Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284419

झांसी मण्डल में नव निर्मित रेल लाइन का संरक्षा परीक्षण सफल

Jun 20, 2024 08:38:47
Pali Pahari, Uttar Pradesh

उत्तर मध्य रेलवे झांसी मण्डल ने यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए धौलपुर से हेतमपुर स्टेशनों के बीच नवनिर्मित अप तीसरी लाइन का संरक्षा परीक्षण किया। इस निरीक्षण में मंडल के रेल प्रबंधक दीपक सिन्हा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना ने इसमें सहायकता की और सुनिश्चित किया कि नई लाइन की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए। इस परीक्षण से मंडल और निर्माण संगठन के अधिकारियों ने उत्तम प्रदर्शन किया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RVRaunak Vyas
Nov 12, 2025 12:13:11
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर में नशे के नेटवर्क पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 थानों की टीम ने एक साथ दबिश, 120 जवान, ड्रोन और डॉग स्क्वॉड रहे शामिल, रेड में मिली MD ड्रग्स, नकदी, बाइक और स्कॉर्पियो बरामद, 4 संदिग्ध राउंडअप, 2 प्रकरण NDPS एक्ट में दर्ज — शहर में हड़कंप। बीकानेर पुलिस ने देर रात नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाइयाँ करते हुए शहर के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन और एएसपी सौरभ तिवाड़ी की सुपरविजन में eight थानों की टीम ने यह ऑपरेशन चलाया, जिसमें 120 जवान, ड्रोन और डॉग स्क्वॉड शामिल रहे। सीओ श्रवणदास सहित सदर, नयाशहर, गंगाशहर, मुक्ताप्रसाद, कोतवाली और जेएनवीसी थानों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन बाइक, एक स्कॉर्पियो, नकदी और MD मादक पदार्थ बरामद किए, जबकि चार संदिग्धों को राउंडअप किया गया। पुलिस ने दो प्रकरण NDPS एक्ट में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीकानेर में हुई इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मच गया है。
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 12, 2025 12:12:45
Noida, Uttar Pradesh:अंता में भाजपा जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रही है। उपचुनाव में बंपर वोटिंग को पार्टी अपने पक्ष में करार दे रही है। वसुंधरा राजे से लेकर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ तक पार्टी मोरपाल सुमन की जीत तय मान रहे हैं। चेहरे पर मुस्कान के साथ विक्ट्री सिंबल बनाते भाजपा के दिग्गज, बंपर वोटिंग के बाद बीजेपी अपनी जीत तय मान कर चल रही है, इसलिए बीजेपी कैंप में हर तरफ खुशियां ही खुशियां हैं। तमाम नेताओं के चेहरे खिले हुए हैं। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ तक सबको यकीन है कि मोरपाल सुमन बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे। पार्टी नेताओं को मतगणना केवल औपचारिकता लग रही है। वसुंधरा राजे समेत तमाम दिग्गज अंता की जनता को धन्यवाद दे रहे हैं। लगभग इक्याासी फीसदी मतदान हुआ, पिछले बार की तरह मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में अपना नया विधायक चुनने में खासी दिलचस्पी दिखाई। युवा महिलाओं के साथ किसानों की भागीदारी मतदान केंद्रों के बाहर खूब नजर आई। बीजेपी को यकीन है कि युवा और महिलाओं का अधिकांश वोट उसके खाते में गया है। मीणा मतदाताओं का निर्दलीय के पक्ष लामबंद होना, मुस्लिम और दलित मतदाताओं के कुछ वोट कांग्रेस से खिसकने की संभावना ने बीजेपी के चेहरे पर मतगणना से पहले ही मुस्कान ला दी है। बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन आज जनता के बीच लोगों का शुक्रिया अदा करते दिखाई दिये। जहां जनता के बीच बैठकर केला खाये तो कहीं मुंगफली लुत्फ उठाया। जाहिर है कांग्रेस खेमे में मतदान के बाद मची खलबली बीजेपी को जीत का अहसास कराने लगी है। जोगाराम पटेल प्रभारी अंता उपचुनाव, श्रीचंद कृपलानी वरिष्ठ विधायक भाजपा, झाबर सिंह खर्रा यूडीएच मंत्री इस फाइल के साथ अटैच हैं। बहालहाल बीजेपी ने जिस एकजुटता के साथ इस चुनाव को लड़कर कांग्रेस की कमजोर कड़ियों पर प्रहार किया, उससे कांग्रेस आखिर तक उबर नहीं पाई। उसे एक के बाद एक लगातार झटके लगते गये। प्रमोद जैन भाया की छवि ने भी कांग्रेस को इस उपचुनाव में काफी नुकसान पहुंचाया, तो निर्दलीय प्रत्याशी ने कांग्रेस की बची खुची उम्मीदों पर पानी फेरने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। साफ है बीजेपी चुनावी नतीजे जानने के लिए उत्साहित है। कार्यकर्ता मतगणना की ट्रेनिंग की तैयारी में जुटे हैं, और कांग्रेस में फिलहाल सन्नाटा पसरा है। शायद चौदह तारीख को होने वाली मतगणना से पहले ही कांग्रेस ने हार कबूल कर ली है।
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Nov 12, 2025 12:12:19
Ajmer, Rajasthan:दिल्ली बम धमाके में ज़ख़्मीयो के जल्द सेहतमंद होने और मारे गए लोगो के खानदान को सब्र मिलने के लिए अजमेर शरीफ दरगाह में दुआ हुई। सुल्तानुल हिन्द हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि के आस्ताना पर ख़ुद्दामें ख्वाजा और ज़ायरीन ने दिल्ली ब्लास्ट पर दुख ज़ाहिर किया और मुल्क को दहशतगर्दी से महफूज़ रहने की दुआ मांगी गई। दरगाह के खादिम सैय्यद कुतबुद्दीन सखी ने बताया कि मुल्क की सलामती और दिल्ली धमाके में मारे गए लोगो के खानदान को सब्र के साथ ज़ख़्मीयो के सेहतमंद होने की दुआ मांगी गई है। दरगाह के आहता नूर में ये दुआ का प्रोग्राम हुआ जिसमें ख़ुद्दामें ख्वाजा और ज़ायरीन ने शिरकत की। मुल्क हिंदुस्तान को बेद निग़ाहों और दहशतगर्दी से महफूज़ रखने और अमन अमान बरक़रार क़ायम रहने की दुआ की गई。
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Nov 12, 2025 12:11:01
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसने युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विपुल मैंडोली शामिल हुए जहां युवाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विपुल मैंदोली ने कहा कि रुड़की संगठनात्मक जिला प्रदेश में बहुत महत्वपूर्ण जिला है क्योंकि इस जिले से 6 विधानसभा सीटे आती है। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को जोश और शक्ति को देखकर लगता है कि आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में रुड़की जिले की 6 सीटों में भाजपा की झोली में डालने का काम किया जाएगा। क्योंकि हर युवा ने आज इस सम्मेलन में संकल्प लिया है। वही युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौरव कौशिक ने कहा कि संकल्प लिया गया कि 2027 के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटे दिलाने का प्रयास किया जाएगा。
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Nov 12, 2025 12:10:42
Ayodhya, Uttar Pradesh:दिल्ली में लाल किले के सामने हुए भीषण बम ब्लास्ट के बाद जांच एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है।सूत्रों के हवाले से गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है कि उनका मुख्य निशाना अयोध्या का श्रीराम जन्मभूमि मंदिर था। सूत्रों के अनुसार, अयोध्या और वाराणसी दोनों को लेकर आतंकी संगठन ने एक बड़ा मॉड्यूल तैयार किया था। अयोध्या में विस्फोट की साजिश को अंजाम देने के लिए गिरफ्तार आतंकी शाहीन ने यहां के स्लीपर मॉड्यूल को एक्टिवेट कर रखा था। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और खुफिया इनपुट के चलते साजिश नाकाम हो गई। आतंकियों की गिरफ्तारी के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं।इस खुलासे के बाद अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। राम नगरी को अभेद किला बना दिया गया है। मंदिर परिसर के चारों ओर सुरक्षा के कई घेरों का निर्माण किया गया है। श्रद्धालुओं को अब राम मंदिर में प्रवेश से पहले कई लेयर की जांच प्रकिया से गुजरना होगा। सभी प्रवेश द्वारों पर डोर मेटल डिटेक्टर, बम स्क्वॉड और एंटी-स्नाइपर टीमें तैनात की गई हैं। ड्रोन की मदद से हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।एसएसपी गौरव ग्रोवर और जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। अधिकारियों ने मंदिर परिसर, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और प्रमुख घाटों पर विशेष चेकिंग अभियान शुरू कराया है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु को देखते ही तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन लगातार बैठकें कर सुरक्षा को अभेद बनाने की रणनीति पर काम कर रहा है। दिल्ली धमाके के बाद राम नगरी अयोध्या पूरी तरह सतर्क है और अब सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक अभेद किला बन चुकी है।
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Nov 12, 2025 12:10:19
Noida, Uttar Pradesh:थाना फेस-1 पुलिस ने फ्लिपकार्ट के सामान की चोरी करने वाले एक शातिर गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में गैंग का सरगना संजय खान शामिल है, जो वर्ष 2010 से इस तरह की चोरी की घटनाओं को अंजाम देता आ रहा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 20 लाख रुपये कीमत का चोरी किया गया माल बरामद किया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी गैंग ऑनलाइन कंपनियों के पार्सल ले जाने वाले ट्रक चालकों से मिलीभगत कर चोरी को अंजाम देता था। ये लोग ट्रक से कीमती सामान उतारकर अपने नेटवर्क के जरिए बेच देते थे। चोरी का माल बेचने के लिए आरोपियों ने करीब एक दर्जन लोगों की टीम तैयार की थी, जो अलग-अलग इलाकों में सामान को कम दामों पर बेचती थी। बरामद माल में जूते, चप्पल, साबुन, शैम्पू, पेंट, घड़ी, एयरपॉड, मोबाइल चार्जर, खिलौने, टेडी बियर, पिट्ठू बैग, टूलकिट, रजाई, तकिया और कपड़े जैसी बड़ी मात्रा में वस्तुएं शामिल हैं。 थाना फेस-1 पुलिस टीम की इस सफलता पर पीड़ित ट्रांसपोर्टर कृपाल शर्मा ने नोएडा पुलिस की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बेहद मेहनत और तत्परता से कार्रवाई कर गैंग का खुलासा किया है。
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Nov 12, 2025 12:09:59
Faridabad, Haryana:पलवल समाजवादी पार्टी ने मुसलमान को मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया:मोहम्मद फैज खान समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस ने मुसलमान को केवल और केवल धनिया मिर्ची समझा:मोहम्मद फैज खान लव जिहाद के नाम पर बच्चियों को फसाया जाता है। स्पष्ट है इस्लाम भी यह कहता है कि छल कपट करके कुछ काम करते हैं तो आप मुसलमान नहीं हो सकते:मोहम्मद फैज खान कांग्रेस की तुष्टिकरण राजनीति के तहत ही इस देश का विभाजन हुआ।कांग्रेस ने केवल मुसलमान का शोषण किया:मोहम्मद फैज खान पहले फिल्मों में अमिताभ बच्चन को अपनी चोटी काटते हुए व शिव मंदिर में धर्मेंद्र को लड़की से बदतमीजी करते हुए दिखाया जाता था अब हिंदू उसका जवाब दे रहा है:मोहम्मद फैज खान एंकर:पंडित धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा दिल्ली से चलकर फरीदाबाद बल्लभगढ़ होते हुए पलवल पहुंच चुकी है। जहां धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि हमने सिर पर कफ़न बांध लिया है। तुम्हे जो अच्छा लगे करो, हम जबतक भारत के 150 करोड़ भारतीय सनातनियों को एकजुट नहीं कर देंगे तबतक चैन से नहीं बैठेंगे। हिंदू समाज को जगाने के उद्देश्य से निकाली जा रही इस यात्रा को सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है。 तो ऐसे में इसी इस यात्रा को अपना समर्थन देने आए सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर की नौकरी छोड़ गोरक्षक मोहम्मद फैज खान से zee मीडिया संवाददाता अमित चौधरी ने की खास बातचीत Zee media से खास बातचीत करते हुए मोहम्मद फैज खान ने कहा की धीरेंद्र शास्त्री जी की यह यात्रा देश को जोड़ने के लिए ह. एकता अमन भाईचारे के लिए है। भारतवर्ष को जोड़ने की पदयात्रा में मुस्लिम समाज भी बाबा जी के साथ है。 बाबा जी ने यह जो पदयात्रा निकाली है बहुत सारे लोग तरह-तरह से इसका समर्थन कर रहे हैं और कुछ विघ्न संतोषी लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं । कुछ लोग कह रहे हैं कि मुसलमान के खिलाफ है, ईसाइयों के खिलाफ है।बाबा जी ने स्पष्ट कर दिया है यह भारत को जोड़ने की यात्रा है। बाबाजी यमुना को साफ करना चाहते हैं। यमुना में तो मुसलमान भी पानी पीता है। वह मस्जिद में भी पानी जाता है। तो यमुना साफ होगी तो पूरे देश को लाभ होगा। गंगा साफ होगी तो पूरे देश को लाभ होगा हम सभी को साथ आना चाहिए。 गाय को विश्व की माता कहा गया है। गाय का मांस खाना जहर है。 गौ माता को राष्ट्रमाता बनाओ।हर तरह की कट्टरता समाप्त हो। लव जिहाद के नाम पर बच्चियों को फसाया जाता है। स्पष्ट है इस्लाम भी यह कहता है कि छल कपट करके कुछ काम करते हैं तो आप मुसलमान नहीं हो सकते。 इसी छल कपट ट्रेंड के विरुद्ध बाबा जी खड़े हुए हैं। सभी मुस्लिम भाइयों से निवेदन है कि इस यात्रा में आकर बाबा जी का साथ दें कांग्रेस की एक तुष्टिकरण की राजनीति रही है कांग्रेस की तुष्टिकरण राजनीति के तहत ही इस देश का विभाजन हुआ। कांग्रेस ने केवल मुसलमान का शोषण किया। कांग्रेस के शासनकाल में हिंदू धर्म पर आघात होता था।आपने देखा होगा फिल्में बनती थी। अमिताभ बच्चन अपनी चोटी काट रहा है।786 के बिल का सम्मान है। लेकिन वह शिव मंदिर नहीं जा रहा है। मंदिर में धर्मेंद्र लड़की बदतमीजी कर रहा है। हिंदू समाज ने उस समय तो उसको झेल लिया। आज वह प्रतिक्रिया कर रहा है। होली पर आपको पानी बचाना याद आता है। दिवाली त्योहार में आपको प्रदूषण याद आता है।लेकिन अन्य त्योहारों में आपको कोई पर्यावरण की सूद बुद नहीं रहती है। तब हिंदुओं में जागृति नहीं थी अब हिंदू रिएक्ट कर रहा है。 उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी विधायक द्वारा देश के प्रधानमंत्री मुसलमान होने के सवाल का जवाब देते हुए मोहम्मद फैज खान कहा कि देश का प्रधानमंत्री भारतीय होना चाहिए。 समाजवादी पार्टी को प्रधानमंत्री मुसलमान चाहिए लेकिन भाई तुम मुख्यमंत्री मुसलमान क्यों नहीं बना लिया।मुलायम सिंह को क्यों बनाया, अखिलेश को क्यों बनाया मुख्यमंत्री? समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस ने मुसलमान को केवल और केवल धनिया मिर्ची समझा। मुसलमान का फ्री में वोट लिया उनका तुष्टीकरण किया और मुसलमान को मुख्तार के रूप में, आजम के रूप में, भ्रष्टाचारियों की छवि मुसलमान की बनाई लेकिन संघ परिवार ने डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षाविद मुसलमान को सामने लाया। आरिफ मोहम्मद खान एक एजुकेटेड मुसलमान को सामने लाएं। मुसलमान की यह छवि बनाने का काम संघ परिवार ने किया। अगर ऐसा हिंदू राष्ट्र बनता है जहां मुसलमानों को इतना सम्मान मिलता है तो मैं इस हिंदू राष्ट्र का सम्मान करता हूं सलाम करता हूं। Wth यात्रा में मोहम्मद फैज खान से खास बातचीत
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Nov 12, 2025 12:08:49
Prayagraj, Uttar Pradesh:योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी का बयान, एग्ज़िट पोल पर अखिलेश यादव के बयान पर मंत्री नंदी का पलटवार, तुष्टिकरण की राजनीति और वोट के लिए ऐसे बयान देते हैं अखिलेश यादव, देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को स्वीकार कर चुकी है, मंत्री नंदी ने कहा इनके झूठे बहकावे में प्रदेश की जनता नहीं आएगी। बिहार विधानसभा चुनाव के एग्ज़िट पोल पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के झूठा बताने पर यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने पलटवार किया है। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि अखिलेश यादव खुद झूठे हैं उनके झूठ के बदौलत ही समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी बन गई है। मंत्री नंदी ने कहा कि अखिलेश यादव के बिहार में प्रत्याशी भी नहीं थे लेकिन उन्होंने तुष्टिकरण की राजनीति के लिए ऐसे बयान देते हैं जिससे सनातन को चोट पहुंचे। मंत्री नंदी ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व को स्वीकार कर चुकी है, इनके झूठे बहकावे में जनता नहीं आने वाली है। वहीं दिल्ली विस्फोट पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि देश की बागड़ोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है, विस्फोट करने वालों को ऐसी सजा मिलेगी कि उनकी सात पुश्तें याद रखेंगी। बता़ दें कि बुधवार को प्रयागराज के शहर दक्षिणी विधानसभा में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर यूनिटी मार्च पदयात्रा में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान हजारों की संख्या में स्कूलि बच्चे और आम जनता हाथों में तिरंगा लेकर पदयात्रा में शामिल हुई। मंत्री नंदी ने कहा कि सरदार पटेल के एक भारत श्रेष्ठ भारत का संकल्प को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 12, 2025 12:08:26
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ के गोंडा थाना इलाके के तारापुर गाँव में एक बड़े भाई विवेक ने अपने छोटे भाई ललित की घर के भीतर ही फावड़े से काटकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के पीछे प्रॉपर्टी विवाद बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवकों के पिता किशन स्वरूप सारस्वत अपनी पत्नी के साथ शहर की ओर दवा लेने के लिए घर से निकले थे। इसी बीच आधे रास्ते में घर से फ़ोन आया कि विवेक ने छोटे भाई ललित को फावड़े से काट कर हत्या कर दी है। मौके पर जाकर देखा तो ललित की लहूलुहान अवस्था में लास चारपाई पर पड़ी थी। घटनास्थल पर फावड़ा भी मिला है। सूचना इलाका पुलिस को दी गई तो मौके पर पुलिस के आलाधिकारियों के साथ फोरेंसिक टीम पहुंची और घटनास्थल से जांच पड़ताल कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी इगलास महेश कुमार ने बताया कि मृतक ललित के आरोपी बड़े भाई विवेक को आलाकत्ल फावड़े के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है。
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Nov 12, 2025 12:08:04
Jaipur, Rajasthan:गुजरात में पकड़े आतंकियों से खुला हनुमानगढ़ कनेक्शन, राजस्थान बना हथियार सप्लाई का नया रूट गुजरात एटीएस की गिरफ्त में आए तीन आतंकवादियों की शुरुआती पूछताछ में राजस्थान का कनेक्शन सामने आया है। पकड़े गए आतंकियों के पास से बरामद हथियार हनुमानगढ़ से लाए गए बताए जा रहे हैं। इस खुलासे के बाद राजस्थान एटीएस की एक विशेष टीम गुजरात रवाना हो गई है जो गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ कर हथियार सप्लाई चेन से जुड़े स्थानीय नेटवर्क का पता लगाएगी。 पकड़े गए आतंकियों के साथ ड्रोन गिरने से हथियार-नशीला पदार्थों की तस्करी बढ़ी है। 2021 के बाद से सीमा पार से ड्रोन के ज़रिये तस्करी के 60 मामले सामने आ चुके हैं—इनमें 56 श्रीगंगानगर और 4 बीकानेर बॉर्डर से जुड़े हैं। एजेंसियों ने बताया कि ड्रोन ड्रॉपिंग कई स्तर की हो चुकी है—कुछ में सिर्फ नशा, कुछ में नशा और हथियार, और कुछ में नकली नोट या विस्फोटक तक बरामद हुए हैं। हनुमानगढ़ से गुजरने वाली भारतमाला रोड अब नशा और हथियार तस्करी का सेफ कॉरिडोर बन चुकी है। यह सड़क अमृतसर से शुरू होकर राजस्थान होते हुए गुजरात तक जाती है। बीच के हिस्सों में निगरानी की कमी का फायदा तस्कर उठा रहे हैं। पंजाब बॉर्डर से ड्रोन खेपें अब राजस्थान की ओर शिफ्ट हो गई हैं। श्रीगंगानगर की लंबी सीमा खेतों और फार्महाउसों के कारण तस्करों के लिए आसान ठिकाना बन गई है। राजस्थान एटीएस, बीएसएफ और स्थानीय पुलिस ने बॉर्डर एरिया में संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। खेतों, फार्महाउसों और सीमा के पास बने मकानों की तलाशी ली जा रही है। ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम और सैटेलाइट सर्विलांस बढ़ाने की प्रक्रिया चल रही है। इंटरनेट डेटा और मोबाइल कॉल ट्रैकिंग के ज़रिए नेटवर्क के भीतर के कनेक्शन तलाशे जा रहे हैं。 राजीव शर्मा, डीजीपी, राजस्थान एजेंसियों के लिए फिलहाल सबसे बड़ा खतरा यह है कि अब ड्रग्स के साथ-साथ हथियारों की सप्लाई भी उसी रास्ते से हो रही है। ऐसे में पाकिस्तान से लगी 1,048 किलोमीटर लंबी राजस्थान सीमा पर चौबीसों घंटे सघन निगरानी बेहद ज़रूरी हो गई है।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 12, 2025 12:07:45
Patna, Bihar:पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने एग्जिट पोल के रुझान को लेकर के कहा कि 5:30 बजे के बाद आधा घंटा में तय कर लिए की किसकी सरकार बन जाएगी पिछली बार किसकी सरकार बना रहे थे हरियाणा में किसकी सरकार बना रहे थे. और अब 3.5 करोड़ वोटिंग में 60 लाख दिखा रहे हैं की वोट कास्ट हुआ 12% प्रशांत किशोर को. AIMIM एक भी सीट नहीं जीत रहा है सीमांचल में मैक्सिमम एनडीए 7 से 8 सीटे जीतेगी 24 में कम से कम. जो जेनजी युथ में गुस्सा था उसका क्या हुआ. मुसलमान की महिलाएं आती पिछली जाति की महिला यादव की महिलाएं क्या आपको ₹10000 में वोट दे देंगे. वोट कास्ट 9% बढा जब हम सीमंचल और कोसी इलाके में गए तब वोट प्रतिशत बढ़ा. अगली बार 9 सीट जबरदस्ती जीत करके आपने सरकार बनाई. सत्ता है तो आप नंगा खेल खेल लेते हैं लेकिन जनता के बदौलत आपके पास कुछ भी नहीं है. जितना मैंने देखा उसमें बदलाव दिख रही है. न्यू जनरेशन बदलाव चाहती है. सत्ता पक्ष के लोग कह रहे हैं कि महागठबंधन की हार होने वाली है इसलिए वो लोग एग्जिट पोल को नहीं मान रहे हैं इस पर पप्पू यादव ने कहा कि अगला बार महागठबंधन की जीत हो रही थी तो आप क्या बोले. 400 पार 300 पार पर क्या हुआ कब एग्जिट पोल सही हुआ है. यह बैठ कर के 10 मिनट में 5:00 के बाद शुरू कर देते हैं और आधे घंटे में उसकी रिपोर्ट पर वोट कास्ट होता है 7:00 बजे तक 6:00 बजे तक 8:00 तक तो बिना जाने बिना समझे पहले से तक कर लेते हो और अमित जी लव लेटर देते हैं उसी के इर्द गिर्द शुरू हो जाता है. सट्टा बाजार है माल कमाने का रास्ता है. महिला महिला चिल्लाते हो युथ को देखते नहीं हो. मैं इतना समझाता हूं कि मिनिमम इंडिया गठबंधन 12 13 से नीचे की कोई संभावना नहीं है मैक्सिमम 19 23 इंडिया गठबंधन जाएगा. अगर महागठबंधन सरकार बनाती है तो दूसरे उपमुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इस पर पप्पू यादव ने कहा कि दलित और माइनॉरिटी में से कोई होगा उसमें कोई बहस नहीं है. दिल्ली में हुई कार ब्लास्ट को लेकर के पप्पू यादव ने कहा कि इनको 1 मिनट भी नहीं रहना चाहिए रिजाइन कर देना चाहिए. सुबह में 3000 किलो जखीरा पकड़ा था वह कहां से आया था. भूटान में घूम रहे है मजे ले रहे हैं. पुलवामा में इतनी बड़ा हमला हुआ यह आज तक आप लोग नहीं बताया कि बारूद कहां से आया. न आपने पूलवामा में जवाब दिया न पहलगाम में जवाब दिया. यह बताइए कि जो इंटेलिजेंस की फेलियर है कि फरीदाबाद में पूरा का पूरा आ गया पहले आप उसको देखिए.
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Nov 12, 2025 12:07:05
Chatra, Jharkhand:चतरा पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक आई-20 कार से लगभग 27 लाख रुपये मूल्य की 5.472 किलोग्राम अफीम जब्त की और दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम बंदरचुआ के पास संतोषी माता मंदिर के रास्ते एक चार पहिया वाहन से माल पार करने की गुप्त सूचना मिलने पर SPM के नेतृत्व में एक विशेष छापामार दल ने कार्रवाई की। आई-20 (JA-01FF-5114) कार को रोके जाने पर तलाशी में 5.472 किलोग्राम अफीम और दो मोबाइल फोन बरामद हुए। गिरफ्तार तस्करों की पहचान विक्रम कुमार (लगभग 22 वर्ष, जिला चतरा) और राजन कुमार (लगभग 20 वर्ष, जिला चतरा) के रूप में हुई है। राजन कुमार का पूर्व आपराधिक इतिहास भी बताया गया और वह पहले से जेल में रहा है। तस्करों के अनुसार अफीम की खेप को खूंटी जिले से ला कर चतरा के रास्ते उत्तर प्रदेश में बेचने की योजना थी। अफीम की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 27 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक ने अफीम माफियाओं को सख्त चेतावनी दी कि चतरा के बुनियादी भू-भाग से जुड़े नेटवर्क को नियंत्रण में रखा जाएगा और NDPS एक्ट के तहत संपत्ति भी जब्त की जाएगी। मामले में पत्थलगड्डा थाना में NDPS अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Nov 12, 2025 12:06:52
Jehanabad, Bihar:जहानाबाद के तीनों विधानसभा क्षेत्र घोसी, मखदुमपुर और जहानाबाद की मतगणना 14 नवंबर को होनी है। इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। मतगणना स्थल एसएस कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम का प्रशासनिक टीम द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अलंकृता पांडेय ने ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा स्थिति की जानकारी ली तथा सुरक्षा में तैनात कर्मियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 मतगणना टेबल बनाए गए हैं। सभी ईवीएम मशीनें सील हैं और 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी में रखी गई हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मतगणना के दिन भीड़ नियंत्रण, प्रवेश व्यवस्था, मीडिया क्षेत्र और प्रत्याशियों के एजेंटों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। डीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह निरीक्षण नियमित रूप से किया जा रहा है ताकि मतगणना शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाओं का पुनर्मूल्यांकन हो सके। वही सुरक्षा को लेकर तीन-स्तरीय व्यवस्था की गई है। सबसे बाहरी घेरे में जिला पुलिस बल, दूसरे घेरे में सशस्त्र बल और सबसे अंदरूनी घेरे में अर्द्धसैनिक बल तैनात रहेंगे। वज्रगृह परिसर में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आईडी जांच और पास व्यवस्था अनिवार्य की गई है। मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असामाजिक गतिविधि को सख्ती से रोका जाएगा। मतगणना केंद्र के आसपास धारा 144 लागू रहेगी और बिना अनुमति किसी को भी परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top