Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284002

प्रेमनगर थाने में शांति समिति की बैठक, त्योहारों के दौरान गाइडलाइंस जारी

Sept 10, 2024 02:06:18
Jhansi, Uttar Pradesh

प्रेमनगर थाने में आज शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ईद मिलादुन्नबी और गणेश विसर्जन जैसे त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए गाइडलाइंस जारी की गईं। थाने के भीतर आयोजित इस बैठक में ध्वनि नियंत्रण के लिए विशेष निर्देश दिए गए, जैसे कि डीजे का प्रयोग न करना। इस बैठक में प्रेमनगर थाना अध्यक्ष अशोक सिंह, एम एस राजपूत, प्रधानाचार्य श्री सियाराम चरण चतुर्वेदी, अलीम मास्टर, एडवोकेट जहीर कुरैशी, अब्दुल गफ्फार, मेहमूद खान, ननकू खान और अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRAJEEV SHARMA
Dec 19, 2025 05:49:23
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Dec 19, 2025 05:49:02
:In view of the forecast of heavy rain and snowfall across the Kashmir Valley from December 20, 2025, Traffic Police Rural Kashmir has issued an advisory urging motorists and commuters to exercise caution, especially while travelling on hilly and vulnerable road stretches. Traffic Police Rural Kashmir advised that movement on hilly roads will be permitted strictly as per prescribed cut-off timings and daily traffic advisories issued by Traffic Headquarters JK. Motorists have been asked to confirm road status and travel timings from Traffic Police Control Room (TPCR) Kashmir before commencing their journey. The advisory stresses that vehicle breakdowns on hilly roads during adverse weather can lead to serious incidents. Drivers have been directed to ensure that their vehicles are equipped with anti-skid chains, have sufficient fuel, and that essential components such as batteries, headlights, and wipers are in proper working condition. Vehicle fitness, it said, must not be compromised. Motorists have also been urged to strictly follow traffic rules, including wearing seat belts and crash helmets, maintaining safe distances, adhering to prescribed speed limits, avoiding overtaking on slippery roads, refraining from roadside parking, and ensuring lane discipline, particularly during foggy conditions. Commercial vehicle operators have been cautioned against overloading, over-height, and overhanging, noting that such violations often result in accidents and fatalities. The advisory further recommends that during inclement weather, journeys should be planned during daylight hours only, and designated parking slots should be used to avoid congestion. To prevent traffic jams and chaos on hilly routes, the Traffic Police said only registered anti-skid chain vendors will be allowed to install chains at designated locations. During unfavourable weather conditions, vehicular movement on major routes including the Srinagar-Jammu National Highway, SSG Road, Sinthan Pass, Mughal Road, Gurez-Bandipora Road, Kupwara-Karnah Road and Kupwara-Macchil Road will be regulated strictly as per daily advisories issued by Traffic Headquarters JK. Traffic Police Rural Kashmir has appealed to the public to cooperate and plan their travel strictly in accordance with official advisories to ensure safety and smooth traffic movement.
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Dec 19, 2025 05:48:47
0
comment0
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
Dec 19, 2025 05:48:26
Narayanpur, Jharkhand:झारखण्ड के गढ़वा जिले मे कोहरे का कहर, बस और ट्रक मे जोरदार टक्कर, एक दर्जन यात्री हुए घायल। घटना झारखंड-छत्तीसगढ़ मार्ग 343 के रंका थाना क्षेत्र के बिश्रामपुर गांव के झुमेलवा मोड़ के पास सहारा नामक यात्री बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गयी जिसमें बस और ट्रक के दो चालक, कंडक्टर व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बस के यात्री बाल-बाल बचे। घायलों में बस चालक बगिमा मोड़ छत्तीसगढ़ के भोला जायसवाल एवं ट्रक चालक हलिमं्ता नगर ऊंटारी के विकास चौधरी, बस कंडक्टर रबदा रंका निवासी आशीष तिवारी, खलासी रविन्द्र तिवारी मरठिया, गढ़वा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे स्थानीय लोगों के सहयोग से 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका में भर्ती कराया गया। कंडक्टर आशीष तिवारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा के लिए डॉक्टर की टीम ने रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बस डालटनगंज से अंबिकापुर छत्तीसगढ़ जा रही थी बस जैसे ही बिश्रामपुर गांव के झुमेलवा मोड़ पहुंची वैसे ही छत्तीसगढ़ की ओर से आ रही ट्रक से सीधी टक्कर हो गयी, बस चालक के पास कंडक्टर व खलासी दोनों बैठे थे. उक्त तीनों के सिर व पैर में चोट लगी है. वहीं ट्रक चालक को भी सिर में चोट लगी है।
0
comment0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Dec 19, 2025 05:47:42
Delhi, Delhi:दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते सरकार के द्वारा कुछ कड़े कदम उठाए गए जिसमें से जिसके पास पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं होगा उसको पेट्रोल डीजल नहीं मिलेगा दिल्ली सरकार का यह आदेश कल से लागू हो गया है ऐसे में पेट्रोल पंपों पर पॉल्यूशन सर्टिफिकेट देखकर ही पेट्रोल डीजल दिया जा रहा है जिनके पास पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं है उनको पेट्रोल डीजल नहीं मिल रहा ऐसे में वह लोग पॉल्यूशन सर्टिफिकेट लेने के लिए पॉल्यूशन सेंटर पहुंच रहे हैं लेकिन कुछ लोगों को कल से परेशानी भी हो रही है पॉल्यूशन केंद्र पहुंचने के बाद पता चलता है कि सर्वर डाउन है और उसकी वजह से उनको घंटा घंटा इंतजार करना पड़ रहा है सर्वर डाउन होने की वजह से पॉल्यूशन सर्टिफिकेट लेने में काफी परेशानी हो रही है
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 19, 2025 05:46:44
Damoh, Madhya Pradesh: भाजपा और साधु संतों पर बरसी बसपा की दबंग नेत्री रामबाई... एंकर/मध्यप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी का बड़ा चेहरा मानी जाने वाली फायर ब्रांड महिला नेत्री और पूर्व विधायक रामबाई सिंह एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है, दो सालों से चर्चाओं से दूर रहने वाली रामबाई के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है जिनमें वो भाजपा पर तो निशाना साध ही रही हैं साथ ही उनके निशाने पर साधु संत भी है। इतना ही नहीं खुद क्षत्रिय समाज के राजपूत ठाकुर वर्ग से आने वाली रामबाई सिंह परिहार ब्राह्मणों के साथ अपनी ही जाति ठाकुर को भी कटघरे में खड़ा करके मंच से इन जातियों को दलितों आदिवासियों और पिछड़ों का शोषण करने वाली जटिया करार दे रही हैं। बीएसपी की पूर्व विधायक रामबाई सिंह के मुताबिक देश के ऐसे साधु संतों को मौजूदा दौर एक बढ़ावा दिया जा रहा है जो हिंदू मुस्लिम करा रहे है, वो कहती हैं कि बड़े तो ठीक छोटे छोटे बच्चे भी जय श्री राम के नारे को लेकर पागल है लेकिन उन्हें ये पता नहीं कि इस नारे को लगाने वाले भाजपा नेताओं और पार्टी को न राम से मतलब है न रावण से। रामबाई ने जगतगुरु रामभद्राचार्य को लेकर भी टिप्पणी की। इतना ही नहीं एस सी एस टी वर्ग की हिमायती बनते हुए रामबाई ने कहा कि जातियां ब्राह्मण ठाकुरों ने बनाई है और पिछड़ा वर्ग के लोगों को भी खुश नहीं होना चाहिए उन पर ब्राहण ठाकुर अत्याचार करते हैं और ब्रह्मण ठाकुर और ओबीसी के लोग मिलकर देश में दलित और आदिवासियों पर अत्याचार कर रहे हैं। दरअसल ये सब रामबाई ने अपने विधानसभा क्षेत्र दमोह जिले के पथरिया में आयोजित बीएसपी के एक कार्यकम के दौरान कहा है, रामबाई लंबे समय बाद नजर आई और उन्होंने अपना पूरा गुबार इस आयोजन में निकाला। उनके ये वीडियो अब वायरल हो रहे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती की खास मानी जाने वाली रामबाई ने दो टूक दिए बयान में राजनैतिक दलों को तो कटघरे में खड़ा किया ही है साथ ही साधु संतों को लेकर भी अपनी राय दी है और ये बयान बहस का विषय बन गया है। अमूमन राजनैतिक जीवन में वो जात पात के खिलाफ बात करती नजर आती थी लेकिन इस बार उन्होंने ब्राह्मण और क्षत्रियों को भी निशाना बनाया है जबकि वो खुद क्षत्रिय वर्ग से आती है ऐसे में उनका ये बयान आखिर किस उद्देश्य को लेकर दिया गया उसमें क्या राज छिपा है ये सभी जिज्ञासा बना हुआ है।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Dec 19, 2025 05:46:13
Ratlam, Madhya Pradesh: ratlam रतलाम से एक संवेदनशील और सनसनीखेज मामला सामने आया है। मुस्लिम धर्मिक पुस्तक कुरान को जलाए जाने के आरोप ने इलाके के मुस्लिम समाज लोगो आक्रोश की स्थिति पैदा कर दी है। यह मामला गुरुवार का बताया जा रहा है, जो जावरा नगर के पास स्थित मुस्लिम धार्मिक स्थल हुसैन टेकरी क्षेत्र से जुड़ा है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजन औद्योगिक थाना पहुंचे और एफआईआर दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मुस्लिम महिला आतिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, हालांकि फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार महिला एक शिक्षिका बताई जा रही है, जिससे यह मामला और भी सवालों के घेरे में आ गया है। आखिर एक मुस्लिम महिला द्वारा मुस्लिम धर्मिक पुस्तक जलाने जैसा कदम क्यों उठाया गया, इसके पीछे पारिवारिक विवाद है या कोई अन्य कारण—इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच जारी है। रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Dec 19, 2025 05:45:46
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद के केंदुआडीह में जहरीली गैस रिसाव लगातार हो रहा है। गैस रिसाव की रोकथाम को लेकर सभी वैज्ञानिक तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। बोरहोल के बाद अब बोर होल में तरल नाइट्रोजन पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है। IIT ISM, सिंफर, CMPDI, PMRC एजेंसी युद्ध स्तर पर गैस रिसाव के प्रभाव को रोकने को लेकर कार्य कर रही है। इसके लिए 14 हजार लीटर तरल नाइट्रोजन की खेप मंगाई गई है। तीन बोरहॉल की जाएगी। पहले बोरहॉल में नाइट्रोजन गैस की फिलिंग शुरू कर दिया गया है। साथ ही दूसरे पॉइंट पर भी बोरहोल की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गुरुवार को कोलइंडिया के नए चेयरमैन बी साईराम केंदुआडीह पहुँचे थे। गैस प्रभाव के रोकथाम को लेकर किये जा रहे प्रयास का निरीक्षण किया था। वही चेयरमैन के दौरे के बाद ग्रामीणों ने कहा है कि यह टूरिस्ट प्लेस बन कर रह गया है, अधिकारी आते हैं देखते चले जाते हैं और यहां के प्रभावित परिवारों से बात नहीं करते। इधर गैस के प्रभाव को कम करने के लिए वैज्ञानिक टीम लगी है। PMRC निदेशक प्रोफेसर डीसी पाणिग्रही ने बताया कि यह तरल नाइट्रोजन काफी ठंडा होने की वजह से जमीन के अंदर जाकर कुलिंग करेगा साथ ही ऑक्सीजन के लेबल को भी घटायेगा। इसका फायदा यह होगा कि नीचे अगर आग है तो इसके प्रभाव को कम करेगा। वहीं सिंफर के चीफ साइंटिस्ट नागेश्वर शाह ने बताया कि नाइट्रोजन रिफ्लिंग की जा रही है। जिसकी समय-समय पर जाँच कर पता लगाया जायेगा कि गैस रिसाव का स्तर क्या है। जाँच प्रक्रिया जैसे जैसे आगे बढ़ेगी अलग अलग पॉइंट पर बोरहोल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राहत वाली बात है कि पहले की अपेक्षा गैस रिसाव के स्तर में कमी आयी है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top