Back
रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा नई लाइन का संरक्षा परीक्षण पूरा
Mauranipur, Uttar Pradesh
आज रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना ने अपने दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत मऊरानीपुर – टेहरका स्टेशनों के बीच नवनिर्मित दूसरी लाइन का संरक्षा परीक्षण पूरा किया। इस निरीक्षण में मंडल रेल प्रबंधक दीपक सिन्हा सहित मंडल और निर्माण संगठन के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSumit Kumar
FollowAug 31, 2025 10:47:52Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस में एक और सड़क हादसा
हाईवे पर पिकअप कार की टक्कर
हादसे में दो लोगों की हुई मौत
एक गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती
कैलोरा चौराहे के पास हुआ हादसा
हाथरस में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला... कैलोरा चौराहे के पास कार और पिकअप की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी... और एक गंभीर रूप से घायल हो गया... जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है... बताया जा रहा है कि कार सवार अपनी बहन को लेने सिकन्दराराऊ जा रहे थे... इसी दौरान हाईवे पर हादसा हो गया... मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया... और हादसे की जांच में जुट गयी...
बाइट- परिजन
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 31, 2025 10:47:46Dungarpur, Rajasthan:
एसपी का ये कैसा ऑपरेशन संस्कार, बदमाशो में संस्कार डालते डालते पुलिस कर्मी खुद भूले संस्कार, एक हैड कांस्टेबल का वीडियो वायरल, गुजरात से सटे मांडली चौकी की घटना
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
अखिलेश शर्मा
लोकेशन चौरासी
हेडलाइन - बदमाशो में संस्कार डालते डालते पुलिस कर्मी खुद भूले संस्कार, एक हैड कांस्टेबल का वीडियो वायरल, गुजरात से सटे मांडली चौकी की घटना
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में अपराधियों पर अंकुश लगाने डूंगरपुर एसपी ऑपरेशन संस्कार जैसे कई ऑपरेशन चल रहे है। लेकिन बदमाशो में संस्कार डालते डालते डूंगरपुर पुलिस खुद अपने संस्कार भूल गई है। शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले ओर अवैध वसूली वालो पर ऑपरेशन संस्कार चलाया जा रहा है। लेकिन एसपी के इस अभियान की पुलिसकर्मी खुद धज्जियां उड़ा रहे है। डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना क्षेत्र में गुजरात सीमा से सटी मांडली पुलिस चेक पोस्ट पर डूंगरपुर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल के अवैध वसूली व वाहन चालकों को धमकाने का वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो एक गाड़ी चालक ने बनाया है। जिसमें सुरेन्द्र यादव नाम के हेड कांस्टेबल पर शराब के नशे ने अवैध वसूली व लोगों को धमकाने के आरोप लगा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन पर कई सवाल खड़े हो रहे है। हालांकि जी मीडिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
1
Report
BBBindu Bhushan
FollowAug 31, 2025 10:47:36Madhubani, Bihar:
3108 ZBJ MDB MURDER R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
मधुबनी से दिल दहलाने वाली बारदात सामने आ रही है। जहां पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या।घटना अन्धराठाढ़ी थाना के गिदरगंज गांव की है।परिजनों की माने दम्पति में हमेशा तनाव रहता था।आज पति और पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।पत्नी की तत्काल मौत हो गयी।आसपास के लोगों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दिया। पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है। पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
बाइट मृतिका का भाई
0
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 31, 2025 10:47:30Prayagraj, Uttar Pradesh:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन पूजन,
संगम नगरी में डोनाल्ड ट्रंप की बुद्धि शुद्धि के लिए हुआ हवन पूजन,
डंडी स्वामी संन्यासियों ने आयोजित किया बुद्धि शुद्धि महायज्ञ,
ट्रंप की बुद्धि शुद्धि के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया हवन पूजन,
भारत पर 50 फ़ीसदी टैरिफ लगाए जाने से नाराज़ हैं डंडी स्वामी संन्यासी।
एंकर --
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 50 फ़ीसदी टैरिफ लगाए जाने पर साधु संतों में भी आक्रोश देखा जा रहा है। संगम नगरी प्रयागराज में डंडी स्वामी संन्यासियों ने आज भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए बाकायदा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन किया और ट्रंप की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया। डंडी स्वामी संन्यासियों के इस बुद्धि शुद्धि महायज्ञ में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। संतो ने कहा कि ट्रंप भारत पर दबाव बनाना चाहता है, लेकिन भारत उसके दबाव के सामने झुकने वाला नहीं है। ट्रंप की बुद्धि शुद्धि के लिए आज बाकायदा हवन पूजन किया गया है।
डंडी स्वामी प्रबंधन समिति के संरक्षक स्वामी महेशाश्रम ने कहा कि भारत के सैनिकों के लिए वह हमेशा अनुष्ठान करते रहते हैं। लेकिन प्रयागराज यज्ञ की धरती है, यहां पर सच्चे मन से किया गया यज्ञ का फल अवश्य मिलता है। इसी उद्देश्य के साथ आज भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूती और अमेरिकी राष्ट्रपति के बुद्धि शुद्धि के लिए हवन पूजन यज्ञ किया गया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत पर अनैतिक रूप से दबाव बनाकर व्यापार करना चाहता है, लेकिन भारत उनके इस मंसूबे को किसी कीमत पर कामयाब नहीं होने देगा। स्वामी महेशाश्रम ने कहा कि हम अब लगातार ये अनुष्ठान करते रहेंगे। ताकि भारत को कमजोर करने का प्रयास करने वाली शक्तियों के मंसूबों को तोड़ा जा सके।
बाइट -- स्वामी महेशाश्रम, संरक्षक - डंडी स्वामी प्रबंधन समिति
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 31, 2025 10:47:23Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर शहर के एन.ई.बी. थाना क्षेत्र के अग्रेशन पुलिया के नीचे निर्माणाधीन मकान पर रविवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया. यहां काम कर रहे 35 वर्षीय श्रमिक राजेंद्र सिंह को उस समय जोरदार करंट लग गया. जब सरिया ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से टच हो गया. हादसे में श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गया.
घायल को पहले निजी अस्पताल ले जाया गया.जहां से हालत नाजुक होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया.
पीड़ित के भाई पप्पू सिंह ने बताया कि काम शुरू करने से पहले मकान मालिक ने बिजली विभाग को लाइन बंद कराने की सूचना नहीं दी. अगर समय रहते बिजली कटवाई जाती, तो यह हादसा टल सकता था.
परिजनों ने मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया है. फिलहाल घायल का जयपुर में इलाज जारी है. और उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
बाईट__ पप्पू सिंह ,,घायल का भाई
(गुलाबी शर्ट में)
बाईट___सिकंदर.,,परिजन
(सफेद शर्ट, सर पर टोपी)
0
Report
VSVishnu Sharma
FollowAug 31, 2025 10:47:13Jaipur, Rajasthan:
VISHNU SHARMA
जयपुर- भजन लाल सरकार कैबिनेट की बैठक हुई शुरू
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक
बैठक में डिप्टी सीएम पीसी बैरवा, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा,
गजेंद्र सिंह खींवसर,जोगाराम पटेल,जोराराम कुमावत,
जवाहर सिंह बेढम,झाबर सिंह खर्रा,सुमित गोदारा,
कन्हैयालाल चौधरी,बाबूलाल खराड़ी शामिल
0
Report
SKSundram Kumar
FollowAug 31, 2025 10:47:04Patna, Bihar:
महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता की प्रेस वार्ता
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की मातृ शक्ति की बड़ी एक संकल्प सभा हुई है जिसमें विपक्षी दल जो वोटर यात्रा निकले है वो एक महिला को गली दे कर के अपमान किया है
लालू परिवार ने हमेसा महिलाओ का अपमानित किया है. जंगल राज से महिलाये चूल्हे चौके तक सिमित थी लेकिन आज महीला पुलिस सांसद बन रही है
तीन दिन हो गए लेकिन अभी तक चुप्पी साधी हुए है
जो देश के नारी शक्ति को माफ़ी मांगना चाहिए लेकिन वो माफ़ी नहीं मांगते है. महिलाओ का अपमान ये लोग न खेद प्रकट कर रहे है और नाही माफ़ी मांग रहे है. ये लोग सारी और पैसे देकर महिलाओ का वोट खरीदना चाहते है
बिहार के हर परिवार को 10 हजार की राशि दी जायेगा उसके बाद 2 लाख भी दी जाएगी ये फर्क दीखता है
ये फर्क जंगलराज और राहुल गाँधी न देश को लूटने का काम किया था. महिलाओ को आरक्षण दिया गया 50%
आज महिलाओ का जनधन खाता है और बृद्धा पेंशन खाते मे डायरेक्ट जा रहा है और 35% आरक्षण बिहार के बेटियों को सरकारी नौकरी मे मिला है
माई बहनो योजना मे बिहार की महिला को भ्रमित करना चाहते है. उनकी ज़ब माता मुख्यमंत्री थे तब चलना चाहिए था माई बहिन योजना
ये लोग माता सीता का अपमान करते है. लालू राज मे महिला सड़को पर नहीं निकलती थी. जमीन लेकर नौकरी देने का काम किया.
बिहार की जनता कांग्रेस और राजद को नकार चुकी है जनता NDA के साथ है.
राजद और कांग्रेस की अंतिम यात्रा है और कल ही अपनी यात्रा के बाद बिदाई लेकर के सब अपने घर चले जायेंगे
बाइट : धर्मशिला गुप्ता, सांसद राजयसभा
0
Report
YSYeswent Sinha
FollowAug 31, 2025 10:46:35Nawada, Bihar:
भाजपा के पूर्व सांसद व केंद्रीय मंत्री रामपाल यादव आज अपने एक दिवसीय यात्रा के तहत नवादा पहुंचे। जहां नवादा परिषदन में उन्होंने एक पत्रकार वार्ता का संबोधन किया। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर जमकर निशाना साधा।बिहार के अलग-अलग जिलों में उनका काफिला गुजारा है और कई जगह पर उनके यात्रा का मजाक भी उड़ा है। और ऐसे ही एक मजाक के पात्र उनके साथ चल रहे बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव है। राष्ट्रीय जनता दल कांग्रेस के सामने अपना आत्मसमर्पण कर दिया है। तेजस्वी ने राहुल गांधी के समक्ष आपके समर्पण कर दिया है। इस यात्रा के दौरान वह उनकी ड्राइविंग सीट पर बैठे हैं। लालूजी दोस्ती जरूर करते थे, मगर सम्मान के साथ उसे निभाते थे। मगर तेजस्वी ने उनके समक्ष अपना आत्मसमर्पण कर दिया है। वही राहुल गांधी की तरफ से ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है। तेजस्वी यादव ने खुले मंच राहुल को पीएम बनाने की घोषणा की थी। मगर जब राहुल से बिहार का सीएम बनाने की बात की गई तो वह उसे पर चुप्पी साधे हुए थे। यह यात्रा बिहार में चल रही है। यहां का राजनीति पिच राजद और लालू यादव के द्वारा तैयार किया गया है। मगर इस पर बैटिंग राहुल गांधी कर रहे हैं।राजद अपने आप को नीचे गिरने का काम कर रही है। कांग्रेस के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया है। हालांकि पूर्व में ऐसा कुछ नहीं देखने को मिलता था। मगर सत्ता प्राप्ति को लेकर ऐसा राजद के द्वारा किया जा रहा है।
बाइट------ रामकृपाल यादव,पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा।
0
Report
RKRavi Kumar
FollowAug 31, 2025 10:46:21Araria, Bihar:
RAVI KUMAR/ ARARIA
MINISTER
ANCHOR: अररिया में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि मंत्रिमंडल के द्वारा महिलाओं के रोजगार के लिए नई योजना का शुभारंभ किया गया है मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना इस योजना में बिहार के सभी परिवारों के महिलाओं को पहले राज्य सरकार 10 हजार रुपया रोजगार के लिए देगी फिर उसके कार्य के आकलन के बाद रोजगार को बढ़ाने के लिए 2 लाख रुपए की राशि राज्य सरकार देगी. उन्होंने बताया कि कुल 2 लाख 10 हजार रुपया राज्य सरकार महिलाओं को रोजगार के लिए देगी. वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार खुद से घोषित करने पर भी उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि खुद की पार्टी है खुद ही सब कुछ डिसाइड कर लेते हैं वह खुद के पार्टी के कर्ता धर्ता है तो कुछ भी घोषणा कर सकते हैं.
बाइट : नीतीश मिश्रा उद्योग मंत्री बिहार सरकार
0
Report
RSRavi sharma
FollowAug 31, 2025 10:46:02Jammu, :
भारतीय सेना ने जम्मू तवी नदी पर लोहे का पुल बनाकर जम्मू की जनता को दिया
जिस के बाद भारी बारिश को देखते हुए भारतीय सेना एक बार फिर एक्शन में आ गई है और अब भारतीय सेना पुल के आसपास जो जमीन दस गई थी उसको बचाने के लिए काम कर रहीं है ताकि बारिश के बाद जमीन और ना dhase जिससे पुल को कोई नुकसान ना हो,
भारतीय सेना के जवान तिरपाल से पूरे एरिया को ढक रहे हैं ताकि बारिश का कोई नुकसान पुल को ना हो,
Attached visuals
Attached walk through
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 31, 2025 10:45:55Ratlam, Madhya Pradesh:
चंन्दरशेखर SOLANKI/रातलम
रतलाम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के वाहन पर पथराव की घटना सामने आई है। पत्थरों से गाड़ी के कांच टूट गए। हालांकि पथराव किसने किया, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। जीतू पटवारी के रतलाम आगमन से पहले ही धाकड़ कांड वाले बयान को लेकर विरोध का माहौल था। धाकड़ समाज के आक्रोश के चलते पटवारी को रास्ते में रोका गया और काले झंडे भी दिखाए गए। माना जा रहा है कि वाहन पर हुआ पथराव इसी आक्रोश का नतीजा है। देखना होगा की इसमें क्या कुछ निकल कर सामने आटा है
इसके अलवा एक वीडियो और सामने आया है जिसमे जीतू पटवारी धाकड़ समाज से माफ़ी भी मांग रहे है फिलहाल यही वीडियो कहा का है यही स्पष्ट नहीं हुआ है
कांग्रेस लगातार भाजपा के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन कर रही है लेकिन उससे ज्यादा आक्रामक विरोध भी कांग्रेस का देखने को मिल रहा है
रतलाम
चंदारशेखर सोलंकी
9039441511
0
Report
RGRupesh Gupta
FollowAug 31, 2025 10:45:43Raipur, Chhattisgarh:
ईसाई समुदाय ने किया सरस्वती नगर थाने का घेराव,,,,
सैकड़ों की संख्या में थाने पहुंचे है ईसाई समुदाय के लोग,,,
प्रार्थना स्थल बंद कराने का कर रहे हैं विरोध,
कुकुरबेड़ा क्षेत्र में पिछले दिनों हुआ था विवाद,,,,
विवाद के बाद बंद करवाया गया हैँ प्रार्थना सभा,,,
विरोध में थाने के बाहर ही कर रहे हैं इशू की आराधना,,,,
0
Report
IKIsateyak Khan
FollowAug 31, 2025 10:45:37Danapur, Bihar:
Headline
फुलवारी शरीफ में सनसनी : प्यार में पागल भाभी ने देवर कि लिया जान, अपाने बच्चों को छोड़कर हो गई फरार
Anchor
राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के भुसौला दानापुर में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। देवर के प्यार में पागल भाभी शबनम ने अपने ही देवर रिजवान की धारदार हथियार से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतक की पहचान रिजवान के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वह अपने कमरे में खून से लथपथ बेड पर पड़ा हुआ था। सुबह परिवार वालों को बच्चों की आहट से शक हुआ तो वे कमरे में पहुंचे और दरवाजा खुलवाने पर अंदर का मंजर देखकर दंग रह गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया। साथ ही एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करना शुरू कर दिया है।
परिजनों के मुताबिक, मृतक रिजवान की शादी एक वर्ष पहले ही हुई थी। तभी से उसकी भाभी शबनम खातून उसके प्यार में दीवानी हो गई थी और लगातार उसे टॉर्चर करती थी। वह रिजवान से अपने साथ रहने की जिद करती थी। शादी हो जाने के बाद शबनम ने उसे बार-बार मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। आज रिजवान कि पत्नी मायके चली गाई तो उसे माका मिल गया और हत्या कि घटना को अंजाम दे फरार हो गाई.
परिजनों के अनुसार, घटना को अंजाम देने के बाद शबनम ने पति के कमरे और घर के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया और फरार हो गई। फिलहाल पुलिस आरोपी महिला की तलाश में छापेमारी कर रही है।
बाइट गुलिखा प्रवीण बड़ी भाभी
बाइट रूबी खातून बड़ी भाभी
बाइट मलिका खातून बड़ी बहन
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 31, 2025 10:45:28Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
बस्तर शांति समिति की प्रेसवार्ता.. दिल्ली में सांसदों से मुलाकात लौटे हैं नक्सल पीड़ित.. बस्तर शांति समिति के सदस्य जयराम दास ने कहा-
पिछले 4 दशक से हजारों आदिवासी और पुलिसकर्मियों की हत्या हुई है.. देश की राजधानी दिल्ली में अपनी व्यथा बताने के लिए सभी सांसदों से पत्र में माध्यम से अपील की है.. बस्तर छत्तीसगढ़ की आत्मा है.. जब बस्तर के आम जनता ने नक्सलवाद के खिलाफ सलवा जुडूम आंदोलन शुरू किया.. तो कुछ लोगों ने बस्तर की आवास को दबाया.. दिल्ली के बुद्धजीवीयों के आवेदन पर 2011 में बी. सुदर्शन रेड्डी के एक आदेश पर सलवा जुडूम आंदोलन को बैन कर दिया.. बी. सुदर्शन रेड्डी ने नक्सल समर्थक बन के सलवा जुडूम पर बैन लगा दिया.. सांसदों को पत्र लिख कर अपील की है कि बी. सुदर्शन रेड्डी को समर्थन न दे..
कांकेर के नक्सल पीड़ित सियाराम रामटेके ने बताई अपनी कहानी..
किसानी करके सामान्य जीवन जीते थे.. 9 अक्टूबर 2022 को खेत का निरीक्षण करते समय नक्सलियों ने मुझे गोली मारी.. बड़ी मुश्किल से मेरी जान बची..
कोंडागांव के नक्सल पीड़ित ने बताई अपनी कहानी-
2014 में हम दो भाई बाजार गए थे.. नक्सलियों को सूचना मिली और उन्होंने हम पर गोलीबारी की.. एक गोली मुझे लगी और हमले मेरा भाई भी घायल हो गया.. उससे जीवित पा कर नक्सलियों ने उसका अतड़ी काट कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई..
बाइट- नक्सल पीड़ित
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 31, 2025 10:45:16Jalore, Rajasthan:
जालौर जिले के आहोर क्षेत्र में एक बार फिर मौसम सक्रिय हुआ और दोपहर में तेज झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में तेज मूसलाधार बारिश हुई और बारिश के चलते नदी नालों में तेजी से पानी की आवाक शुरू हो गई है, लगातार हो रही बारिश के चलते खारी नदी व जवाई नदी में लगातार पानी की आवक जारी है।
0
Report