Back
मण्डल में गाड़ियों में भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष अभियान
Pali Pahari, Uttar Pradesh
झांसी मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के निर्देशन में और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा की नेतृत्व में मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गर्मियों के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा सभी स्टेशनों और गाड़ियों में स्वच्छ और अच्छा लिनेन, खान-पान की बेहतर सुविधाएं, तथा विद्युत और प्रकाश की सुविधाओं की उचित व्यवस्था की जा रही है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jaunpur, Uttar Pradesh:
थाना खुटहन पुलिस व स्वाट टीम द्वारा संयुक्त रुप से चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये 06 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी गये 10 मोबाईल, चोरी की मोबाइल के विक्रय से प्राप्त 3180 रुपया, घटना में प्रयुक्त 01 लोहे की हथौड़ी, लोहे की रेती, 01 छैनी व घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल बरामद, उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री आतिश कुमार सिंह की बाईट
0
Report
Karaundi, Uttar Pradesh:
देवरिया सदर विकासखंड के बैकुंठपुर में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया की ओर से मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सोसाइटी के अध्यक्ष रमेश चंद्र सिंह ने किया, जबकि आयोजन की जिम्मेदारी सचिव अखिलेंद्र शाही ने संभाली।
कार्यक्रम में पहुंचीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने स्वयं रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया। उनके साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों और युवाओं ने रक्तदान कर समाजसेवा का परिचय दिया।
इस मौके पर डॉ. टी.पी. सिंह, डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, कैप्टन जयराम यादव रहे ।
0
Report
ADAnup Das
FollowAug 31, 2025 11:02:32Krishnanagar, West Bengal:
নদীয়া অনুপ কুমার দাস
মায়াপুর ইসকনের রাধাষ্টমী পালন হচ্ছে আজ। আজ রাধাঅষ্টমী ইসকন মায়াপুর প্রধান কার্যালয় অভিষেকের মাধ্যমে। এবং বিভিন্ন অনুষ্ঠানের মাধ্যমে আজকে পালিত হচ্ছে জন্মাষ্টমীর পর আজ রাধাঅষ্টমী
বাইট রসিক গৌরাঙ্গ দাস।
ছবি বাইট 2সি তে 310825ZG_NAD_MAYAPUR নামে 1 ফাইল
0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowAug 31, 2025 11:02:15Gaya, Bihar:
बीएमपी-3 में सब-इंस्पेक्टर की संदिग्ध मौत, मृतक के परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप,न्याय की लगाई गुहार।
गया जिले के बीएमपी-3 में तैनात सब-इंस्पेक्टर राजेश सिंह का शव शनिवार देर रात संदिग्ध परिस्थिति में बैरक के कमरे में मिला। शव पंखे से लटका हुआ था। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, वहीं परिजन इसे हत्या बता रहे हैं।
मृतक की पहचान सारण जिले के गंगाजल निवासी राजेश सिंह के रूप में हुई है, जो हाजीपुर में परिवार के साथ रहते थे। बहन संगीता कुमारी ने आरोप लगाया कि भाई की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया है। उन्होंने कहा कि शव मिलने के वक्त घुटने मुड़े हुए थे और पैरों के नीचे रेत बिखरी थी, जिस पर कई लोगों के पैरों के निशान थे।इसके बावजूद भी मौके पर FSL टीम को नहीं बुलाया गया। वंही उन्होंने ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने उनके बच्चों के आने का इंतजार किए बिना जबरन कागजात पर हस्ताक्षर करा लिए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया। उन्होंने आगे बताया कि बैरक के कुछ कर्मियों ने उन्हें बताया कि शाम को राजेश ने 35 रुपए का भूंजा खरीदा और साथियों में बांट रहे थे। इसी दौरान एक महिला कर्मी को लेकर विवाद हुआ और झगड़ा इतना बढ़ गया कि बैरक के कुछ कर्मियों ने मिलकर हत्या कर दी। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि राजेश सिंह का पिछले चार महीनों से कमांडेंट के साथ विवाद चल रहा था और उन्होंने ट्रांसफर की अर्जी भी दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
बाइट:- संगीता कुमारी, मृतक सब इंस्पेक्टर की बहन
बाइट:- रानी कुमारी, मृतक सब इंस्पेक्टर की बेटी
वहीं, बीएमपी-3 के एसआई उमेश मंडल ने परिजनों के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि “बोधगया थाने में मामला दर्ज कराया जा रहा है। परिजनों का आरोप गलत है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।”
बाइट:- उमेश मंडल, सब-इंस्पेक्टर बीएमपी 3
0
Report
RKRohit Kumar
FollowAug 31, 2025 11:02:07Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा में चंद्रवंशी एकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। शेखपुरा के बाईपास स्थित श्यामा सरोवर पार्क के पास अवस्थित सम्राट अशोक सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ,राज्यसभा सांसद एवं चंद्रवंशी एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ भीम सिंह हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के आगमन पर चंद्रवंशी एकता मंच से जुड़े कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया ।इस दौरान लोगों ने आबादी के हिसाब से समाज के उत्थान के साथ राजनीतिक भागीदारी की आवाज को बुलंद किया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद डॉक्टर भीम सिंह ने कहा कि चंद्रवंशी समाज का अतीत काफी सुनहरा था लेकिन आज चंद्रवंशी समाज की स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने कहा चंद्रवशी समाज बिहार में 1.3% है।जिसके हिसाब से बिहार विधानसभा में उनके समाज के 5 लोगों का सीट मिलना चाहिए।लेकिन अभी एक विधानसभा पर जीत हो रही है। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को बताया कि भाजपा के शासनकाल में उन्हें उम्मीद है कि उनके मांगों पर विचार होगा और सम्मान के साथ 5 सीटों की दावेदारी को मंजूरी मिलेगी। जबकि इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि विपक्ष में कांग्रेस राजद के पास कोई विजन नहीं है और उनके कार्यकर्ता देश के शीर्ष पद पर बैठे प्रधानमंत्री और उनकी मां के लिए अब शब्द की भाषा का प्रयोग करते हैं जो कहीं से भी उचित नहीं है।जबकि ऐसे लोग जंगली जानवर के समान है और उन्हें पिंजड़े में कैद करने की बात कही।जबकि उन्होंने विपक्ष को आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में सीएम पद का चेहरा तो नहीं रहेगा जबकि जनता विधानसभा चुनाव में करारी हार के साथ विपक्ष में जनता ऐसे नेताओं को बैठने का अधिकार नहीं देने की बात कही है।
वाईट - डॉ भीम सिंह - राज्यसभा सांसद सह राष्ट्रीय अध्यक्ष
वाईट - विजय कुमार सिन्हा - डिप्टी सीएम बिहार
0
Report
RKRaj Kishore
FollowAug 31, 2025 11:01:56Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-VIRAL VEDEO
DATE:-31.08.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय। बड़ी खबर लखीसराय से आ रही है जहां बीडीओ और छात्र के नोंक-झोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल सूर्यगढ़ा प्रखंड के बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने सूर्यगढ़ा थाने में मानो गांव के दो युवकों पर सर्टिफिकेट पर साइन कराने को लेकर दवाब बनाने और मारपीट का आरोप लगाया है। इसको लेकर सूर्यगढ़ा थाने में दोनों युवकों पर मामला भी दर्ज कराया गया है बीडीओ द्वारा। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने बीडीओ साहब के आरोपों की पोल खोल कर रख दी है। वायरल वीडियो में प्रखंड कर्मी का चैन छिनने व गाली-गलौज करते नहीं देखा जा रहा है। हालांकि जी मीडिया वायरल वीडियो की सत्यता कि पुष्टि नहीं करता है। फिलहाल घटना को लेकर छात्रों में आक्रोश है। वहीं प्रशासन जांच की बात कह रही है।
बाइट- मंजूल मनोहर मधुप, बीडीओ, सूर्यगढ़ा।
बाइट-आरोपी युवक की मां।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowAug 31, 2025 11:01:49Patna, Bihar:
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा की समाप्ति पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा की महागठबंधन का वोटर अभियान यात्रा जिसका नेतृत्व राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कर रहे थे नफरत से भरा हुआ था बिहार के लोगों को गुमराह करने के लिए इसको आयोजित किया गया
बाइट--- नित्यानंद राय केंद्रीय गृह मंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता जी को गाली गलौज करने के लिए मंच मुहैया कराया गया नित्यानंद राय ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि बिहार की 14 करोड़ जनता गाली गलौज संस्कृति को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी के खिलाफ जो बोला गया है उसको लेकर पूरे बिहार में उबाल और गुस्सा है
बाइट--- नित्यानंद राय केंद्रीय गृह मंत्री
बिहार की जनता इसका प्रतिकार करने के लिए तैयार है इसलिए महागठबंधन के लोग कान खोलकर सुन ले बिहार के लोगों के धैर्य की और परीक्षा लेना बंद कर दे और तत्काल देश के लोगों से अपने बयान के लिए माफी मांगे वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे।
बाइट--- नित्यानंद राय केंद्रीय गृह मंत्री
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पश्चिम बंगाल में TMC के महिला सांसद के द्वारा देश की गृह मंत्री अमित शाह का सिर काटने की धमकी घोर आपत्तिजनक है और देश को शर्मशार करने वाला है. पूरा देश जानता है कि अमित शाह के द्वारा देश के गृह मंत्री का पदभार संभालने के बाद देश में घुसपैठियों के लिए एक-एक इंच इलाका घुसपैठ के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन बन चुका है मैं पश्चिम बंगाल की सरकार को बता देना चाहता हूं कि घुसपैठियों को जिस तरह से आप लोग संरक्षण दे रहे हैं वह जरूर देश के लिए चिंता का विषय है
बाइट--- नित्यानंद राय केंद्रीय गृह मंत्री
एक तरफ घुसपैठियों को TMC की सरकार के द्वारा पश्चिम बंगाल में संरक्षण हासिल है तो दूसरी तरफ सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए जो केंद्र सरकार ने फुलप्रूफ इंतजाम किया है लेकिन उसमें अडंगा लगाने का काम भी ममता बनर्जी की सरकार के द्वारा जारी है केंद्र सरकार के द्वारा फंड ट्रांसफर करने के बावजूद पश्चिम बंगाल की सरकार भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में रुकावट खड़ी कर रही है
बाइट--- नित्यानंद राय केंद्रीय गृह मंत्री
गृह मंत्री अमित शाह के बयान का समर्थन करते हुए कहा की वोटर अधिकार यात्रा का बुनियादी मकसद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया है कि यह घुसपैठिया बचाओ यात्रा है दरअसल राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने इस यात्रा के जरिए बांग्लादेशी, रोहिंग्या और विदेशी घुसपैठियों को संरक्षण देकर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाए रखना चाहते हैं ताकि बिहार विधानसभा चुनाव को विदेशी घुसपैठिये प्रभावित कर सके और उसके बल पर बिहार में RJD और कांग्रेस की नापाक सरकार बन सके
बाइट--- नित्यानंद राय केंद्रीय गृह मंत्री
नित्यानंद राय ने वोटर अधिकार यात्रा के नाम पर आए दिन शामिल हो रहे विपक्ष के नेताओं एमके स्टालिन से लेकर रेवंत रेड्डी की आलोचना करते हुए कहा कि जो लोग अपने राज्य में बिहारियों को अपमानित करते हैं वही लोग वोटर अधिकार यात्रा में बिहारियों को गाली देने के लिए बिहार भ्रमण किया लेकिन बिहार की जनता चुनावी मौसम में बिहार भ्रमण करने वाले लोगों को अपने हिसाब से पर्यटन कराने का मन बना चुकी है.
बिहार के मान, सम्मान, स्वाभिमान से खेलने वाले लोगों को बिहार के लोग लोकतांत्रिक तरीके से हिसाब किताब करते हैं
बाइट--- नित्यानंद राय केंद्रीय गृह मंत्री
नित्यानंद राय ने कहा कि वाटर अधिकार यात्रा के जरिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का असली चेहरा बिहार के लोगों के बीच फिर बेनकाब हो गया यह साबित हो गया कि ये लोग चुनावी पर्यटक हैं जब चुनाव आएगा तो भ्रमण करेंगे. यात्रा निकालेंगे. लोगों के बीच जाने का दिखावा करेंगे और चुनाव के बाद आपको गुंडाराज, जंगलरज, नरसंहार राज, घुसपैठियों राज देंगें
बाइट--- नित्यानंद राय केंद्रीय गृह मंत्री
गृह मंत्री अमित शाह नेप्रधानमंत्री के नेतृत्व में संविधान का 370 धारा हटाया
गृह मंत्री जी जिन्होंने देश की सीमा को सुरक्षित रखने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं राहुल गांधी की यात्रा अपराधियो की संरक्षण देने वाला गाली देने वाला और बिहारी को अपमानित करने वाला यह यात्रा है
बाइट--- नित्यानंद राय केंद्रीय गृह मंत्री
इस यात्रा को बिहार के लोगों ने बिल्कुल स्वीकार नहीं किया है कई मोटरसाइकिल चोरी की बात आती है तो धक्का देने के बात आती है विपक्ष के नेता द्वारा बिहार को अपमान करने का काम इस यात्रा को लेकर किया गया
20 साल पहले जनता चोरों को भाग चुकी है अब कर नहीं चाहिए चारा चोर नहीं चाहिए जाति उन्माद फैलाने वाला कोई नेता पार्टी नहीं चाहिए
बाइट--- नित्यानंद राय केंद्रीय गृह मंत्री
अखिलेश यादव को कहा कि सबको राज्य और देश में सत्ता जनता ने दिया तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री इस देश की जनता ने बनाई है जनता समझ रही है कौन बर्बाद कर रहा है और कौन आबाद कर रहा है
बाइट--- नित्यानंद राय केंद्रीय गृह मंत्री
अखिलेश यादव पर मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में इस देश की सुरक्षा और और सीमा के सुरक्षा 14 सालों में जितना बेहतर है उतना पहले कभी नहीं था हमारे नीति में स्वदेशी है आज देश जो है अपनी विरासत को वैभव की ओर ले जा रहा हैं
बाइट--- नित्यानंद राय केंद्रीय गृह मंत्री
0
Report
PJPurshottam Joshi
FollowAug 31, 2025 11:01:38Tonk, Rajasthan:
https://we.tl/t-5Ao4Q5URJ5
टोंक
एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होने का मामला
मंत्री किरोड़ी और हनुमान बेनीवाल के बीच मची होड़ के बीच पायलट का बड़ा बयान
कहा-आरपीएससी में गड़बड़ी को लेकर मैंने वहीं से शुरूआत की थी
मैंने कहा था कि इसका पुनर्गठन होना चाहिए
लेकिन अब तक नहीं हुआ है
मंत्री जोगाराम पटेल के बयान पर भी साधा निशाना
कहा-कोर्ट के स्पष्ट आदेश है, लेकिन जिम्मेदार कौन है इस पर कोई जवाब नहीं दे रहे हैं
इसके बाद कोई कहने सुनने को बचा नहीं है
यह एक एग्जाम, एक परीक्षा नहीं है इस पूरी प्रक्रिया पर ही कार्रवाई होनी चाहिए
अगर इस पर कार्रवाई नहीं होगी तो फिर दोबारा ऐसा हो सकता है
पूर्व सीएम के पीएसओ की गिरफ्तारी पर भी बोले पायलट
कहा-कानून अपना काम कर रहा है, इस बारे खुद उनका बयान आ चुका है
टोंक
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक विधायक सचिन पायलट का बड़ा बयान
वोट चोरी को लेकर बोले सचिन पायलट
कहा-बिहार के पटना में कल वोट अधिकार यात्रा का समापन होगा
राहुल गांधी ने सबूतों के साथ वोट चोरी को लेकर यह यात्रा निकाली है
मुख्य निर्वाचन आयुक्त के चयन को लेकर भी पायलट ने उठाए सवाल
कहा-पहले इसके चयन में प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और चीफ जस्टिस कमेटी में शामिल होते थे
इनका पैनल तय करते था कि कौन सीईसी का चैयरमैन बनेगा
अचानक उसमें बदलाव लाया गया, चीफ जस्टिस को हटाकर मंत्री को शामिल किया गया है
आप समझ सकते हैं कि दो-एक के बहुमत के साथ वो जिसे चाहे सीईसी का चैयरमेन बना सकते हैं
ऐसा क्यों किया गया, किसने प्रस्ताव रखा था, किसकी मांग थी ?
पब्लिक में किस मतदाता ने यह मांग रखी ?
चीफ जस्टिस को हटाकर गृहमंत्री को रखने की मांग और प्रस्ताव किसने रखा ?
टोंक
सचिन पायलट का बड़ा बयान
महाराष्ट्र चुनावों को लेकर बोले पायलट
कहा-महाराष्ट्र चुनावों के बाद कांग्रेस पार्टी ने निर्वाचन आयोग को कहा कि हमें वोटर लिस्ट दे दिजिए
और यह हमारा अधिकार है, लेकिन निर्वाचन आयोग ने मना कर दिया
उसके बाद हम सुप्रीम कोर्ट तक गए लेकिन उसके आदेश देने के बाद निर्वाचन आयोग ने नियम बदल दिए
टोंक
सचिन पायलट ने निर्वाचन आयोग पर साधा निशाना
45 दिन ने सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने के नियम को लेकर साधा निशाना
कहा-डेटा इतना सस्ता है कि लाखों, करोड़ों गेगा बाइट का डेटा स्टोर कर सकते हो तो किस कारण से आप पोलिंग बूथ की वीडियो फुटेज, सीसीटीवी फुटेज है उसकों डिलिट करना चाहते हो ?
इसका कोई जवाब नहीं दे रहा है।
राहुल गांधी ने सबके सामने कहा कि हमने 6 महीने अध्ययन करके यह डेटा एकत्रित किए
एक एक मकान में 200-200 वोट बना रखे हैं , फर्जी वोट बने हुए हैं
बिहार में एसआईआर के नाम पर लाखों लोगों के नाम काटे जा रहे है
गृहमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि देश में गरीब, दलित, शोषित वर्ग के लोग हैं क्या उनके नाम आप काट देंगे ?
टोंक
सचिन पायलट का बड़ा बयान
वोट चोरी मामले को लेकर बोले पायलट
कहा-हम तो निर्वाचन आयोग को सिर्फ इतना बोल रहे हैं कि आप जांच तो किजिए
लेकिन बिना जांच के लोगों के नाम काटे जा रहे हैं
उसकी जांच नहीं कर रहे हैं, बल्कि हलफनामा मांग रहे हैं
इलेक्शन कमीशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बोले पायलट
कहा-मैने वो प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी है, किस तरह से वो तर्क दे रहे , लेकिन किसी भी बात को कोई जवाब नहीं दे रहे
बल्कि वो कह रहे हैं कि हलफनामा दिजिए, एफिडेविट दिजिए
अभी भी जांच नहीं कर रहे हैं, गलतियों को छुपाने कै लिए झूठ पर झुठ बोल रहे हैं और निष्पक्षता, पारदर्शिता हमारे लोकतंत्र की मूल भावना है, वो एक ऐसी नींव है जिस पर हमारे 75 साल का लोकतंत्र की इमारत खड़ी हुई है, उसकों खोखला करना चाहता है।
डर से, दबाव से, लालच से, लोभ से वो कतई अस्वीकार है भारत की जनता को
मुझे बड़ा खेद होता जब हम सवाल पूछते हैं इलेक्शन कमीशन से और जवाब देते हैं बीजेपी के प्रवक्ता
बीजेपी के प्रवक्ता क्यों जवाब देते हैं निर्वाचन आयोग एक संवैधानिक संस्था है, उसकों आपने अपने लगातार कमजोर, खोखला करने का काम किया है
वोटों की गड़बड़ी जब सिद्ध हो गई है, तो अपने झूठ और गड़बड़ियों को छिपाने के लिए विपक्ष पर आक्रमण कर रहे है
यह लोकतंत्र के लिए कोई स्वस्थ परम्परा स्थापित नहीं हो रही है
वोट चोरी के पूरे खेल को राहुल गांधी ने एक्सपोज किया है
अब हर एक प्रदेश में कांग्रेस इसकों जन जन पहुंचाने का काम करेगी
*लोकतंत्र में सबसे बड़ा खौफ और डर होता है तो जनता का होता है*
जनता का डर अगर दिखेगा तो अधिकारी, कर्मचारी, बाबू जो इस काम को करने में सरकार के साथ लिप्त रहे हैं उनकों भी जोर पड़ेगा, जब समय बदलेगा तो उन सबकी जवाबदेही तय होगी
चाहे कोई रिटायर्ड हो या ना हो
टोंक
सचिन पायलट का बड़ा बयान
कहा-वोट अधिकार यात्रा को सबका जन समर्थन मिल रहा है
गठबंधन के सभी लोग भी हमारे साथ है ।
टीएमसी भी कल इस यात्रा में शामिल होंगी
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव के साथ गठबंधन के सभी नेता यात्रा में शामिल हुए हैं
वोट का जो अधिकार है वो प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक अधिकार है जो हमारे पुर्वजों ने दिया है, उसकों कोई छिनने का काम करेगा तो कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे
राजस्थान में भी हम इस अभियान को चला रहे हैं
बहुत जल्द प्रदेश में एक सभा भी करेंगे हम
उसके बाद एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा ताकि गांव, ढाणी, कस्बे के लोगों को बताएं
जब भी हम मुद्दे को उठाते हैं तो उसका जवाब ना तो सरकार के पास होता है, ना ही निर्वाचन आयोग के पास होता है
अब समय आ गया है कि जनता की जो लड़ाई है वो हम कांग्रेसजन मिलकर लड़ेगे और मुझे पूरा विश्वास है कि राहुल गांधी और पूरा विपक्ष एक साथ आया है उसके परिणाम आएंगे,
बिहार में हमारा गठबंधन बहुमत से सरकार बनाएगा
आने वाले समय में लोगों के अधिकार छिनने की साजिश की जा रही है उसकों हम कामयाब नहीं होने देंगे
टोंक
एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होने का मामला
मंत्री किरोड़ी और हनुमान बेनीवाल के बीच मची होड़ के बीच पायलट का बड़ा बयान
कहा-आरपीएससी में गड़बड़ी को लेकर मैंने वहीं से शुरूआत की थी
मैंने कहा था कि इसका पुनर्गठन होना चाहिए
लेकिन अब तक नहीं हुआ है
मंत्री जोगाराम पटेल के बयान पर भी साधा निशाना
कहा-कोर्ट के स्पष्ट आदेश है, लेकिन जिम्मेदार कौन है इस पर कोई जवाब नहीं दे रहे हैं
इसके बाद कोई कहने सुनने को बचा नहीं है
यह एक एग्जाम, एक परीक्षा नहीं है इस पूरी प्रक्रिया पर ही कार्रवाई होनी चाहिए
अगर इस पर कार्रवाई नहीं होगी तो फिर दोबारा ऐसा हो सकता है
पूर्व सीएम के पीएसओ की गिरफ्तारी पर भी बोले पायलट
कहा-कानून अपना काम कर रहा है, इस बारे खुद उनका बयान आ चुका है
0
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowAug 31, 2025 11:01:34Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking- कुशीनगर
- मदरसे की जमीन पर भू-माफियाओं के कब्ज़े का मामला
- अंजुमन इस्लामिया पडरौना कमेटी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
- अवैध कब्ज़ा हटाने को लेकर डीएम व एसडीएम को सौंपा प्रार्थना पत्र
- एसडीएम पडरौना ने टीम संग मौके का किया निरीक्षण रिपोर्ट डीएम को सौंपी
- कमेटी का आरोप- भू-माफिया ने रातों-रात मजदूर लगाकर कराया कब्ज़ा
- मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन होने की भी दी जानकारी
- मदरसे की जमीन कोतवाली से महज़ 150 मीटर दूरी पर रेलवे स्टेशन रोड तक फैली
- प्रशासन से जमीन खाली कराने की गुहार
- पडरौना नगर का पूरा मामला।
बाइट:- मुस्लिम पक्षकार
0
Report
KKKARAN KHURANA
FollowAug 31, 2025 11:01:27Haridwar, Uttarakhand:
हरिद्वार के थाना रानीपुर क्षेत्र में पिछली 26 अगस्त को शिवालिक नगर निवासी गुलबीर चौधरी के घर पर हुई लूट का खुलसा करते हुए हरिद्वार पुलिस ने लूट में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लूटा गया सभी सामान बरामद कर लिया है,जबकि 1 आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसको पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है।
विओ:: पिछले दिनों रानीपुर थाना क्षेत्र के शिवालिक नगर निवासी भेल रिटायर्ड गुलबीर चौधरी के घर पर उनके गैर मौजूदगी में उनकी बेटी मोना को तमंचे से डरा धमका कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसका आज खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि लूट की घटना में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार आज कर लिया गया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है जिसकी जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी, एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने वाला अजीत रानीपुर के टिहरी विस्थापित कॉलोनी का रहने वाला है और इसने गुलबीर चौधरी के साथ एक जमीन का सौदा भी किया था, जिसमें विवाद होने पर अजीत , गुलबीर चौधरी से अपने पैसे वापस लेना चाहता था और इसके पास मुजफ्फरनगर निवासी हैं दूसरे आरोपी सोमपाल का भी आना जाना था, जिसके साथ ही मिलकर 2 अन्य आरोपियों को साथ में लेकर लूट की घटना को अंजाम दिया था, एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि आरोपियों के पास से लूट का सभी सामान बरामद कर लिया गया है।
बाइट::: प्रमेंद्र डोभाल, एसएसपी, हरिद्वार।
0
Report
GJGaurav Joshi
FollowAug 31, 2025 11:01:16Nainital, Uttarakhand:
एंकर - नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यह पर्व न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि कुमाऊँ की संस्कृति, लोक परंपराओं और सामाजिक एकता का भी अद्भुत संगम है। महोत्सव की विभिन्न परंपराओं में एक महत्वपूर्ण परंपरा पशु बलि की रही है। हालांकि, अब समय के साथ इसमें बदलाव आया है और मंदिर परिसर में बलि पर पूर्ण प्रतिबंध लगा मगर अब बीते दिनों हाई कोर्ट के निर्देश के बाद एक बार फिर मंदिर पूजा के बाद बलि हो सकेगी।
पौराणिक कथा के अनुसार एक बार मां नंदा सुनंदा अपने ससुराल जा रही थी तभी राक्षस रूपी भैंस ने नंदा सुनंदा का पीछा किया, जिनसे बचने के लिए मां नंदा सुनंदा केले के पेड़ के पीछे छिप गई। तभी वहां खड़े बकरे ने उस केले के पेड़ के पत्तों को खा दिया, जिसके बाद राक्षस रूपी भैंस ने मां नंदा सुनंदा को मार दिया।इस घटना के बाद से ही मां नंदा सुनंदा का ये मेला मनाया जाता है।जिसमें मां अष्टमी के दिन स्वर्ग से धरती में अपने ससुराल आती हैं और कुछ दिन यहां रह कर वापस अपने मायके को लौट जाती हैं।
________
चंद राजाओं से जुड़ा इतिहास
नंदा देवी महोत्सव का इतिहास सदियों पुराना है चंद राजाओं ने कुमाऊँ पर लंबे समय तक शासन किया और माँ नंदा को अपनी कुलदेवी के रूप में पूजा। लोक मान्यता है कि राजवंश की समृद्धि, राज्य में शांति और लोगों की खुशहाली के लिए देवी को प्रसन्न किए जाने के लिए बलि दी जाती थी। चंद वंश से पशु बलि की परंपरा आरंभ हुई और यह धीरे-धीरे लोकजीवन का अभिन्न हिस्सा बन गई।
इतिहासकार मानते हैं कि पर्वतीय अंचल में देवी-देवताओं को बलि चढ़ाने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। इसे देवी की शक्ति और संरक्षण प्राप्त करने का माध्यम माना जाता था। माना जाता है कि देवी को बलि चढ़ाकर परिवार और समाज पर उनकी कृपा बनी रहती है तथा आने वाले संकट टल जाते हैं।
बाइट - मुकेश जोशी,सदस्य राम सेवक सभा
बाइट - कमलेश ढ़ोदियाल,पूर्व उपाध्यक्ष राम सेवक सभा
बाइट -पवन जाटव हाइकोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले
बाइट - रुचिर साह,स्थानीय
0
Report
SKSHIV KUMAR
FollowAug 31, 2025 11:01:02Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार
लोकेशन शाहजहांपुर
शाहजहांपुर में सितंबर को निकालने वाले मुसलमानों के जुलूस में सीएम योगी का खौफ साफ नजर आने लगा है। मुस्लिम संगठन तहरीक दावते इस्लामी इंडिया ने जुलूस में शामिल होने वाले लोगों से अपील की है कि वह किसी दूसरे देश का झंडा लेकर ना आए। और ना ही किसी दूसरे देश के नाम से नारे लगाए। मुस्लिम संगठन ने चेतावनी दी है कि उन्मादी नारे लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल 5 सितंबर को मोहम्मद साहब का 1500वां जन्मदिन है। इस मौके पर शहर में तहरीक दावते इस्लामी संगठन एक विशाल जुलूस निकलता है। जिसमें 2 लाख से ज्यादा लोग शामिल होते है। इस जुलूस की अगुवाई मोहम्मद अनीस अत्तारी करते हैं। शहर इमाम हरी झंडी दिखाकर जुलूस को रवाना करते हैं। आज दावते इस्लामी ने प्रेस कांफ्रेंस करके जिले भर के मुसलमान से अपील की है कि वह जुलूस में किसी दूसरे देश के झंडे लेकर ना आए। ना ही किसी दूसरे देश के समर्थन में कोई नारेबाजी करें। और ना ही सिर तन से जुड़ा जैसे उन्मादी नारे लगाए। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों के साथ उनका संगठन खड़ा नहीं होगा और उसे पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी मुसलमानों से शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस में शामिल होने की अपील की है।
बाईट- हाफिज मोहम्मद अनीस अत्तारी, आयोजक
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowAug 31, 2025 11:00:53Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत में कर्ज में डूबे किसान ने फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया है।किसान का शव खेत में पेड़ पर फांसी से लटका हुआ मिला है ।परिजनों का आरोप है कि किसान ने केनरा बैंक से 4.30 लाख रुपए का कर्ज लिया था ।जिसे वह चुका नहीं पा रहा था और तहसील के अधिकारी लगातार उस पर लोन चुकाने के लिए दबाव बना रहे थे।लोन न चुका पाने के कारण किसान मानसिक दबाव में आ गया। और उसने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। गांव के लोगों को जब किसान द्वारा सुसाइड करने की जानकारी मिली तो मौके पर भीड़ जमा हो गई।
आपको बता दे कि सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के ग्राम डौला में किसान चंद्रबोस जिसकी उम्र 52 साल है उसका शव खेत में पीपल के पेड पर फांसी लटका हुआ मिला है।पीड़ित स्वजन ने बताया कि किसान ने केनरा बैंक व किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण ले रखा था। किसान आर्थिक तंगी से समय पर बैंक की किश्त जमा नहीं कर पा रहा था।वही दूसरी तरफ रिकवरी के लिए बैंक ने आरसी जारी कर दी थी। राजस्व विभाग की टीम लगातार किसान पर ऋण जमा करने का दबाव बनाते हुए जेल भेजने की धमकी दे रही थी। इससे किसान आहत था। समाज की शर्म की वजह से किसान ने घर से निकलना भी बंद कर दिया था। शनिवार को राजस्व की टीम उन्हें अपने साथ लेकर चली गई थी। लेकिन बाद में हिदायत देकर छोड़ दिया था। घर आने के बाद खाना खाकर खेत के लिए चले गए थे जिसके बाद किसान वापस नहीं लौटे। आरोप है कि राजस्व विभाग के कर्मचारियों के उत्पीड़न से आहत होकर किसान ने आत्महत्या की है।परिजनों ने राजस्व कर्मियों पर कार्यवाही व ऋण माफी की मांग उठाई है|
बाईट :--- हिम्मत सिंह ( किसान नेता )
बाईट :--- अशोक कुमार ( ग्राम प्रधान डोला )
बाईट :--- परिजन
0
Report
AKAnkit Kunwar
FollowAug 31, 2025 11:00:42Noida, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक में प्रदर्शन
पंचशील बिल्डर के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा
पार्क-प्ले ग्राउंड पर पार्किंग बनाने का आरोप
आए दिन प्लास्टर गिरने से हादसे का खतरा
सोसायटी में Maintenance के खिलाफ लोगों में गुस्सा
गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक में पंचशील वेलिंगटन सोसाइटी के निवासियों का गुस्सा बिल्डर के खिलाफ फूट पड़ा है।आज लोगों ने जमकर पंचशील बिल्डटेड के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की.
बिल्डिंग की हालत भी जर्जर हो गई है जो किसी बड़े हादसे को दावत देती दिखाई दे रही है..लोगों की शिकायत है कि बिल्डर ने Maintenance के नाम पर मोटा शुल्क वसूला, पर न लिफ्ट ठीक रहती है, न बिल्डिंग का रखरखाव किया जा रहा है। आए दिन प्लास्टर गिरने से हादसे का डर बना रहता है। ।
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 31, 2025 11:00:32Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@ sanwarm52344848
आसींद कस्बे के चारभुजा नाथ मंदिर में दिनदिहाड़े छत्र चोरी
आसींद। कस्बे के चारभुजा नाथ मंदिर पर रविवार 11/ 15 बजे अज्ञात चोर मंदिर में प्रवेश कर भगवान चारभुजा नाथ के लगा 1 किलो चांदी का छत्र चुरा कर ले गया मंदिर पुजारी घर पर गए हुए थे वापस मंदिर पहुंचे तो छत्र गायब मिला मंदिर पुजारी राजाराम वैष्णव ने अज्ञात चोर के खिलाफ आसींद थाने में मामला दर्ज कराया गया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कार्रवाई आरंभ की है अज्ञात चोर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ दिखाई दे रहा है
0
Report