Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284128

झांसीः केयर फिजियोथेरेपी क्लीनिक में आधुनिक मशीनों से की जाती है थेरेपी

Dec 24, 2024 17:40:57
Jhansi, Uttar Pradesh

केयर फिजियोथेरेपी क्लीनिक मेडिकल गेट के सामने कानपुर रोड को डॉ. रोहित भास्कर ने बताया कि हमारे यहां आधुनिक मशीनों द्वारा विशेष रूप से थेरेपी की जाती है। यहां पर झांसी की सबसे कम केफायती दामों में थेरेपी शुल्क लिया जाता है। आपको बता दें यह प्रसिद्ध थेरेपी सेंटर है झांसी का आए हुए सभी मरीजों का निवारण होता है। विशेष सुविधा डॉक्टर साहब घर पर भी मरीज को चेकअप करने की सुविधा प्रदान करते हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MDMahendra Dubey
Dec 05, 2025 03:48:57
Damoh, Madhya Pradesh:सुबह सुबह टला बड़ा हादसा, हनुमान मंदिर के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में विस्फोट लगी आग.. दमोह में सुबह सुबह एक बड़ा हादसा टल गया और कई लोग इस हादसे की चपेट में आने से बच गए। दरअसल शहर के शोभानगर क्षेत्र में बने पुराने हनुमान मंदिर में सुबह सुबह अफरातफरी मच गई और आसपास रहने वाले लोग दहशत में आ गए और इसकी वजह एक तेज विस्फोट था और जब लोगों ने देखा तो ये विस्फोट ट्रांसफार्मर का विस्फोट था। शोभानागर में हनुमान मंदिर में रोज की तरह सुबह सुबह लोग दर्शन और पूजन के लिए पहुंचे थे तभी अचानक तेज विस्फोट हुआ तो लोग यहां वहां भागे और मंदिर के आसपास रहने वाले लोग भी घबरा कर बाहर निकले लेकिन जब उन्होंने देखा कि ट्रांसफार्मर जल रहा है तब कहीं जाकर उनकी जान में जान आई। ये विस्फोट और ट्रांसफार्मर की आग खतरे वाली हो सकती थी क्योंकि इलाका घनी आबादी वाला है और जिस पोल में ट्रांसफार्मर लगा है उस से लगे हुए मकान है और आग के साथ विस्फोट खतरनाक साबित हो सकता था लेकिन गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हो पाई। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग कर काबू पाने की कोशिश की तो बिजली विभाग को इसकी सूचना दी है वहीं ट्रांसफार्मर में लगी आग की वजह से बड़े इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है।
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Dec 05, 2025 03:48:22
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल संभल । SIR में लगे BLO की मौत के मामले में कांग्रेस की सियासत शुरू. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मृतक BLO सहायक अरविंद के गांव पहुंचे. पीड़ित परिजनों से मुलाकात के बाद बयान देकर SIR को बताया चुनाव आयोग और BJP सरकार का अत्याचार. BLO की मौत के लिए चुनाव आयोग और बीजेपी सरकार को ठहराया जिम्मेदार, कानूनी कार्यवाही की मांग की. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अफसरों पर BLO की मौत के मामले में संवेदनहीनता के लगाए आरोप. काग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने योगी सरकार के द्वारा प्रदेश में घुसपैठियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाए जाने के मामले में भी तीखी प्रतिक्रिया दी. सबसे बड़े घुसपैठियों RSS के अंदर है ..हमारी मांग है, सरकार पहले उन्हें RSS से बाहर करे.
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Dec 05, 2025 03:46:18
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:मुठभेड़ पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई इस मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी शातिर बदमाश अनुराज उर्फ अन्नू मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसके दो अन्य साथी पारस व निखिल को पुलिस ने कांबिंग कर गन्ने के खेत से गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से 1 पिस्टल, 1 कारतूस, 1 स्कॉर्पियो कार और 1 i20 कार बरामद किया है. इनके बदमाशों ने जगाहेडी टोल पर दो व्यक्ति को गोली मार दी थी जिससे दो लोग घायल हो गए थे और तभी से पुलिस इन्हें तलाश रही थी. दरअसल तितावी थाना पुलिस बघरा रोड पर देर रात संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ को लेकर चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी सामने से दो कारें आती दिखाई दीं जिन्हें रोकने का इशारा किया गया तो कार सवार ने रोड पर कार छोड़ भागने लगे जिसमें से एक युवक ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की जबकि दो अन्य बदमाश गन्ने की फसल का सहारा लेते हुए खेतों की तरफ भाग गए. पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए एक बदमाश को घायल कर लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया जिसकी पहचान 15 हजार के इनामी अनुराज के रूप में हुई. पुलिस ने उसके फरार साथियों की तलाश में कांबिंग करते हुए दोनों साथियों निखिल व पारस को गन्ने के खेतों से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घायल बदमाश के पास से पिस्टल, कारतूस व दो कारें बरामद की हैं. इन बदमाशों ने पिछले दिनों जग्गाहेडी टोल प्लाजा पर मामली कहसुनी होने पर दो युवकों पर गोली चला दी थी जिसमें दो युवक घायल हो गए थे और ये लोग फरार हो गए थे. तभी से पुलिस उन्हें तलाश रही थी.
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Dec 05, 2025 03:45:57
Pakur, Jharkhand:पाकुड़ पहुंचे झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदस्य Abdu1ार कलाम रसीदी के द्वारा परिसदन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है...इस दौरान उन्होंने कहा की मुस्लिम समाज के विद्वानों, बुद्धिजीवियों और मस्जिद कमेटी के सदस्यों के साथ एक बैठक की गई...आईटीडीए निदेशक सह जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण एक्का भी मौजूद रहे...बैठक का मुख्य उद्देश्य वक्फ बोर्ड amendment एक्ट 2025 और उम्मीद पोर्टल के प्रावधानों की जानकारी देना था...बोर्ड के सदस्यों ने बताया कि केंद्र सरकार ने वक्फ बोर्ड से निबंधित संपत्तियों का ब्योरा 'उम्मीद पोर्टल' पर अपलोड करने का आदेश दिया है...यह प्रक्रिया पिछले छह माह से चल रही है, लेकिन झारखंड राज्य में इसकी गति धीमी है, जिससे अधिकांश निबंधित संपत्तियों का ब्योरा अपलोड नहीं हो पाया है...इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने झारखंड सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदस्यों को निर्देश दिया है कि वे जिलों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक करें...बोर्ड के सदस्य ने बताया कि पाकुड़ जिले में सिर्फ दो प्रॉपर्टी पाकुड़िया जामा मस्जिद और महेशपुर का सेनपुर जामा मस्जिद ही रजिस्टर्ड हैं...शेष सभी इबादतगाहों को पांच दिसंबर के बाद पोर्टल खुलते ही ऑनलाइन आवेदन करना होगा...उन्होंने बताया कि मस्जिद, मदरसा, दरगाह, कर्बला या कब्रिस्तान के केयर टेकर व प्रबंधन के सचिव इन दोनों प्रक्रिया से नहीं गुजरते हैं, तो उनके खिलाफ एक्शन भी हो सकती है...आगे कहा की आदिवासी की जमीन पर मस्जिद का निर्माण नहीं किया जा सकता है...उन्होंने कहा कि सभी लोगों से अपील किया गया है कि इस संबंध में सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसके महत्व को समझ कर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे...वही बैठक में इस मामले पर विस्तार चर्चा की गई और लोगों को सुझाव दिया गया कि जिले में जो मदरसे, मस्जिदें, दरगाहें, कर्बला और कब्रिस्तान वक्फ बोर्ड से निबंधित हैं, उनके दस्तावेज स्वयं उम्मीद पोर्टल पर अपलोड करें...निर्धारित तिथि तक संपत्ति का ब्योरा अपलोड न करने पर लोगों की परेशानी बढ़ सकती है...बाद में इस कार्य के लिए ट्रिब्यूनल कोर्ट में अपील करनी पड़ेगी और दस्तावेज अपलोड न करने का कारण बताना होगा... कोर्ट के निर्णय के बाद ही आगे की प्रक्रिया पूरी हो पाएगी...
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Dec 05, 2025 03:45:30
Betul, Madhya Pradesh:मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के जामसांवली हनुमान मंदिर में भक्तों ने चमत्कारों के अनुभव बताए जाते हैं। हनुमान जी का विग्रह विश्राम मुद्रा में है और नाभि से जल निकलने की कथाएं प्रचलित हैं। स्थानीय मान्यता है कि नाभि से निकले जल को आचमन करने से भूत-प्रेत बाधाओं और लाइलाज रोगों से मुक्ति मिलती है। यहाँ दर्शन के लिए सवा महीने का सात्विक व्रत अनिवार्य है। सरकार इस दरबार को हनुमान लोक का रूप दे रही है; फेज-1 पूर्ण और फेज-2 की मांग लंबित है। भक्तों के अनुसार मंदिर में दर्शन एवं जल आचमन से जीवन में सकारात्मक बदलाव होते हैं, और देशभर से श्रद्धालु जल की एक बूँद प्राप्त करने आते हैं।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 05, 2025 03:31:43
Delhi, Delhi:LG विनय कुमार सक्सेना और CM रेखा गुप्ता ने राज निवास में दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति पर एक हाई-लेवल रिव्यू मीटिंग की। सख्त निर्देश जारी किए गए: प्रदूषण कंट्रोल की कोशिशों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभागों को लगातार और असरदार तरीके से प्रदूषण कम करने के लिए लगातार तालमेल बनाकर काम करने का निर्देश दिया गया। शहरी विकास मंत्री आशीष सूद, मुख्य सचिव राजीव वर्मा और सीनियर अधिकारी मौजूद थे। धूल और कचरा कंट्रोल के उपाय: साफ निर्देश दिया गया कि राजधानी में हर हाल में धूल को कंट्रोल किया जाना चाहिए। कचरा और मलबा प्रदूषण के मुख्य कारणों में से हैं। DDA को खाली ज़मीन से कचरा/मलबा हटाने और भविष्य में डंपिंग रोकने का निर्देश दिया गया। MCD को पूरे शहर में बड़े पैमाने पर सफाई और धूल विरोधी अभियान चलाने का काम सौंपा गया। ज़िला मजिस्ट्रेट (DM) को सफाई और प्रदूषण कंट्रोल के काम का खुद निरीक्षण करना होगा। लापरवाह पाए जाने वाले सरकारी कर्मचारियों के ACRs रिकॉर्ड करने के लिए DM को अधिकार दिया गया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली एक रिव्यू कमेटी रोज़ाना निगरानी करेगी और निर्देश जारी करेगी। सभी विभागों के लिए रिव्यू कमेटी के आदेशों का पालन करना ज़रूरी है। DPCC को लापरवाही के लिए सरकारी विभागों के खिलाफ भी चालान जारी करने का निर्देश दिया गया है। उन एजेंसियों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी जो: बिना इजाज़त के सड़कें काटती हैं, या काम के बाद उन्हें ठीक नहीं करतीं। गलती करने वाले विभागों के प्रमुखों को सीधे तौर पर ज़िम्मेदार ठहराया जाएगा। प्रदूषण के नियमों का उल्लंघन करने पर किसी भी सरकारी या प्राइवेट एजेंसी को बख्शा नहीं जाएगा। लंबे समय के उपाय और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल: सरकार का लक्ष्य प्रदूषण का स्थायी समाधान खोजना है。 ITO में मिस्ट स्प्रे सिस्टम लगाए गए; CM ने निरीक्षण किया। पायलट टेस्ट में अच्छे नतीजे दिखे; सभी मुख्य सड़कों पर लगाने के लिए एक प्लान तैयार किया जा रहा है। मिस्ट सिस्टम फिलहाल प्रदूषण हॉटस्पॉट पर लगाए जा रहे हैं。
79
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 05, 2025 03:30:33
Jalgaon, Maharashtra:जामनेर – शहरातील पेट्रोल पंपासमोर असलेल्या अंबिका गॅरेजमध्ये काल रात्री अचानक भीषण आग लागली. काही क्षणांतच आगीने प्रचंड रौद्ररूप धारण केले आणि गॅरेजमधील साहित्य, वाहनांचे पार्टस, तेलकट माल उंच ज्वाळांनी पेट घेऊन जळून खाक झाले. आगीच्या प्रचंड धुराचे लोट आकाशात झेपावताच परिसरातील नागरिक मोठ्या संख्येने घटनास्थळी जमा झाले. दुकानांचे शटर वितळून पडण्याइतकी आग भयंकर होती. घटनेची माहिती मिळताच जामनेर नगरपालिका अग्निशामक दल, तसेच स्थानिक नागरिक घटनास्थळी धाव घेत तातडीने आग विझवण्याचे प्रयत्न सुरू केले. सुमारे एक तास अथक प्रयत्नानंतर अखेर आग आटोक्यात आणण्यात आली असून, मोठा अनर्थ टळला आहे. सुदैवाने या घटनेत जीवितहानी झाली नसून मोठ्या प्रमाणात आर्थिक नुकसान झाल्याची प्राथमिक माहिती मिळते. आग नेमकी कशी लागली? याचे कारण अद्याप स्पष्ट झालेले नसून पोलिस व अग्निशमन दलाने याबाबत तपास सुरू केला आहे.
118
comment0
Report
Dec 05, 2025 03:22:19
154
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Dec 05, 2025 03:17:55
Saharanpur, Uttar Pradesh:नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, सहयोगी पीड़ित परिवार पर बना रहे दबाव; जान से मारने की धमकियां सहारनपुर के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र से नाबालिग किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने अपने पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।परिवार ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर बताया कि उनकी नाबालिग बेटी को मोहल्ले में रहने वाला फारukh और उसके साथी बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए थे। लड़की अपने साथ सोने-चांदी के आभूषण और करीब ₹2,00,000 रुपये नकद भी घर से उठा ले गई थी।घटना के बाद पीड़ित परिवार की तहरीर पर थाना देहात कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए किशोरी और आभूषण बरामद कर लिए थे। इसके बाद नाबालिग के धारा 161 और 164 के बयान कराए गए, जिसके आधार पर मुख्य आरोपी फारुख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।लेकिन आरोप है कि फारुख के अन्य सहयोगी अब भी खुलेआम पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और समझौते का दबाव बना रहे हैं। परेशान होकर पीड़ित परिवार आज एसएसपी कार्यालय पहुंचा और आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। बाईट... पीड़िता के परिजन
78
comment0
Report
Advertisement
Back to top