Back
Jhansi - भीषण गर्मी में पानी के टैंकर के इंतजार में बैठे रहे लोग
Jhansi, Uttar Pradesh
झांसी के वार्ड 33 बाहर ओरछा गेट कुरैश नगर कपूर टेकरी क्षेत्र में नहीं पहुंच रहे हैं पानी के टैंकर झांसी में भीषण गर्मी में पानी के टैंकर के इंतजार में बैठे रहे लोग पर टैंकर नहीं आया, क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मच रही है. जिससे कि आम जनमानस इतनी भीषण गर्मी में परेशान है और हैंड पंप के चक्कर लगाने को भी मजबूर हो गया है l
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Srinagar, :
The 9th Muharram procession was taken out with religious fervor and discipline at Mandibal Nowshara in Srinagar on Saturday. The solemn procession was led by senior shia leader and prominent cleric Maulana Masroor Abbas Ansari, drawing hundreds of mourners who paid homage to the sacrifices of Imam Hussain (AS) and his companions in Karbala.
Dressed in black and reciting nauhas and marsiyas, the mourners marched through the designated route from Mandibal to Nowhatta, maintaining peace and order throughout. The event was held under strict security arrangements, with deployment of police and paramilitary forces ensuring smooth passage of the procession.
While addressing the gathering, Maulana Masroor Abbas Ansari emphasized the message of Karbala — standing against tyranny and upholding truth and justice. He appealed for unity among the Muslim Ummah and called for peace and brotherhood across communities.
Local administration had made necessary arrangements including medical aid, drinking water facilities, and traffic diversions to facilitate the mourners and prevent any untoward incident.
0
Share
Report
Sithmara, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कानपुर में ब्रह्मनगर चौराहे की सड़क को बड़े -बड़े चूहों ने खोखला कर दिया...जिस कारण आज सड़क में करीब 20 फीट चौड़ा और 15 फीच गहरा गड्ढाहो गयाOPEN PTC- कानपुर में ब्रह्मनगर चौराहे की सड़क को बड़े -बड़े चूहों ने खोखला कर दिया...जिस कारण आज सड़क में करीब 20 फीट चौड़ा और 15 फीच गहरा गड्ढाहो गया
CLOSE PTC- अधिकारियों का कहना है कि कमर्शियल क्षेत्र होने के चलते यहां चूहों की तादाद ज्यादा है...चूहे बिल बनाकर सड़क को खोखला कर देते हैं...जिस कारण सड़क पर लोड पड़ने और पानी अंदर चले जाने के कारण सड़क धंस जाती है
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के जामनगर थाने ने पकड़ा ऑटो लिफ्टर गैंग
0507ZS_SYED_AUTO_THEFT_R
0507ZN_SYED_AUTO_THEFT_R
जामिया नगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी – बाइक चोरों के गैंग का भंडाफोड़, कई चोरी की बाइकें बरामद दिल्ली के जामिया नगर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की लगातार हो रही घटनाओं पर कड़ा संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी (SHO) नरपाल सिंह और उनकी पूरी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सक्रिय बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर समय रहते चोरी की गई बाइकों को काटे जाने से पहले ही बरामद कर लिया। जानकारी के अनुसार, पकड़े गए सभी आरोपी जामिया नगर इलाके के ही रहने वाले हैं और जिन बाइकों की चोरी हुई थी, वे अधिकतर ओखला क्षेत्र की थीं। पुलिस की सक्रियता और सटीक रणनीति के चलते चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया और थोड़ी देर पहले उन्हें जेल भेज दिया गया है। अभी तक जामियानगर थाना में 9 बाईक के एक साथ कई लोगों को गिरफ्तार किए हैं इस साल में सबसे बड़ी ऑटो लिफ्टर गैंग से रिकवरी है बरामद की गई बाइकों के मालिकों की पहचान उनके नंबर प्लेट की डिटेल से की गई, जिसके बाद जामिया नगर थाने से उन्हें सूचित कर दिया गया कि उनकी बाइक सुरक्षित बरामद कर ली गई है। अधिकांश गाड़ियां की पहले से ही जामिया नगर थाने में पहले से ही FIR किया हुआ था, जिससे मालिकों की पहचान करना और उन्हें सूचित करना आसान हो गया।
wt bike दिखाते हुए
byt adnl dcp aishwarya sharma visual
0
Share
Report
Amethi, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- अमेठी में आरिफ और सारस की दोस्ती की कहानी तो आपने सुनी ही होगी...अब मुनव्वर और कबूतर की दोस्ती के किस्सों की भी जमकर चर्चा हो रही है
CLOSE PTC- बताया जा रहा है मुनव्वर आलम जहां-जहां जाता है...उसका दोस्त कबूतर परछाई की तरह उसके साथ उड़कर जाता है...मुनव्वर-कबूतर की दोस्ती सोशल मीडिया पर भी वायरल है
0
Share
Report
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में चर्चित स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने दो महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की चर्चित स्वर्ण व्यवसायी सुनील कुमार शाह को एक महिला से अवैध संबंध था। इस अवैध संबंध के कारण ही सुनील कुमार शाह की हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो महिला समय तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सुनील कुमार को फतेहपुर के गांव के रहने वाली प्रियांशी कुमारी के साथ 4 साल से अवैध संबंध चल रहा था। जिस दिन सुनील कुमार शाह की हत्या हुई थी। उसे रात में प्रियांशी कुमारी एवं सुनील कुमार शाह को आपतितजनक हालत में एक रूम में प्रियांशी कुमार के पति जितेंद्र कुमार ने देख लिया था। इसी से नाराज होकर प्रियांशी की पति जितेंद्र कुमार ने सुनील कुमार शाह को गला दबाकर हत्या कर दी। आपको बताते चले की 3 जुलाई को सिंघौल थाना क्षेत्र के फतेहपुर में स्वर्ण व्यवसायी सुनील कुमार शाह को अपहरण कर निर्मम तरीके से हत्या कर शव को बाउंड्री नुमा घर के पास फेंक दिया था। जिसमें 4 जुलाई को शव को पुलिस ने फतेहपुर स्थित बाउंड्री नुमा घर के पास से बरामद किया था
इस हत्या के बाद सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने जांच पड़ताल शुरू किया तो जांच पड़ताल में मामला सामने आया कि सुनील कुमार शाह की लास्ट कॉल एक महिला से हुई थी। इस शक के आधार पर जब उसे महिला को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई तो इस हत्या का खुलासा हुआ। इस दौरान सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि सुनील कुमार शाह को फतेहपुर गांव के ही रहने वाली प्रियांशु कुमारी के साथ अवैध संबंध था। अवैध संबंध के कारण ही महिला के पति के द्वारा सुनील कुमार को गला दबाकर हत्या कर दिया। हत्या करने के बाद उसका शब्द फतेहपुर स्थित बाउंड्री नुमा घर के पास फेंक दिया। डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि 3 जुलाई को सुनील कुमार शाह को महिला अपने घर पर बुलाई थी। बुलाने के बाद रात में उसके साथ अवैध संबंध चल रहा था। तभी महिला के पति जितेंद्र कुमार ने अवध संबंध करते हुए देख लिया। तभी जितेंद्र कुमार ने सुनील कुमार शाह को गला दबाकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया की हत्या करने के बाद शव को फेंकने के लिए प्रियांशु कुमारी एवं पति जितेंद्र कुमार और जितेंद्र का साली शामिल हुए। आनन फानन में हत्या करने के बाद सुनील कुमार का शव फतेहपुर स्थित बाउंड्री नुमा घर के पास फेंक दिया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में तीनों को गिरफ्तारी हो गई है। और हत्या की बात तीनों ने स्वीकार किया है। फिलहाल मृतक का मोबाइल भी पुलिस ने उसके घर से ही बरामद किया है। वही हत्या में प्रयुक्त किया गया रस्सी एवं अन्य सामान भी पुलिस ने बरामद किया है।
बाइट सुबोध कुमार डीएसपी सदर
0
Share
Report
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो बाइट अटैच है
भाजपा के जिला कार्यालय का हुआ उदघाटन
महवा विधायक राजेंद्र मीणा,लालसोट विधायक रामविलास मीणा,बांदीकुई विधायक भागचंद टाकडा, सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल,भाजपा नेता जगमोहन मीणा, जिलाध्यक्ष लक्ष्मी रेला सहित अन्य पदाधिकारी और भाजपाई रहे मौजूद
लक्ष्मी रेला को हाल ही में मिला है दौसा भाजपा जिलाध्यक्ष का पद
ऐसे में कार्यालय खोलकर संगठन को मजबूत करने का प्रयास
दौसा में नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी रेला ने आज जिला भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया कार्यक्रम में महवा विधायक राजेंद्र मीणा , बांदीकुई विधायक भागचंद टाकडा ,लालसोट विधायक रामविलास मीणा , सिकराय विधायक विक्रम बंसीवाल , भाजपा नेता जगमोहन मीणा सहित कई पदाधिकारी और भाजपाई मौजूद रहे
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जगमोहन मीणा ने कहा- संगठन में जिलाध्यक्ष का दायित्व सबसे अहम होता है, वह अपनी टीम व कार्यकर्ताओं को साथ लेकर सरकार की योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने के साथ संगठन की मजबूती के लिए काम करते हैं। ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं को एकमुखी होकर पार्टी की मजबूती के लिए काम करना है। जिससे पंचायत राज और निकाय चुनाव में जीत मिल सके।
महुवा विधायक राजेन्द्र मीणा ने कहा कि ऑफिस का उद्धघाटन होने से कार्यकर्ताओं को संगठन के कार्यों के लिए एक जगह मिलेगी और काम को गति मिलेगी। लालसोट विधायक ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार में बजरी माफिया चलता था, जो अशोक गहलोत को अब याद आ रहा है।
बाइट राजेंद्र मीणा विधायक महवा
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Share
Report
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर- बांसवाड़ा जिले के खजुरी गांव में रात कों पति-पत्नी के बिच हुए विवाद के बाद चार बच्चों के पिता ने घर के अंदर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी, जिसके बाद परिजनों ने शनिवार सुबह 9 बजे दानपुर थाना पुलिस को सूचना दी, मौके पर पुलिस पहुंची और शव को फंदे से उतार कर अपने कब्जे में ले लिया, पुलिस शव कों एमजी अस्पताल में लेकर आए। जहां पर डॉक्टर पंकज गरासिया ने कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया। परिजनों ने बताया कि प्रकाश पुत्र रंगजी निवासी खजुरी के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर दानपुर थाना पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
वीओ - परिजन और पुलिस
बाइट - बांसवाड़ा डीएसपी - गोपीचंद मीणा
0
Share
Report
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर---राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर शनिवार को जोधपुर प्रवास पर रहीं। इस दौरान उन्होंने स्थानीय अधिकारियों, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के सदस्यों के साथ विस्तृत बैठक कर महिला एवं बाल अधिकारों, कानून और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।अध्यक्ष राहटकर ने कहा कि पॉक्सो एक्ट की जानकारी नाबालिग लड़कों और लड़कियों, दोनों तक पहुंचाना आवश्यक है। इसके लिए स्कूल, कॉलेज और ओपन यूनिवर्सिटी में जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएं ताकि बच्चों को यौन अपराध, साइबर क्राइम, लिव-इन रिलेशनशिप व संबंधित कानूनी प्रावधानों की सही जानकारी मिल सके। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा इस वर्ष देशभर में ऐसे हज़ार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष ने “एआई सशक्त नारी” अभियान के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सकारात्मक उपयोग को बढ़ावा देने पर बल दिया और बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से विद्यार्थी, पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी सहित विभिन्न वर्गों को प्रशिक्षण देकर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कानून लिंग निरपेक्ष होता है और जो भी गलत करेगा, उसे कानून के तहत सजा अवश्य मिलेगी। राहटकर ने वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) साखी के तहत सभी स्वीकृत पदों को यथाशीघ्र भरने के निर्देश दिए और कहा कि स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि पीड़ित महिलाओं को त्वरित सहायता मिल सके। उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना के लिए विशेष अभियान चलाने का आह्वान किया और बताया कि इसमें जनप्रतिनिधियों को भी साथ लिया जाए, जैसा कि राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के सरपंच वेद प्रकाश खटीक ने अपने गांव में इस योजना को सफल बनाकर मिसाल पेश की है।
0
Share
Report
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
सिस्टम की पोल खोलती तस्वीर हुई वायरल,
अंतिम संस्कार करने जा रहे लोग जलभराव में से निकलने को मजबूर,
महिला की शव यात्रा गंदे पानी में से निकली,
गांव में नहीं है और कोई रास्ता,मुख्य मार्ग पर बरसात के दिनों में होता है जलभराव,
आगरा अछनेरा के कचौरा गांव की तस्वीर,
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में पुलिस ने बाइक चोरी की घटनाओं का किया खुलासा,
पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोरों को किया गिरफ्तार,
गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी की दो बाइकें हुई बरामद,
पुलिस ने तीनों बाइक चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर भेजा जेल,
कोंच कोतवाली पुलिस ने मारकंडेश्वर तिराहे से की गिरफ्तारी।
0
Share
Report