंक शाखाओं के बाहर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
उनकी प्रमुख मांगों में वेतन पुनरीक्षण, पेंशन सुधार, नियुक्तियों में पारदर्शिता और बैंकिंग निजीकरण का विरोध शामिल है।हड़ताल के कारण चेक क्लियरिंग, नकद लेन-देन, ऋण प्रक्रिया और अन्य बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी। बैंक यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि सरकार ने मांगें नहीं मानी, तो आगे आंदोलन और तेज किया जाएगा।
बाइट 01रत्नेश सावनेर, बैककर्मी,
बाइट 02 कंचन ठाकुर ,बैंककर्मी
बाइट 03 दिनेश भाटी बैंक कर्मी,
0
Share
Report
ZZAhmad
FollowJul 09, 2025 08:36:09Khairmal, Chhattisgarh:
समस्तीपुर में चक्का जाम के दौरान समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने जमकर बरसे चुनाव आयोग पर और बीजेपी और आरएसएस पर भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब चुनाव आयोग के खिलाफ में बिहार की जानता स्वत: रोड़ पर आ गई है।
0
Share
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 09, 2025 08:35:47Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर
गोरखपुर के सहजनवां पहुंचे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर पहुँचे मंत्री।
जलशक्ति मंत्री ने पीपल का पौधा लगाकर पौधरोपण अभियान में अहम भागीदारी निभाई।
महिलाओ को सहजन का पौधा वितरित किया
मंत्री के साथ सांसद रवि किशन भी रहे मौजूद।
विधायक, जिलाध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधिगण भी रहे मौजूद।
मोदी और योगी जी ने वृक्षारोपण महाभियान को जमीन पर उतारने का काम किया- मंत्री।
17 के बाद वृक्षारोपण सरकारी अभियान न होकर एक जनांदोलन हो गया है- मंत्री
बाईट- स्वतंत्रदेव सिंह,जलशक्ति मंत्री,उत्तर प्रदेश सरकार।
1
Share
Report
SDSurendra Dasila
FollowJul 09, 2025 08:35:20Dehradun, Uttarakhand:
फीड 2c पर अपलोड की गई है
एंकर- हरिद्वार में आगामी 11 जुलाई से कांवड़ मेला शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। बता दें कि कांवड़ मेला में सबसे बड़ी चुनौती मौसम बन रहा है। ऐसे में उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में आपदा जैसे हालात बने हुए हैं। जिसको लेकर सीएम धामी ने कानून-व्यवस्था, कांवड़ यात्रा और आपदा प्रबंधन को लेकर बैठक की थी। वहीं बुधवार को सचिवालय में मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कावड़ यात्रा प्रदेश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण यात्रा है।
बाइट 1- पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड
सीएम धामी ने कहा है कि हर साल की तरह कावड़ यात्रा अच्छी हो इसके लिए प्रशासन, पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन के साथ कावड़ मेले को लेकर के समीक्षा बैठक की गई है। साथ ही सीएम धामी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर की गई बैठक के दौरान पुलिस के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जिलों में सख्ती के साथ सत्यापन अभियान चलाया जाए। राज्य की सीमाओं पर चौकसी बढ़ती जाए. साथ ही अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई को जारी रखा जाए।
बाइट 2- पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड
0
Share
Report
AMATUL MISHRA
FollowJul 09, 2025 08:35:13Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
Info - बांदा में पत्नी के वियोग में पति ने फांसी लगाकर के खुदकुशी कर ली है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बताया जा रहा है। की पत्नी ने मृतक पति को छोड़कर अपने प्रेमी की शादी कर ली थी और चली गई है उसे परेशान होकर युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी है।
आपको बता दें कि बांदा के अतर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत बल्लान गांव में एक युवक ने सोमवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्रवाई कर रही है।मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस में बताया कि मृतक संजय की शादी 2023 में शहर कोतवाली क्षेत्र के के भरखरी में हुई थी। संजय की पत्नी घर में 6 महीने रहे उसके बाद चली गई परिजनों की सहमति से संजय की पत्नी रोशनी ने किसी दूसरे व्यक्ति से के साथ शादी कर ली थी। जिसके चलते सजंय परेशान चल रहा था जिसके चलते संजय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
वही घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि संजय नाम के व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है परिजनों की तहरीर के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी
बाइट -मृतक (संजय का पिता)
बाइट -सौरभ सिंह (CO)
0
Share
Report
SKSANTOSH KUMAR
FollowJul 09, 2025 08:35:06Shravasti, Uttar Pradesh:
स्लग - वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ, लगाए जाएंगे 48 लाख 75 हजार 500 पौधे।
एंकर - यूपी के श्रावस्ती जिले के दीवानी परिसर में आज वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एससी/एसटी आयोग के उपाध्यक्ष बेचनराम ने पौधरोपण कर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला जज समेत बीजेपी जिलाध्यक्ष और विधायक श्री राम फेरन पांडेय ने भी पौधरोपण में भाग लेकर जनभागीदारी का संदेश दिया। इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष, विधायक सहित कई जन प्रतिनिधियों ने भी पौध रोपण किया। इसके साथ ही एसपी और एसएसबी कमांडेंट और डीएम ने भी पौध रोपण किया। वहीं विधायक इस वृक्षारोपण पर्व पर पौधरोपण करनें के बाद सेल्फी भी लेते नजर आए। इस वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत जिले भर में 48 लाख 75 हजार 500 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। प्रशासन, जनप्रतिनिधि और आम जनता सभी इस हरियाली अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
इस दौरान बीजेपी विधायक ने कहा कि आज राष्ट्रीय वृक्षारोपण का कार्यक्रम है आज के दिन श्रावस्ती में साढ़े उंच्चास लाख पौध लगाने का लक्ष्य है। जिसमे 37 लाख पौध केवल वन विभाग लगायेगा और 22 लाख पौध विभिन्न विभाग और सरकारी संस्थानों द्वारा लगाये जायेंगे। ये हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी की जन कल्याणकारी योजना है। पौध लगाने से हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, हमारी जलवायु अच्छी रहेगी और हमारे बच्चे स्वस्थ रहेंगे। ये योगी सरकार की बहुत अच्छी पहल है।
बाइट - राम फेरन पांडेय, विधायक श्रावस्ती।
बाइट - बेचन राम - उपाध्यक्ष, एससी/एसटी आयोग।
0
Share
Report
Rahtuiya, Uttar Pradesh:
अमरोहा: “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में चल रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत अमरोहा के चोटीपुरा कन्या गुरुकुल में पौधरोपण किया गया। “एक पेड़ मां के नाम” भावनात्मक पहल के तहत लोगों को प्रेरित किया गया कि वे हर साल अपनी आयु के अनुसार पेड़ लगाएं। कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
0
Share
Report
IAImran Ajij
FollowJul 09, 2025 08:34:27Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVBB VISUAL BYTE
0907ZBJ_BAGA_PROTEST_R
ANCHOR- बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के विरोध को लेकर गोरखपुर-बेतिया मुख्य सड़क NH 727 पर उतरे महागठबंधन कार्यकर्ताओं औऱ नेताओं ने चुनाव आयोग औऱ एनडीए सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की ।
दरअसल आज पूरे बिहार में विपक्षी पार्टियों ने बिहार बंद औऱ चक्का जाम का आह्वान किया है। इसी कड़ी में बगहा में भी विपक्षी दलों के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए, पहले जुलूस निकाला गया, पैदल मार्च कर फ़िर मुख्य सड़क जाम किया गया और एनडीए सरकार समेत चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की गई ।
आरोप है कि वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर मतदाताओं के नाम हटाये जाने की मिलीभगत साज़िश चल रही है, जिससे लाखों मतदाता प्रभावित हो सकते हैं । क्योंकि बिहार 70% बाढ़ प्रभावित पिछड़ा इलाका है लिहाजा जो दस्तावेज या कागजात मांगे जा रहें हैं वह दें पाना सबके लिए मुमकिन नहीं है ।
बता दें की महागठबंधन की ओर से यह मांग की जा रहीं है की सरकार औऱ इलेक्शन कमीशन 2024 के मतदाता सूचि के हीं आधार पर 2025 विधानसभा चुनाव करवाए नहीं तों देश में लोकसभा औऱ विधानसभा दोनों चुनाव एक साथ करवाए जाएँ ।
बिहार मतदाता सूचि पुनरीक्षण कार्य को लेकर महागठबंधन का विपक्ष इसे लोकतंत्र पर हमला बता रहा है और निष्पक्ष पुनरीक्षण की माँग किया जा रहा है। यहीं वज़ह है की महागठबंधन के नेता औऱ कार्यकर्त्ता चिलचिलाती कड़ी धूप में भी चक्का जाम कर अपने विरोध जता रहें हैं । जबकि पुलिस प्रशासन की ओर से भारी संख्या में जवान तैनात किये गए हैं औऱ मजिस्ट्रेट चक्का जाम की निगरानी में जुटे घटना क्रम का वीडियो रिकॉर्डिंग करवा रहें हैं ।
बाइट - उमेश गुप्ता, कांग्रेस नेता
बाइट - दीपक शुक्ला, RJD नेता
0
Share
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowJul 09, 2025 08:34:11Gaya, Bihar:
Story:- भारत में नॉर्वे की राजदूत ने महाबोधि मंदिर का किया दौरा,गर्भगृह में विराजमान भगवान बुद्ध की पूजा,बोधि वृक्ष का किया दर्शन।
Description:- भारत में नॉर्वे की राजदूत, महामहिम मे-एलिन स्टेनर ने 7 से 9 जुलाई 2025 तक बिहार की अपनी आधिकारिक यात्रा के अंतर्गत, मंगलवार को बोधगया पहुँचे वंही उनके साथ उनके पति एस्पेन आसेन और वरिष्ठ सलाहकार अंडिस वी. सिंह शामिल थे ।
विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर पहुँचने पर, महामहिम और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल का मुख्य भिक्षु, भिक्खु चालिंदा, भिक्खु दीनानंद, बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति (बीटीएमसी) की सचिव डॉ. महाश्वेता महारथी और बीटीएमसी सदस्य डॉ. अरविंद सिंह और किरण लामा ने पारंपरिक खादा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
वंही विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में विराजमान भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष भिक्षुओं द्वारा गहन आध्यात्मिक शांति के वातावरण में महामहिम के लिए आशीर्वाद हेतु एक विशेष मंत्रोच्चार समारोह आयोजित किया गया।
वंही यात्रा के समापन पर बीटीएमसी ने महामहिम को महाबोधि मंदिर की एक प्रतिकृति और उसके कुछ चुनिंदा प्रकाशन भेंट किए। सम्मान और कृतज्ञता के प्रतीक स्वरूप, उनके साथ आए प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए।
महामहिम की यह यात्रा शांति, आध्यात्मिक विरासत और सांस्कृतिक श्रद्धा के वैश्विक प्रतीक के रूप में महाबोधि मंदिर के स्थायी महत्व की पुष्टि करती है। राजदूत ने आगंतुक पुस्तिका में लिखा- "इस यादगार स्थान पर बिताए सुंदर और शांतिपूर्ण समय के लिए धन्यवाद किया ।
0
Share
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowJul 09, 2025 08:34:01Darbhanga, Bihar:
स्लग.... राजद नेता ललित यादव का बड़ा आरोप, मतदाता पुनरीक्षण के बहाने चुनाव आयोग एवं केंद्र सरकार गरीब ,शोषित, दलित, अकलियत के मताधिकार का प्रयोग चाहती है छीनना,चुनाव आयोग द्वारा मांगे गए कागजात पर भी खड़ा किए सवाल।
एंकर..... चुनाव आयोग द्वारा मतदाता पुननिरीक्षण के विरोध में आज महागठबंधन द्वारा आहूत बिहार बंद के मद्देनजर दरभंगा के लहेरियासराय टावर चौक पर महागठबंधन के नेता कार्यकर्ताओं ने सड़क को अवरूद्ध किया एवं मौके पर चुनाव आयोग एवं केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाये। इस मौके पर राजद के वरीय नेता व पूर्व मंत्री ललित यादव ने कहा कि चुनाव आयोग एवं केंद्र सरकार गरीबों ,शोषित, दलित, अकलियत के मताधिकार के प्रयोग को छीनना चाहती है ।उन्होंने कहा कि जो कागजात चुनाव आयोग के द्वारा मांगे गए हैं वह कई गरीबों के पास नहीं है ऐसे में वे लोग मताधिकार के प्रयोग से वंचित हो जाएंगे.
wt
बाइट1.ललित यादव,पूर्व मंत्री व वरीय राजद नेता
0
Share
Report