Back
Jhansi284001blurImage

Jhansi: अस्पताल में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप

Mohit Singh Chadar
May 18, 2025 12:59:04
Jhansi, Uttar Pradesh

महिला ने स्थानीय अस्पताल पर अपने भाई की मौत के लिए डॉक्टरों की लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार, शुक्रवार को मरीज को ऑपरेशन के लिए ले जाया गया था। महिला का कहना है कि लगभग डेढ़ घंटे बाद डॉक्टरों ने बताया कि मरीज के बचने की संभावना महज एक प्रतिशत है और ऑपरेशन करने पर मौत हो सकती है। इस पर परिजनों ने ऑपरेशन से मना कर दिया। परिवार का आरोप है कि मरीज का सीना पूरी तरह चीर दिया गया था और उन्हें उसके पास जाने की अनुमति भी नहीं दी गई। उन्हें केवल शीशे से ही मरीज को देखने दिया जाता था। जब परिजनों ने मरीज को ग्वालियर रेफर करने की मांग की, तो कुछ देर बाद उन्हें सूचित किया गया कि रामलाल की मृत्यु हो गई है। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में पर्याप्त उपकरण नहीं थे और फिर भी ऑपरेशन किया गया। परिवार डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और अस्पताल को सील करने की मांग कर रहा है। आरोपों की जांच के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|