Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284003

झांसी में चलती ट्रेन में AC से पानी टपकने से यात्री परेशान

Sept 10, 2024 05:32:26
Jhansi, Uttar Pradesh

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर जबलपुर-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी कोच में पानी टपकने से यात्री परेशान हो गए। यात्रियों ने ट्वीट कर रेल मंत्रालय को इस समस्या से अवगत कराया। एम3 कोच में पानी गिरने से पूरा डिब्बा भर गया और कीचड़ जैसा माहौल बन गया। सूचना मिलते ही स्टेशन पर अधिकारी पहुंचे। यात्रियों ने बताया कि इस समस्या से उन्हें काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SRSHRIKANT RAUT
Dec 08, 2025 07:46:56
Yavatmal, Maharashtra:यवतमाळ मध्ये इयत्ता पाचवी व आठवीच्या विद्यार्थ्यांच्या शिष्यवृत्ती परीक्षेत गुणवत्ता आणि निकालाची टक्केवारी वाढावी याासाठी जिल्हा परिषदेच्या शिक्षण विभागाने पुढाकार घेत टार्गेट पीक अप्स संस्थेमार्फत विद्यार्थ्यांकडून सराव मोहीम राबविली होती. या परीक्षेत 'उच्च जातीचे नाव काय' असा एक प्रश्न विचारला गेला या प्रश्नावरून शिक्षक व पालकांमध्ये संताप व्यक्त होत आहे. या परीक्षेसाठी जवळपास 24 विद्यार्थी सराव करीत होते. विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा सोडू शकतील अशी ही व्यवस्था होती. या टार्गेट पीक अप्स परीक्षेत 8 वी च्या दुसऱ्या ऑनलाइन सराव चाचणीत हा संतापजनक प्रश्न आला. असं प्रश्न विचारला गेलं तर विद्यार्थ्यांच्या मनातून जातीय निर्मूलन कसे करणार, असा प्रश्नही उपस्थित होत आहे. दरम्यान, संबंधित संस्थेकडून प्रश्नाची ठेवण आणि भाषा चुकीची होती त्यामुळे त्यांच्याकडून लेखी खुलासा मागवण्यात आला आहे; त्यानंतर कारवाई करण्यात येणार असल्याचे जिल्हा परिषदेचे मुख्य कार्यकारी अधिकारी मंदार पत्की यांनी सांगितले.
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 08, 2025 07:46:29
Ajmer, Rajasthan:लोकेशन-पीसांगन,अजमेर विधानसभा-नसीराबाद पुलिस के द्वारा पीछा करने पर चालक बीच राह डंपर छोड़कर हुआ रफ्फूचक्कर। पीसांगन थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए, बजरी खनन कर परिवहन करते हुए डंपर को जब्त कर आरोपित डंपर चालक के विरुद्ध खनिज संपदा चुराने व एमएमआरडी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कार्रवाई के दौरान डंपर चालक पुलिस को पीछा करता देख गोविंदगढ़ सरहद में बजरी से भरे डंपर को छोड़कर मौके से फरार हो गया। थानाधिकारी प्रहलाद सहाय व उनकी टीम ने थाना क्षेत्र के गोविंदगढ़ सरहद में कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान सामने से डंपर आता हुआ दिखाई दिया। जिसके चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन डंपर चालक ने रुकना मुनासिब नहीं समझते हुए। डंपर चालक बजरी से भरे डंपर को भगाकर ले गया। इस पर जब पुलिस ने पीछा किया, तब डंपर चालक बजरी से भरे डंपर को बीच राह गोविंदगढ़ सरहद में छोड़कर रफ्फूचक्कर हो गया। जब थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने डंपर की तलाशी ली। तब डंपर में अवैध तरीके से बजरी खनन कर ले जाई जा रही थी। इस पर डंपर को जब्त कर थाने लाकर फरार डंपर चालक के विरुद्ध खनिज संपदा चुराने व एमएमआरडी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए। फरार डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी। जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा व कार्यवाहक डिप्टी अजमेर ग्रामीण मनीष बड़गूजर के मार्गदर्शन में कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी प्रहलाद सहाय,हैंड कांस्टेबल महेश कुमार मीणा,कांस्टेबल राजेंद्र थांकण,रामाकिशन भांबू व अरुण सिंह शामिल थे。
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 08, 2025 07:46:06
Durg, Chhattisgarh:दुर्ग ज़िले के उतई थाना क्षेत्र के ग्राम पुरई में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां गांव के खेल मैदान के पीछे पैरावट में एक अज्ञात महिला का जला हुआ शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने जली हुई लाश देख तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, इसके बाद पुलिस की टीम ने पहुंचकर विवेचना शुरू कर दी है। दरअसल उतई थाने की पुलिस को सूचना मिली कि पूरई में मैदान के पास पैरावत में जली हुई लाश पड़ी हुई है। इसके बाद फौरन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी जांच के लिए बुलाया गया। पुलिस ने आसपास के पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। आस पास के लोगो ने पूछताछ की जा रही है। वही महिला की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। घटनास्थल से चप्पल और एक धारदार हथियार बरामद हुआ है जिससे यह साफ संकेत मिलते हैं कि महिला की हत्या कर शव को जलाया गया है। फिलहाल पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है.
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Dec 08, 2025 07:45:44
Nagaur, Rajasthan:Didwana. Bangar District Hospital में बढ़ती अव्यवस्थाओं और डॉक्टरों की मनमानी के खिलाफ मंगलवार को युवाओं ने दो घंटे तक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। अस्पताल परिसर में एकत्र हुए युवाओं ने डॉक्टरों की लेट-लतीफी और समय पर अस्पताल नहीं आने पर नाराज़गी जताई। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कई डॉक्टर मरीजों को सरकारी अस्पताल छोड़ निजी क्लिनिक में बुलाते हैं, जिससे आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है। युवाओं ने अस्पताल प्रशासन को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की नसीहत दी और कहा कि मरीजों को बेहतर व समयबद्ध इलाज मिलना चाहिए। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गये। स्थिति को देखते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया।
0
comment0
Report
NSNeha Sharma
Dec 08, 2025 07:45:14
Jaipur, Rajasthan:ग्लोबल एनर्जी लीडर्स समिट 2025 ऊर्जा मंत्री ने रखा एनर्जी सेक्टर के विकास का रोडमैप किसानों को अन्नदाता के साथ ही ऊर्जादाता बनाया -हीरालाल नागर पीक डिमांड के लिए बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली-हीरालाल नागर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ओडिशा दौरे से लौटे, ओडिसा के पुरी में आयोजित ग्लोबल एनर्जी लीडर्स समिट 2025 में शामिल हुए ऊर्जा मंत्री नागर ,मंत्री नागर ने ग्लोबल ऊर्जा समिट में राजस्थान के ऊर्जा क्षेत्र के परिदृश्य एवं विकास के रोडमैप और विजन के बारें में बताया। मंत्री नागर ने कहा कि राजस्थान में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र राजस्थान की प्रगति की ओर है मंत्री नागर ने कहा कि राजस्थान ने नवीकरणीय और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बीते समय में जो उपलब्धि हासिल की है वह देश के अन्य राज्यों के लिए मिसाल है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि किसानों को अन्नदाता के साथ-साथ ऊर्जादाता बनाने के उद्देश्य से महत्वाकांक्षी पीएम कुसुम योजना का राजस्थान में प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है। कम्पोनेंट- ए एवं कम्पोनेंट-सी में लगभग 2470 मेगावाट के विकेन्द्रित सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किये जा चुके हैं, समिट में उन्होंने प्रदेश की पीक डिमांड को पूरा करने के लिए बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली विकसित करने के लिए सरकार के प्रयासों को भी रखा। उन्होंने कहा कि राज्य में 6000 मेगावाट आवर्स की ऊर्जा भंडारण क्षमता विकसित की जा रही है और राजस्थान इस क्षेत्र में भी सबसे आगे है,,
0
comment0
Report
Dec 08, 2025 07:41:14
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 08, 2025 07:38:49
Kota, Rajasthan:Kota ,इटावा लाखसनीजा गांव में दिल दहला देने वाली वारदात: 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला हत्या, बहू गंभीर घायल, इटावा डीएसपी मौके पर मौजूद, घटना की जा रही है जांच, 70 वर्षीय भूली बाई की हत्या की गई है। हमले में उसकी बहू गायत्री बाई भी गंभीर रूप से घायल हुई है। भूली बाई को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतका के बड़े बेटे संजय मीणा ने बताया कि रात करीब 8:30 बजे भाई लेखराज खेत पर गया था और बाकी परिवार बाहर थे। अज्ञात लोग घर में घुसे, लाइट बंद कर देने के बाद अंदर आए और गायत्री बाई पर हमला कर दिया। शोर मचने पर भूली बाई अंदर आईं, पर हमलावर पहले से मौजूद थे और उन पर भी हमला किया गया, जिससे उनकी स्थिति गंभीर हो गई। पुलिस जांच में जुटी है, कुछ संदिग्ध डिटेन किए गए हैं और अन्य की तलाश जारी है। परिवार ने गांव के 2–3 लोगों पर शक जताया है। घटनास्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इटावा डीएसपी ओमप्रकाश सरावग ने बताया कि मौके पर MIU और FSLA टीमों ने साक्ष्य लिए हैं, और बुढ़ादीत थाने की टीमें जांच में जुटी हैं। बाइट - 1. पीड़ित महिला, 2. मृतक का बेटा संजय, 3. नंदलाल सैनी, ASI
50
comment0
Report
VRVikash Raut
Dec 08, 2025 07:37:41
Deoghar, Jharkhand:भारतीय रेलवे और पर्यटन मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से भारत सरकार की देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ठ भारत योजनाओं के तहत भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। यह ट्रेन 18 जनवरी 2026 से शुरू होगी, जिसे इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड संचालित कर रहा है। यह ट्रेन बेतिया से खुलेगी और रक्सौल, दरभंगा, पटना, जसीडीह से होकर आसनसोल, बांकुड़ा, हिजली बालेश्वर जैसे स्टेशनों से गुजरते हुए पूरी, आसनसोल आदि मार्गों से होकर जाएगी। कुल 14 रात और 15 दिन की इस यात्रा में यात्रियों को तीर्थ स्थलों और ज्योतिर्लिंगों जैसे तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, मल्लिकार्जुन त्रिआनंदपुरम, पूरी, रामनाथ स्वामी ज्योतिर्लिंग आदि के दर्शन कराए जाएंगे। 3AC का किराया ₹37,500 प्रति यात्री, वही स्लीपर श्रेणी ₹27,535 प्रति यात्री, वही 2nd एसी ₹51,405 होंगे; यह यात्रा सर्वसमावेशी पैकेज के तहत होगी, जिसमें शामिल हैं यात्रा का समापन 2 फरवरी 2026 को होगा। यह ट्रेन न केवल देश के तीर्थ स्थलों से यात्रियों को जोड़ने का कार्य करेगी बल्कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भारतीय संस्कृति और धार्मिक विरासत से जोड़ने की दिशा में एक अहम पहल मानी जा रही है।
42
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Dec 08, 2025 07:34:55
Dudu, Rajasthan:सांभरलेक(जयपुर) - सांभरलेक में कॉलेज प्राचार्य के कार्यालय पर छात्रों ने जड़ा ताला, अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से ABVP कार्यकर्ता कर रहे मांग। विद्यार्थियों ने अपनी मांगों को लेकर पूर्व में किया था प्रदर्शन; आज फिर अपनी मांगों को लेकर विद्यार्थी कर रहे प्रदर्शन। कॉलेज के गेट पर छत पर बैठे छात्र। सूचना पर सांभरलेक थानाधिकारी राममिलन मीणा मौके पर पहुंचे। राजकीय शाकंभर स्नातकोत्तर महाविद्यालय का मामला। ABVP के छात्रों ने विभिन्न शैक्षणिक एवं प्रशासनिक मांगों को लेकर कॉलेज के प्राचार्य के गेट के ताला जड़ दिया और गेट की छत पर बैठकर अपनी मांगें पूरी करने की मांग की। छात्रों ने रिक्त पड़े व्याख्याताओं, प्रयोगशाला सहायकों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों पर शीघ्र नियुक्ति की मांग की। लंबे समय से बंद पड़ी लाइब्रेरी और कैंटीन को तुरंत शुरू करने के साथ ही, आईडी कार्ड और अब तक के देय प्रमाण-पत्र उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे हैं। प्राचार्य मोहम्मद अनवर कुरैशी ने बताया कि छात्रों की कई मांगों को पूरा कर दिया गया है और अन्य के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। सांभरलेक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों से समझाइश की, पर छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे।
99
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Dec 08, 2025 07:33:15
111
comment0
Report
RKRAGHVENDRA KUMAR
Dec 08, 2025 07:32:58
Basti, Uttar Pradesh:खून के रिश्ते भी अजीब होते हैं, वे वर्षो बाद भी अपनों से बहुत दूर मिलने के लिये बेचैन हो जाते हैं। पूर्वांचल में गिरिमिटिया मजदूरों की अपनी अलग दास्तान है। बस्ती जनपद के बनकटी विकास खण्ड क्षेत्र के कबरा गांव में 115 साल बाद फिजी से अपने परिवार को ढूंढते हुए बस्ती पहुंच गए और अपनों से मिलकर उनकी आंखे छलक आयी। फिजी से एक परिवार अपने पूर्वजों की जन्म स्थली को खोजने आया था। इनके पुरखे 115 साल पहले फिजी जाकर बस गए थे. आखिरकार, उन्होंने अपनी जड़ों की तलाश पूरी कर ली और उस परिवार को ढूंढ निकाला, जो उनका है। रविन्द्रदत्त और उनकी पत्नी केशनी हरे की खुशी इस मौके पर देखने लायक थी। रविंद्र ने अयोध्या में रामलला के दर्शन कर मन्नत भी मांगी थी।
28
comment0
Report
Advertisement
Back to top