Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284121

मास्टर्स प्रीमियर लीग T20 क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 7 की शानदार शुरुआत

Nov 07, 2024 16:13:34
Baragaon, Uttar Pradesh

7 नवंबर 2024 को झांसी के आर.एन.एस. स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर मास्टर्स प्रीमियर लीग T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सीजन 7 का शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट की शुरुआत आरएनएस स्कूल के प्रधानाचार्य आलोक विरमानी ने बड़ागांव और बंगरा टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की। पहले मैच में बड़ागांव और बंगरा ब्लॉक के बीच खेला गया जिसमें बंगरा टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बड़ागांव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHemang Barua
Dec 07, 2025 01:46:24
93
comment0
Report
PTPRAVIN TANDEKAR
Dec 07, 2025 01:46:02
Bhandara, Maharashtra:शासकीय अस्पताल में दंत चेअर पिछले दो वर्षों से बंद हैं, जिससे दंत मरीजों को उपचार नहीं मिल रहा। अस्पताल में दंत चिकित्सक और अन्य कर्मचारी मौजूद रहते हैं, लेकिन दंत खुर्चियाँ उपयोग में नहीं हैं और मशीनें दुरुस्त नहीं की गईं। दंत खुर्चियाँ उपलब्ध न होने के कारण उपचार संभव नहीं हो पाया है। यहाँ प्रति माह लगभग 500 से 600 मरीज दाखिल होते हैं जो रोगों के उपचार हेतु आते हैं, पर दंत खुर्चियाँ खराब होने से उनकी जांच नहीं हो पाती। परिणामस्वरूप मरीजों को स्वखर्च पर निजी अस्पतालों में उपचार कराना पड़ रहा है। इनमें एक दंत खुर्ची 2004 की और दूसरी 2012 की है, दोनों ही पुरानी हो चुकी हैं और ठीक नहीं की जा सकतीं। इस समस्या के बारे में बार-बार जानकारी दी गई, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। नागरिकों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। एक तरफ सभी गरीबों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का शासन का लक्ष्य है, पर भंडारा जिले में स्थिति विपरीत दिख रही है।
64
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Dec 07, 2025 01:45:27
Nawada, Bihar:नवादा में जवान युवक की फिल्मी स्टाइल हत्या जन्मदिन पर पटना से आया था, चाकू मारकर मार डाला नवादा में एक युवक की पीट-पीटकर और चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के गोनावां स्थित मजार के पास हुई, जहां अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम दिया। मृतक की पहचान रामनगर मोहल्ले के 26 वर्षीय प्रशांत कुमार उर्फ विपुल सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, प्रशांत कुमार पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वह शुक्रवार को अपने दोस्त की शादी समारोह में शामिल होने और अपना जन्मदिन मनाने नवादा आया था। उसके दोस्त रोशन कुमार ने बताया कि अपराधियों ने उसे मजार के पास घेर लिया और बेरहमी से मारपीट करने के बाद चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। इस निर्मम हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना को देखकर स्थानीय दुकानदार अपनी दुकानें खुली छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर एसपी, डीएसपी और थाना प्रभारी अविनाश कुमार सहित 50 पुलिसकर्मियों का दल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने अपराधियों के ठिकानों पर आधा दर्जन स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन कोई भी अपराधी हाथ नहीं लगा। अपराधी वारदात के बाद दूसरे इलाके में फरार हो गए। मृतक प्रशांत अपने घर का सबसे बड़ा पुत्र था। उसके पिता जयपुर में निजी काम करते हैं। घटना के बाद घर में उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशांत रविवार को पटना लौटने वाला था, लेकिन उससे पहले उसकी हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस इलाके में 25 से 30 साल के अपराधियों का आतंक काफी बढ़ गया है, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल है। और पुलिस को गुप्त रूप से कुछ अपराधियों का नाम दी गई है उसके घर पर छापामारी की जा रही है कुछ अपराधी अभी एक हफ्ता पहले ही जेल से निकले हैंउनके घर पर भी छापामारी की गई है। जेल से निकलने के बाद अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। बेखौफ होकर युवक का कत्ल कर दिया गया है। कनपटी के पास चाकू की निशान देखने को मिला है। इस घटना के बाद घटनास्थल पर डीएसपी हुलास कुमार ने पत्रकारों को बताया कि चाकू मार कर हत्या की गई है। हत्या की वजह पुलिस खंगाल रही है। पुलिस के द्वारा कई स्थानों पर छापेमारी भी की जा रही है। बाइट डीएसपी हुलास कुमार बाइट_ मृतक का दोस्त
84
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Dec 07, 2025 01:31:10
Panipat, Haryana:बेघर को आसरा तो मिला, पर सुविधाओं का संकट—पानीपत रेन बसेरा व्यवस्था पर उठे सवाल कड़कड़ाती सर्दी में रेन बसेरा बेहाल— दूर जाकर करनी पड़ती है शौचालय की तलाश गद्दे-कंबल तो मिले, पर टॉयलेट गायब—प्रशासन की व्यवस्थाओं पर बड़ा सवाल सर्द रातों में बेघर लोगों के लिए संजीवनी बन रहे है रेन बसेरा जहाँ प्रशासन ने जरूरतमंदों को आसरा देने के लिए की हैं खास व्यवस्थाएं। जी हाँ… कठोर सर्दी में जब लोग गर्म घरों में सुकून से सो रहे होते हैं, वहीं शहर की सड़कों पर कई ज़िंदगियाँ ठिठुरन से जूझ रही होती हैं। इन सबके बीच रेन बसेरा उन बेघर, असहाय और मजबूर लोगों के लिए बन कर आया है एक सुरक्षित पनाहगाह। पानीपत जीटी रोड पर रेन बसेरे की बात करें तो घना अंधकार , बदबूदार टॉयलेट व बिना पानी के रेन बसेरों में रहने वाले लोगो के साथ कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। निगम कर्मचारी सुरेंद्र ने बताया कि मुलायम गद्दे, साफ़-सुथरे कंबल तो है बिजली टॉयलेट बिजली की अवस्था नहीं है तो वही बदबूदार व गंदे और बिना बिजली के टॉयलेट है जिससे लोगों के लिए बहुत ही सुविधा हो रही है दोनों रेन बसेरे के पास कोई भी टॉयलेट नहीं है जो की रेन बसेरा में रहने वाले लोगों के लिए बहुत बड़ी असुविधा है। वही एक रहिगिर ने भी कहा कि यहां टॉयलेट व पानी की व्यवस्था नहीं है उसके लिए लगभग 1 किलोमीटर दूरी पर बस स्टैंड पर जाना पड़ता है अगर किसी की तबीयत खराब मिले तो रेन बसेरा में ही प्राथमिक उपचार की व्यवस्था यानी कि फर्स्ट एड बॉक्स नही है। सबसे खास बात यह है कि यहाँ आने वाले लोगों का कोई नाम, कोई पहचान… किसी से भी नहीं पूछी जाती। बस एक ही बात है— अगर आप बेघर हैं, जरुरतमंद हैं, तो रेन बसेरा आपके लिए खुला है। सुरक्षा के लिहाज से जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे नही है केवल निगम कर्मी तैनात हैं, ताकि रात भर किसी को कोई परेशानी ना हो。
175
comment0
Report
NSNeeraj Sharma
Dec 07, 2025 01:30:33
Delhi, Delhi:दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में सामुदायिक भवन बना खंडहर यहां की जनता लगातार परेशान रहती है कारण है यह सामुदायिक भवन जहां शादी समारोह हुआ करते थे अब वहां सिर्फ नशेड़ियों का अड्डा बनकर रह गया है लोगों को यहां से बाहर जाकर फार्म हाउस में शादी करनी पड़ती है जिससे उनके घरों का बजट भी बिगड़ता जा रहा है और अगर बात करते हैं इस जहांगीरपुरी के सामुदायिक भवन की तो निगम पार्षद गुलाब सिंह राठौड़ का यह एरिया है और वह सिविल लाइन जोन के अध्यक्ष है उसके बावजूद भी इस सामुदायिक भवन के अंदर कोई सुविधा नहीं है ना तो पंख हैं ना लाइट है और चारों तरफ नशेड़ियों का अड्डा है इंजेक्शन नशे के इंजेक्शन यहां पर दिखाई देते हैं तो कहीं ना कहीं इस सामुदायिक भवन को लेकर जहांगीरपुरी के लोगों में काफी रोश देखा जा रहा है
116
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Dec 07, 2025 01:00:41
Jasa, Bihar:नई सरकार के बाद मोहनिया में अतिक्रमण हटाने की तेज मुहिम, लगातार सड़क किनारे कब्जे मुक्त कर शहर को जाम समस्या से स्थाई राहत देने में जुटा प्रशासन। बिहार में नई सरकार बनने के बाद अतिक्रमणकारियों पर जिला प्रशासन सख्त रूख अपना चुका है। इसी कड़ी में कैमूर जिले के नगर पंचायत मोहानिया में लगातार बुलडोजर की कार्रवाई जारी है। शहर के मुख्य मार्गों और बाज़ार क्षेत्रों में वर्षों से सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पंचायत और पुलिस की संयुक्त टीम लगातार अभियान चला रही है। नगर पंचायत मोहनिया के कार्यपालक पदाधिकारी सुधांशु कुमार के नेतृत्व में टीम दुकानदारों के दुकान, शेड, ठेला और अन्य अतिक्रमण किए गए हिस्सों को हटाते हुए सड़क को पूरी तरह खाली करा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि शहर में अतिक्रमण बढ़ जाने से सड़कें संकीर्ण हो गई थीं, जिसके कारण जाम की समस्या आम बात बन चुकी थी। लोगों को रोजाना घंटों जाम में फंसना पड़ता था। नगर पंचायत द्वारा पहले माइकिंग कर अतिक्रमण हटाने की अपील की गई थी, लेकिन चेतावनी के बाद भी कई लोग नहीं माने। ऐसे लोगों के सामान को अब जप्त किया जा रहा है और जुर्माना भी लगाया जा रहा है। अधिकारियों का साफ कहना है कि इस बार किसी को भी सड़क किनारे दोबारा कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। सुधांशु कुमार ने बताया कि कई बार अतिक्रमण हटाने के बाद लोग पुनः कब्जा जमा लेते थे, जिससे समस्या और बढ़ जाती थी। लेकिन इस बार नगर पंचायत पूरी तरह से सतर्क है और अभियान लगातार जारी रहेगा। साथ ही जिन लोगों की दुकानें हटाई गई हैं, उन्हें नगर पंचायत द्वारा वैकल्पिक जगह भी चिन्हित कर दी गई है, ताकि उन्हें रोजगार में किसी प्रकार की बाधा न हो। अतिक्रमण हटाए जाने से शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होने लगा है और लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि यह कार्रवाई आगे भी कठोरता के साथ जारी रहेगी।
279
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Dec 07, 2025 01:00:20
245
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Dec 07, 2025 00:45:42
158
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Dec 07, 2025 00:45:28
Firozabad, Uttar Pradesh:फिरोजाबाद जिले के पचोखरा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से एसओजी के साथ मिलकर देर रात निहाल सिंह की पुलिया के पास दो अभियुक्त इकट्ठा हुए तथा किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा निहाल सिंह की पुलिया पर दबिश दी गयी। जहां पुलिस टीम को दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिये। संदिग्ध व्यक्तियों में से एक ने पुलिस टीम को देखते ही पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ की गयी जबावी फायरिंग में एक संदिग्ध व्यक्ति के पैर में गोली लग गयी। अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरा संदिग्ध व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी हेतु दो टीमों के द्वारा दबिश दी जा रही है। घायल अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने तमंचा और कारतूस और चोरी का मोबाइल बरामद किया। इसके साथ ही पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
149
comment0
Report
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
Dec 07, 2025 00:32:45
Ambernath, Maharashtra:फिनिक्युलरच्या ठेकेदाराकडे सार्वजनिक बांधकाम विभागाने मागीतले स्पष्टीकरण लोकार्पणाआधीच अनधिकृतरीत्या फ्युनिक्युलरचा वापर झी 24 तासाने दाखवली होती बातमी यहां अंबरनाथ तालुक्यातील मलंगगडावरील फ्युनिक्युलर रेल्वे आधिकारिक लोकार्पणापूर्वीच वादाच्या भोवऱ्यात अडकली आहे. शासकीय परवानग्या पूर्ण झाल्या नसतानाही फ्युनिक्युलरचे डबेहार-फुलांनी सजवून सुरु केल्याचे धक्कादायक वास्तव झी 24 तासाने समोर आणले होते, त्यानंतर सार्वजनिक बांधकाम विभागाने याची गंभीर दखल घेत फिनॅक्युलरच्या ठेकेदाराकडे याबाबत स्पष्टीकरण मागितला आहे , याबाबत आमच्याकडे अनेक तक्रारी आल्या असून आम्ही संबंधित ठेकेदाराकडे स्पष्टीकरण मागितल्याच सार्वजनिक बांधकाम विभागाने स्पष्ट केलं आहे. मात्र सदर फ्युनिक्युलरची सुरक्षा तपासणी, तांत्रिक मान्यता तसेच अंतिम ऑपरेशन परवानगी मिळालेली नसताना ही ती ‘विशेष व्यक्तींसाठी’ का सुरु करण्यात आली या बाबत मात्र सार्वजनिक बांधकाम विभागाला उत्तर देता आलं नाहीये ,मलंगगड एका धर्मगुरूंच्या घरी सुरू असलेल्या विवाह सोहळ्यासाठी वऱ्हाड गडावर ये - जा करण्यासाठी फ्युनिक्युलरचा प्रत्यक्ष वापर करण्यात आला होता . शासकीय प्रक्रिया पूर्ण न होता फ्युनिक्युलरचा वापर सुरू करणे हा थेट नियमबाह्य प्रकार असल्याने या कृतीवर गंभीर प्रश्नचिन्ह निर्माण झाले आहे. प्रवासी वाहतुकीसाठी असलेल्या अशा सुविधांसाठी तांत्रिक तपासणी, सुरक्षा प्रमाणपत्र, आपत्कालीन व्यवस्थापन यंत्रणा आणि संचालन परवानगी अनिवार्य असते. मात्र या सर्व प्रक्रियांना वळसा घालत फ्युनिक्युलर सुरू करण्यात आली, असा आरोप स्थानिकांनी केला होता. इकडे सर्व सामान्यांना फिनिक्युलर रेल्वेचा लाभ मिळत असताना फक्त काही राजकीय वरदहस्त असलेल्या लोकांना ही सेवा कशी काय दिली जाते असा सवाल ही विचारला जातोय,
112
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 07, 2025 00:32:27
Sikar, Rajasthan:सीकर जिले के खाटूश्यामजी सदर पुलिस ने अहमदाबाद गुजरात में विशेष ऑपरेशन चलाकर अपहरण, मारपीट व अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में दो माह से फरार 10 हजार रुपए के ईनामी बदमाश संदीप उर्फ नानूराम मीणा निवासी नानदरी प्रतापपुरा थाना रेनवाल, जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में कॉन्स्टेबल रोहिताश्व कुमार ने अहम भूमिका निभाते हुये इंजीनियर बनकर कोको कोला पीएसपी प्राइवेट लिमिटेड मोतीपुरा अहमदाबाद में कर्मचारियों की मीटिंग ली और परिचयकरण के दौरान संदिग्ध की पहचान कर दबोच लिया। 11 अक्टूबर को मामला दर्ज हुआ था जिसमें परिवादी ने अपने अपहरण, मारपीट, नग्न कर वीडियो बनाए जाने व धमकी दिए जाने की रिपोर्ट दी थी। इस आधार पर मामला विभिन्न धाराओं सहित एससी/एसटी एक्ट व आईटी एक्ट में दर्ज कर विवेचना शुरू की गयी। पुलिस टीम ने तकनीकी व डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर लगातार प्रयास करते हुए आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस गठित टीम में थानाधिकारी अमित कुमार नागोरा, ASI रघुनाथ प्रसाद, कांस्टेबल रोहिताश्व कुमार, रामजीलाल की टीम ने आरोपी संदीप उर्फ नानूराम मीणा निवासी नानदरी प्रतापपुरा, थाना रेनवाल, जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया।
177
comment0
Report
Advertisement
Back to top