Jhansi: आर्य कन्या महाविद्यालय में भारतीय सेना को दी गई श्रद्धांजलि और सलामी
झांसी के आर्य कन्या महाविद्यालय में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को सम्मान देने के लिए एक कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका नायक के निर्देशन में और मानव विकास संस्थान के अध्यक्ष डॉ. एम.एस. निगम व संयोजक अशोक अग्रवाल 'काका' के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में कोर कमेटी चेयरमैन डॉ. ध्रुव सिंह ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की। इसके बाद डॉ. एम.एस. निगम ने बताया कि सेना ने आतंकवादियों के नौ ठिकानों को सटीकता से निशाना बनाकर उन्हें खत्म किया। इस वीरता और साहसिक कार्य के लिए उन्होंने सेना को सलामी दी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|