
Hapur: सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस का पैदल मार्च, धौलाना क्षेत्र में तीन सुरक्षा मोर्चे बनाए गए
हापुड़ जनपद में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ थाना हापुड़ नगर क्षेत्र में पैदल गश्त की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके अलावा, थाना धौलाना क्षेत्र में पुलिस ने हापुड़-दिल्ली रोड और बुलंदशहर रोड समेत तीन जगहों पर सुरक्षा मोर्चे बनाए। मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए ताकि क्षेत्र में शांति बनी रहे और किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।
Hapur - अग्निशमन अधिकारियों ने बताए आग लगने के बाद बचाव के तरीके
धौलाना कस्बे में अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के किस तरीके के बचाव हैं. उन्होंने लोगों को इकट्ठा करके एक रिहर्सल कर समझाया और सिलेंडर में आग लगाकर बताया की सिलेंडर में आग लगाते समय किस तरीके से अनहोनी को टाला जा सकता है।
Hapur - धौलाना में राष्ट्रीय अग्नि सेवा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
धौलाना कस्बे में राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को आग लगने की स्थिति में सही कदम उठाने की जानकारी देना है। जिसमें विशेष रूप से रसोई में सिलेंडर से संबंधित दुर्घटनाओं पर ध्यान केंद्रित किया। उदाहरण के तौर पर यदि सिलेंडर में आग लग जाए और उसे बाहर खुले स्थान पर ले जाना संभव न हो, तो उसके नॉब के ऊपर गीला तौलिया डाल देना चाहिए।
Hapur - धौलाना में गेहूं के खेत में लगी आग,7 बीघा कटी गेहूं की फसल जलकर खाक
धौलाना क्षेत्र में एक खेत में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलते यूपी 112 पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची।ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पाया काबू।पीड़ित किसान ने आगजनी का कारण पास के ही दूसरे खेत के एक किसान पर रंजिश रखने का आरोप लगाया। पीड़ित ने धौलाना थाना में तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की।