Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284001

झांसी मंडल में "स्वच्छ भोजन पहल" अभियान, रेल यात्रियों को जागरूक किया गया

Sept 27, 2024 01:35:15
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी मंडल में "स्वच्छ भोजन पहल" अभियान का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में इस अभियान में रेल यात्रियों और भोजन स्टॉल कर्मचारियों को स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। अधिकारियों ने पैन्ट्री कार, बेस किचन और स्टेशनों पर भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता की जांच करने के निर्देश दिए। सभी स्टॉल संचालकों को ताजा और गुणवत्ता वाला भोजन तैयार करने की सलाह दी गई।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVaibhav Sharma
Dec 07, 2025 11:31:38
Ghaziabad, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज गाजियाबाद पहुंचे और उन्होंने sir के संबंध में बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी को साफ तौर पर निर्देशित किया कि sir का कार्य जल्द से जल्द पारदर्शिता के साथ पूर्ण करने के आदेश दिया। उन्होंने बताया कि विपक्ष पूरी तरीके से विलुप्त हो चुका है और यह सभी एक साथ जुट कर sir के कार्य को रोकना चाहते हैं। sir का कार्य पूर्ण होने से घुसपैठियों की पहचान की जा सकेगी और जो लोग मृत हो चुके है, उनका नाम लिस्ट से हटाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में विपक्ष को एक करारी हार मिली है और उत्तर प्रदेश के लोग अभी तक समाजवादी पार्टी का गुंडा राज्य भूले नहीं है。
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Dec 07, 2025 11:31:18
Jhajjar, Haryana:झज्जर जिले में आयोजित निरंकारी संत समागम में रविवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने शिरकत की। समागम में माता सुदक्षिणा द्वारा दिए गए प्रवचन सुनकर भुक्कल अभिभूत दिखीं। उन्होंने कहा कि भाग-दौड़ भरी जिंदगी से अलग होकर संतों के उपदेशों को जीवन में आत्मसात करना चाहिए। भुक्कल ने कहा कि संतों के प्रवचन सुख, समृद्धि और शांति का मार्ग दिखाते हैं, और इनके संदेशों से समाज में फैली बुराइयों को दूर करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि “आत्मा अजर-अमर है, इसलिए जीवन का उद्देश्य समाज की भलाई और सकारात्मक कार्यों में होना चाहिए। एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर भुक्कल ने एक बार फिर भाजपा सरकार की घेराबंदी की। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण के लिए पूरी तरह भाजपा जिम्मेदार है। भुक्कल ने कहा कि सरकार किसानों को नोटिस भेजकर उन्हें दोषी ठहराने में लगी है, जबकि फैक्ट्रियों और औद्योगिक इकाइयों पर पूरी तरह ढिलाई बरती जा रही है, जो बड़े पैमाने पर जहरीला धुआं छोड़ रही हैं। कुछ दिनों पहले एक मंत्री और विधायक द्वारा जाति विशेष को लेकर की गई टिप्पणी पर भुक्कल ने कहा कि भाजपा जातिवाद का जहर फैलाने की कोशिश कर रही है, जिससे समाज में भाईचारा खराब होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दोबारा ऐसे माहौल बनाने का प्रयास चिंताजनक है। पूर्व मंत्री ने सासरौली गांव की बेटी सुरूचि फोगाट को शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि सुरूचि ने जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। हरियाणा में बढ़ते अपराधों को लेकर भुक्कल ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के मंदिरों में छात्राओं के साथ यौन शोषण जैसी घटनाएं अत्यंत चिंता का विषय हैं, और सरकार इस दिशा में भी सजगता नहीं दिखा रही।समागम में पहुंचे लोगों ने भी माता सुदक्षिणा के प्रवचनों को शांति और सद्भाव का संदेश बताया।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 07, 2025 11:31:01
Sikar, Rajasthan:रींगस में बेखौफ चोरों का आतंक, दिनदहाड़े लाखों की चोरी, वार्डवासियों का फूटा गुस्सा, थाने पर किया प्रदर्शन… 7 दिन में खुलासा नहीं हुआ तो घेराव की चेतावनी सीकर जिले के रींगस शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों ने आमजन का सब्र तोड़ दिया है। वार्ड संख्या 26 में लालचंद टेलर के मकान में दिनदहाड़े लाखों रुपए की चोरी के बाद क्षेत्रवासियों ने पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पिछले 10 महीनों में 60 से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अब तक एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। इससे लोगों में भारी रोष है। पूर्व पार्षद विष्णु गंगावत ने पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि शहर में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं, जबकि पुलिस सिर्फ कागजी खानापूर्ति में लगी है। गंगावत ने चेतावनी दी कि यदि 7 दिन के भीतर चोरी की वारदात का खुलासा नहीं हुआ तो वार्डवासी पुलिस थाने का घेराव करेंगे। लालचंद टेलर के मकान में हुई चोरी दिन में 3 से 4 बजे के बीच हुई थी। चोर नकदी और सोने-चांदी के आभूशनों सहित करीब 1 लाख रुपए नगद लेकर फरार हो गए। वार्डवासियों का कहना है कि दिनदहाड़े होने वाली घटनाएं बताती हैं कि शहर में अपराधी के मन में कानून का कोई भय नहीं बचा है। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि थाने में शिकायतें तो दर्ज हो रही हैं, लेकिन कार्रवाई ज़ीरो है। लोगों ने मांग की कि इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए और चोरी की घटनाओं पर तुरंत रोक लगाने के लिए विशेष टीम बनाई जाए। बाइट - विष्णु गंगावत, पूर्व पार्षद
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Dec 07, 2025 11:30:40
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर में नए साल की शुरुआत से पहले ही उन तमाम लोगों के चेहरे पर एक बड़ी खुशी तब देखी गई। जब उनके हजारों रुपए की कीमत के गुम हुए मोबाइल उनके सामने थे। ग्वालियर पुलिस की साइबर सेल ने लोगों के चेहरे पर खुशी लौटने का काम किया है। जिसके तहत दिसंबर माह में CEIR PORTAL रिकॉर्ड 01 करोड़ 82 लाख रुपए कीमत के 736 मोबाइल खोज निकाले है। कुल मिलाकर पुलिस ने साल 2025 में अब तक 3 करोड़ 72 लाख रुपए कीमत के 1503 मोबाइल ढूंढ निकाले है। पुलिस को प्राप्त हुए मोबाइलों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव और साइबर सेल ने उन लोगों को वितरित किया है जिनके द्वारा मोबाइल गुम होने संबंधी आवेदन साइबर सेल को दिए गए थे। इन आवेदकों में एक्स आर्मी मैन, किसान, छात्र, मजदूर, ग्रहणी आदि शामिल थे। मोबाइल पाने वाले कई आवेदक तो ऐसे थे जिन्होंने अपना मोबाइल पाने की उम्मीद भी छोड़ दी थी। लेकिन साल बीतने के बाद जब उन्हें उनका मोबाइल वापस मिला तो उनके चेहरे पर खुशी झलक रही थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मौके पर 4 ऐसे नागरिकों का भी सम्मान किया गया। जिन्हें राह चलते मोबाइल मिले थे। लेकिन उन्होंने उन मोबाइलों को पुलिस तक पहुंचाया। उनके इस जागरूकता भरे कदम पर उन्हें सम्मानित किया गया।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 07, 2025 11:30:18
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव,अमळनेर जळगावच्या अमळनेर तालुक्यातील मांडळ येथे ग्राम महसूल अधिकाऱ्यासह कर्मचाऱ्यांना मारहाण करत गावठी कट्टा लावत अवैध वाळूची वाहतूक करणारे जेसीबी आणि ट्रॅक्टर पळवून नेल्याची घटना समोर आली आहे मंडळाधिकारी पुरुषोत्तम पाटील, ग्राममहसुल अधिकारी जितेंद्र पाटील अशी मारहाण झालेल्या कर्मचारी व अधिकाऱ्यांची नावे आहेत ग्राम महसूल अधिकारी यांच्यासह कर्मचाऱ्यांच्या 6 जणांचे पथकाने अवैध वाळू करणारे ट्रॅक्टर व जेसीबी कारवाईसाठी अडवले होते वाळूची वाहतूक करणारे वाहन अमळनेर तहसील कार्यालयात नेण्यास सांगितला असता, दहा ते पंधरा जणांनी शिवीगाळ करत डोळ्यावर स्प्रे मारत सुलाधिकारी जितेंद्र पाटील यांच्या डोळ्यावर स्प्रे मारत त्यांना काठीने मारहाण केली यात एकाने मंडळाधिकारी पुरुषोत्तम पाटील यांच्या डोक्याला गावठी कट्टा लावला आणि जीवे मारण्याची धमकी देत ट्रॅक्टर आणि जेसीबी पळवून नेल्याचे पोलिसात दाखल तक्रारीत म्हटले आहे याप्रकरणी मंडळ अधिकारी पुरुषोत्तम पाटील यांच्या फिर्यादीवरून मारवड पोलीस ठाण्यात दहा ते पंधरा जणांविरुद्ध गुन्हा दाखल करण्यात आला आहे..
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Dec 07, 2025 11:20:22
Bassi Akbarpur, Haryana:परियोजनाकर्मियों के महा पांडव का दूसरा दिन अपनी मांगों को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन कई विभागों के कर्मचारी प्रदर्शन में शामिल करनाल में महापड़ाव , 9 जिलों की वर्कर शामिल होंगी । आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन, मिड डे मील वर्कर यूनियन और आशा वर्कर यूनियन केंद्र सरकार से जुड़ी मांगों को लागू करवाने के लिए करनाल में तीन दिन का महापड़ाव डाल रखा है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि कार्यालय के सामने यह महापड़ाव डाला गया है, जो कि कल सुबह से चल रहा है । पहले दिन आंगनवाड़ी वर्कर, सात दिसंबर को मिड डे मील वर्कर तथा आठ दिसंबर को आशा वर्कर धरना देंगी। नौ जिलों की परियोजनाकर्मी इसमें शामिल होंगी। महापड़ाव तीनों दिन 24 घंटे जारी रहेगा। प्रदर्शन कर सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। तीनों यूनियनोंं की प्रमुख मांगों में सरकारी कर्मचारी का दर्जा देना, वेतन का भुगतान समय पर करना तथा न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए देना शामिल हैं। उन्होंने कहा कि परियोजना कर्मियों की मांगों को लेकर कई बार सरकार से वार्ता हो चुकी है। अनिश्चितकालीन हड़ताल भी की गई। आंदोलन समाप्त करवाने के लिए मंत्रियों और अधिकारियों ने वादे तो कर दिए लेकिन एक भी मांग आज तक पूरी नहीं की गई। करनाल में तीन दिन महापड़ाव के बाद बड़ा आंदोलन करने की घोषणा भी की जा सकती है।
68
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Dec 07, 2025 11:20:04
Chatra, Jharkhand:खलिहान में लगी आग 400 बोझा धान जलकर हुआ खाक चतरा : सदर प्रखंड क्षेत्र के लूपूंगा गांव में खलिहाल में आग लगने से 400 बोझा धान और पुआल का मचान जलकर हुआ खाक। इस अगलगी में गांव के रमेश प्रजापति, राजेन्द्र प्रजापति और उमेश गंझू को लाखों का नुकसान हुआ है। भुक्तभोगियों ने बताया कि धान जल जाने से पूरे साल खाने के लिए होने वाला अनाज जल गया। ऐसे में पूरे परिवार को खाने के लिए दाने दाने को मोहताज होना पड़ेगा। घटना तब की है जब घर के सभी सदस्य घर के अंदर थे । जब मेरी मां किसी काम से घर से बाहर निकली तो खलिहान में आग लगा देखी और हो हल्ला कर घर वालों के साथ साथ पड़ोसियों को एकत्रित किया। आनन फानन में इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। जब तक अग्निशमन की गाड़ी वहां पहुँचती तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। इस घटना में करीब 3 लाख का नुकसान हुआ है। पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है。
52
comment0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Dec 07, 2025 11:19:50
Jamtara, Jharkhand:जामताड़ा के नारायणपुर प्रखंड परिसर में रविवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने करीब 5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले प्लास मार्ट कॉम्प्लेक्स निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जेएसएलपीएस की दिदीाएं, स्थानीय लोग मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत में मंत्री ने देवघर में जे.पी. नड्डा के कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संथाल परगना आने के बावजूद केंद्र सरकार ने रांची में एम्स निर्माण की घोषणा नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि जामताड़ा भाजपा कार्यालय आदिवासी जमीन पर बना है, जिसका वे सदन में विरोध उठाएंगे। शिलान्यास के दौरान मंत्री ने बताया कि नारायणपुर में 40 दुकानों वाला आधुनिक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स तैयार किया जाएगा, जिसे पूरी तरह महिलाओं को सौंपा जाएगा। सरकार महिलाओं को दुकान संचालन के लिए वित्तीय सहयोग भी देगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जामताड़ा में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं।
21
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Dec 07, 2025 11:18:27
Churu, Rajasthan:चूरू। पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा आज रतनगढ़ आए, डोटासरा ने ग्रामीण किसान छात्रावास संस्थान द्वारा आयोजित भामाशाह सम्मान समारोह में भाग लिया है। जी मीडिया के सवालों पर कहा कि किसान को खाद के लिए पहली बार लाइन में देखा है,... किसान खाद मांगता है तो लाठिया पड़ती है, उन्होंने कहा यह सरकार पूरी तरह से फेल है, पर्ची से बनीं सरकार का जो रिजल्ट आता है, वहीं इस सरकार का आ रहा है। यूरिया और डीएबी मिल नहीं रही है, भाजपा के लोग काला बाजारी कर रहे है, किसान पुलिस के डंडे के डर से आधार कार्ड लाइन में लगा कर दूर बैठ जाता है। उन्होंने Cm के वक्तव्य कुछ मंत्री जेल से छूट कर आया है और दूसरे कुछ जाने की तैयारी में है, को लेकर कहा कि मैं तो तैयार हु कोई भेजे तो सही, हमने पूरा ईमानदारी से काम किया है एक पैसे की चोरी नहीं की ना कोई घोटाला किया है। उन्होंने कहा जो चोर है उसको सलाखों में डाले में यहीं कहता हु, 2016 में जो लोग सलेक्ट हो गए उन पर आरोप लगा रहे है, लोगो को भ्रमित कर सता में आ गए, अब दो वर्ष हो गए, किसने मना किया है वे आरोपियों को पकड़ कर जेलो में डालो। वरना तीन साल बाद जेल में जाने के लिए आपका नबर आ जाएगा। दो साल में मच्छर भी नहीं पकड़ पाए और मगरमच्छ पकड़ने की बात पर. राठौड़ ने pc में कहा पूर्व मंत्री महेश जोशी को आपने मच्छर भी नहीं समझा, आपने मजाक बनाया है.. इस पर बोलते हुए डोटासरा में कहा कि राठौड़ साहब खुद भी जेल गए थे, जेल जाते ही कोई अपराधी नहीं हो गया, जितनी कार्रवाई हुए हमारे सरकार ओ कार्यकाल में हुई है,उस टाइम कुछ भगोड़े रह गए थे उनको पकड़कर अपनी पीठ थप थप्पा रहे है। Cm चिंता मत करिए डोटासरा जी शेखावाटी के लिए भाजपा सरकार यमुना का पानी लेकर आएगी, इसको लेकर डोटासरा ने कहा कि कहां है यमुना का पानी, उन्होंने कहा इस सीएम से तो यमुना का पानी पिलाया नहीं जाएगा, जो व्यक्ति चार महीने में डीपीआर बनाकर के पानी देने का वादा कर रहे थे, दो तीन बजट एव दो वर्ष चले गए एक फूटी कोड़ी बजट का दिया नहीं, ऐसे कोई पानी हवा में आता है क्या, रुपए लगते है और कितना समय लगता है, उन्होंने तो अभी तक डीपीआर तक नहीं बनाई है, इन पुत और सपूत के पग पलने में ही दिख जाते है.. चुनाव को लेकर कहा सरकार चुनाव करना ही नहीं चाहती, Sir को लेकर सरकार कहा सरकार सत्ता का दुरूपयोग कर रहे है।
85
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 07, 2025 11:17:49
Kota, Rajasthan:Kota d दशहरा मैदान स्थित बड़ा रामद्वारा के पास पेड़ के तने के नीचे निकली हनुमान जी की प्रतिमा, क्षेत्रीय लोगों का हुजूम उमड़ा, पुर्जा अर्चना के साथ प्राण प्रतिष्ठा पर हुआ विचार, शहर के किशोरपुरा थाना इलाके में दशहरा मैदान स्थित बड़ा रामद्वारा के पास पेड़ के तने के नीचे हनुमannouncement जी की प्रतिमा दिखाई देने पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। पेड़ के तने को काटकर हनुमान प्रतिमा को निकाला गया। सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पूजा अर्चना करवाई गई। पेड़ के नीचे हनुमान जी की मूर्ति मिलने से लोगों में कोतुहल का विषय बन गया। जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रतिमा को लेकर अनेक तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
105
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Dec 07, 2025 11:17:33
Jaipur, Rajasthan:जयपुर में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मुरलीपुरा स्थित नाड़ी का फाटक पर बनने वाले 4 लेन रेलवे ओवरब्रिज और रेलवे अंडरब्रिज का शिलान्यास किया. परियोजना पूरी होने पर ट्रैफिक दबाव कम होगा और औद्योगिक क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर होगी. सांसद मंजू शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अमित गोयल आदि मौजूद रहे. परियोजना की लागत लगभग 101.26 करोड़ रुपये होगी. इसके तहत नाड़ी का फाटक पर 4 लेन का ओवरब्रिज बनाए जाएंगे, जबकि सीतावाली फाटक और बैनाड़ फाटक के बीच अंडरब्रिज बनेंगे. इससे मुरलीपुरा, मंजरीपुरा, बेनाड़ रोड और 200 फीट बाइपास क्षेत्र के लोगों को ट्रैफिक समस्या से राहत मिलेगी. निगम कोटे से भी 15 करोड़ की लागत से कई वार्डों में सीसी रोड बनाई जाएगी. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार है; राजस्थान अब विकसित राज्य बनने जा रहा है. आरओबी और आरयूबी के शिलान्यास से पटरी पार के लोग विद्याधर नगर विधानसभा की मुख्यधारा से जुड़ेंगे. पहले पटरी के उस पार रहने से जाने जाते थे, अब टेक हटाकर सीधी पहुँच होगी. विद्याधर नगर विधानसभा के लोगों ने kaha कि अब तक ऐसे बड़े विकास कार्य हुए हैं, आदि.
102
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 07, 2025 11:17:19
Dungarpur, Rajasthan:कनाडा में इंजीनियर बेटे की मौत के 14 दिनों बाद शव डूंगरपुर पहुंचा। बेटे को कफन में देखकर परिजन फूट-फूट कर रोने लगे और घर का माहौल गमगीन हो गया। मामले के अनुसार 24 नवम्बर को बेटे निपुण नागदा (जैन) कनाडा में घर के बाथरूम में गिरने से हृदय गति रुक गई और मौत हो गई। निपुण नागदा अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ कनाडा में रहता था। निपुण को कनाडा की नागरिकता भी मिली हुई थी। मौत के बाद से परिवार सदमे में था। मां अपने बेटे को वापस लाने की मांग कर रही थी। इसके बाद भारत सरकार और कनाडा सरकार के बीच शव लाने को लेकर बातचीत चल रही थी। आज रविवार दोपहर को बेटे निपुण नागदा की लाश अहमदाबाद एयरपोर्ट से एंबुलेंस से डूंगरपुर घर पहुंची; बेटे की लाश देखकर परिवार के लोग फूट-फूट कर रोने लगे। मां बेटे के शव से लिपट गई। अंतिम दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। घर से गमगीन माहौल शव यात्रा श्मशान घाट पहुंची जहां अंतिम संस्कार किया गया। डूंगरपुर नगरपरिषद के भाजपा पार्षद मोहनलाल नागदा ने बताया कि उसका बेटा निपुण नागदा (40) पिछले 12 साल से कनाडा के एडमॉन्टन सिटी में एक कम्पनी में कम्प्यूटर इंजीनियर का जॉब करता था। 24 नवम्बर को निपुण नागदा बैडमिंटन खेलकर घर लौटे थे। इसके बाद बाथरूम में गिरने से उनकी हृदय गति रुक गई। इस घटना से उनकी पत्नी और दो बच्चे सदमे में थे। निपुण नागदा ने कनाडा में नागरिकता प्राप्त कर ली थी और वहीं कार्यरत थे। वही दोनों बच्चे भी कनाडा में ही पढ़ाई करते थे।
75
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 07, 2025 11:16:52
Tonk, Rajasthan:टोंक : राजस्थान के टोंक जिले में क्रिकेट खेलने को लेकर उपजा विवाद देखते-देखते इतना बढ़ गया कि वह दो समुदायों के बीच झगड़े का रूप ले गया। यह घटना पुरानी टोंक थाना क्षेत्र के रामद्वारा इलाके में सामने आई, जहाँ क्रिकेट खेलते समय गेंद मस्जिद परिसर में जाने पर बहस शुरू हुई थी. देखते ही देखते विवाद बढ़ा और विशेष समुदाय के लोग लाठी-डंडों के साथ भागते हुए नजर आए। वहीं एक वीडियो में एक युवक के साथ मारपीट भी करते नजर आ रहे हे इस पूरे घटनाक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.दोनों समुदाय एक-दूसरे पर झगड़ा शुरू करने के आरोप लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके से 3 युवकों को डिटेन भी किया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए सिटी सीओ मृत्युंजय मिश्रा पुरानी टोंक थाना पहुंचे और मामले की जानकारी ली थाना प्रभारी नेमीचंद गोयल ने बताया कि मस्जिद में गेंद जाने के बाद क्रिकेट खेल रहे लड़के दी-wall फांद कर अपनी गेंद लेकर लौटे जिसमें कुछ युवकों द्वारा ये सोचा कि धार्मिक स्थल पर चप्पल लेकर गए इस को लेकर विवाद हुआ मारपीट हुई मौके पर शांति है सोशल मीडिया पर चल रही धारदार हथियार वाली बात सामने नहीं आई है अफवाह पर ध्यान नहीं देने का आग्रह किया
36
comment0
Report
Advertisement
Back to top