Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284003

झांसी में ‘कुंज सेवा दल’ द्वारा शुरू की गई मोबाइल प्याऊ

Jun 18, 2024 16:12:14
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी में एक संस्था ने 'कुंज सेवा दल' द्वारा मोबाइल प्याऊ की शुरुआत की है। आपको बता दें कि इस योजना के तहत चलती-फिरती वैन में ठंडा पानी तैयार किया जाता है और शहर के व्यस्त इलाकों में जाकर लोगों को मुफ्त पिलाया जाता है। सूचना के अनुसार यह पहल गर्मी के मौसम में लोगों के लिए राहत पहुंचाने का प्रयास है। वहीं संस्था के संचालक राज बिहारी राय ने बताया कि यह वैन जहां भी भीड़ होगी, वहां जाकर लोगों को ठंडा पानी पिलाएगी और उनको गर्मी से राहत दिलाएगी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RMRam Mehta
Dec 11, 2025 02:30:58
Baran, Rajasthan:बारां जिलें में खाद की किल्लत और कालाबाजारी की जानकारी पर जयपुर से पहुंची टीम ने किया उवर्रक विक्रेता की दुकानों का निरिक्षण समरानियां कस्बे की 11 उर्वरक विक्रेताओं को नोटिस ,एक लाइसेंस निलंबित बारां जिले के समरानियां में खाद की कालाबाजारी और किल्लत को लेकर कृषि आयुक्तालय पंत कृषि भवन जयपुर की टीम ने कार्रवाई करते हुए समरानियां कस्बे की 11 उर्वरक विक्रेताओं को नोटिस ,एक लाइसेंस निलंबित जयपुर टीम द्वारा समरानियां कस्बे में मित्तल ट्रेडर्स, रवि फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल्स, चौधरी एग्रो सेल्स, चौधरी ट्रेडिंग कम्पनी, किसान एग्रो क्लिनिक, विजय कृषि सेवा केन्द्र, नितिन फर्टिल fertilizers, एन. के. फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल्स, रितेश मेहता खाद बीज भण्डार जयेश मेहता फर्टिलाइजर्स तथा नाहरगढ़ कस्बे में नागर फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल्स, कनक फर्टिलाइजर्स गणेश फर्टिलाइजर्स, न्यू महिमा ट्रेडिंग कम्पनी, सुमित कुमार पुनित कुमार एण्ड कम्पनी सहित अन्य विक्रेताओं के उर्वरक विकय रिकॉर्ड की जांच की। निरीक्षण के दौरान पॉस मशीन में प्रदर्शित उर्वरक स्टॉक का स्टॉक रजिस्टर एवं गोदाम में उपलब्ध स्टॉक से मिलान किया गया। निरीक्षण में अधिकाश फर्मों के मूल्य सूची बोर्ड, स्टॉक बोर्ड व स्टॉक संधारण में अनियमितताएं मिली। जिन विकताओं को दिसम्बर माह में यूरिया प्राप्त हुआ उसे किसानों को 5 बैग प्रति कृषक के हिसाब से कृषि पर्यवेक्षक की मौजूदगी में वितरित किया जाना पाया गया। निरीक्षण टीम द्वारा फर्मों की गत 15 दिन की उर्वरक आपूर्ति एवं बिक्री के सारें रिकॉर्ड देखें गए जिनमें गड़बड़ी मिलने पर 11 उर्वरक विक्रेता फर्मों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिवस में जवाब मांगा है। जवाब संतोषप्रद नहीं मिलने पर सम्बंधित फर्म का उर्वरक अनुज्ञापत्र निलम्बन अथवा निरस्तीकरण की कार्यवाही अमल में ली जाएगी। साथ ही विक्रेता फर्म रवि फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल्स, समरानियां द्वारा निरीक्षण टीम को रिकार्ड उपलब्ध नहीं करने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उर्वरक ट्रिपल सुपर फास्फेट के 400 बैग के विक्रय पर 10 दिवस की रोक लगाते हुए उर्वरक अनुज्ञात 7 दिवस के लिए निलंबित किया गया।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Dec 11, 2025 02:30:42
Patna, Bihar:अनंत सिंह का नया घर पहले से छोटा लोकेशन पटना मोकामा से विधायक अनंत सिंह अभी पटना के माल रोड पर स्थित सरकारी आवास इस्तेमाल कर रहे हैं जो उनकी पत्नी नीलम देवी को आवंटित है…. उनकी करोड़ों की कीमत वाली लग्जरी गाड़ियां, घोड़े, गायें और बाकी सभी सामान भी परिसर में रहता है, अनंत सिंह जब भी पटना में मौजूद होते हैं लोगों का तांता उनके दरवाज़े पर लगा रहता है….. माल रोड स्थित आवास पर अनंत सिंह कई वर्षों से रहते आ रहे हैं, इस बंगले के बाउंड्री में इतनी खाली जमीन है कि इस बार चुनाव गिनती के दौरान 50 हजार से भी अधिक लोगों को भोज दिया गया, एक बड़ा सा गौशाला भी है जहां घोड़े से कई गाय भैंस रहते हैं…..उनका चारा भी यहीं रहता है, गाड़ियों के लिए भी बड़ा गैरज है जहां उनकी चार से पांच गाड़ियां पार्क हो जाती है, कुल मिलाकर बंगला काफी स्पेशियस है । लेकिन अब अनंत सिंह खुद विधायक बन गए हैं इसलिए उन्हें भी अन्य विधायकों की तरह पौने तीन कट्ठे क्षेत्रफल वाला फ्लैट आवंटित किया गया है, इसका पता 11/08 है जो वीरचंद पटेल पथ पर स्थित है, इस आवास का कुल क्षेत्रफल लगभग 3,693 वर्गफुट है…..हैरानी की बात यह है कि जितनी लंबाई इस पूरे फ्लैट की है उतनी ही लंबाई का गौशाला अनंत सिंह के वर्तमान आवास में बना हुआ है। यह नया डुप्लेक्स आवास दो मंजिला है, ग्राउंड फ्लोर पर लोगों के बैठने के लिए एक लिविंग एरिया बनाया गया है, जहां सोफे और टेबल की व्यवस्था है, इस हिस्से को घर के अन्य हिस्सों से अलग रखा गया है. इसके बाद एक डाइनिंग हॉल है, जहां भोजन के लिए डाइनिंग टेबल लगा हुआ है. किचेन और एक बेडरूम भी है। दूसरे हिस्से में उनके गार्डों के लिए स्थान बनाया गया है और अंदर की ओर विधायक के लिए एक ऑफिस भी तैयार किया गया है, जिसके साथ अटैच बाथरूम है. घर में पंखे, लाइट, एसी और फ्रिज जैसी सभी सुविधाएँ उपलब्ध हैं, पूरा आवास पूरी तरह से फर्निश्ड है। सीढ़ियों से पहले फ्लोर पर पहुंचते ही तीन बेडरूम दिखाई देते हैं…..सभी कमरों में एसी, पंखे, लाइट, किंग-साइज़ बेड और वार्डरोब की व्यवस्था है। हर बेडरूम के साथ अटैच्ड बाथरूम और चेंजिंग रूम भी बनाया गया है….इसके अलावा, पहली मंज़िल पर एक पूजा घर भी मौजूद है। कुल मिलाकर नए आवास में न तो घोड़े और गाय रखने की जगह है और न ही चार-पाँच गाड़ियां…..यहां सिर्फ एक वाहन खड़ा करने की ही व्यवस्था है।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Dec 11, 2025 02:16:17
Mathura, Uttar Pradesh:जुबिन नौटियाल ने वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद, भजन गाकर किया मुग्ध मथुरा – अपनी सुरीली आवाज से लाखों दिलों पर राज करने वाले प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल हाल ही में धार्मिक नगरी वृंदावन पहुंचे। इस यात्रा के दौरान उन्होंने कुंज आश्रम में संत प्रेमानंद महाराज जी से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। जुबिन नौटियाल ने महाराज जी के समक्ष एक अत्यंत भावपूर्ण भजन, "श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा" प्रस्तुत किया। जुबिन की मधुर और हृदयस्पर्शी प्रस्तुति सुनकर स्वयं संत प्रेमानंद महाराज भी मुग्ध दिखाई दिए। यह क्षण आश्रम में मौजूद सभी भक्तों के लिए अत्यंत दिव्य और यादगार रहा। Mulakaat के दौरान, जुबिन नौटियाल और प्रेमानंद महाराज के बीच काफी देर तक गहन आध्यात्मिक चर्चा हुई। गायक ने महाराज जी के सत्संग का लाभ लिया और जीवन व संगीत में आध्यात्मिकता के महत्व पर मार्गदर्शन प्राप्त किया। प्रेमानंद महाराज जी ने उन्हें स्नेहपूर्वक आशीर्वाद दिया। यह सर्वविदित है कि जुबिन नौटियाल गहरे धार्मिक विचारों के व्यक्ति हैं और उनका ब्रजभूमि से विशेष प्रेम जग जाहिर है। वह अक्सर वृंदावन आते रहते हैं। अपने इस दौरे पर भी उन्होंने ब्रज के प्रमुख मंदिरों, जैसे बांके बिहारी जी, राधा वल्लभ जी और राधा रमण जी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। जुबिन नौटियाल का गायन करियर जितना सफल रहा है, उतना ही उनका रुझान आध्यात्मिक शांति की ओर भी रहा है। उनका यह वृंदावन दौरा न केवल एक गायक का संत से मिलना था, बल्कि कला और आध्यात्म के मिलन का एक सुंदर उदाहरण भी पेश करता है।
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Dec 11, 2025 02:15:21
Jaunpur, Uttar Pradesh:धरौरा गाँव में ज़मीन को लेकर बवाल, दबंगों ने पति-पत्नी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा मोबाइल भी छीना वीडियो हुआ वारयल जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के धरौरा गाँव में भूमि विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहाँ आधा दर्जन दबंगों ने एक परिवार पर अचानक हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि पवन दूबे के आवागमन के लिए छोड़ी गई लगभग 10 फीट चौड़ी गली को पड़ोसी तीर्थराज दूबे तथा उनके परिजन ईंट लगाकर बंद कर रहे थे। इसका जब पवन दूबे ने विरोध किया, तो मामला देखते ही देखते मारपीट में बदल गया。 आरोप है कि दोनों पक्षों के बीच हुए इस झगड़े के दौरान तीर्थराज दूबे के परिवार की महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर पवन दूबे व उनके परिवार पर ईंट-पत्थरों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें पवन दूबे गंभीर रूप से घायल हो गए। पथराव में दूसरे पक्ष के तीर्थराज दूबे को भी चोटें आई हैं。 इसी दौरान घटना की वीडियो बना रही पवन दूबे की पत्नी प्रियंका का मोबाइल भी दबंगों ने छीन लिया। मारपीट का वीडियो किसी ग्रामीण ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद इलाके में तनाव और दहशत का माहौल फैल गया。 सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घायल पवन दूबे को थाने ले आई, जबकि तीर्थराज दूबे घटना स्थल से फरार हो गए। इसके बाद आरोप है कि विपक्षी पक्ष के रिश्तेदारों के कई युवक पवन दूबे के घर पर पुनः हमला करने पहुँचे, लेकिन पुलिस बल के पहुँचने से पहले ही सभी आरोपी फरार हो गए。 बाद में पुलिस प्रियंका दूबे और उनकी सास को भी बयान दर्ज कराने के लिए थाने ले आई है। फिलहाल गाँव में तनाव की स्थिति बनी हुई है और पुलिस सतर्कता के साथ मामले की जांच कर रही है。
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 11, 2025 01:45:36
0
comment0
Report
Dec 11, 2025 01:32:47
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top