Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284003

झांसी मंडल में लोको पायलटों को कटिहार दुर्घटना के बाद रेल सुरक्षा पर जागरूक किया गया

Jun 20, 2024 09:09:17
Jhansi, Uttar Pradesh

कटिहार मंडल में हुई रेल दुर्घटना के संदर्भ में, झांसी मंडल में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी लॉबी, बीटीसी लोको एवं ग्वालियर लॉबी में के लोको पायलटों और सहायक लोको पायलटों को जागरूक किया गया। सूचना के अनुसार मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में, उन्हें ऑटोमैटिक सिग्नलिंग ब्लॉक खंड में असामान्य परिस्थितियों में गाड़ियों के सुरक्षित संचालन के नियमों की जानकारी दी गई। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 14, 2025 05:00:46
Antaraura Ta. Basagit, Uttar Pradesh:प्रयागराज जनपद के हंडिया क्षेत्र के धनूपुर विकास खण्ड के भूसलपुर गांव में 52वें सीनियर महिला ओपन स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप जोन डी प्रतियोगिता का विशाल आयोजन किया गया जहां पर कई जनपदों से कबड्डी की महिला खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। चैंपियनशिप कबड्डी प्रतियोगिता दो दिनों तक चलेगी जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सैफुल अब्बास द्वारा फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया गया। बता दे कि भाजपा नेता सैफ़ुल अब्बास को आयोजक मंडल द्वारा गाजे बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया जहां पर उनका माला पहनाकर शाल एवं मोमेंटो प्रदान करते हुए जोरदार अभिनंदन किया गया। इस दौरान भाजपा नेता सैफुल अब्बास ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है आयोजक मंडल द्वारा जिस तरह से ग्रामीण क्षेत्र में महिला खिलाड़ियों के लिए कबड्डी प्रतियोगिता
0
comment0
Report
SGSagar Gaikwad
Dec 14, 2025 05:00:17
Nashik, Maharashtra:उपनगर भागात १०२ टवाळखोरांची धरपकड रस्त्यांवर महिला, युवतींची छेड काढणे, হुल्लडबाजी करत धिंगाणा घालणाऱ्या टवाळखोरांना नाशिक शहर पोलिसांनी 'धडा' शिकविलाय. उपनगर पोलिसांच्या हद्दीत धरपकड करत तब्बल १०२ टवाळखोरांना पोलिस वाहनांमध्ये डांबून पोलिस ठाण्यात आणून बसविण्यात आले. यावेळी सर्वांनी माना खाली घातल्या.... पोलिस उपायुक्त यांनी रस्त्यावरील टवाळखोरांवर कारवाईच्या सूचना दिल्या होत्या. यानुसार उपनगर गुन्हे शोध पथक, गुन्हे शाखा युनिट-१ युनिट-२, नाशिकरोड गुन्हे शाखा पथक, गुंडाविरोधी पथक, विशेष शाखेतील पोलिसांनी टवाळखोरविरोधी मोहिमेत सहभागी होऊन उपनगर पोलिसांच्या हद्दीत रात्री तीन तास धरपकड मोहीम राबविली. यावेळी दुचाकींवरून ट्रीपल सीट फिरणारे, रिक्षांमध्ये बसून मद्यप्राशन करणारे, रस्त्यांवर गटाने फिरत टवाळखोरी करणारे, मोकळ्या भूखंडांवर बसून ओली पार्टी करणारे तसेच सार्वजनिक ठिकाणी गोंधळ घालणाऱ्यांचा शोध घेण्यास सुरुवात केली....
0
comment0
Report
Dec 14, 2025 04:56:18
Orai, Uttar Pradesh:कदौरा जालौन में बड़ा हादसा टला, खाद लेने जा रहा ट्रैक्टर खाई में पलटा स्टेरिंग प्रेशर पाइप में अचानक लीकेज से ट्रैक्टर हुआ अनियंत्रित चालक गुल्लू ने सूझबूझ दिखाते हुए चलते ट्रैक्टर से लगाई छलांग जान बचाने में सफल रहा चालक, बाल–बाल बची बड़ी अनहोनी ट्रैक्टर खाई में पलटकर चारों पहिए ऊपर की ओर हो गया हादसा होते ही मौके पर दौड़े ग्रामीण, शुरू किया बचाव कार्य किसान राजा पांडेय का बताया जा रहा है ट्रैक्टर क्रेन की मदद से ट्रैक्टर को खाई से सुरक्षित निकाला गया घटना में किसी प्रकार की जनहानि या चोट की सूचना नहीं समय रहते चालक की समझदारी से टला बड़ा हादसा घटना बागी नर्सरी के पास बाजार की पुलिया
0
comment0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
Dec 14, 2025 04:51:07
Delhi, Delhi:राजधानी दिल्ली के शकरपुर इलाके में शादी समारोह के दौरान डी जे पर डांस को लेकर हुए झगड़े में युवक की चाकू मारकर हत्या आरोपी हुए फरार पुलिस जांच में जुटी राजधानी दिल्ली में छोटी छोटी बातों पर दिल्ली के युवा संयम खो देते है इतना ही नहीं युवा एक दूसरे की जान लेने से भी नहीं हिचकिचाते ताजा मामला पूर्वी दिल्ली के शकरपुर थाना इलाके का है जहां पर शादी समारोह में शामिल हों कर वापस लौट रहे युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई मृतक युवक की पहचान विशाल 19 वर्ष के रूप में हुई परजिनों का कहना है कि विशाल परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने पहुंचा था जहां पर डी जे पर डांस के दौरान कुछ युवकोसे झगड़ा हो गया जिसके बाद शादी से लौट रहे विशाल पर आरोपियों ने चाकू से वार कर दिया और फरार हो गए घायल हालत में विशाल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान विशाल की मौत हो गई आस पास के लोगों को हत्या का पता चलते ही परिवार ओर आस पास के लोग सदमे है और आस पड़ोस में सभी लोग ये चर्चा नजर आए कि आजकल जरा जरा सी बात पर भी दिल्ली में लोगों की जान ले लेते है वहीं पुलिस का कहना है कि लगातार जांच जारी है आरोपियों की पहचान हो गई है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Dec 14, 2025 04:48:05
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा फ्लैश- बरेली जयपुर एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा. थाना महावन क्षेत्र के जयपुर बरेली एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक में थार टकरा गई. उसके पीछे आ रही दो गाड़ियां और टकरा गई. कोहरे के कारण सड़क हादसा हुआ. खड़े ट्रक में थार टकराने को लेकर चीख पुकार एक्सप्रेसवे पर मच गई. कार सवार चार लोग घायल हुए हैं. घायलों को थाना महावन पुलिस और एक्सप्रेसवे कर्मचारियों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वही थार सवारों को भी उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. बरेली जयपुर हाईवे पर कोहरे के कारण हुआ हादसा. मथुरा: घने कोहरे में बरेली हाईवे पर भीषण एक्सीडेंट, कई वाहन टकराए; 6 घायल. मथुरा। आज सुबह तड़के, घने कोहरे के कारण मथुरा के बरेली हाईवे पर एक के बाद एक चार वाहन आपस में टकरा गए, जिससे दो गंभीर सहित कुल छह लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना थाना महावन क्षेत्रान्तर्गत चिंताहरण के पास राया से रिफाइनरी की तरफ जाने वाले मार्ग पर हुई. बरेली हाईवे पर हुई दुर्घटना. यह भीषण हादसा आज रविवार सुबह करीब 04:50 बजे हुआ। सबसे पहले, एक ट्रक UP81 CT0399 रोड पर खड़ा था। डायल 112 पर संदीप शुक्ला निवासी पीतमपुरा, नई दिल्ली ने बताया कि अत्यधिक कोहरे के कारण पीछे से आ रही एक थार जीप UP81 DL4968 खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर यहीं नहीं रुकी। थार से टकराने के बाद उसके पीछे से दो अन्य गाड़ियां—एक कार HR13 V3274 और एक हुंडई आई20 DL 1CT 1723 भी आपस में टकरा गईं, जिससे वाहनों की एक लंबी लाइन बन गई. घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल. हाईवे पर दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पीआरवी 5849 और थाना महावन का पुलिस बल मौके पर पहुँचा. पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया. थार जीप में सवार दो व्यक्ति—नीरज शर्मा उम्र करीब 40 वर्ष और शशांक उम्र करीब 25 वर्ष दोनों निवासी प्रतिभा कॉलोनी, अलीगढ़—गंभीर रूप से घायल थे. उन्हें तुरंत एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल मथुरा भिजवाया गया. दुर्घटना में चार अन्य यात्रियों को भी चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी छौली बल्देव भेजा गया. पुलिस ने सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को उचित माध्यम से हटाकर चौकी खप्परपुर भिजवाना शुरू कर दिया है ताकि यातायात सुचारु हो सके. पुलिस ने बताया कि फिलहाल कानून-व्यवस्था, लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है.
0
comment0
Report
PDPAWAN DURGAM
Dec 14, 2025 04:47:01
Vijayapura, Karnataka:CRPF 168 वाहिनी के जवानों ने दिखाई मानवता, गर्भवती महिला को समय पर दिलाई चिकित्सा सहायता बीजापुर- जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोटुपल्ली (गोटमपारा) में तैनात केरिपु बल 168 वाहिनी के जवानों ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक गर्भवती महिला की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई। ग्राम गोटुपल्ली निवासी कुंजाम उर्रे (23 वर्ष), पति कुंजाम सुकलू, जो लगभग छह माह की गर्भवती हैं, को अचानक तेज पेट दर्द की शिकायत हुई और उनकी स्थिति गंभीर हो गई। मामले की सूचना मिलते ही FOB गोटुपल्ली में तैनात केरिपु 168 बटालियन के जवान तुरंत हरकत में आए। जवानों ने बिना समय गंवाए गर्भवती महिला को सुरक्षित रूप से तर्रेम तक पहुंचाया, जहां से एम्बुलेंस की मदद से उसे सिविल अस्पताल भेजा गया। समय पर मिली चिकित्सा सुविधा से महिला एवं गर्भस्थ शिशु की स्थिति सुरक्षित बताई जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने सुरक्षा बलों की तत्परता और मानवीय सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में भी बल के जवान आम नागरिकों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Dec 14, 2025 04:46:46
Jaunpur, Uttar Pradesh:JAUNPUR जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अटहनू लहंगपुर गांव के पास वाराणसी–जफराबाद रेलवे ट्रैक पर एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक ने आत्महत concili प्रयास से पहले एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष पर मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। मिला जानकारी के अनुसार, कंचन यादव नामक युवक ने रेलवे लाइन पर ट्रेन के सामने कूदकर जीवनलीला समाप्त कर ली। नोट में लिखा गया है कि वह अपनी पत्नी प्रियंका यादव, उसके पिता विजय यादव और अन्य ससुरालीजनों की प्रताड़ना से लंबे समय से परेशान था। नोट में यह भी उल्लेख है कि उससे एक लाख रुपये की मांग की जा रही थी, जिससे वह मानसिक रूप से टूट चुका था। मृतक के पिता ने बताया कि घटना से एक दिन पहले ससुराल पक्ष के लोग उनके घर आए थे, जहां गाली-गलौज और धमकी दी गई। आहत होकर कंचन ने यह कठोर कदम उठा लिया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जलालपुर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर मृतक की पत्नी और उसके पिता सहित ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है। इस वारदात के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। एसपी सिटी ने बताया कि ट्रेन के आगे कूदकर जान देने का मामला सामने आया है; परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Dec 14, 2025 04:46:28
Danti, Uttar Pradesh:मीरजापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें उदयरामपुर भभुआ बिहार निवासी संदीप उर्फ मुन्ना राय पुत्र स्व. रामनाथ राय पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसके 2 साथी जंगल में फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। मौके से जंगल के रास्ते बिहार वध के लिए ले जाए जा रहे 21 गोवंश, एक अवैध 12 बोर बंदूक और कारतूस बरामद किया गया। अपराधियों और गो-तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन मनीष कुमार मिश्र और क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन शिखा के नेतृत्व में अहरौरा थाना पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि जंगल के रास्ते गोवंश को चंदौली होते हुए बिहार ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने बैजू बाबा तपस्थली जाने वाले मार्ग के दक्षिण जंगल क्षेत्र भल्दरिया, ग्राम हिनौता छातों के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही तस्करों ने फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में एक गो-तस्कर के बाएं पैर में गोली लगी, जबकि उसके दो साथी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल संदीप को पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताया गया है। थाना अहरौरा में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी के खिलाफ मिर्जापुर एवं चंदौली जनपद में गौवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 14, 2025 04:46:11
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ कोतवाली पुलिस ने एनडीपीएस प्रकरण में 20 हजार का इनामी आरोपी व उसके साथी को गिरफ्तार किया है। कोतवाल दीपककुमार ने बताया कि 26 दिसंबर 2024 को जलोदा जागीर पुलिस ने पूनमचन्द उर्फ गुडा पुत्र हेमराज मीणा निवासी साकरिया थाना छोटीसादडी के कब्जे से पिकअप से अवैध अफीम डोडा चुरा 974.530 किलो जब्त किया था। इस प्रकरण में सुभाष उर्फ शिवलाल पुत्र शंकरलाल पाटीदार निवासी बरखेडा पुलिस थाना छोटीसादडी व गोवर्धन पुत्र हीरालाल मेघवाल निवासी बरखेडा थाना छोटीसादडी फरार चल रहे थे। पुलिस को सूचना मिली कि वह गांव में है। इस पर थानाधिकारी दीपक बंजारा मय पुलिस टीम के गांव पहुंचे, जहां सुभाष उर्फ शिवलाल और गोवर्धन निवासी बरखेडा को डिटेन किया। पूछताछ व अनुसंधान के बाद गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी सुभाष पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 14, 2025 04:46:01
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 1412ZRJ_PRTP_EXAM_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ हेडर/हेडलाईन : प्रतापगढ़ में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न एंकर/इंट्रो : जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा प्रतापगढ़ जिले के 32 परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा में कुल 8275 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 6127 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। उपस्थिति प्रतिशत 74.05 रहा। जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश तेतरवाल ने बताया कि जिला कलेक्टर डॉ. अंजली राजोरिया के निर्देशन में शिक्षा विभाग व नवोदय विद्यालय के समन्वय से परीक्षा पूरी सतर्कता के साथ कराई गई। उड़न दस्तों द्वारा व्यवस्थाओं की निगरानी की गई और कहीं भी अव्यवस्था नहीं पाई गई। परीक्षा सामग्री को सुरक्षित रूप से सुपुर्द किया गया।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 14, 2025 04:45:49
Bhilwara, Rajasthan:खाद वितरण को लेकर किसानों की भारी भीड़, 780 कट्टे बांटे। जहाजपुर। शक्करगढ़ कृषि विभाग के निर्देशन में शक्करगढ़ में आधार कार्ड के माध्यम से खाद वितरण किया गया। खाद लेने के लिए बेइ, बरोदा, बाकरा, खेरूना, टीटोडा सहित कई ग्राम पंचायतों के किसान बड़ी संख्या में शक्करगढ़ पहुंचे। सुबह से ही वितरण केंद्र पर किसानों की लंबी कतारें लग गईं। इस दौरान कुल 780 कट्टे खाद का वितरण किया गया, लेकिन मांग अधिक होने के कारण कई किसान खाद नहीं मिलने से निराश होकर लौटे। किसानों का कहना है कि रबी सीजन के चलते खाद की आवश्यकता बढ़ गई है, जबकि आपूर्ति सीमित होने से परेशानी हो रही है। खाद वितरण कार्य में सहायक कृषि अधिकारी अमित कुमार जागेटिया, कृषि प्रवेक्षक मस्तराम मीना एवं अंजली मीना मौजूद रहे। आधार कार्ड सत्यापन के बाद ही किसानों को खाद उपलब्ध कराया गया। किसानों ने विभाग से शीघ्र और पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि सभी जरूरतमंद किसानों को समय पर खाद मिल सके और फसल उत्पादन प्रभावित न हो।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 14, 2025 04:45:30
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले की दलोट तहसील के निनोर गांव में खेत पर काम कर रही एक मां और उसकी दो बेटियों के साथ गंभीर मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता मेघा बेरागी निवासी निनोर ने जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और परिवार की सुरक्षा की मांग की है। मेघा बैरागी ने बताया कि 11 दिसंबर को वह अपनी मां दुर्गा बैरागी और बहन पूजा बैरागी के साथ खेत पर कास्त का काम कर रही थी। इसी दौरान कैलाशदास पुत्र प्रहलाददास और कौशल्या बाई हाथों में लोहे की रॉड और धारदार हथियार लेकर वहां पहुंचे। आते ही आरोपियों ने गाली-गलौच शुरू कर दी और मेघा के साथ मारपीट करने लगे। मेघा के शोर मचाने पर उसकी मां दुर्गा बैरागी बीच-बचाव करने आईं, तो आरोपियों ने उनके सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया। हमले में दुर्गा बैरागी अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ीं। इसके बाद बहन पूजा बैरागी भी बचाने आई, लेकिन आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल दुर्गा बैरागी को पहले दलोट चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर होने पर प्रतापगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया। उनके सिर में गंभीर चोट आई है और सात टांके लगाए गए हैं। पीड़िता ने कहा कि घटना की रिपोर्ट उसी दिन पुलिस चौकी निनोर में दर्ज कराई गई थी, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं होने से आरोपियों के हौसले बुलंद हैं और वे परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। पीड़िता ने आरोपियों से जान-माल का खतरा बताते हुए तत्काल कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है। इधर, सालमगढ़ थाना अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को डिटेन कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top